shishirdna

Jul 06 2024, 07:30

एसएन सिंह बने देवरिया के डीआईओएस, कार्यभार संभाला


डायट प्रयागराज के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह (एस एन सिंह) ने आज देवरिया में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। बांदा निवासी एस एन सिंह की शिक्षा इविवि से हुई है। वह 2012बैच के पीईएस अधिकारी हैं। वह बांदा के जीआईसी कालिंजर में प्रधानाचार्य, बांदा बीएसए, बलिया सहित कई जिलों में बीएसए, प्रयागराज डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता सहित अन्य पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है।

नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक करके जानकारी प्राप्त किया और सभी को जरूरी निर्देश दिए हैं। उधर डायट प्रयागराज में देवरिया के नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह को आज  विदाई दी गयी। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने देवरिया के नवनियुक्त डीआईओएस एस एन सिंह को विदाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा किया। इस दौरान डायट के सभी प्रवक्ता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

shishirdna

Jul 06 2024, 07:18

सवर्णो के साथ हो रहे अन्याय को सवर्ण आर्मी बर्दास्त नहीं करेगी: सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ ।सोनभद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के उचडीह गांव में दलित युवक को शिवम के पेड़ की कटाई से मना करने पर दलित युवकों ने गिरोह बना कर ब्राह्मण लड़के को बेरहमी से लाडी डांडो से मारा मारते हुए पचास मीटर तक घसीटते ले जाकर पेड़ से बांध कर मारा वीडियो भी बनाया । इसके बाद उसे वायरल भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख कर सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे को निर्देश दिया कि तुरंत सोनभद्र पहुंचे पीड़ित ब्राह्मण को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से हजारों सवर्ण समाज के कार्य करता के साथ सदर कोतवाली प्रभारी से उनके कछ में वार्ता की गई । कहा गया की दी गई तहरीर के अनुसार एफआईआर में धाराएं नहीं लगाई है जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि रितेश पांडेय का गला दबा रहे है जान से मारने का प्रयास की धारा लगाई जाए। इसी तरह वीडियो वायरल किया गया यह आईटी एक्ट में आर्टिकल ऑफ वायलेशन निजिता का हरण है यह भी धारा लगाई जाए परन्तु सदर कोतवाल ने टाल मटोल कर रहे थे, लगता है कि वह किसी दवाब में है ,असंतोष पैदा हो ने पर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे हजारों कार्य करता के साथ धरने पर बैठ गए मांग की गई की मुख्य आरोपी जो अपराधी प्रवित्त का है ,उसको गिरफ्तार किया जाय तथा धाराएं जोड़ी जाय। धरना प्रदर्शन की भीड़ को देखते हुए पुलीस प्रशासन  सकते में आ गया उसको सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय के शक्ति का अहसास नहीं था,कोतवाली परिसर सवर्ण काफी संख्या में पहुंच गए तब कुंभ करण को नीद सो रहा प्रशासन सकते में आ गया उप जिलाधिकारी ,अतरिक्त पुलीस अधीक्षक भी कोतवाली पहुंच गए ,वार्ता शुरू की गई। जिसमे अतरिक्त पुलीस अधीक्षक ने,24 घंटे के अन्दर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने साथ ही एफ आई आर में धाराएं बढ़ाने पर सहमति जताई  । सुरज प्रसाद चौबे प्रदेश महासचिव सवर्ण आर्मी ने खुल कर कहा की 24 घंटे में मांगे नहीं मानी गई तो कल फिर सवर्ण आर्मी धरने पर बैठ जाएगी। सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सदर कोतवाली प्रभारी से दूर भाष वार्ता करने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया,सवर्ण आर्मी के परदेश महासचिव सुरज प्रसाद ने कहा की यह लड़ाई अब सवर्ण समाज के अस्तित्व की है न्याय मिलने तक सवर्ण आर्मी लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।

