Gaya

Jul 11 2024, 19:39

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया मुलाकात, गया में AIIMS की स्थापना को लेकर की मांग

गया। गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जीतन राम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली निर्माण भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर बिहार में केंद्रीय कैंसर संस्थान और गया में AIIMS की स्थापना को लेकर मुलाकात कर मांग किये।

श्री मांझी ने कहा कि गया जिला जो उग्रवाद से प्रभावित है तथा यहां अधिक संख्या में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग जीवन यापन हेतु दैनिक रूप से संघर्षरत रहते हैं ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जैसे आधुनिक चिकित्सा संस्थान के अभाव में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य -संघर्षरत जन सामान्य को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

वर्तमान में बिहार राज्य में पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान संचालित है परंतु गया क्षेत्र विशेष रूप से ध्यान आकर्षण योग्य है क्योंकि यह उग्रवाद से गंभीर रूप से प्रभावित रहा है तथा बिहार झारखंड की सीमा पर अवस्थित होने के कारण यह दोनों राज्यों के जरूरतमंद व अस्वस्थ जन सामान्य के लिए जीवन उपयोगी प्रमाणित होगा। इस पर सहमति व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही यह दोनों कार्य धरातल पर उतारे जाएंगे।

पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने इस पर पूरे जिले वासियों की ओर से और पूरे गठबंधन के साथियों की ओर से जीतन राम मांझी का प्रति आभार व्यक्त किया और कहां निश्चित तौर पर बिहार के लिए और गया के लिए और गरीबों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर मुकेश चौधरी, दीना मांझी, शंकर मांझी, आयुष पासवान, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, सुषमा, सुधीर यादव, विजय कुमार, सुनील कुमार मांझी, राम स्नेही मांझी, म राकेश कुमार, विनय कुमार, उमेश दास आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 11 2024, 18:57

रोटरी कैंपस में इनरव्हील क्लब ऑफ गया के द्वारा कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जनसंख्या रोकथाम के बताये गए उपाय



गया : शहर के रोटरी कैंपस स्थित सहेली सेंटर में इनरव्हील क्लब ऑफ गया के द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सबसे पहले जाने-माने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मंजू सिंह तथा रेखा सिंह द्वारा पर्सनल हाइजीन किस तरह रखा जाए के विषय में लड़कियों को बताएं। साथ ही वर्ल्ड पापुलेशन के मद्देनजर जनसंख्या रोकथाम के उपाय भी बताए गए।

बच्चों के बीच पॉपुलेशन डे पर ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें शबाना आजम प्रथम, दिव्या कुमारी द्वितीय तथा अंशिका तृतीय रही। 

डॉ अंजुमन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के रोकथाम तथा फायदे बताए गए। बच्चों के बीच में सैनिटरी, नैपकिन तथा साफ सफाई के लिए साबुन, डेटॉल, ब्रश-पेस्ट आदि PAS दुर्वा सहाय द्वारा वितरित किया गया। 

मौके पर पीडीसी गीता अग्रवाल, पीडीसी ऋतु डालमिया, ISO आशा कन्धन्वे, शुभ्रा गुप्ता, राज ढिल्लन, अनामिका सिंह आदि उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jul 11 2024, 17:29

बड़ी खबर : गया में एसडीएम को मिली जान से मारने की धमकी, जेल में बंद कुख्यात ने कॉल कर कहा-फोन नहीं उठाते हैं जान मार देंगे

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।

जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान करने की दी धमकी 

गया सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर कॉल कर इस तरह की धान की दी गई है। इस तरह की धमकी मिलने के बाद एसडीएम सकते में आ गए। मामले की प्राथमिकी कोच थाने में दर्ज कराई गई है। कोच थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Gaya

Jul 10 2024, 21:06

गया में एएनएम, जीएनएम, सहित अन्य कर्मियों ने फ्रेश ऐप से अटेंडेंस बनाने पर किया जोरदार प्रदर्शन, समान काम समान वेतन की मांग

गया। गया शहर के आजाद पार्क से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कमेटी गया के बैनर तले एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और एनएचएम, फार्मासिस्ट कर्मियों ने फ्रेश ऐप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के आदेश के विरोध में समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग एवं बकाया वेतन भुगतान करते हुए समय पर वेतन का भुगतान करने आदि 6 सूत्री मांगों को लेकर हजारों कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौपा।

प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम स्वास्थ्य केंद्र पर इंटरनेट बिल्कुल कार्य नहीं करता है, ऐसे में फ्रेश अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है। संघ के जिला मंत्री चितरंजन कुमार ने बताया कि सरकार की इस नीति के विरोध में सभी कर्मियों ने 6 से 10 जुलाई तक कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर सरकार उनकी मांगे को नहीं मानती है तो 11 जुलाई से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने पर भी विवश: होंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jul 09 2024, 23:08

ब्रेकिंग: सवारी ऑटो एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत, कई लोग हुए घायल

