ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 14:46

अंबेडकर नगर:दो दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन, पुरस्कृत कर छात्राओं का बढ़ाया गया हौसला
अंबेडकर नगर।
शासन के निर्देश पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प में छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन बदले हुए मौसम में जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम तथा इसके उपचार हेतु जानकारी प्रदान कर व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, तत्पश्चात स्वच्छता से सम्बन्धित पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन छात्राओं में और भी जोश और उत्साह दिखाई दिया। सर्व प्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एक अभिनव प्रयास एक बेहतर भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान श्रृंखला पहल के दृष्टिगत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसके अलावा शिविर में चित्रकला, क्राफ्ट, रंगोंली की प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार प्रतिभाग कर अनूठा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर और नारा लेखन में कक्षा 6 में जिकरा एरम 7 में नमरा मरियम 8 में उजमा अदीब प्रथम क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा 6 में युसरा हबीब 7 म इसरा एरम 8 में उम्मे ऐमन प्रथम, क्राफ्ट प्रदर्शन में युसरा हबीब क्क्षा 6 फातमा ज़हरा कक्षा 7 बुशरा फातमा कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर चयनित हुईं। रंगोली चित्रकला में प्रिया, सलोनी, आसिया, मारिया सना नाजरीन के बेहतर प्रदर्शन को सराहा गया।
शिविर के समापन पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा मोहममद असअद ने कहा आगामी एक जुलाई को सभी छात्राओं का विशेष रूप से फूल माला से स्वागत किया जाएगा जिससे पुनः नयी ऊर्जा के साथ पढाई में लग कर विकसित भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:40

अंबेडकर नगर:डीएम ने व्यापारियों को किया सम्मानित,धूम धाम से मनाया गया दानवीर भामाशाह का जन्मदिवस
अंबेडकर नगर।
दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में सर्वाधिक टैक्स जमा करने वाली दो फर्मों, खान यार ने ट्रेडर्स टांडा और आर सप्लायर अकबरपुर को भामाशाह पुरस्कार से पुरस्कृत किया। वही उद्योग व्यापार मंडल आखिर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद एट निर्माता समिति और संयुक्त व्यापार मंडल को व्यापारिक क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उद्योग विभाग से 10 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के ऋण वितरण में डेमो चेक और 25 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत नाई दर्जी ट्रेड में टूलकिट 15 उद्यमियों को मोमेंटो संग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:36

अंबेडकर नगर: एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी महिला को अदालत ने सुनाई सजा
अंबेडकर नगर।
अदालत ने गांजे के साथ पकड़ी गई महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) परविंद कुमार ने अवैध गांजे के साथ पकड़ी गई महिला को पांच वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।अर्थदंड अदा नहीं करने पर आरोपी महिला को तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बीते 22 जून 2021को जैतपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि जलालपुर की तरफ से टेंपो से आ रही एक महिला के पास अवैध गांजा है।पुलिस ने टेंपों को रोकवाया। टेंपो में अकेली बैठी महिला की महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली तो बैग में एक बंडल मिला।पूछताछ में महिला ने बताया कि पांच किलोग्राम गांजा है, जो वह मुगलसराय से ट्रेन से लेकर आ रही है। महिला की पहचान जैतपुर के पुरवा मखदूमपुर की बिंदु सिंह के रूप में की गई।पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।विवेचना के उपरांत पुलिस ने महिला के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय भेजा। सत्र परीक्षण के दौरान सहायक जिला शासकीय - अधिवक्ता फौजदारी अखिलेश कुमार शुक्ल ने गवाहों को न्यायालय पर परीक्षित कराते हुए आरोपित को सजा दिए जाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सुनवाई के उपरांत न्यायाधीश ने आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट में दोष सिद्ध करते हुए सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:24

