आगामी नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा मुहैया कराने के दृष्टिगत विन्ध्य विकास परिषद की बैठक आहूत
![]()
मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों को बेतर सुविधा व सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष, सदस्यों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। देश व प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत कालीखोह मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर सहित विन्ध्याचल मन्दिर व कारीडोर परिसर तथा प्रमुख घाटो पर पर्याप्त मात्रा में स्थायी रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा हेतु निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा किये जाने पर चर्चा की गयी।
जिसमें बताया गया कि 5 प्रमुख गलियो के अलावा दो प्रमुख घाटों तथा दो अष्टभुजा मन्दिर व एक कालीखोह मन्दिर सीसी टीवी कैमरा विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा पुलिस अधीक्षक की देखेरख में कराए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मन्दिर, विन्ध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिये भी पुराने दानपात्रों की मरम्मत के साथ ही 5 अतिरिक्त प्रमुख मार्गो पर दानपात्र लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से देवी मां के ऐसे भक्त जो समयाभाव व अन्य किन्हीं कारण से नही आ पा रहे है, उन्हें आनलाइन पूजा पाठ व दर्शन के लिये बेबसाइट बनाकर योग्य पुजारियों के नम्बर व विन्ध्याचल की महिमा के बारे में बेबसाइट पर डालने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मन्दिर के अन्दर कूलर लगाए जाने की अपेक्षा, गलियो व मन्दिर परिसर में 4 एसी लगाया जाए जिसपर सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
अष्टभुजा मन्दिर पर जनरेटर लगाए जाने पर भी सहमति व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर जाने वाले प्रमुख चारो मार्गो के दोनों पटरियों पर दुकानदार व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि अपने दुकान के सामने 15 दिवस के अन्दर अधिकतम ढाई फुट का फाइबर शेड लगवाना सुनिश्चित करे 15 दिवस बाद न लगाए जाने पर प्रशासन के द्वारा उनके दुकान के सामने शेड लगवाया जायेगा उस शेड पर आने वाला व्यय सम्बन्धित दुकानदार, मालिक को व्यय करना होगा। जिलाधिकारी ने नेशल हाइवे से काली खोह मन्दिर तक तथा अटल तिराहे से रेहणा मार्ग व अटल तिराहे से मन्दिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सफाई हेतु नियमित शिफ्टवार सफाई कर्मी लगाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्रो में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता के अलावा विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, भानु पाठक मंत्री, गुंजन मिश्रा सदस्य के अलावा अनुज पाण्डेय, शनिदत्त पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्वत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।



मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर का मंगलवार को देहांत हो गया। बताया जाता है लक्ष्मण उमर विगत कई वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मण ऊमर काफी मिलनसार व्यक्ति रहें हैं। समाजवादी पार्टी, व वैश्य एकता परिषद नेता के साथ ही वह कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होंने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में शामिल भी होते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव में गहरी आस्था रखने वाले लक्ष्मण ऊमर समाजवादी पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वह सपा के लिए समर्पित रहे हैं।



Jul 09 2024, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k