गया/कोंच। गया गोह मुख्य मार्ग पर स्थित पाली गांव के समीप सवारी ऑटो एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात हो गई। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें मोटरसाइकिल सवार रोशन कुमार जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाया गया। जहां जितेंद्र यादव के पुत्र रोशन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव का रहने वाला था।

वहीं, ऑटो पर सवार नेहोरा गांव के मकसूदन प्रजापत, प्रिया कुमारी, रीभा कुमारी, खुशबू कुमारी और रंजू कुमारी सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।

घायल ऑटो सवार सभी लोग गया बागेश्वरी से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। इस दरमियान इस तरह की घटना घटित हुई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम

Gaya

Jul 09 2024, 21:54

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई के टीम पहुंची गया के हरैया गांव, आरोपित शिवनंदन यादव के घर छापेमारी कर एक को हिरासत में लेकर किया पूछताछ

गया : नीट पेपर लीक का मामला देश भर का चर्चित है। अब इसकी जांच सीबीआई के हाथों सौंप गई है। ऐसे में माफियाओं की जड़ों तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बिहार समेत अन्य राज्यों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में सीबीआई की टीम गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंची थी और हरैया गांव में शिवनंदन यादव के घर पर पहुंचकर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने शिवनंदन के परिजनों से पूछताछ की है। वही कुछ आवश्यक दस्तावेज सीबीआई की टीम साथ ले गई है। वहीं  एक को हिरासत में लेने की भी सूचना है।

पूर्व में ही गिरफ्तार हुए शिवनंदन कुमार के पिता रामस्वरूप यादव उर्फ साधु यादव को भी सीबीआई की टीम ढूंढ रही थी। हालांकि वे मौके पर नहीं मिले। इसके बाद सीबीआई की टीम ने शिवनंदन कुमार के चाचा निरंजन यादव को हरैया गांव से हिरासत में लिया और उनके लाइन होटल काहूदाग स्थित आवास पर घंटों पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम ने निरंजन यादव को छोड़ दिया।

वहीं  इस संबंध में मिल रही जानकारी के अनुसार निरंजन यादव का कहना है  कि हरैया गांव स्थित पैतृक आवास पर टीम पहुंची थी। खुद को सीबीआई बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को फाइल सबमिट करनी है। इसलिए जांच में सहयोग करें। इसके बाद मुझे वहां से लाइन होटल काहूदाग स्थित आवास पर लाया गया और काफी देर तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद मुझे सीबीआई की टीम ने छोड़ा और चली गई है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jul 09 2024, 21:53

एबीवीपी ने स्थापना दिवस के मौक़े पर अनुग्रह कॉलेज में नूतन-पुरातन मिलन समारोह का हुआ आयोजन

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 76 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसे लेकर अनुग्रह कॉलेज में नूतन-पुरातन मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में हुई। उसी के ठीक दो साल पहले 1947 में हमारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ था, तो ध्यान में आता है कि उसने भारतीयता पर, उसके स्वाभिमान पर करारी चोट करते हुए हमें गुलाम की मानसिकता में पहुँचाने के लिए, पूरे शिक्षा-तंत्र पर जो प्रहार किया, तब विद्यार्थी परिषद ने बहुत स्पष्टता के साथ कहा कि यह नवनिर्माण नहीं, पुनर्निर्माण है। (it is a reconstruction) और इस राष्ट्रीय पुननिर्माण के लिए एक विशाल छात्रशक्ति के निर्माण का संकल्प लिया।

कहा कि अब पुनर्निर्माण है ऐसा हमने क्यों कहा क्योंकि जब हम नवनिर्माण की बातें करते हैं, तो पुरानी सारी चीजों को समाप्त करते हुए एक नया सृजन करेंगे, नया निर्माण करेंगे, इस प्रकार का भाव प्रकट होता है। किंतु हमारा यह विश्वास था और है कि भारतीय संस्कृति में, भारतीय दर्शन में अब भी यह ताकत है कि वह आज की स्थिति में भी वर्तमान की सभी समस्याओं को चुनौती दे सकता है। इसलिए हम नवनिर्माण नहीं कहेंगे, हम पुनर्निर्माण कहेंगे।

एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट रूप से कहना है कि चीजें सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अच्छी हैं, उन्हें डंके की चोट पर सबके सामने कहना और युगानुकूल अनुकरण करना, और उसके बारे में छात्रों के मन में या सारे समाज के मन में आत्म-सम्मान का भाव उत्पन्न करना है। फिर सामाजिक स्तर पर सुरक्षा (Security comes First), फिर सुरक्षा के अंतर्गत आनेवाली दिक्कतों से, फिर वो चाहे आतंकवाद हो, नक्सलवाद हो या फिर बाहरी आक्रमण हो, सबसे सुरक्षा चाहिए। अब सुरक्षित समाज हो गया, लेकिन विभेदो में है, प्रांतीयवाद में है, लिंगभेद है, जातिवाद, वर्णभेद है, तो उसका कोई मतलब नहीं, तो सुरक्षा एक प्राथमिक आवश्यकता है। उसके आगे हमको जाना पड़ेगा और समरसता की ओर जाना होगा। सुरक्षा हो गई, समरसता हो गई।

