ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:47

अंबेडकर नगर: हजारों वाहनों का करोड़ों बकाया वाहन टैक्स, लटकी कार्रवाई की तलवार
अंबेडकर नगर।
जिले में चार हजार व्यवसायिक वाहनों पर नौ करोड़ रुपये मोटर वाहन टैक्स बाकी है।साथ ही ज्यादातर वाहनों की फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि भी खत्म हो चुकी है।
महकमे द्वारा नोटिस जारी कर टैक्स जमा कराने की चेतावनी दी गई है। तय समय सीमा के बाद भी बकाया न जमा करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।
बता दें कि एआरटीओ कार्यालय में छह लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं।जिनमे से व्यवसायिक श्रेणी में पंजीकृत लगभग चार हजार वाहनों का टैक्स बकाया है।एआरटीओ सतेंद्र यादव ने बताया कि बकायेदार वाहन के मालिकों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गई है। टैक्स जमा न करने की दशा में जुलाई में इन सभी को आरसी जारी कर बकाया वसूल किया जाएगा।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:35

अंबेडकर नगर:किशोरी के अपहरण के आरोपी और मददगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबेडकर नगर।
बीते दिनों किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। महरुआ थाना क्षेत्र के एक किशोरी का गत 17 जून को अपहरण हुआ था। पिता ने महमदपुर चपरा के शिवम कुमार के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी थी।पुलिस ने केस दर्ज कर सर्विलांस की मदद ली तो युवक व किशोरी की लोकेशन मुंबई में मिली।
निजी संसाधनों से मुंबई पहुंची पुलिस ने किशोरी को मुंबई शहर से बरामद किया किशोरी को मेडिकल परीक्षण व बयान के बाद परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने अपहरण के आरोपित शिवम के संग महाराष्ट्र में संरक्षणदाता जलगांव जिले के थाना चालीसगांव के जय बाबाजी चौक जहांगीरदार बड़ी निवासी शेख अयूब उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:32

अंबेडकर नगर: चरी काटने खेत गए किसान की सर्पदंश से मौत, परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
खेत में काम करने गए किसान की सर्पदंश के चलते मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा तहसील के अजमेरी बादशाहपुर निवासी 45 वर्षीय कन्हैया लाल खेत में चरी काटने गए थे। इसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। बताया जाता है कि किसान कन्हैया लाल ने इसे हल्के में लिया और समझा कि किसी मामूली कीड़े ने काट लिया है।खेत से वो घर आ गए लेकिन कुछ देर बाद ही बेहोश होकर गिर गए।परिजन नीम बेहोशी की हालत में किसान को आननफानन में टांडा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई संजय सिंह ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 13:29

अंबेडकर नगर न्यायालय के आदेश पर बीडीओ समेत चार पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानिए मामला
अंबेडकर नगर
छलपूर्वक अधिकारियों को गुमराह करते हुए प्रापर्टी हड़पने की नीयत से परिवार रजिस्टर में दर्ज किये गए फर्जी नाम की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव और एक महिला के विरुद्ध जलालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर समैसा निवासी सत्य प्रकाश ने सीजेएम अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था कि अमरावती पुत्री राम सूरत ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को अपने प्रभाव में लेकर अधिकारियों को गुमराह व विश्वास दिलाकर प्रॉपर्टी को हड़पने की नीयत से षड्यंत्र के तहत उसके परिवार रजिस्टर क्रमांक तीन पर अपना नाम दर्ज करवा लिया। जबकि परिवार रजिस्टर पर किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर, दिनांक व मोहर अंकित नहीं थे। आरोप है कि परिवार रजिस्टर में दर्ज अमरावती का नाम फर्जी है। जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत की तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान को अवगत कराते हुए गांव के पंचायत भवन पर एक बैठक की। परंतु कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी और पुनः न तो बैठक हुई, न ही इस दिशा में अधिकारियों ने कोई कदम उठाया। इस सम्बंध में कही सुनवाई न होने का आरोप लगाते पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर जलालपुर पुलिस ने खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी व अमरावती निवासिनी बासूपुर थाना अखंडनगर समेत कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

ambedkarnagr.sb

Jul 01 2024, 12:01

अंबेडकर नगर: विशाल पेड़ के गिरने से दबे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में कोहराम
बगैर आंधी पानी के ही गिरा नीम का विशालकाय वृक्ष चपेट में आए बुजुर्ग को आई गंभीर चोटें,इलाज के दौरान हुई मौत मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव की घटना परिजनो में कोहराम,क्षेत्र में शोक व्याप्त

