गंदगी से स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग पर लगेगा ग्रहण


नितेश श्रीवास्तव , भदोही। लगातार प्रयासों के बाद भी जिले के क?ई निकायों में अब भी सफाई व्यवस्था बदहाल है। सुध लेने वाले अफसर बने बैठे हैं। वार्ड में फैली गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। खाली पड़े स्थानों पर धड़ल्ले से कूड़ा-कचरा फेंकते हैं। खाली प्लॉट डंपिंग यार्ड बने हुए हैं। यदि बारिश से पहले सफाई नहीं हुई तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। निकायों में हर साल लाखों रुपए सफाई व्यवस्था के नाम पर खर्च होते हैं।

फिर भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ होती नहीं दिख रहा है। जिले की सात निकायों में भदोही,व गोपीगंज नगर सुरियावां,न?ई बाजार, खमरियां और घोसिया नगर पंचायत है। निकाय के 128 वार्ड में करीब तीन से साढ़े तीन लाख लोग रहते हैं। सुरियावां नगर पंचायत के शास्त्री नगर, अंबेडकरनगर,मलेपुर, गांधीनगर, संजय नगर, कुंदीपुर, सुभाष नगर आदि सहित विभिन्न स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है। वहीं वार्ड - 4 के शास्त्री नगर,सहुआईन के तालाब के पास सड़क पर कचरा फेंका जाता है। सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से भी मुश्किलें बढ़ गई है। ई?ओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि नियमित सफाई होती है। के?ई मोहल्ले में ऐसे लोग हैं,जो सड़क पर दोपहर बाद कचार डंप करते हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, में खाली प्लांट डंपिंग ग्राउंड बन ग?ए है। जहां लोग बिना रोक-टोक के कचरा डंप करते हैं।
सर्विसलेन पर पानी लगने से परेशानी,पावर हाउस के पास जमा हो रहा दूषित पानी


नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ‌। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीगंज गेराई पावर हाउस के पास सर्विसलेन पर गंदा पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दूषित पानी में गिरकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। नाला कूड़ा-कचरा से पटकर बजबजा रहा है। ऐसे में आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर घनी बस्ती के पास पानी निकासी को सर्विसलेन से सटाकर नाले का निर्माण हुआ था। इन दिनों गोपीगंज के पास का नाला गंदगी से पट से पट गया है। ऐसे में घर से निकला गंदा पानी सर्विसलेन पर जमा हो रहा है। गंदा पानी के चलने पावर हाउस आने वालों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिन में तो किसी तरह लोग आवागमन कर ले रहें हैं। लेकिन रात्रि में इधर से होकर गुजरना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

अत्यधिक दिक्कत का सामना बाइक और साइकिल सवारों को करना पड़ रहा है। बार - बार शिकायत के बावजूद पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कराया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
छह बार आए इंजीनियर, फिर भी ठीक नहीं हुई अल्ट्रासाउंड मशीन


नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने से मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। मरीजों की सहूलियत के लिए सौ शय्या अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई, लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बीते डेढ़ महीने में छह बार इंजीनियर आ चुके हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं हो सकी है।


जिससे मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट में जाना पड़ता है।जिले में दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं पहले से तो बढ़ी हैं, लेकिन अब भी मरीजों को कई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में अप्रैल माह से ही अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में हर दिन करीब एक हजार पैथॉलाजी, 100 के करीब एक्सरे और 25 से 30 के बीच अल्ट्रासाउंड होता है।अस्पताल में कभी अल्ट्रासाउंड तो कभी एक्सरे मशीन खराब हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़िता महिलाओं को हो रही है। डेढ़ महीना पहले सौ शय्या का अल्ट्रासाउंड मशीन आई, लेकिन वह भी शोपीस है। अब तक पांच बार जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड और एक बार सौ शय्या के अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर आ चुके हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं किया जा सका है।

गर्भवती महिलाओं की बढ़ी समस्या:

अल्ट्रासाउंड न होने के बाद से चिकित्सक भी मरीजों को अल्ट्रासाउंड लिखना बंद कर दिए है। सबसे बड़ी समस्या तो प्रसव पीड़िता को होती है। जिन्हें समय पर अल्ट्रासाउंड की सख्त जरूरत पड़ती है। बच्चे की ग्रोथ कैसी है, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर चिकित्सक प्रसव पीड़िता को दवा देते हैं। मशीन खराब होने के कारण उन्हें निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाना पड़ रहा है। जहां उन्हें 400 से 1400 रुपये तक अतिरिक्त खर्च होते हैं।
ओपीडी - 1000

इमरजेंसी - 50-60
गर्भवती ओपीडी- 10-15

ऑपरेशन- 1 से 2 औसतन हर दिन
रोजाना अल्ट्रासाउंड - 25-30

नोट- अल्ट्रासाउंड का ऑकड़ा शुरू होने के समय का है।


अल्ट्रासाउंड मशीन की जो रिपोर्ट प्रिंटर से निकलती है वह खराब है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सीएमएस से बात कर तत्काल इसकी व्यवस्था की जाएगी। -- डॉ. एसके चक, सीएमओ।

सौ शय्या अस्पताल से लाकर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है, लेकिन उसमें भी तकनीकी खामी आ गया है। जल्द ही नए सिरे से अल्ट्रसाउंड शुरू किया जाएगा। नया प्रिंटर मंगाया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही आ जाएगा। -डॉ. राजेंद्र कुमार, सीएमएस जिला चिकित्सालय।
*भदोही पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का किया खुलासा, 47 चोरी के एटीएम कार्ड बरामद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जनपद के गोपीगंज पुलिस टीम ने जांच अभियान के दौरान एटीएम फ्राड गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल-47 चोरी के एटीएम कार्ड,18 सौ रुपए, एक चाकू, एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एटीएम मशीनों की रेकी करने में प्रयुक्त बाइक होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट भी बरामद किया। गिरोह के सदस्य एटीएम मशीन के अंदर धोखे से पासवर्ड देखकर एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकाल लेते हैं।

एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध जनपद सहित पन्ना,सतना ( मध्य प्रदेश) व चित्रकूट में चोरी ,लूट धोखाधड़ी व आयुध अधिनियम सहित गम्भीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के रोकथाम व एटीएम कार्ड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे। गिरफ्तार अभियुक्त श्यामलाल चौधरी पुत्र अक्षय लाल चौधरी व सत्येंद्र गौतम पुत्र प्रभु दयाल थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

*भदोही में मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती, प्रदर्शनी और नृत्य नाटिका का आयोजन*

भदोही- कलेक्ट्रेट में दानवीर भामाशाह की जयन्ती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, जिलाधिकारी विशाल सिंह, विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यापर्ण अर्पित किया गया। इसके साथ ही व्यापारियों को सम्मानित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के लिए इतिहास में प्रसिद्ध है। मातृ भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व राज्य खो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए भामाशाह ने अपनी सम्पूर्ण धन सम्पदा अर्पित कर दी। वे बेमिशाल दानवीर व त्यागी पुरूष थे। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि आत्म सम्मान व त्याग की भॉवना उनके स्वदेश धर्म व संस्कृति की रक्षा करने वाले देश भक्त के रूप में शिखर पर स्थापित कर देती है।

खादी व ग्रामोद्योग विकास एवं उद्योग विभाग द्वारा ओडीओपी के लगाये गये स्टॉल का जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा चयनित जनपद में पूॅजी निवेश करने वाले 10 उद्यमियों,निवेशक को मोमेन्टो सहित कर विभाग भदोही द्वारा सर्वाधिक कर जमा करने वाले 2 कर दाताओं अमित कुमार शुक्ला डायरेक्टर शुक्ला आटोमोटिव प्रा.लि. व अरूण कुमार दूबे कृष्णा आटो सेल्स को जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। सूचना विभाग द्वारा महान दानवीर भामाशाह पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी लगाकर उनके जीवन के अनेक प्ररेणात्मक प्रसंगों से अवगत कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरांजलि,संगीत,भामाशाह पर नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। दानवीर भामाशाह पर आयोजित चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, आदि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