वही महानगर उपाध्यक्ष प्रियंका राय ने कहा कि स्थापना के समय विचार हुआ कि विद्यार्थी परिषद की एक-एक इकाई में कार्यकर्ता आधारित संगठन बनकर कार्यकर्ता को अपनी भारतीय संस्कृति, उसके गुण, उसके व्यक्तिगत गुण को इस दिशा में ले जाना ही आवश्यक है। समाज में जितने भी प्रकार के विषय आएँगे उस विषय के समाधान हेतु हमारी परिषद् यूनिट में कोई कार्यक्रम, जागरण, आंदोलन हो सकता है। जिसके माध्यम से हम राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की अनेक बातें स्थापित कर सकेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समरसता युक्त व्यक्ति निर्माण से पर्यावरणयुक्त जीवनशैली तक की यात्रा पर अनवरत चल रही है।

कहा कि विद्यार्थी वर्ग में अभाविप के कार्यक्रम, गतिविधि, अभियान, आंदोलन का जो मानक है वह राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ऊपर बताये गये बिंदुओं के आधार पर निर्धारित है और परिषद् ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शाक्ति है। यह दिशाहीन समूह नहीं है। छात्र कल का नहीं अपितु छात्र आज का नागरिक है। और इन वाक्यों ने आज हमारे युवाओं को भारत के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पशक्ति दी है।

इस मौक़े पर भोला पटेल,नीरज कुमार,मुकेश शर्मा,रुपेश कुमार,सुभाष वर्मा,रुपेश वर्मा,विकास कुमार,बबलू आर्य,मुकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jul 09 2024, 21:52

गया के गांधी मंडप में राजद की हुई बैठक, 23 जुलाई को 65% आरक्षण अधिकार पदयात्रा करने का लिया गया निर्णय

गया : राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले गया के गांधी मंडप में प्रमुख साथियों के बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, बिरजू राउत,बबलू सिंह चंद्रवंशी, मोहम्मद जमीरुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए।

इस बैठक में महागठबंधन की 17 महीने के सरकार द्वारा तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर जातीय जनगणना करवाकर जनसंख्या के अनुरूप पिछड़े दलितों के लिए आरक्षण की सीमा को 15% बढ़ाया गया था। जिसके बाद बिहार में आरक्षण कुल 65% हो गया था। जिसे हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर दिया है। 15% आरक्षण को बहाल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विधान के 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने को लेकर 23 जुलाई 2024 को 65% आरक्षण अधिकार पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया।

वहीं इस बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम संयोजक पार्टी के प्रदेश सचिव को, संयोजक मुखदेव यादव एवं नीतीश पासवान को चुना गया।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक मुखदेव यादव ने बताया कि जिस तरह से केंद्र की सरकार बिहार के नीतीश कुमार के मदद से चल रही है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को संविधान के 9वीं अनुसूची में शामिल कराने का काम करना चाहिए लेकिन नीतीश कुमार  ने ऐसा नहीं किया एवं केंद्र की सरकार मौन बैठी है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के नेता कार्य कर्ता 23 जुलाई 2024 को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए के गया के जिलाधिकारी कार्यालय के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत पद यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह पदयात्रा डेल्हा, पंचानपुर, टेकारी होते हुए कुर्था के अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहीद स्थल पर माल्यार्पण  कर समापन होगा।

वही पार्टी के सह संयोजक मुखदेव यादव ने पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता 23 जुलाई 2024 को 65% आरक्षण अधिकार पदयात्रा मे शामिल होने के लिए अपील की।

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, प्रधान महासचिव युवा राजद पवन कुमार वर्मा, डॉक्टर प्रताप दास, विनय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jul 09 2024, 21:51

घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा था बालक, विष्णुपद पुलिस ने मोबाइल के साथ बालक को किया निरूद्ध

गया : जिले की विष्णुपद थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में चोरी के मोबाइल के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2024 को विष्णुपद थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगला गौरी के पास एक घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर भाग रहा है।

सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की गई मोबाइल के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 199/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jul 08 2024, 22:49

संविदा कर्मी एएनएम ने डोभी सीएचसी में समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी डोभी में के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम संविदा कर्मी ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।

इसमें मुख्य रूप से संविदा कर्मी एएनएम ने बताई एनएचएम संविदा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतन, फेस अटेंडेंस, एनएचएम कर्मी को नियमित करने, दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसका ससमय भुगतान करने संबंधित तमाम मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, मेगा भारती, पल्लवी कुमारी, सरिता कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रूपा कुमारी सहित सभी लोग इस कार्य में शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।