shishirdna

Jul 05 2024, 23:58

प्रयागराज मण्डल में खोले जाएंगे नए 15 मल्टी पर्पज स्टाल्स


प्रयागराज मंडल में यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों के रेल यात्रा का अच्छा अनुभव देने के लिए प्रयागराज मण्डल में अच्छा खान-पान उपलब्ध करने के लिए मल्टी पर्पज स्टाल्स, कैटरिंग स्टाल्स, मिल्क स्टल्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है और इनकी गुणवत्ता में भी सुधार किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल में 72 मल्टी पर्पज स्टाल्स कार्यरत हैं और नए 15 मल्टी पर्पज स्टाल्स खोले जा रहे हैं इनमें से 2 स्टाल्स फफूंद में, 3 स्टाल्स शिकोहाबाद में, 2 स्टाल्स विंध्याचल में, 1 स्टाल्स फ़िरोज़ाबाद में, 3 स्टाल्स इटावा में, 1 स्टाल्स फ़तेहपुर में, 1 स्टाल्स अलीगढ़ जंक्शन में और प्रयागराज छिवकी में 2 स्टल्स खोले जाएंगे । नए स्टाल्स जुलाई 2024 के अंत तक कार्य करना शुरू कर देंगे।
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर ना जाना पड़े इसके लिए इन मल्टी पर्पज स्टालों पर पैकेज्ड पेयजल, नॉन फार्मेसी आइटम, कॉस्मेटिक सामान, दूध का पाउडर, नैतिकता, इतिहास और साहित्य से संबंधित पुस्तकें, रेलवे का टाइम टेबल, मैगजीन, न्यूज पेपर, खिलौने, तौलिया, तकिया, इमरजेंसी दवा, दूध और खाने-पीने के सामानों के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों जैसे क्षेत्रीय महत्व की कलाकृतियों, किताबें/पत्रिकाएं/समाचार पत्र, की बिक्री की जाएगी ।

shishirdna

Jul 05 2024, 23:55

प्रयागराज मण्डल में  खुर्जा, दनकौर एवं दादरी स्टेशन पर नयी एटीवीएम मशीनें लगायी गयीं

प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन में यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आने वाले 33 स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पुरानी एटीवीएम मशीनों को बदलने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । इस प्रक्रिया के दौरान खुर्जा स्टेशन, दनकौर स्टेशन एवं दादरी स्टेशन में एक-एक नयी एटीवीएम मशीन स्थापित की गयी ।

प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन मे 11, कानपुर स्टेशन में 11, फ़तेहपुर स्टेशन में 03, गोविंदपुरी स्टेशन में 02, अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन में 03, कानपुर अनवरगंज स्टेशन में 02, सोमना स्टेशन में 01, विंध्याचल स्टेशन में 02, प्रयागराज छिवकी स्टेशन में 02 एवं फफूंद स्टेशन में 01 एटीवीएम मशीन कार्यरत है।

नयी एटीवीएम मशीनों में यात्री अपने द्वारा किए गए भुगतान के माध्यम को भी जान पाएगा कि उसका भुगतान नकद/ यू पी आई कार्ड से हुआ है इसके साथ ही यात्री को अपने टिकट जारी कर्ता का स्मार्टकार्ड नंबर की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी जो कि पुरानी एटीवीएम में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी ।

shishirdna

Jul 05 2024, 23:52

करछना थाना प्रभारी पर लगाया आरोप,पैसा लेकर करते हैं एफआईआर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यूनियन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष करछना के स्थानांतरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज दिया ज्ञापन

प्रयागराज।  थाना प्रभारी करछना मनोज कुमार सिंह अपने थाना क्षेत्र के ठेकेदारों बाहुबलियों की रहनु‌माई का कार्य कर रहे हैं और पैसा लेकर
एफआईआर करते हैं। आये दिन किसन नेताओं  एवं सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भूमाफियाओ और दबंगो के दबाव में फर्जी मुकदमा लिखते हैं और अवैध वसूली करते हैं।

आज शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यूनियन के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष करछना के स्थानांतरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से मिलकर थाना प्रभारी की शिकायत करते हुये ज्ञापन
सौंपा। और कहा की ऐसे थानाध्यक्ष को यहां से हटाया जाये ताकि जनता को न्याय मिले और धनउगाही का काम बंद हो।

shishirdna

Jul 05 2024, 20:34

धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग

प्रयागराज।यूपी लेखपाल संघ ने सदर तहसील प्रयागराज में सभी आठों तहसीलों से जुड़े लेखपाल धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला गाड़ी पार्किंग का है गाड़ी पार्क करने को लेकर पहले कहासुनी हुई।


