घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा था बालक, विष्णुपद पुलिस ने मोबाइल के साथ बालक को किया निरूद्ध

गया : जिले की विष्णुपद थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में चोरी के मोबाइल के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2024 को विष्णुपद थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगला गौरी के पास एक घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर भाग रहा है।

सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की गई मोबाइल के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 199/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार
संविदा कर्मी एएनएम ने डोभी सीएचसी में समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र स्थित सीएचसी डोभी में के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम संविदा कर्मी ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।

इसमें मुख्य रूप से संविदा कर्मी एएनएम ने बताई एनएचएम संविदा कर्मी को समान कार्य के लिए समान वेतन, फेस अटेंडेंस, एनएचएम कर्मी को नियमित करने, दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसका ससमय भुगतान करने संबंधित तमाम मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, मेगा भारती, पल्लवी कुमारी, सरिता कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रूपा कुमारी सहित सभी लोग इस कार्य में शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, घर से पिस्तौल बरामद

गया। बिहार के गया में सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक रोहित कुमार उर्फ राजा यादव को चंदौती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के घर से वायरल वीडियो में दिख रहे पिस्तौल को पुलिस ने बरामद किया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक युवक का पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।

सूचना के बाद सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद मालूम हुआ कि यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा का रहने वाला रोहित कुमार उर्फ राजा यादव है। इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी युवक के घर पर छापेमारी किया गया, तो पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रोहित कुमार उर्फ राजा यादव, पिता चनारिक यादव बताया। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 258/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस में अविश्वास प्रस्ताव में रामपुर पंचायत के उप मुखिया ब्रजेश यादव ने बचाई कुर्सी

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत के उप मुखिया ब्रजेश यादव के खिलाफ 29 जून को वार्डो के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उप मुखिया पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता मुखिया अनुराग कुमार रंजन ने किया। बैठक पंचायत सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार की देख रेख़ में की गई। उप मुखिया ब्रजेश यादव पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराई गई। जिसमे अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए आठ मतों की आवश्यकता थीं। लेकिन 6 मत ही अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़ा। जिससे उप मुखिया ब्रजेश यादव ने अपने कुर्सी बचाने में सफल रहें।

मतदान की प्रक्रिया भारी गहमा गहमी के बीच दो बजे तक चला। उप मुखिया को जीतने के बाद मुखिया अनुराग रंजन सहित अन्य सदस्यों के द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर वार्ड सदस्य अवधेश कुमार, बिरजू कुमार, रंजीत कुमार, अलकारी मांझी, सुनील चौधरी, चंदू, पंकज कुमार, राजेश प्रकाश, वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गोदाम का ताला तोड़कर 6 लाख रुपए का डीजे का सामान चोरी हुए मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 को किया गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में गोदाम का ताला तोड़कर 6 लाख रुपए का डीजे का सामान चोरी कर लेने के मामले में गया पुलिस को बड़ी ही सफलता मिली है। घटना में शामिल चार अपराधी चोर को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। इस चोरी की घटना के कांड में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध भी किया गया है।

इसका खुलासा करते हुए आज सोमवार को गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 6 जुलाई को बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर वादी के द्वारा शिकायत किया गया था कि रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम के मुख्य द्वारा में लगे दो ताला को तोड़कर लगभग 6 लख रुपए का डीजे का सारा सामान की चोरी कर लिया गया है। लिखित आवेदन के आधार पर बेलागंज थाना में कांड संख्या दर्ज करते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया और इस कांड में संलिप्त चोर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें बेलागंज थाना के पुलिसकर्मी और तकनीकी शाखा के पुलिस अधिकारी और कर्मी को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर इस कांड के अप्राथमिकी अपराधी अशोक पासवान के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इसने बताया कि अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं और चोरी की गई सामान को अपने सहयोगियों के यहां छुपा कर रखे हुए हैं। 

गिरफ्तार अशोख के निशानदेही पर और 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है। गिरफ्तार चोरों के पास से एक टेंपो और डीजे का चोरी किया गया सारा सामान बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार अपराधी चोर अशोक पासवान, इंदल पासवान, अभिषेक कुमार और प्रवीण कुमार शामिल है। सभी ने इस घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

वैगन (आर) कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में शराब, मौके से एक तस्कर गिरफ्तार

गया : जिले में उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

शेरघाटी उत्पाद थाना के मुताबिक आज शेरघाटी बस पड़ाव के समीप एक वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी लिया तो उसमें टंच स्ट्रॉग ब्रान्ड के 180ml क्षमता के 980 बोतल देशी शराब बरामद हुए हैं।

देशी शराब को वैगन कार नामक वाहन से ले जाया जा रहा था। उक्त दौरान शराब तस्कर भी पकड़ा गया। जिसकी पहचान रविरंजन कुमार के तौर पर हुआ है जो औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गांव गजाधर बिगहा का वासी हैं। मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

