मिर्ज़ापुर : सहायक मण्डल अभियन्ता उत्तर मध्य रेलवे को ज्ञापन सौंप अंडरब्रिज के अंदर जलजमाव का उठाया मुद्दा
मिर्ज़ापुर। जिले के छानबे विकास खंड के अकोढ़ी-बबुरा सम्पर्क मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के अंदर हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि आसपास के गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश नारायण तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सहायक मंडल अभियंता उत्तर मध्य रेलवे को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि
रेलवे विभाग द्वारा काफी पूर्व ब्रिज, नाला का निर्माण कार्य किया गया है और निर्माण कार्य किया भी जा रहा है।
उपरोक्त मार्ग से लगभग दो दर्जन गांवों का आवागमन हमेशा सुचारू रूप से होता रहता है। उपरोक्त मार्ग में अंडर बृज, नाले के नीचे भारी संख्या में कीचड़ एवं जल जमाव होने के कारण आवागमन में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर कोई बीमार व्यक्ति अपने उपचार हेतु जनपद मुख्यालय आना चाह रहा है तो ऐसी परिस्थिति में गाड़ियां कीचड़ में फंस जाती है।
मोटर साइकिल से यात्री भी काफी परेशानियों से निकल पाते हैं, बगल में कर्णावती नदी पर प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सेतु निगम के द्वारा समय-समय पर पुल का निर्माण कराया गया है। दर्जनों गांवों के आवागमन के लिए यह मुख्य रास्ता है। अनुरोध किया गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्ग पर ब्रिज के नीचे जल निकासी की अविलम्ब व्यवस्था की जाए जिससे आम गगारिक को समस्याओं से मुक्ति मिल सके। चेतावनी दी है कि उपरोक्त समस्या का समाधान न होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मांग किया गया है कि उपरोक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में शिवसेवक पांडे, मनीष दुबे, राम श्रृंगार दुबे, संतोष यादव, राजू पांडे, जितेंद्र चौबे, संदीप तिवारी, केशव प्रसाद बिंद आदि लोग रहे।








मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर का मंगलवार को देहांत हो गया। बताया जाता है लक्ष्मण उमर विगत कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर काफी मिलनसार व्यक्ति रहें हैं। समाजवादी पार्टी, व वैश्य एकता परिषद नेता के साथ ही वह कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होंने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में शामिल भी होते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव में गहरी आस्था रखने वाले लक्ष्मण ऊमर समाजवादी पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वह सपा के लिए समर्पित रहे हैं।
Jul 11 2024, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k