चकबंदी के दौरान मारपीट किसान घायल, थाने में पीड़ित ने दी तहरीर

अमृतपुर फर्रुखाबाद । गंगा पार क्षेत्र में राजस्व मामलों को लेकर आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते हैं। कई बार सही समाधान न होने के कारण बड़ी घटनाओं में हत्याएं तक हो गई। इस समय क्षेत्र में चकबंदी का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें कई खेतीहर लोग अपने खेतों में जाकर नाप जोख करवाते हैं। जिससे अन्य पड़ोसियों से बाद विवाद होने लगता है।

ग्राम हीरानगर निवासी मनोज कुमार पुत्र बृजपाल ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि चकबंदी के दौरान खेत में उनके ताऊ होशियार सिंह भाई योगेश मौजूद थे। उसी समय साधू सिंह कश्मीर बृजेश धर्मेंद्र मुकेश व अन्य लोगों ने लाठी डंडों और धार दार हथियार से हमला कर दोनों लोगों को गंभीर रूप घायल कर दिया और गाली गलौज व धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच कार्यवाही में जुट गई।
*MIRZAPUR : गैंगस्टर, माफिया की सम्पत्ति की गई कुर्क*

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर गैंगस्टर माफिया की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है। मफिया द्वारा अवैध रुप से अर्जित संपत्ति कुर्क को करने की कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में कुर्की की कार्यवाही की गई। बताते चलें कि गैंगेस्टर माफिया अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव का रहने वाला है। कार्यवाही के दौरान चुनार थाना प्रभारी अमित मिश्रा, अदलहाट थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।
दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड की पांचवीं बैठक

लखनऊ। दिव्यांगजनों को विभागों में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभागों के भवनों को दिव्यांगजन फ्रेंडली बनाया जाय। स्वास्थ्य विभाग दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र समयबद्ध रूप से बनाने का कार्य करे, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की बसों में दिव्यांजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। यदि दिव्यांगजन को देखकर देखकर बस चालक एवं कन्डेक्टर बस न रोके ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी जाय। खाद्य रसद विभाग दिव्यांगजनों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें, जिससे अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों का राशन कार्ड बन सके। विभागों में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले वर्कशाप में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रतिनिधि को अवश्य आमंत्रित किया जाय। उक्त निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश की पांचवी बैठक में आये विभागों के प्रतिनिधियों को दिये। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम संकल्प है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियमित रूप से समीक्षा कर एवं योजनाओं के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड नियमित रूप से आयोजित की जाय, जिससे दिव्यांगजनों को सशक्तीकरण मे आ रही बाधाओं पर विचार-विमर्श कर उसका समाधान किया जा सके। इसके साथ दिव्यांगजनों के जीवन को और कैसे बेहतर किया जा सकता है। इस बार बोर्ड सदस्यों के सुझावों को सुनकर उसपर रणनीति बनायी जा सके। दिव्यांगजन मंत्री ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भरण पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजनों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 लाख 40 हजार 823 दिव्यांगजनों को तृतीय किश्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इसी तरह कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 3 हजार रूपये प्रतिमाह की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 11 हजार 671 दिव्यांगजनों को तृतीय किश्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक क्रय हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 हजार 229 उपकरण दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया जा चुका है। शल्य चिकित्सा अनुदान योजना के तहत 10 हजार रूपये प्रति लाभार्थी प्रति वर्ष दिया जाता है। कॉक्लियर इम्लान्ट योजना के अन्तर्गत 6 लाख रूपये प्रति लाभार्थी अनुदान दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 158 दिव्यांगजनों को लाभाविन्त किया गया है। दिव्यांग दम्पति को शादी टकरने पर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 534 दम्पतियों को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह दुकान निर्माण व संचालन योजना के अंतर्गत 755 दिव्यांगजनों को लाभांवित किया गया है। दिव्यांगजन मंत्री ने बताया कि बचपन केयर सेंटर में 03 से 07 वर्ष के आयु वर्ग के दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक मंदित बालक व बालिकाओं को उनके बौद्धिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत कर प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है। सेंटर में बच्चों को यूनीफार्म, पठन-पाठन सामग्री, आवागमन, मध्यान्ह भोजन आदि की सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। वर्तमान में आईएसओ प्रमाणीकृत 18 बचपन केयर सेंटर में 1069 बच्चे पठन-पाठन कर रहें है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दृष्टिबाधित, मूकबधिर, मानसिक मंदित तथा शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगजन हेतु 16 विशेष विद्यालय तथा 05 समेकित विशेष विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट संचालित किया जा रहा है। प्रदेश के निराश्रित मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र बरेली मे महिलाओं हेतु तथा गोरखपुर एवं मेरठ में पुरूषों हेतु एक-एक आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की गयी है। राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक मे आये सदस्यों ने दिव्यांगजन मंत्री के समक्ष दिव्यांगजनों के हितों के लिए अपने सुझाव दिये। बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस. चौधरी अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार




*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। भारी मात्रा में ट्रैक्टरों के पार्ट्स सहित 4 अभियुक्तों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में बाबू की आम की बाग में छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर 4 अभियुक्तों को बंदी बनाया, जबकि कई अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, दिनेश सिंह व पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में सूचना के आधार पर बाबू की आम की बाग में छापा मारकर चार अभियुक्त नईम निवासी ग्राम मुड़ीखेड़ा लहरपुर, अंशु गौतम निवासी छावनी लहरपुर, कासिम अली निवासी ग्राम इब्राहिमपुर एवं अरविंद तिवारी निवासी ग्राम तेंदवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को धारा 411, 413 ,414 ,420 के तहत बंदी बनाया। जबकि कुछ अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।


पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के तीन आइशर ट्रैक्टरों के इंजन, एक स्वराज ट्रैक्टर का इंजन, हेड, बॉडी, एक्सेल, हाउजिंग, साइलेंसर, स्टेरिंग, दो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों का सामान बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर दो पिकअप डाला को भी सीज किया।


ज्ञातव्य है कि प्रशासन द्वारा लहरपुर क्षेत्र में कबाड़ व्यवसाय पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है और सभी दुकाने बंद करा दी गई हैं परंतु फिर भी कबाड़ व्यवसाई अब ग्रामीण अंचलों में चोरी छुपे कबाड़ का काम बदस्तूर जारी किए हुए हैं।