लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 की मौत, 20 घायल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र में गढ़ा गांव के पास आज सुबह 5:30 एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई।

करीब 20 लोग घायल बताए गए हैं।चीख-पुकार के बीच पुलिस को सूचना देकर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 यात्री थे। संभव है चालक को झपकी लगने से हादसे हुआ हो। हताहत और घायलों के नाम-पते जुटाए जा रहे हैं।
घायलों को बांगरमऊ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने चिकित्सा केंद्र पहुंचकर घायलों से बातचीत की।
महंत बजरंग मुनि 200 शिष्यों के साथ अमरनाथ यात्रा पर


सीतापुर के खैराबाद के युवा महंत बजरंग मुनि उदासीन महराज 200  शिष्यों सहित अमरनाथ की यात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा एक माह की है। वह लोग अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई पर है। महंत बजरंग मुनि उदासीन महराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार -प्रसार और धर्मान्तरण रोकने की जिम्मेदारी अब हम युवा संतों पर है ऐसे में देश के भविष्य युवाओं को सनातन धर्म के महत्व, उपयोगिता और घर - घर संस्कारों की युवाओं में सीख हम युवा संत देंगे। उन्होंने बताया कि अभी कम उम्र में ही सभी चारों धाम, सभी शिवलिंगों सहित प्रमुख देवी, देवताओं के स्थलों का दर्शन, पूजन कर चुका हूं ऐसे में सनातन धर्म के बारे में, महत्व, उसकी उपयोगिता और उसकी प्राचीनता से बहुत कुछ सीख मिल रही है। उल्लेखनीय है कि महंत बजरंग मुनि उदासीन पर क्षेत्र के उपद्रवियों ने 11 बार जानलेवा हमला किया था। इस दौरान उनको गंभीर चोटें आई थीं और वह दो माह तक लखनऊ ट्रामा सेंटर में थे जहां उनका उपचार चल रहा था। प्रदेश सरकार ने महंत बजरंग मुनि उदासीन को और आश्रम को विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया है।
राजेंद्र प्रताप बने उप शिक्षा निदेशक सेवाएं -1, कार्यभार संभाला, दी बधाई

प्रयागराज। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप ने आज उप शिक्षा निदेशक सेवाएं -1 का पदभार उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में संभाल लिया है। वह इसके पूर्व उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) बेसिक शिक्षा, शिक्षा निदेशालय उप्र प्रयागराज थे।
चंदौली निवासी राजेंद्र प्रताप की शिक्षा वाराणसी और प्रयागराज में हुई है। वह 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप सरल स्वभाव, ईमानदार छवि, मृदुभाषी और  लोगों की मदद करने वाले हैं।
वह बीएसए प्रयागराज सहित कई जिलों में बीएसए, एडीआईओएस प्रयागराज, प्रयागराज सहित कई जिलों में डीआईओएस, डीडीआर प्रयागराज, सचिव पत्राचार (एनआईओएस), एडी बेसिक प्रयागराज, प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज, डायट प्राचार्य प्रयागराज, यूपी बोर्ड मुख्यालय में अपर सचिव प्रशासन सहित अन्य प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप के उप शिक्षा निदेशक सेवाएं -1 का कार्यभार संभालने पर यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह, जेडी प्रयागराज दिव्यकांत शुक्ल, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, उप्र  शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव नवल किशोर, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा कामता राम पाल, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी रामचेत, आजमगढ़ के जेडी दिनेश सिंह, डीआईओएस पीएन सिंह और प्रयागराज बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की है।
एसएन सिंह बने देवरिया के डीआईओएस, कार्यभार संभाला


डायट प्रयागराज के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह (एस एन सिंह) ने आज देवरिया में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। बांदा निवासी एस एन सिंह की शिक्षा इविवि से हुई है। वह 2012बैच के पीईएस अधिकारी हैं। वह बांदा के जीआईसी कालिंजर में प्रधानाचार्य, बांदा बीएसए, बलिया सहित कई जिलों में बीएसए, प्रयागराज डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता सहित अन्य पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है।

नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक करके जानकारी प्राप्त किया और सभी को जरूरी निर्देश दिए हैं। उधर डायट प्रयागराज में देवरिया के नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह को आज  विदाई दी गयी। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने देवरिया के नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह को विदाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा किया। इस दौरान डायट के सभी प्रवक्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
सवर्णो के साथ हो रहे अन्याय को सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगी: सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ ।सोनभद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के उचडीह गांव में दलित युवक को शिवम के पेड़ की कटाई से मना करने पर दलित युवकों ने गिरोह बना कर ब्राह्मण लड़के को बेरहमी से लाडी डांडो से मारा मारते हुए पचास मीटर तक घसीटते ले जाकर पेड़ से बांध कर मारा वीडियो भी बनाया । इसके बाद उसे वायरल भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख कर सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे को निर्देश दिया कि तुरंत सोनभद्र पहुंचे पीड़ित ब्राह्मण को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से हजारों सवर्ण समाज के कार्य करता के साथ सदर कोतवाली प्रभारी से उनके कछ में वार्ता की गई । कहा गया की दी गई तहरीर के अनुसार एफआईआर में धाराएं नहीं लगाई है जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि रितेश पांडेय का गला दबा रहे है जान से मारने का प्रयास की धारा लगाई जाए। इसी तरह वीडियो वायरल किया गया यह आईटी एक्ट में आर्टिकल ऑफ वायलेशन निजिता का हरण है यह भी धारा लगाई जाए परन्तु सदर कोतवाल ने टाल मटोल कर रहे थे, लगता है कि वह किसी दवाब में है ,असंतोष पैदा हो ने पर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे हजारों कार्य करता के साथ धरने पर बैठ गए मांग की गई की मुख्य आरोपी जो अपराधी प्रवित्त का है ,उसको गिरफ्तार किया जाय तथा धाराएं जोड़ी जाय। धरना प्रदर्शन की भीड़ को देखते हुए पुलीस प्रशासन  सकते में आ गया उसको सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय के शक्ति का अहसास नहीं था,कोतवाली परिसर सवर्ण काफी संख्या में पहुंच गए तब कुंभ करण को नीद सो रहा प्रशासन सकते में आ गया उप जिलाधिकारी ,अतरिक्त पुलीस अधीक्षक भी कोतवाली पहुंच गए ,वार्ता शुरू की गई। जिसमे अतरिक्त पुलीस अधीक्षक ने,24 घंटे के अन्दर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने साथ ही एफ आई आर में धाराएं बढ़ाने पर सहमति जताई  । सुरज प्रसाद चौबे प्रदेश महासचिव सवर्ण आर्मी ने खुल कर कहा की 24 घंटे में मांगे नहीं मानी गई तो कल फिर सवर्ण आर्मी धरने पर बैठ जाएगी। सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सदर कोतवाली प्रभारी से दूर भाष वार्ता करने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया,सवर्ण आर्मी के परदेश महासचिव सुरज प्रसाद ने कहा की यह लड़ाई अब सवर्ण समाज के अस्तित्व की है न्याय मिलने तक सवर्ण आर्मी लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।
प्रयागराज मण्डल में खोले जाएंगे नए 15 मल्टी पर्पज स्टाल्स


प्रयागराज मंडल में यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों के रेल यात्रा का अच्छा अनुभव देने के लिए प्रयागराज मण्डल में अच्छा खान-पान उपलब्ध करने के लिए मल्टी पर्पज स्टाल्स, कैटरिंग स्टाल्स, मिल्क स्टल्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल में 72 मल्टी पर्पज स्टाल्स कार्यरत हैं और नए 15 मल्टी पर्पज स्टाल्स खोले जा रहे हैं इनमें से 2 स्टाल्स फफूंद में, 3 स्टाल्स शिकोहाबाद में, 2 स्टाल्स विंध्याचल में, 1 स्टाल्स फ़िरोज़ाबाद में, 3 स्टाल्स इटावा में, 1 स्टाल्स फ़तेहपुर में, 1 स्टाल्स अलीगढ़ जंक्शन में और प्रयागराज छिवकी में 2 स्टल्स खोले जाएंगे । नए स्टाल्स जुलाई 2024 के अंत तक कार्य करना शुरू कर देंगे।
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर ना जाना पड़े इसके लिए इन मल्टी पर्पज स्टालों पर पैकेज्ड पेयजल, नॉन फार्मेसी आइटम, कॉस्मेटिक सामान, दूध का पाउडर, नैतिकता, इतिहास और साहित्य से संबंधित पुस्तकें, रेलवे का टाइम टेबल, मैगजीन, न्यूज पेपर, खिलौने, तौलिया, तकिया, इमरजेंसी दवा, दूध और खाने-पीने के सामानों के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों जैसे क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियों, किताबें/पत्रिकाएं/समाचार पत्र, की बिक्री की जाएगी ।
प्रयागराज मण्डल में  खुर्जा, दनकौर एवं दादरी स्टेशन पर नयी एटीवीएम मशीनें लगायी गयीं

