ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 14:03

अंबेडकर नगर: पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार.. काफी दिनों से हो रही थी तलाश
अंबेडकर नगर।
झोला छाप चिकित्सक द्वारा महिला के किए गए ऑपरेशन के बाद मृत्यु के मामले में वांछित चल रहे फरार चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां शहाबुद्दीन पुर गांव निवासी बुद्धिराम ने 28 फरवरी को अपनी पत्नी शोभा देवी की गुर्दे में पथरी के ऑपरेशन के लिए माडरमऊ में स्थित झोलाछाप चिकित्सक की क्लीनिक पर भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती गई और चिकित्सक द्वारा 17 मार्च को उसे रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी सूरज उर्फ गोलू निवासी थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया ।

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:55

अंबेडकरनगर: परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
महाविद्यालय में परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता काफी प्रयास के बाद भी नहीं लग सका सुराग, पीड़ित परिजन पहुंचे थाने एक युवक द्वारा अपहरण की व्यक्त की आशंका,पुलिस को दी तहरीर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:50

अंबेडकर नगर: बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर
बाजार से घर वापस लौटते समय पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, अफरा तफरी के बीच हुए फरार पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी,जिला अस्पताल किया गया रेफर राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत जयसिंहपुर गांव की घटना

ambedkarnagr.sb

Jun 28 2024, 13:40

अंबेडकर नगर:बदहाल सड़क से आवागमन को विवश लोग,आक्रोश के बीच उठाई यह मांग
भियांव ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में स्थित सड़क बदहाली का शिकार दर्जन भर गांव के हजारों लोग करते हैं सड़क का आवागमन के लिए इस्तेमाल कई विद्यालय भी सड़क किनारे स्थित, छात्र छात्राओं को होती है परेशानी लोगों ने उठाई मरम्मत की मांग

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 14:16

अंबेडकर नगर: नाबालिग और बालिग के प्यार के बीच फंसा पेंच..हुई पुलिस की एंट्री...और फिर
अंबेडकर नगर।
नाबालिग किशोर के प्यार में पड़ी बालिग प्रेमिका ने जलालपुर कोतवाली पहुंचकर नाबालिग प्रेमी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करते रहने की तहरीर दी।बाद में पुलिस की मौजूदगी में सुलह समझौता के आधार पर मामला शांत हो सका।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का एक किशोर बीते कुछ महापूर्व टांडा में एक रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था जहां इब्राहिमपुर की एक लड़की भी आई हुई थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार मोहब्बत तक पहुंच गई। लड़की के अनुसार किशोर कई बार अपने घर पर ले जाकर उसके साथ संबंध बना चुका है हालांकि अब किशोर और उसके परिजन शादी से इनकार कर दिए।
प्रेमिका की तहरीर पर किशोर के घर पहुंची जलालपुर कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू की। वही किशोर के बालिग होने के बाद पीड़िता से शादी की रजामंदी की शर्त पर हुए सुलह समझौते के आधार पर इस विवाद का अंत हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष में शादी के लिए रजामंदी हो गई है अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 14:13

अंबेडकर नगर:बिजली विभाग की मार्निंग रेड के दौरान मची खलबली..दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अंबेडकर नगर।
विद्युत विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान अफरा तफरी मची रही।इस दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पावर कारपोरेशन की टीम ने फीडरों पर बिजली चोरी रोकने को गांवों में चेकिंग अभियान चलाया।उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार, जेई अरविंद सिंह, अर्जुन यादव, लाइनमैन पवन और दीपक के साथ विद्युत वितरण खण्ड जलालपुर के करमैनी हुसैनपुर, गौरा महमदपुर, रुकुनपुर कासिमपुर समेत अन्य गांवों में अभियान चलाया।इस दौरान अफरा तफरी मची रही।करमैनी के इमना यादव, हुसैनपुर बीबीपुर के मोहम्मद हुसैन, महुअल मनिकापुर के सभाकांत, रेनू, रंजीत और नीरज कुमार, गौरा महमदपुर पारा के राम सुंदर, अर्जुन और राजपत्ती दसेरा रुकूनपुर कासिमपुर के अनुराग वर्मा विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। अधिशाषी अभियंता एके शुक्ल ने बताया कि सभी के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 14:10