मामला एक लाज के मालिक से जुड़ा है लाज मालिक अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था जिसके बाद लाज के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ पहले कहासुनी की और बाद में  पेशे लेखपाल पति और पत्नी जो दोनों पति-पत्नी प्रयागराज में लेखपाल के पद पर तैनात है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक काम नहीं करेंगे लेखपाल। लेखपालों ने सदर तहसील में लगाया काम न करने का पोस्टर।

अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो ऐसे में लेखपालों के हड़ताल पर जाने से तहसीलों में आने वाले लोगों को पिछले दो दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को तहसील दिवस पर लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील में पहुंचते हैं जहां उच्च अधिकारियों के साथ लेखपालों की मदद से लोगो की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाता है।
अब ऐसे में शनिवार तहसील दिवस पर प्रयागराज की आठों तहसीलों में लेखपालों के हड़ताल पर रहने से राजस्व के नुकसान के साथ आम जन को भी दिक्कतें उठानी पड़े।

shishirdna

Jul 05 2024, 20:34

धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग

प्रयागराज।यूपी लेखपाल संघ ने सदर तहसील प्रयागराज में सभी आठों तहसीलों से जुड़े लेखपाल धरना प्रदर्शन कर पीड़ित लेखपाल दंपति को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला गाड़ी पार्किंग का है गाड़ी पार्क करने को लेकर पहले कहासुनी हुई।


मामला एक लाज के मालिक से जुड़ा है लाज मालिक अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था जिसके बाद लाज के मालिक ने अपने दोस्तों के साथ पहले कहासुनी की और बाद में  पेशे लेखपाल पति और पत्नी जो दोनों पति-पत्नी प्रयागराज में लेखपाल के पद पर तैनात है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तब तक काम नहीं करेंगे लेखपाल। लेखपालों ने सदर तहसील में लगाया काम न करने का पोस्टर।

अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो ऐसे में लेखपालों के हड़ताल पर जाने से तहसीलों में आने वाले लोगों को पिछले दो दिनों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को तहसील दिवस पर लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील में पहुंचते हैं जहां उच्च अधिकारियों के साथ लेखपालों की मदद से लोगो की समस्याओं को दूर करने का काम किया जाता है।
अब ऐसे में शनिवार तहसील दिवस पर प्रयागराज की आठों तहसीलों में लेखपालों के हड़ताल पर रहने से राजस्व के नुकसान के साथ आम जन को भी दिक्कतें उठानी पड़े।

shishirdna

Jul 01 2024, 13:05

नेशनल डॉक्टर्स डे पर विशेष:अस्पताल से लेकर समुदाय तक जन स्वास्थ्य की अलख जगा रहे डॉ हरिओम

गोरखपुर।समय के साथ चिकित्सकों की भूमिका में बदलाव हुआ है। अब वह सिर्फ ओपीडी में बैठे चिकित्सक नहीं रहे । उनकी भूमिका अब समुदाय को बीमारी से बचाने और बीमारी का सामना करने में सक्षम बनाने तक विस्तृत हुई है। सरकारी क्षेत्र के एक ऐसे ही चिकित्सक है डॉ हरिओम पांडेय, जो अस्पताल से लेकर समुदाय तक जन स्वास्थ्य की अलख जगाने में जुटे हैं ।

सरदारनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की भूमिका में उन्होंने अपनी टीम की मदद से चार बार अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार दिलवाया। टीबी मरीजों के एडॉप्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वह नियमित टीकाकरण, जेई-एएईस और गैर संचारी रोगों से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये भी अहम योगदान दे रहे हैं।

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक अभय नारायण मिश्र बताते हैं कि टीबी मरीजों का एडॉप्शन जब पहले चरण में शुरू हुआ, उस समय डॉ पांडेय ने खुद तो मरीजों को गोद लिया ही, कई संस्थाओं को इसके लिए प्रेरित भी किया। डॉ पांडेय ने दस टीबी मरीजों को गोद लेकर स्वस्थ होने में उनकी मदद की। उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों को प्रेरित किया कि वह भी टीबी मरीजों को गोद लें। इस तरह करीब सत्तर और टीबी मरीजों को गोद लिया गया और सभी स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह डॉ हरिओम जिले में सर्वाधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर उनका सहयोग करने वाले चिकित्सक बन गये। मूलतः सिद्धार्थनगर जिले के लोटन ब्लॉक के रसियावल खुर्द गांव के रहने वाले डॉ पांडेय के परिवार में कोई अन्य सदस्य चिकित्सक नहीं है।