प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आने वाले 33 स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पुरानी एटीवीएम मशीनों को बदलने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । इस प्रक्रिया के दौरान खुर्जा स्टेशन, दनकौर स्टेशन एवं दादरी स्टेशन में एक-एक नयी एटीवीएम मशीन स्थापित की गयी ।

प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन मे 11, कानपुर स्टेशन में 11, फ़तेहपुर स्टेशन में 03, गोविंदपुरी स्टेशन में 02, अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन में 03, कानपुर अनवरगंज स्टेशन में 02, सोमना स्टेशन में 01, विंध्याचल स्टेशन में 02, प्रयागराज छिवकी स्टेशन में 02 एवं फफूंद स्टेशन में 01 एटीवीएम मशीन कार्यरत है।

नयी एटीवीएम मशीनों में यात्री अपने द्वारा किए गए भुगतान के माध्यम को भी जान पाएगा कि उसका भुगतान नकद/ यू पी आई कार्ड से हुआ है इसके साथ ही यात्री को अपने टिकट जारी कर्ता का स्मार्टकार्ड नंबर की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी जो कि पुरानी एटीवीएम में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी ।
करछना थाना प्रभारी पर लगाया आरोप,पैसा लेकर करते हैं एफआईआर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यूनियन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष करछना के स्थानांतरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज दिया ज्ञापन

प्रयागराज।  थाना प्रभारी करछना मनोज कुमार सिंह अपने थाना क्षेत्र के ठेकेदारों बाहुबलियों की रहनु‌माई का कार्य कर रहे हैं और पैसा लेकर
एफआईआर करते हैं। आये दिन किसन नेताओं  एवं सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भूमाफियाओ और दबंगो के दबाव में फर्जी मुकदमा लिखते हैं और अवैध वसूली करते हैं।

आज शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यूनियन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष करछना के स्थानांतरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से मिलकर थाना प्रभारी की शिकायत करते हुये ज्ञापन
सौंपा। और कहा की ऐसे थानाध्यक्ष को यहां से हटाया जाये ताकि जनता को न्याय मिले और धनउगाही का काम बंद हो।
धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग

प्रयागराज।यूपी लेखपाल संघ ने सदर तहसील प्रयागराज में सभी आठों तहसीलों से जुड़े लेखपाल धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला गाड़ी पार्किंग का है गाड़ी पार्क करने को लेकर पहले कहासुनी हुई।


मामला एक लाज के मालिक से जुड़ा है लाज मालिक अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था जिसके बाद लाज के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ पहले कहासुनी की और बाद में  पेशे लेखपाल पति और पत्नी जो दोनों पति-पत्नी प्रयागराज में लेखपाल के पद पर तैनात है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक काम नहीं करेंगे लेखपाल। लेखपालों ने सदर तहसील में लगाया काम न करने का पोस्टर।

अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो ऐसे में लेखपालों के हड़ताल पर जाने से तहसीलों में आने वाले लोगों को पिछले दो दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को तहसील दिवस पर लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील में पहुंचते हैं जहां उच्च अधिकारियों के साथ लेखपालों की मदद से लोगो की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाता है।
अब ऐसे में शनिवार तहसील दिवस पर प्रयागराज की आठों तहसीलों में लेखपालों के हड़ताल पर रहने से राजस्व के नुकसान के साथ आम जन को भी दिक्कतें उठानी पड़े।
धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग

प्रयागराज।यूपी लेखपाल संघ ने सदर तहसील प्रयागराज में सभी आठों तहसीलों से जुड़े लेखपाल धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला गाड़ी पार्किंग का है गाड़ी पार्क करने को लेकर पहले कहासुनी हुई।


मामला एक लाज के मालिक से जुड़ा है लाज मालिक अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था जिसके बाद लाज के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ पहले कहासुनी की और बाद में  पेशे लेखपाल पति और पत्नी जो दोनों पति-पत्नी प्रयागराज में लेखपाल के पद पर तैनात है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक काम नहीं करेंगे लेखपाल। लेखपालों ने सदर तहसील में लगाया काम न करने का पोस्टर।

अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो ऐसे में लेखपालों के हड़ताल पर जाने से तहसीलों में आने वाले लोगों को पिछले दो दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को तहसील दिवस पर लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील में पहुंचते हैं जहां उच्च अधिकारियों के साथ लेखपालों की मदद से लोगो की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाता है।
अब ऐसे में शनिवार तहसील दिवस पर प्रयागराज की आठों तहसीलों में लेखपालों के हड़ताल पर रहने से राजस्व के नुकसान के साथ आम जन को भी दिक्कतें उठानी पड़े।