मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव मरीज के कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर किया कमाल
मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सा के क्षेत्र एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है।
दरअसल, चिकित्सकों ने एक हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज का सफल कूल्हे का ऑपरेशन कर दिया है। बताया जाता है कि जनपद में सरकारी और निजी अस्पताल में हेपेटाइटिस के पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाता था। स्थानीय मरीजों को अन्य जनपद में उपचार के लिए भटकना पड़ता था। जिससे उन्हें धन व समय दोनों का अपव्यय करना पड़ जाता था।
मंगलवार को मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर के डॉक्टर प्रतीक पाठक एवं राजकुमार द्वारा हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज के कुल्हे का सफल ऑपरेशन कर न केवल सभी को चौंका दिया गया है, बल्कि लगातार बेहतर उपचार कर मेडिकल कॉलेज को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस के श्रीवास्तव व अरबिंद सिन्हा का सहयोग मिल रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। शासन और विभाग द्वारा जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसका लाभ लोगों को मिले इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।




मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर का मंगलवार को देहांत हो गया। बताया जाता है लक्ष्मण उमर विगत कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर काफी मिलनसार व्यक्ति रहें हैं। समाजवादी पार्टी, व वैश्य एकता परिषद नेता के साथ ही वह कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होंने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में शामिल भी होते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव में गहरी आस्था रखने वाले लक्ष्मण ऊमर समाजवादी पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वह सपा के लिए समर्पित रहे हैं।


Jul 10 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k