सीएमओ को हटाने की मांग को लेकर काग्रेस पार्टी ने सड़क पर उतरने का बनाया मन :मनीष दुबे
मीरजापुर। पिछले आठ दिनों से आम काग्रेस पार्टी की ओर से लगातार सीएमओ की ओर से व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने करने का लगातार कार्य कर रही है। इन्हीं सब को लेकर काग्रेस पार्टी के महासचिव मनीष दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सीएमओ को तत्काल हटाने का कार्य करें।
कहा सीएमओ आफिस का कर्मचारी अनुज ठाकुर मेडिकल कालेज में चिकित्सा अधीक्षक से मारपीट करता है। उसकी ओर से विभागीय स्तर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की इसके साफ हो रहा है कि उसे बचाने की कवायत चल रही है। जबकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने तत्काल चिकित्सा अधीक्षक से मारपीट करने वाले डॉक्टर तरूण सिंह पर कार्यवाही करते हुए उनके मूल तैनाती पर लखनऊ भेजने का कार्य किया है। वहीं सीएमओ स्तर से अनुज ठाकुर पर आज तक कार्यवाही नहीं किया है, बल्कि उन्हें बचाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ पैथालांजी सेन्टर को लेकर भी ज्ञापन दिया और मीडिया स्तर पर दो दर्जन से अधिक समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया, इसके बावजूद सीएमओ स्तर से कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इससे यह साफ पता चलता है कि शासन व प्रदेश सरकार के आदेशों का किस स्तर तक पालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों का हाल छोड़े इनके खुद के आफिस के कर्मचारी कमरा बन्द कर गायब रह रहे है। चेतावनी दी है कि यदि उच्चाधिकारियों द्वारा इस संबंध में कार्यवाही नहीं किया गया तो काग्रेस पार्टी जल्द जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का कार्य करेगी।
Jul 08 2024, 17:42