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 14:46

अंबेडकर नगर:दो दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन, पुरस्कृत कर छात्राओं का बढ़ाया गया हौसला
अंबेडकर नगर।
शासन के निर्देश पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प में छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन बदले हुए मौसम में जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम तथा इसके उपचार हेतु जानकारी प्रदान कर व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, तत्पश्चात स्वच्छता से सम्बन्धित पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन छात्राओं में और भी जोश और उत्साह दिखाई दिया। सर्व प्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एक अभिनव प्रयास एक बेहतर भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान श्रृंखला पहल के दृष्टिगत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसके अलावा शिविर में चित्रकला, क्राफ्ट, रंगोंली की प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार प्रतिभाग कर अनूठा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर और नारा लेखन में कक्षा 6 में जिकरा एरम 7 में नमरा मरियम 8 में उजमा अदीब प्रथम क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा 6 में युसरा हबीब 7 म इसरा एरम 8 में उम्मे ऐमन प्रथम, क्राफ्ट प्रदर्शन में युसरा हबीब क्क्षा 6 फातमा ज़हरा कक्षा 7 बुशरा फातमा कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर चयनित हुईं। रंगोली चित्रकला में प्रिया, सलोनी, आसिया, मारिया सना नाजरीन के बेहतर प्रदर्शन को सराहा गया।
शिविर के समापन पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा मोहममद असअद ने कहा आगामी एक जुलाई को सभी छात्राओं का विशेष रूप से फूल माला से स्वागत किया जाएगा जिससे पुनः नयी ऊर्जा के साथ पढाई में लग कर विकसित भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:40

अंबेडकर नगर:डीएम ने व्यापारियों को किया सम्मानित,धूम धाम से मनाया गया दानवीर भामाशाह का जन्मदिवस
अंबेडकर नगर।
दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में सर्वाधिक टैक्स जमा करने वाली दो फर्मों, खान यार ने ट्रेडर्स टांडा और आर सप्लायर अकबरपुर को भामाशाह पुरस्कार से पुरस्कृत किया। वही उद्योग व्यापार मंडल आखिर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद एट निर्माता समिति और संयुक्त व्यापार मंडल को व्यापारिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उद्योग विभाग से 10 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के ऋण वितरण में डेमो चेक और 25 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत नाई दर्जी ट्रेड में टूलकिट 15 उद्यमियों को मोमेंटो संग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:36

अंबेडकर नगर: एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी महिला को अदालत ने सुनाई सजा
अंबेडकर नगर।
अदालत ने गांजे के साथ पकड़ी गई महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) परविंद कुमार ने अवैध गांजे के साथ पकड़ी गई महिला को पांच वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।अर्थदंड अदा नहीं करने पर आरोपी महिला को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बीते 22 जून 2021को जैतपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि जलालपुर की तरफ से टेंपो से आ रही एक महिला के पास अवैध गांजा है।पुलिस ने टेंपों को रोकवाया। टेंपो में अकेली बैठी महिला की महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो बैग में एक बंडल मिला।पूछताछ में महिला ने बताया कि पांच किलोग्राम गांजा है, जो वह मुगलसराय से ट्रेन से लेकर आ रही है। महिला की पहचान जैतपुर के पुरवा मखदूमपुर की बिंदु सिंह के रूप में की गई।पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।विवेचना के उपरांत पुलिस ने महिला के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय भेजा। सत्र परीक्षण के दौरान सहायक जिला शासकीय - अधिवक्ता फौजदारी अखिलेश कुमार शुक्ल ने गवाहों को न्यायालय पर परीक्षित कराते हुए आरोपित को सजा दिए जाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सुनवाई के उपरांत न्यायाधीश ने आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट में दोष सिद्ध करते हुए सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:24

अंबेडकर नगर भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक सुनी पीएम के मन की बात, जताया यह संकल्प
अंबेडकर नगर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात के 111वां संस्करण के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया।  बूथ संख्या 205 पर मन की बात को सुनने के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में पर्यावरण और पेड़ लगाने को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे- मां. हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं हैं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं क्या? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है- एक पेड़ मां के नाम।सभी से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं । बूथ संख्या 186 पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,गौरव उपाध्याय,216 पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी, 225 पर नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,226 पर नगर उपाध्यक्ष शीतल सोनी आदि ने कार्यकताओं के साथ सुना ।223 पर नगर महामंत्री विकाश निषाद ने मन की बात सुनने से पूर्व वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न बूथो पर शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों के मौजूदगी में मन की बात को जनता संग देखा गया । इस अवसर विभिन्न बूथों पर किमो जिला महामंत्री डॉ महेंद्र चौहान,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, बेचन पांडे,नगर उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल,नगर मंत्री जितेंद्र शिल्पी,सतनाम सिंह,अमित गुप्त,रोशन सोनकर,मनोज पांडे,मनीष सोनी,विनय मिश्र ,बबलू त्रिपाठी, सिद्धू निषाद,जीत बहादुर,रणजीत राजभर,राजू नयन,उमेश जयसवाल समेत भाजपाई मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:21

अंबेडकर नगर: ठगों ने अपनाया नया पैंतरा, ऑडियो हुआ वायरल
अंबेडकर नगर नए नए पैंतरे अपनाकर ठग कर रहे प्रयास थाने के अधिकारी बन कर कार्रवाई के नाम पर मांगे रुपए, आडियो हुआ वायरल सूझ बूझ के चलते ठगी से कैसे बचा पीड़ित,देखिए खबर