मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव मरीज के कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर किया कमाल

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सा के क्षेत्र एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है।

दरअसल, चिकित्सकों ने एक हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज का सफल कूल्हे का ऑपरेशन कर दिया है। बताया जाता है कि जनपद में सरकारी और निजी अस्पताल में हेपेटाइटिस के पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाता था। स्थानीय मरीजों को अन्य जनपद में उपचार के लिए भटकना पड़ता था। जिससे उन्हें धन व समय दोनों का अपव्यय करना पड़ जाता था।

मंगलवार को मां विंध्यवासिनी स्वश्वाशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज मिर्ज़ापुर के डॉक्टर प्रतीक पाठक एवं राजकुमार द्वारा हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव मरीज के कुल्हे का सफल ऑपरेशन कर न केवल सभी को चौंका दिया गया है, बल्कि लगातार बेहतर उपचार कर मेडिकल कॉलेज को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एस के श्रीवास्तव व अरबिंद सिन्हा का सहयोग मिल रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। शासन और विभाग द्वारा जो भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसका लाभ लोगों को मिले इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।

आगामी नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने के दृष्टिगत विन्ध्य विकास परिषद की बैठक आहूत

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों को बेतर सुविधा व सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष, सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत कालीखोह मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित विन्ध्याचल मन्दिर व कारीडोर परिसर तथा प्रमुख घाटो पर पर्याप्त मात्रा में स्थायी रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा हेतु निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा किये जाने पर चर्चा की गयी।

जिसमें बताया गया कि 5 प्रमुख गलियो के अलावा दो प्रमुख घाटों तथा दो अष्टभुजा मन्दिर व एक कालीखोह मन्दिर सीसी टीवी कैमरा विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा पुलिस अधीक्षक की देखेरख में कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मन्दिर, विन्ध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिये भी पुराने दानपात्रों की मरम्मत के साथ ही 5 अतिरिक्त प्रमुख मार्गो पर दानपात्र लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से देवी मां के ऐसे भक्त जो समयाभाव व अन्य किन्हीं कारण से नही आ पा रहे है, उन्हें आनलाइन पूजा पाठ व दर्शन के लिये बेबसाइट बनाकर योग्य पुजारियों के नम्बर व विन्ध्याचल की महिमा के बारे में बेबसाइट पर डालने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मन्दिर के अन्दर कूलर लगाए जाने की अपेक्षा, गलियो व मन्दिर परिसर में 4 एसी लगाया जाए जिसपर सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।

अष्टभुजा मन्दिर पर जनरेटर लगाए जाने पर भी सहमति व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर जाने वाले प्रमुख चारो मार्गो के दोनों पटरियों पर दुकानदार व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान के सामने 15 दिवस के अन्दर अधिकतम ढाई फुट का फाइबर शेड लगवाना सुनिश्चित करे 15 दिवस बाद न लगाए जाने पर प्रशासन के द्वारा उनके दुकान के सामने शेड लगवाया जायेगा उस शेड पर आने वाला व्यय सम्बन्धित दुकानदार, मालिक को व्यय करना होगा। जिलाधिकारी ने नेशल हाइवे से काली खोह मन्दिर तक तथा अटल तिराहे से रेहणा मार्ग व अटल तिराहे से मन्दिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सफाई हेतु नियमित शिफ्टवार सफाई कर्मी लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्रो में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, भानु पाठक मंत्री, गुंजन मिश्रा सदस्य के अलावा अनुज पाण्डेय, शनिदत्त पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्वत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

MIRZAPUR : कैंसर पीड़ित समाजवादी पार्टी के पूर्व नगरध्यक्ष, वैश्य समाज के नेता लक्ष्मण ऊमर का हुआ निधन
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर का मंगलवार को देहांत हो गया। बताया जाता है लक्ष्मण उमर विगत कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर काफी मिलनसार व्यक्ति रहें हैं। समाजवादी पार्टी, व वैश्य एकता परिषद नेता के साथ ही वह कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होंने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में शामिल भी होते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव में गहरी आस्था रखने वाले लक्ष्मण ऊमर समाजवादी पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वह सपा के लिए समर्पित रहे हैं।

पिछले कुछ वर्षों से वह कैंसर की चपेट में आ गए थे। जिनका काफी समय से उपचार चल रहा था। जिनके निधन का समाचार सुनकर लोग शोकाकुल हो उठे हैं। वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, पूर्व विधायक कैलाश चौरसिया, पुल्ल नेता, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक तिवारी दीपू, सपा के पूर्व नगरध्यक्ष राजकुमार सोना सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए लक्ष्मण ऊमर के निधन पर उनके परिजनों को धैर्य बंधाते हुए दुःख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने पर कर्मचारी संघ ने नपाध्यक्ष और ईओ का जताया आभार

मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का जून माह का वेतन 410 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से देने का आदेश दिया है।

