MIRZAPUR : अमर शहीद नरेश चंद्र की जयंती पर गोष्ठी आयोजित, श्रद्धापूर्वक किए गए याद
मीरजापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई द्वारा सोमवार को शहीद उद्यान में अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्थापित कराए गए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव तथा संचालन जिला महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, यूसी श्रीवास्तव, केबी लाल श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, कृपा शंकर एड, भारत भूषण एड, मनीष श्रीवास्तव, राजनारायण श्रीवास्तव, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Jul 08 2024, 18:52