वह बताते हैं कि बचपन में जब वह अस्पताल जाते थे या किसी डॉक्टर के पास जाते थे तो उसके प्रति लोगों का सम्मान देख कर चिकित्सक बनना उनके जीवन का लक्ष्य बन गया। बड़े हुए तो वर्ष 2011 में पुणे स्थित भारतीय विद्यापीठ से उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की। छात्र जीवन में उन्होंने महसूस किया कि जन स्वास्थ्य की दिशा में अभी काफी काम किया जाना बाकी है।

लोगों को बीमारियों से बचाना है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ही एक अच्छा माध्यम है। इसी ध्येय से वर्ष 2012 में रेलवे अस्पताल गोरखपुर से शुरूआत की। इसके बाद जंगल कौड़िया में डोहरिया न्यू पीएचसी पर वर्ष 2014 में ज्वाइन किया । वह बताते हैं कि इस दौरान कई कार्यक्रमों का मास्टर ट्रेनर बनने का मौका मिला। इस अवसर का लाभ उन्होंने अधिकाधिक जानकारी प्राप्त करने और ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा अधिकारियों और स्टॉफ का क्षमता संवर्धन करने में किया ।

मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के जरिये सैकड़ों चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उन तकनीकी पक्षों की जानकारी दी जिनके जरिये बीमारियों पर नियंत्रण, उनसे बचाव या उनका उन्मूलन किया जा सकता है। डॉ पांडेय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के भी प्रशिक्षक हैं । सरदारनगर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद ग्रहण करने के बाद उनके प्रयासों से जिले में आरबीएसके योजना के तहत पहली हार्ट सर्जरी कराई जा सकी । *ऐसे शुरू हुआ कायाकल्प का सफर* डॉ हरिओम पांडेय को जुलाई 2019 में सरदारनगर पीएचसी का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनाया गया। उस समय तक इस पीएचसी को एक भी कायाकल्प पुरस्कार नहीं मिला था। वह बताते हैं कि चूंकि उन्हें प्रशिक्षण की महत्ता पता थी, इसलिए सबसे पहले पूरी टीम को क्वालिटी का प्रशिक्षण दिलवाया।

धीरे धीरे मानकों को पूरा किया । पहले प्रयास में इस योजना के तहत केवल 79.2 फीसदी अंकों के साथ पुरस्कार मिला। टीम का मनोबल बढ़ा और दक्षता बढ़ाई गई तो वर्ष 2020-21 में 80.9 फीसदी, वर्ष 2021-22 में 88.6 फीसदी और वर्ष 2022-23 में 92.55 फीसदी के साथ कायाकल्प पुरस्कार हासिल हुआ। अब उनका प्रयास होगा कि ब्लॉक के अधिकाधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्वास सर्टिफिकेशन कराया जाए। *सभी चिकित्सकों को बधाई* राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को ढेर सारी बधाई। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सक एक नजीर हैं। बाकी लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अपने मूल दायित्वों को निभाते हुए जन स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने का प्रयास करें। इस साल इस दिवस की थीम 'हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स' है, जो चिकित्सकों के समर्पण, करुणा और उनके जीवनकाल में लाखों लोगों के जीवन बचाने की उनकी भूमिका को रेखांकित करती है।

shishirdna

Jul 01 2024, 12:49

आज से यूपी में लागू हो गया तीन नया कानून, लांच एप मोबाइल में अपलोड करके प्राप्त करें पूरी जानकारी

लखनऊ । कई दिन से प्रचार-प्रसार व पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद एक जुलाई से यानी आज से केंद्र सरकार के तीन नये कानून को लागू कर दिया गया। चूंकी पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। इसी के क्रम में आज प्रदेश के सभी थानों में एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही एक एप लांच किया है। जिसमें अपने मोबाइल में अपलोड करके नये कानून के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

थानों में कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

जानकारी के लिए बता दें कि नये कानून के बारे में सभी जाने इसके लिए सोमवार से प्रदेश के सभी थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। थानों पर संभ्रांत लोगों व मीडिया को बुलाकर तीन नये कानून से रूबरू कराया जा रहा है।  वहीं सभी पुलिसकर्मियों को डीजीपी मुख्यालय की ओर से एक बुकलेट दी गयी है, जिससे वह भविष्य में नए कानूनों के प्रावधानों के मुताबिक विधिक कार्रवाई कर सकेंगे।

