MIRZAPUR के युवक की चेन्नई में बाइक की टक्कर से हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप
मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मड़वा नेवादा गांव निवासी एक युवक की चेन्नई में मौत हो गई है। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है। युवक चेन्नई में एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जहां बीते बुधवार को रात 9:00 बजे कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर पैदल जा रहा था कि हास्पिटल के गेट के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को लेकर अस्पताल गये। जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को चेन्नई में ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद आज देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मड़वा नेवादा गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम यादव का 21 वर्षीय पुत्र राम रक्षा यादव बीते 24 दिन पूर्व अपने घर से चेन्नई स्थित एमजीआर मेडिकल कॉलेज के कैंटीन में कार्य करने गया था कि बुधवार की रात कैंटीन से ललित मेडिकल हास्पिटल में मिले कमरे पर जा रहा था कि अनियंत्रित बाइक सवार ने हास्पिटल के गेट के पास टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत की जानकारी मृतक के बड़े पिता के लड़कों को होने पर आनन-फानन चेन्नई पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को देर रात फ्लाइट से शव घर पहुंचने की संभावना है। परिजनों ने बताया कि पिता राजाराम की 7 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। तब से बड़ा पुत्र होने के नाते घर के परिवार की जिम्मेदारी राम रक्षा के ऊपर ही थी। स्वर्गीय राम रक्षा के दो पुत्र तथा दो पुत्री है। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। बड़ा पुत्र मृतक रामरक्षा 19 वर्ष व छोटा पुत्र प्रदीप 8 वर्ष का है। पुत्री काजल 21 वर्ष व आंचल 12 वर्ष की है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ा पुत्र होने के कारण पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाला कमाशू के चले जाने से परिजनों में पहाड़ जैसा टूट पड़ा है।
Jul 12 2024, 16:15