ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:21

अंबेडकर नगर: सवारी से भरा ऑटो हुआ दुर्घटना का शिकार,दर्जन भर घायल
अंबेडकर नगर।
सवारी से भरा हुआ ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया।हादसे के चलते  ऑटो में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के रतुआपार गांव के दर्जन भर परिवार के सदस्य एक निजी ऑटो में सवार होकर जलालपुर के जल्दीपुर गांव गए थे। वापस लौटने के दौरान आलापुर थाना अंतर्गत बाभनपुर गांव के निकट ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गया। जिस से ऑटो में सवार शीला देवी, गायत्री, हीरामती, मंतरा, इशरावती देवी, सावित्री समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया। ऑटो विद्युत पोल से टकराने के बाद पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:18

अंबेडकर नगर: पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आठ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, विधायक ने पूछी घायल की खैरियत
अंबेडकर नगर।
राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी पत्रकार को गोली मारकर घायल करने के मामले में घायल के पुत्र ने पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने राजकुमार के पुत्र विशाल की तहरीर पर बड़की पड़ौली के राधेश्याम, टंडवा भरतपुर के शिवम उर्फ सीताराम पांडेय, राजेसुल्तानपुर के विकास विश्वकर्मा और जयसिंहपुर के प्रभाकर तिवारी व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी ने घायल से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच विधायक त्रिभुवनदत्त ने अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की और संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सीओ आलापुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:13

अंबेडकर नगर: डीएम- एसपी ने पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत श्रवण क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन दोनो एडिशनल एसपी समेत अधिकारी एवं पुलिसकर्मी रहे मौजूद एसपी ने दिया बेहतर पुलिसिंग का भरोसा

ambedkarnagr.sb

Jun 29 2024, 12:09

अंबेडकर नगर: साइबर ठगी के आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, गिरफ्तार कर दिखाई जेल की राह
कार्ड बदल कर देते थे ठगी की वारदात को अंजाम नब्बे हजार की ठगी के मामले में पीड़िता ने की थी शिकायत गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हुआ सामान अंबेडकर नगर पुलिस को मिली सफलता

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 14:06

अंबेडकर नगर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने पिटवाई डुग्गी,चस्पा किया नोटिस
अम्बेडकरनगर।
पुलिस नें डुग्गी पिटवाकर धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
आलापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार उप निरीक्षक ओमप्रकाश राय हेड कांस्टेबल राय साहब,मोहम्मद अय्यूब,उपेंद्र मोहन यादव की टीम के साथ गांव में पहुंचे और एएनएम कोर्स में प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी राकेश पुत्र जयकरन यादव निवासी अछती के घर पर डुग्गी पिटवाकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। बताया जाता है कि मसेना मिर्जापुर गांव निवासी छात्रा ज्योति सिंह समेत दर्जनभर छात्राओं ने वर्ष 2023 में आरोपी राकेश कुमार के विरुद्ध एएनएम कोर्स में प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी का आरोप लगाया था।जिसके बाद पुलिस ने यह करवाई किया।ग्राम प्रधान ओमप्रकाश चौहान एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस आरोपी के घर समेत आधा दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गई है। यदि 22 जुलाई 2024 से पहले आरोपी पुलिस अथवा न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 14:03

अंबेडकर नगर: पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार.. काफी दिनों से हो रही थी तलाश
अंबेडकर नगर।
झोला छाप चिकित्सक द्वारा महिला के किए गए ऑपरेशन के बाद मृत्यु के मामले में वांछित चल रहे फरार चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां शहाबुद्दीन पुर गांव निवासी बुद्धिराम ने 28 फरवरी को अपनी पत्नी शोभा देवी की गुर्दे में पथरी के ऑपरेशन के लिए माडरमऊ में स्थित झोलाछाप चिकित्सक की क्लीनिक पर भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती गई और चिकित्सक द्वारा 17 मार्च को उसे रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी सूरज उर्फ गोलू निवासी थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया ।

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:55

अंबेडकरनगर: परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
महाविद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता काफी प्रयास के बाद भी नहीं लग सका सुराग, पीड़ित परिजन पहुंचे थाने एक युवक द्वारा अपहरण की व्यक्त की आशंका,पुलिस को दी तहरीर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:50

अंबेडकर नगर: बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर
बाजार से घर वापस लौटते समय पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, अफरा तफरी के बीच हुए फरार पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी,जिला अस्पताल किया गया रेफर राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत जयसिंहपुर गांव की घटना

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:40

अंबेडकर नगर:बदहाल सड़क से आवागमन को विवश लोग,आक्रोश के बीच उठाई यह मांग
भियांव ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में स्थित सड़क बदहाली का शिकार दर्जन भर गांव के हजारों लोग करते हैं सड़क का आवागमन के लिए इस्तेमाल कई विद्यालय भी सड़क किनारे स्थित, छात्र छात्राओं को होती है परेशानी लोगों ने उठाई मरम्मत की मांग

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 14:16

अंबेडकर नगर: नाबालिग और बालिग के प्यार के बीच फंसा पेंच..हुई पुलिस की एंट्री...और फिर
अंबेडकर नगर।
नाबालिग किशोर के प्यार में पड़ी बालिग प्रेमिका ने जलालपुर कोतवाली पहुंचकर नाबालिग प्रेमी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करते रहने की तहरीर दी।बाद में पुलिस की मौजूदगी में सुलह समझौता के आधार पर मामला शांत हो सका।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का एक किशोर बीते कुछ महापूर्व टांडा में एक रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था जहां इब्राहिमपुर की एक लड़की भी आई हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार मोहब्बत तक पहुंच गई। लड़की के अनुसार किशोर कई बार अपने घर पर ले जाकर उसके साथ संबंध बना चुका है हालांकि अब किशोर और उसके परिजन शादी से इनकार कर दिए।
प्रेमिका की तहरीर पर किशोर के घर पहुंची जलालपुर कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू की। वही किशोर के बालिग होने के बाद पीड़िता से शादी की रजामंदी की शर्त पर हुए सुलह समझौते के आधार पर इस विवाद का अंत हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष में शादी के लिए रजामंदी हो गई है अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।