तकनीकी सेवा शाखा ने सीसीटीएनएस को अपग्रेड किया

बता दें कि नए कानूनों को लागू करने से पूर्व डीजीपी मुख्यालय की तकनीकी सेवा शाखा ने सीसीटीएनएस को अपग्रेड किया है। इसके अलावा प्रॉसिक्यूसन एंड ई-प्रीजन साफ्टवेयर को भी अपग्रेड किया गया है। मुख्यालय स्तर पर नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए समन्वय समिति का गठन किया गया है, जिनके द्वारा नये कानूनों को लेकर होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों का निवारण किया जाएगा।  साथ ही थाना, सर्किल, कमिश्नरेट एवं जिला मुख्यालय, परिक्षेत्र एवं जोन स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है।

प्ले स्टोर पर जाकर अपलोड करें एप

एनसीआरबी ने नए कानूनों के संबंध में मोबाइल एप ''एनसीआरबी संकलन ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉ'' लांच किया है, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह एप सभी के लिए उपयोगी है। यह नए कानूनों के सभी अध्यायों और धाराओं को जोड़ने वाला एक सूचकांक प्रदान करता है। इसे ऑफलाइन मोड में भी चलाया जा सकता है।इसलिए नये कानून के बारे में जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है।

shishirdna

Jul 01 2024, 12:47

किरायेदार ने अपने मकान मालिक को चाकुओं से गोद डाला, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक को चाकुओं से गोद डाला है। किरायेदार का नाम मोहम्मद सऊद है जो कि मूल रूप से बिहार का निवासी है। घायल मकान मालिक सचिन अवाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपित ने सचिन के चाचा को भी जान से मार डालने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपित सऊद को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नोएडा के थानाक्षेत्र फेज-1 की है। यहाँ गुरुवार को केशराम गुर्जर ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में केशराम ने बताया कि 27 जून की सुबह लगभग 8:40 पर उनका भतीजा सचिन अवाना अपने किरायेदारों को देखने मकान पर गया था। सचिन ने देखा कि उनका मोहम्मद सऊद नाम का एक किरायेदार बाकी किरायेदारों को गंदी-गंदी गालियाँ दे रहा था। सऊद मूलतः बिहार के खगड़िया जिले के थाना क्षेत्र परसाह में पड़ने वाले गाँव बंदेरा का निवासी है।

शिकायत में आगे बताया गया है कि सचिन अवाना ने बेवजह गालियाँ दे रहे सऊद को टोक दिया। इस पर सऊद भड़क गया। उसने अपने पास छिपा चाकू निकाला और अपने ही मकान मालिक पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। ये वार सचिन के पीठ, पेट और हाथों पर किए गए हैं। सचिन अवाना की चीखें सुन कर उनके चाचा केशराम सहित कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुँचे। खुद को घिरता देख कर सऊद हाथों में चाकू लहराता हुआ मौके से भाग निकला। हड़बड़ा कर भागते हुए सऊद सीढ़ी के पास गिर पड़ा लेकिन अगले ही पल वो फिर से उठ खड़ा हुआ।

जाते-जाते सऊद ने सचिन और उसके चाचा केशराम गुर्जर को भविष्य में मार डालने की भी धमकी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुँची। पुलिस की मदद से सचिन अवाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत खराब देखते हुए पीड़ित को कैलाश अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जहाँ उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। सचिन के चाचा केशराम गुर्जर ने आरोपित सऊद पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने फ़ौरन FIR दर्ज कर के मोहम्मद सऊद की तलाश शुरू कर दी। शातिर सऊद ने लोकेशन न मिले इसके चलते अपना फोन भी बंद कर रखा था।

आखिरकार पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दे कर सऊद को दबोच लिया। वह नोएडा के फेज 1 इलाके में ही छिप कर रह रहा था और अपने कमरे पर मौजूद कुछ चीजें निकालने की फिराक में था। सूचना सही पाई गई और सऊद को दबोच कर जेल भेज दिया गया। आरोपित पर IPC की धारा 307, 324, 504 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। हमले में प्रयोग हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। सऊद नोएडा में ही रह कर सिलाई का काम करता था। फ़िलहाल पुलिस जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है।