अंबेडकर नगर भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक सुनी पीएम के मन की बात, जताया यह संकल्प
अंबेडकर नगर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात के 111वां संस्करण के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया।  बूथ संख्या 205 पर मन की बात को सुनने के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में पर्यावरण और पेड़ लगाने को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछूं कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे- मां. हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं हैं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं क्या? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है- एक पेड़ मां के नाम।सभी से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं । बूथ संख्या 186 पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,गौरव उपाध्याय,216 पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी, 225 पर नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,226 पर नगर उपाध्यक्ष शीतल सोनी आदि ने कार्यकताओं के साथ सुना ।223 पर नगर महामंत्री विकाश निषाद ने मन की बात सुनने से पूर्व वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न बूथो पर शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों के मौजूदगी में मन की बात को जनता संग देखा गया । इस अवसर विभिन्न बूथों पर किमो जिला महामंत्री डॉ महेंद्र चौहान,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, बेचन पांडे,नगर उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल,नगर मंत्री जितेंद्र शिल्पी,सतनाम सिंह,अमित गुप्त,रोशन सोनकर,मनोज पांडे,मनीष सोनी,विनय मिश्र ,बबलू त्रिपाठी, सिद्धू निषाद,जीत बहादुर,रणजीत राजभर,राजू नयन,उमेश जयसवाल समेत भाजपाई मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:21

अंबेडकर नगर: ठगों ने अपनाया नया पैंतरा, ऑडियो हुआ वायरल
अंबेडकर नगर नए नए पैंतरे अपनाकर ठग कर रहे प्रयास थाने के अधिकारी बन कर कार्रवाई के नाम पर मांगे रुपए, आडियो हुआ वायरल सूझ बूझ के चलते ठगी से कैसे बचा पीड़ित,देखिए खबर

ambedkarnagr.sb

Jun 30 2024, 13:10

अंबेडकर नगर:पत्रकार पर हमले के आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
अंबेडकर नगर पत्रकार पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार कब्जे से बरामद हुआ असलहा, मोटर साइकिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस राजे सुल्तानपुर पुलिस को मिली सफलता

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:25

अंबेडकर नगर: मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के तहत कोचिंग में प्रवेश परीक्षा से छूटे अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका
अंबेडकर नगर।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग में प्रवेश के लिए 26 और 27 जून को आयोजित परीक्षा मे हिस्सा लेने से छूट गए छात्र छात्राओं को एक मौका और प्रदान किया गया है।ऐसे छात्र छात्राएं 30 जून को 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 26 जून व 27 जून को निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में किया गया था, जिसमें 26 जून को नीट व जेईई के कुल 165 बच्चों में से 127 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। 27 जून को आयोजित यूपीएसस, यूपीपीएससी के 185 बच्चों में से 137 बच्चे व एनडीए / एसएससीएल के 190 बच्चों में से 142 बच्चे निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र छात्राएं जो किसी कारण निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो पाए। उन सभी छात्रों का 30 को पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 1 बजे तक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर स्थित अभ्युदय लाइब्रेरी में निशुत प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया परीक्षार्थी इस दिन समय से पहुंचकर प्रवेश परीक्षा प्रतिभाग कर सकते हैं।

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:21

अंबेडकर नगर: सवारी से भरा ऑटो हुआ दुर्घटना का शिकार,दर्जन भर घायल
अंबेडकर नगर।
सवारी से भरा हुआ ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया।हादसे के चलते  ऑटो में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के रतुआपार गांव के दर्जन भर परिवार के सदस्य एक निजी ऑटो में सवार होकर जलालपुर के जल्दीपुर गांव गए थे। वापस लौटने के दौरान आलापुर थाना अंतर्गत बाभनपुर गांव के निकट ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया। जिस से ऑटो में सवार शीला देवी, गायत्री, हीरामती, मंतरा, इशरावती देवी, सावित्री समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया। ऑटो विद्युत पोल से टकराने के बाद पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:18

अंबेडकर नगर: पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आठ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, विधायक ने पूछी घायल की खैरियत
अंबेडकर नगर।
राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में घायल के पुत्र ने पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने राजकुमार के पुत्र विशाल की तहरीर पर बड़की पड़ौली के राधेश्याम, टंडवा भरतपुर के शिवम उर्फ सीताराम पांडेय, राजेसुल्तानपुर के विकास विश्वकर्मा और जयसिंहपुर के प्रभाकर तिवारी व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी ने घायल से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच विधायक त्रिभुवनदत्त ने अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की और संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सीओ आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:13

अंबेडकर नगर: डीएम- एसपी ने पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत श्रवण क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन दोनो एडिशनल एसपी समेत अधिकारी एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद एसपी ने दिया बेहतर पुलिसिंग का भरोसा