ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षकों ने विद्यालय में पढ़ाने के बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मिर्जापुर। ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षकों ने विद्यालय में पढ़ाने के बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए 8 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से विरोध करने की बात कही है। सैकड़ों की संख्या प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कहा गांव में सड़क न होने से ऑनलाइन उपस्थिति होना संभव नहीं, नेटवर्क न होने से भी ऑनलाइन उपस्थित लगाना संभव नहीं।
गांव गिरांव में साधन न होने से स्कूल समय से पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था उनके लिए मुश्किलें खड़ी करेगी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल रहे हैं।
Jul 08 2024, 17:33