*MIRZAPUR : विंध्याचल धाम में खुद SP ने संभाली कमान
मिर्ज़ापुर। विंध्याचल में गुप्त नवरात्र के अवसर पर हो रही भारी भीड़़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन खुद मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए देखें गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया कि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं।
सोमवार को मुंडन संस्कार का मुहूर्त होंने के कारण विंध्याचल में दर्शनार्थियो की भारी भीड़ उमड़ी है। बताते चलें कि गुप्त नवरात्रि मेले के तृतीया तिथि पर मां विंध्यवासिनी धाम में जनेऊ संस्कार मुंडन की विशेष शुभ मुहूर्त होने की वजह से मंदिर में भक्तों की तांता लगा रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं कमान संभाल रखा था। इसी के साथ ही विंध्याचल धाम सुरक्षा में लगे कई पूर्व इंस्पेक्टर एवं कोतवाली विंध्याचल के पूर्व प्रभारी भी लगाए गएं है। जिससे भीड़ पर बहुत ही सरलता से नियंत्रण किया जा रहा है।
पूर्व में लगे सभी अनुभवीय प्रभारीयों ने भी मोर्चा संभाला है। चार क्षेत्राधिकारी, दो अपर पुलिस अधीक्षक लगे हुए हैं। साथ ही पीएसी के जवान विंध्याचल मंदिर परिक्षेत्र में तैनात किए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
Jul 08 2024, 14:09