दूषित पानी से बजबजा रहा नया नाला,आक्रोश

नितेश श्रीवास्तव , भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में नाला निर्माण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। दुगार्गंज त्रिमुहानी के पास नाला का निर्माण चंद दिन पूर्व हुआ। लेकिन क?ई स्थानों पर नाला खुला पड़ा है। दूषित पानी से भरकर नाला बजबजा रहा है। इतना ही नहीं गंदा पानी दुनिया के पास भी पहुंच जा रहा है। इससे दुकानदारों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। बारिश के पूर्व प्रत्येक वर्ष नाला निर्माण के नाम पर लाखों का बजट खर्च होता है। लेकिन विडंबना ही है कि दुगार्गंज त्रिमुहानी को जलजमाव से निजात नहीं मिल पाता है।

एक घंटा भी जमकर बारिश हो जाए तो तिहारा जलमग्न होने के साथ दुकानों में पानी घुसने लगता है। दुकानों के सामने गढ्ढा खोदने के साथ निर्माण में मानक की अनदेखी कर दी गई। क?ई स्थानों पर नाला खुला है। ईट पर हुआ प्लास्टर छूट गया है। कुछ जगह तो ऐसा लगता है कि नाला जैसे क?ई वर्ष पुराना हो चुका है। नाला खुला होने से दुकानदारों की दिक्कत बढ़ गई है। बारिश में बजबजा रहा दूषित खुला नाला संक्रामक बीमारी को बढ़ावा दे सकता है। नाला खुला होने के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं थम रहें हैं।

मानसून आ गया, जर्जर भवनों की पहचान नहीं, निकाय लापरवाह

नितेश श्रीवास्तव , भदोही। जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। लेकिन निकायों में जर्जर भवनों की अब तक पहचान नहीं की गई है। इससे किराए के ऐसे भवनों में लोग जान जोखिम में डालकर रहने को विवश हैं। निकायों की लापरवाही से आने वाले समय में किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिले में दो नगर पालिका गोपीगंज और भदोही जबकि ज्ञानपुर, खमरिया, घोसियां,न?ई बाजार और सुरियावां नगर पंचायत है। सातों नगर निकायों में करीब तीन लाख की आबादी रहती है। दो से ढाई दशक पूर्व बने क?ई भवन जर्जर हो चुके हैं। हर साल निकायों की ओर से ऐसे भवनों की सूची बनाई जाती है।

इसमें उपयोग लायक नहीं रह गए भवन मालिकों को नोटिस देकर खाली कराया जाता है, लेकिन इस बार मानसून के बाद भी ऐसे मर्दों की पहचान नहीं की गई है। ज्ञानपुर के गोयल गली, पुरानी बाजार, प्रोफेसर कालोनी में चार भवन जर्जर हो चुके हैं। इसमें अभी भी स्कूली छात्र रहते हैं। भदोही, गोपीगंज और खमरिया में भी क?ई भवन जर्जर है, इसमें लोग किराए पर लोग जान जोखिम में डालकर रहते हैं। आलम है कि जनपद बनने के तीन दशक बाद सरकारी दफ्तर भी जर्जर भवन में चल रहा है। मत्स्य विभाग, अल्पसंख्यक विभाग के भवन से बारिश के दिनों में पानी टपकता है। नगर पंचायत के ईओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एक भवन जर्जर है।

ईओ बोले.. सुरियावां में एक भी जर्जर भवन नहीं

भदोही के ईओ धर्मराज सिंह ने कहा कि जर्जर भवन की पहचान करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। ज्ञानपुर के ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि सोमवार से जर्जर भवन की पहचाना के लिए अभियान चलाया जाएगा। गोपीगंज ईओ संदीप ने बताया कि जर्जर भवन के आंकड़े नहीं है। शीघ्र सर्वे कराकर जर्जर भवनों को सीमांकित किया जाएगा। यहीं हाल घोसिया और न?ई बाजार का है। सुरियावां ईओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि यहां पर एक भी भवन जर्जर नहीं है, फिर भी सर्वे किया जाएगा।