ईओ जी लाल ने बताया है कि कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन जुलाई माह में सभी कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगा। बता दे कि भारतीय मजदूर संघ ने नपाध्यक्ष से मिलकर बढ़े हुए पैसे के अनुसार वेतन देने की मांग की थी। संगठन की मांग पर ही बढ़ा हुआ वेतन देने का निर्णय लिया गया है।

मांग पूरा होने पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, महामंत्री आनंद कसेरा, करण मलिक आदि ने नपाध्यक्ष और ईओ का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

MIRZAPUR : अमर शहीद नरेश चंद्र की जयंती पर गोष्ठी आयोजित, श्रद्धापूर्वक किए गए याद



मीरजापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई द्वारा सोमवार को शहीद उद्यान में अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्थापित कराए गए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव तथा संचालन जिला महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, यूसी श्रीवास्तव, केबी लाल श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, कृपा शंकर एड, भारत भूषण एड, मनीष श्रीवास्तव, राजनारायण श्रीवास्तव, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सीएमओ को हटाने की मांग को लेकर काग्रेस पार्टी ने सड़क पर उतरने का बनाया मन :मनीष दुबे

मीरजापुर। पिछले आठ दिनों से आम काग्रेस पार्टी की ओर से लगातार सीएमओ की ओर से व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने करने का लगातार कार्य कर रही है। इन्हीं सब को लेकर काग्रेस पार्टी के महासचिव मनीष दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सीएमओ को तत्काल हटाने का कार्य करें।

कहा सीएमओ आफिस का कर्मचारी अनुज ठाकुर मेडिकल कालेज में चिकित्सा अधीक्षक से मारपीट करता है। उसकी ओर से विभागीय स्तर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की इसके साफ हो रहा है कि उसे बचाने की कवायत चल रही है। जबकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने तत्काल चिकित्सा अधीक्षक से मारपीट करने वाले डॉक्टर तरूण सिंह पर कार्यवाही करते हुए उनके मूल तैनाती पर लखनऊ भेजने का कार्य किया है। वहीं सीएमओ स्तर से अनुज ठाकुर पर आज तक कार्यवाही नहीं किया है, बल्कि उन्हें बचाने का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ पैथालांजी सेन्टर को लेकर भी ज्ञापन दिया और मीडिया स्तर पर दो दर्जन से अधिक समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया, इसके बावजूद सीएमओ स्तर से कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इससे यह साफ पता चलता है कि शासन व प्रदेश सरकार के आदेशों का किस स्तर तक पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों का हाल छोड़े इनके खुद के आफिस के कर्मचारी कमरा बन्द कर गायब रह रहे है। चेतावनी दी है कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा इस संबंध में कार्यवाही नहीं किया गया तो काग्रेस पार्टी जल्द जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का कार्य करेगी।

ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षकों ने विद्यालय में पढ़ाने के बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मिर्जापुर। ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षकों ने विद्यालय में पढ़ाने के बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए 8 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से विरोध करने की बात कही है। सैकड़ों की संख्या प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कहा गांव में सड़क न होने से ऑनलाइन उपस्थिति होना संभव नहीं, नेटवर्क न होने से भी ऑनलाइन उपस्थित लगाना संभव नहीं।

गांव गिरांव में साधन न होने से स्कूल समय से पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था उनके लिए मुश्किलें खड़ी करेगी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल रहे हैं।

MIRZAPUR : जलकल अभियंता सुधीर वर्मा के विदाई समारोह में छलके आंसू,गाजे-बाजे के साथ बड़ी धूम-धाम से दी गयी विदाई

मीरजापुर। नगर पालिका के जलकल अभियंता का शासन द्वारा प्रयागराज नगर निगम में ट्रांसफर किया गया है।सोमवार को पालिका के प्रधान कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर, ईओ जी लाल, सभासद, पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह में जलकल अभियंता को अंगवस्त्र, माल्यार्पण एवं मोमेंटो दे देकर उनको सम्मानित कर विदाई दी। विदाई समारोह में सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना, सामाजिक जीवन और पालिका के साथ रहे अनुभव को सांझा किया। इस सम्मान समारोह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्यार को देख उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू झलक आये, उनके आखों में आसू को देकर सभासद राम यादव, पालिका के अधिकारियो और कर्मचारियों के आखों से आसू छलक आए।

बता दे अपने तीन साल के कार्यकाल के जनता को इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था करना हो, नगर के किसी भी इलाके में पाइप लाइन बाधित होने, मशीन जलने पर तत्काल उसके निस्तारण के लिए कर्मचारियों को निर्देशित करना एवं खुद मौके पर पहुंचकर उसका निरीक्षण भी करना शामिल है। वर्ष में दो बार लगने वाले विध्याचल मेले में पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखना हो, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी फिल्टर करवा कर नगर में आपूर्ति करना हो।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की जलकल अभियंता ने अपने कार्य शैली से सभी को प्रभावित किया है।इस भीषण गर्मी में जब भी नगर में पानी से सबंधित कोई भी समस्या आती, जलकल अभियंता उसको प्राथमिकता के आधार पर करवाते थे। इन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया है।