छत से नीचे गिरने से एक ग्रामीण की हुई मौत, रात में छत पर सोया था मृतक

गया : जिले के शेरघाटी से छत से गिरने पर एक शख्स की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव घुज्जी की है। मृतक 47 वर्षीय किशोर पासवान ग्रामीण की मौत छत पर से गिरने की वजह हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बीते रात अपने घर के छत पर सोया था। उक्त दौरान वह छत से नीचे गिर गया। अहले सुबह घर वालों ने नीचे मृत अवस्था में पाया। 

सूचना के बाद मौके पर शेरघाटी थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है और घटना की जांच में शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

गया में खुला किडको यूनिट लिवाइस का शोरूम, एक ही छत के नीचे कई ब्रांड के मिलेंगे कपड़े और जूते

गया. गया शहर के पीर मंसूर रोड में किडको यूनिट लिवाइस का शोरूम खुला है. यह एक्सक्लूसिव शोरूम है, क्योंकि अब एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्रांड के शर्ट पैट जूते आदि मिल जाएंगे. यह गया के लोगों के लिए एक अच्छी बात है. क्योंकि अब एक ही दुकान में जाने पर विभिन्न ब्रांड के सामान उन्हें मिलेंगे.

शनिवार को इसका उद्घाटन सेंट्रल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स गया के संरक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र प्रताप, उमेश सिन्हा, प्रोपराइटर रेखा सिन्हा, महेश सिन्हा के द्वारा किया गया. इस संबंध में सेंट्रल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स बिहार गया के संरक्षक डॉक्टर कौशलेन्द्र प्रताप ने कहा कि गया शहर में रथ यात्रा के शुभ दिन किडको यूनिट के माध्यम से प्रतिष्ठित शोरूम का उद्घाटन किया गया है. पीर मंसूर रोड में यह शोरूम खुला है. यहां हर ब्रांड के शर्ट पैट जूते मिलेंगे. यहां विभिन्न कंपनियों के ब्रांडेड सामान होंगे. एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों के सामान मिल सकेंगे. एडीडास हो या लेनिन हो, ऐसी सारी प्रतिष्ठित कंपनियां के सामान एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे.

डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि इसे प्रोफेसर उमेश कुमार सिन्हा, पत्नी रेखा सिन्हा और महेश सिन्हा के द्वारा मिलजुल कर खोला गया है. सही दाम पर इस शोरूम में विभिन्न ब्रांड के सामान उपलब्ध हैं. सेंट्रल चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार गया इसे लेकर शुभकामना देती है. वहीं उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी प्रोपराइटर मेरी पत्नी रेखा सिन्हा है. कहा कि गया वासियों से अपील करते हैं, कि शहर में खुले मेरे इस चौथे शोरूम में जरूर आए. बताया कि इससे पहले रैगलर, स्पोर्ट्स स्टेशन, कैंपस शिव नरेश, एडीडास, नाइक का शोरूम खोला गया है और अब डिवाइस कंपनी का यह शोरूम का उद्घाटन हुआ है. इस शोरूम को हम गया में लाएं हैं. यहां अभी फिलहाल खरीदारी पर ऑफर भी मिल रहा है. एक बार गया शहर के लोग यहां आकर जरूर विजिट करें.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस के अनुपम होटल में विदाई समारोह आयोजित कर मनरेगा जेई को दी गई विदाई

गया/आमस। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार को स्थानांतरण होने पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के टॉल प्लाजा के नजदीक अनुपम होटल में विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने विदाई समारोह में संबोधित करते हुए कहा की अखिलेश कुमार की कार्य काफी सराहनीय रहा।वहीं मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह ने कहा जेई साहब का योगदान हम कभी भूल नहीं सकते है। इनके सहयोग से अपने क्षेत्र में अमृत सरोवर के साथ अन्य विकाश का कार्य करने में काफी सहयोग मिला।विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प माला भेट कर नम आंखों से विदाई दी गई।

इस मौके पर प्रमुख लड्डन खान, मुखिया जानकी चौहान, कमरूदी, दीपक कुमार सिंह, महेंद्र पासवान, मनोज यादव, अर्जुन यादव, कुलेंद्र यादव, लक्षण यादव, किशोरी मांझी, पिंटू कुमार, सनोज कुमार, संतोष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

हत्या प्रयास मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा, लैब से घर जाने के दौरान रास्ते में घटना को दिया था अंजाम

गया : जिले की डेल्हा थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी छोटन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी छोटन कुमार, पिता- देवनंदन ठाकुर डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून 2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, कि जब लैब से अपने घर जा रहे थे तो, रास्ते में अचानक छोटन कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की नीयत से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही उसके पास रहे नगद पैसे को भी छीन लिया था।

इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर डेल्हा थाना में कांड संख्या 158/24 दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद डेल्हा थाना की पुलिस ने इस कांड में संलिप्त आरोपी छोटन कुमार को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

वहीं, इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गया से मनीष कुमार