अंबेडकर नगर: बेगम को पीटता रहा शौहर, मासूम की सुनाई पड़ती रही सिसकियां..वायरल हुआ वीडियो
अंबेडकर नगर की जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार,दूसरी बीवी का विरोध करने पर पति ने पीटकर घर से निकाला स्ट्रीट बज नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 13:54

अंबेडकर नगर:बसखारी पुलिस को मिली सफलता, अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा वाहन से कूद कर दो बदमाश फरार होने में सफल, हुई शिनाख्त पकड़े गए बदमाशों के पास से बोलेरो,बकरी, चापड़ बरामद

ambedkarnagr.sb

Jun 26 2024, 13:51

अंबेडकर नगर: बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में अदालत ने दो को माना दोषी..
अंबेडकर नगर।
जनपद मुख्यालय के तमसा मार्ग स्थित डा. अशोक स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह हत्याकांड में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने दो आरोपियो को दोषी माना है।वही मुख्य आरोपी साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया गया।
आरोपितों पर सजा की बिंदु पर सुनवाई बुधवार को होगी।बता दें कि 31 जनवरी 2013 की सुबह प्रधानाचार्य आरके सिंह तमसा मार्ग पर मार्निंगवाक पर निकले थे। इसीदौरान मोटर साइकिल सवार दो ने गाड़ी रोककर स्वचालित असलहे से उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए।अस्पताल में मौत हो गई।दिनदहाड़े हुई हत्या से अफरातफरी मच गई थी।

मृतक के पुत्र अमित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान कालेज प्रबंधक के पुत्र अभिनव वर्मा, फैजाबाद जिले केगोशाईंगंज के सरैया के जनार्दन वर्मा व अहिरौली के गौरा बसंतपुर के राम अकबाल वर्मा उर्फ भाटू का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय पर प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अखिलेश कुमार शुक्ल ने' गवाहों को न्यायालय पर परीक्षित कराते हुए आरोपितों को सजा दिए जाने के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद न्यायालय ने मुख्य आरोपित अभिनव वर्मा को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। आरोपित जनार्दन वर्मा तथा राम अकबाल वर्मा उर्फ भाटू पर दोष सिद्ध करते हुए जेल भेज दिया। निरीक्षक बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोष सिद्ध दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। अब बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय लाया जाएगा।

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 14:33

अंबेडकर नगर:जन पहल फाउंडेशन ने वृक्षारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
अंबेडकर नगर। 
सुरक्षित पेड़ सुरक्षित जिंदगी  के कार्यक्रम के तहत जन पहल  फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।जगह जगह किए जा रहे वृक्षारोपण की कड़ी में कटघर मूसा में जन पहल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया।संस्था के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि प्रथम चरण में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी। हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक वृक्षों का हमारे जीवन में अमिट योगदान रहेगा। इसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिये कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर दिलीप कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शिवचंद निषाद, सलाहकार रजनीश कुमार, मंत्री गजराज निषाद ,परविंदर कुमार निषाद, महासचिव दिलीप कुमार भारती, गुलाब चंद, संतलाल,संदीप पाल,गुड्डू सिंह,अनुज प्रजापति ,रवि जायसवाल, विपिन चतुर्वेदी,दीनदयाल प्रजापति, आशुतोष राव, रामगोपाल यादव ,राजेश यादव, बबलू यादव, आदि उपस्थित रहे। मंत्री परविंदर कुमार निषाद ने बताया कि बडेपुर, कटघर मूसा, इब्राहिमपुर ,मैनपुर, अशरफपुर सहित दर्जनों गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम अब तक संपन्न कराया जा चुका है।