विभिन्न समस्याओं को लेकर भदोही विधायक ने सौंपा पत्र

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं भदोही विधायक जाहिद बेग ने जिले की कई समस्याओं के सम्बंध में उच्चाधिकारियों के नाम लिखित पत्र को कलेक्ट्रेट परिसर सरपतहाँ पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग को लिखे पत्र में विधायक जाहिद बेग ने अपने विधानसभा क्षेत्र दुलमदासपुर से मानिकपुर बउलिया खाड़ी तक मार्ग के नवनिर्माण सहित कई आवश्यक कार्य कराए जाने हेतु दिया गया है।

जनहित की समस्या को देखते हुए उसकी स्वीकृति की जाय। जाहिद बेग ने भदोही शहर के लिप्पन त्रिमुहनी पर जाम की स्थिति से रूबरू कराया। और 3 से 4 फीट चौड़ाई बढ़वाने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में भदोही शहर स्थित गाजिया ओवर ब्रिज से ज्ञानपुर रोड पर आवागमन हेतु ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की। भदोही शहर के मुख्य रोड गजिया ओवरब्रिज से एतमा त्रिमोहनी तक जर्जर व टूटी सड़क को बनवाने की मांग की। कहा कि उससे आने जाने वालों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है।

पिंक शौचालय में लगा ताला, दर्शनार्थी परेशान

नितेश श्रीवास्तव , भदोही। नगर के हरिहरनाथ मंदिर के पास बने पिंक शौचालय में बीते चार दिनों से ताला लगा है। इससे दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें शौच के लिए दूर किसी अन्य शौचालय में जाना पड़ता है। मंदिर में रोजाना दर्शन पूजन के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते है।

 शौचालय में ताला लटकने से सबसे अधिक दिक्कतें महिलाओं को होती है। जबकि पिंक शौचालय की सफाई की देखरेख के लिए नगर प्रशासन की ओर से केयर टेकर की ड्यूटी लगाई गई। लेकिन केयर टेकर चार दिनों से शौचालय का ताला बंद कर रखा है। ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि पिंक शौचालय नियमित खुला है। यदी ऐसा है तो हम उसे तत्काल दिखवाएंगे।

अंग्रेजों के जमाने का भदोही स्टेशन ढहा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। अमृत भारत योजना के तहत अंग्रेजों के जमाने का बना भदोही रेलवे स्टेशन का मुख्य भवन ढाह कर न‌ए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीते महीने आरक्षण केंद्र के हिस्से को जमींदोज किए जाने के बाद अब स्टेशन के मुख्य भवन को भी ढाह दिया गया है। अंग्रेजों के समय का बना मुख्य भवन ढहाने के बाद अब न‌ए भवन की नींव रख दी गई है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री ने एक साथ 508 स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास किया था।

भदोही स्टेशन का भी नाम था। भदोही रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के समय का बना हुआ था। इससे मुख्य भवन काफी पुराना हो गया था। पुराने भवन में ही सामान्य टिकट खिड़की, वेटिंग रुम, अधीक्षक कार्यालय आदि बने थे। भदोही स्टेशन के नवनिर्माण के लिए न‌ए नक्शे तथा 22 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी। अब तक अधिकारी और कर्मचारी आवास का निर्माण जोर शोर से चल रहा था, लेकिन अब मुख्य भवन के निर्माण के लिए उसे ढहाया गया है।

मौजूदा समय में स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन खंडहर की तरह दिख रहा है। मलबे को हटाने के साथ - साथ न‌ए भवन के निर्माण की नींव भी रख दी गई है। भवन निर्माण की समय सीमा नहीं है। निर्माण 4-5 महीने लग सकते हैं। पुराने भवन को ध्वस्त किए जाने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है, लेकिन कम से कम दिक्कत हो इसके लिए आरक्षण और सामान्य टिकट काउंटर को स्टेशन के पूर्वी छोर पर बना दिया गया है।

कुछ दिनों की परेशानी है‌। टिकट और आरक्षण के लिए लोगों को अस्थाई व्यवस्था करा दी गई है। भवन निर्माण से ट्रेनों के आवागमन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। लोगों से निवेदन है कि कुछ दिन की समस्या में रेल प्रशासन का सहयोग करें।

बीबी मिश्रा स्टेशन अधीक्षक