नगर पालिका मीरजापुर में अपनी कार्य की छाप यहां छोड़कर जा रहे है।इनके जाने का दुःख सभी के चेहरे पर साफ झलका है। इन्होंने जो भी सेवाए दी है, उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए इनके आगे के जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जलकल अभियंता ने कहा की इन तीन सालो में मीरजापुर से अलग जुड़ाव हो गया था।पालिका परिवार के सदस्य के नाते जो भी समस्या आती थी उसका निस्तारण करवाया जाता था। नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद एवं उन सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिनके सहयोग से इन कार्यों को करवा पाया।इनके दिए गए प्यार और सम्मान को हमेशा याद रखूंगा। इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल, राम यादव, राकेश यादव, शिवम कुमार, कमलेश मौर्या, नीरज गुप्ता, शशिधर साहू, शिव सोनी, किशन कसेरा,रूपेश यादव,जसविंदर सिंह गोल्डी, अवर अभियंता जटाशंकर पटेल, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, अनिल यादव, बालगोविंद अग्रवाल, कर्मचारी संघ से अश्वनी कुमार, आशीष सुदर्शन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सड़क हादसे में महिला की मौत,पति और पुत्र गंभीर रूप से घायल,बागेश्वर धाम से कार से लौट रहा था परिवार

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर/प्रयागराज। बागेश्वर धाम दरबार से लौट रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें एक महिला की जहां मौत हो गई है वहीं पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि दो बेटियां चोटिल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के घोरावल कस्बा निवासी अमरेश त्रिपाठी अपने बीवी और बच्चों के साथ बागेश्वर धाम दरबार गए थे जहां से वह रविवार को लौट रहे थे। सभी कार में सवार थे, कार स्वयं अमरेश त्रिपाठी चला रहे थे।

कार जैसे ही प्रयागराज जनपद के कोरांव पहुंची थी कि रात्रि में तकरीबन 12 बजे ट्रक से टक्कर होने से कार में सवार मीरा त्रिपाठी पत्नी अमरीश 35 वर्ष, बेटा हर्षित त्रिपाठी 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बेटियां स्मृति 35 वर्ष जान्सी 14 वर्ष चोटिल हो गई। सभी को एंबुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख उन्हें मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से लौटते समय बीच रास्ते में ही घायल मीरा त्रिपाठी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कानपुर से आगे बढ़ने पर बेटे हर्षित को झपकी आने पर कार चला रहे अमरेश त्रिपाठी ने आगे की सीट से उसे पीछे बिठाकर पत्नी मीरा त्रिपाठी को आगे बिठा लिया था। आगे की सीट पर स्वयं अमरेश त्रिपाठी और मीरा जबकि पीछे दोनों बेटियां और इकलौता बेटा बैठा हुआ था।

अमरेश त्रिपाठी के नाक तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है तो उनके बेटे हर्षित त्रिपाठी का पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है। जबकि बेटियां चोटिल होनी बताई जा रही हैं। घायल अमरेश त्रिपाठी विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश दिवाकर जी के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का उपचार मिर्जापुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जानकारी होते ही पोस्टमार्टम हाउस से लेकर ट्रामा सेंटर में बजरंग दल सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का तांता लगा रहा है। वही जानकारी होते ही पैतृक गांव घोरावल से भी परिजनों सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े थे।

*MIRZAPUR : विंध्याचल धाम में खुद SP ने संभाली कमान

मिर्ज़ापुर। विंध्याचल में गुप्त नवरात्र के अवसर पर हो रही भारी भीड़़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन खुद मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए देखें गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया कि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं।

सोमवार को मुंडन संस्कार का मुहूर्त होंने के कारण विंध्याचल में दर्शनार्थियो की भारी भीड़ उमड़ी है। बताते चलें कि गुप्त नवरात्रि मेले के तृतीया तिथि पर मां विंध्यवासिनी धाम में जनेऊ संस्कार मुंडन की विशेष शुभ मुहूर्त होने की वजह से मंदिर में भक्तों की तांता लगा रहा है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं कमान संभाल रखा था। इसी के साथ ही विंध्याचल धाम सुरक्षा में लगे कई पूर्व इंस्पेक्टर एवं कोतवाली विंध्याचल के पूर्व प्रभारी भी लगाए गएं है। जिससे भीड़ पर बहुत ही सरलता से नियंत्रण किया जा रहा है।

पूर्व में लगे सभी अनुभवीय प्रभारीयों ने भी मोर्चा संभाला है। चार क्षेत्राधिकारी, दो अपर पुलिस अधीक्षक लगे हुए हैं। साथ ही पीएसी के जवान विंध्याचल मंदिर परिक्षेत्र में तैनात किए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।