ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:52

अंबेडकर नगर: करोड़ों की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अंबेडकर नगर।
जमीन के व्यवसाय और म्यूचुअल फंड कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम से झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में टांडा कोतवाली पुलिस ने एक निजी कंपनी के एमडी समेत नौ आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।पीड़ितों का आरोप है कि खुद को एमडी बताने वाले शाने आलम ने कई तरह के सब्जबाग दिखाए। इसके बाद उनसे 17 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। इसके साथ ही कई अन्य ग्रामीणों से भी इसी तरह वसूली की गई। आरोप लगाया कि कुल 11 करोड़ रुपये की ठगी की गई। अब न तो रकम वापस की जा रही है और न ही लाभ दिलाया जा रहा है।
पुलिस ने अब निरंकार समेत 74 लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर पर सगे भाई शादाब व शाने आलम के साथ ही शरीफ, दिलनशी व रकीब समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ अलीगंज शशांक शुक्ल ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है।

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:50

अंबेडकर नगर:दुष्कर्म आरोपी शिक्षक गिरफ्तार,शिक्षिका ने लगाया था आरोप
अंबेडकर नगर ।
शिक्षक द्वारा शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी शिक्षक आखिरकार पुलिस के शिकंजे में जा फंसा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बता दें कि कटका थाना क्षेत्र की एक प्राइवेट विद्यालय की शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक आसाराम निवासी जल्दीपुर पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।आरोप था कि कंप्यूटर शिक्षक आसाराम द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया ।मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी।इसी दौरान कटका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी आसाराम को कटका थाना क्षेत्र के हैदराबाद ग्राम स्थित सुरेंद्र यादव की ईट भट्टे के पास से हिरासत में ले लिया । हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस ने न्यायालय भेज दिया । क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दुष्कर्म  के आरोप में वांछित आरोपी आसाराम को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया गया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:48

अंबेडकर नगर: विधवा पेंशन के लिए अनिवार्य हुआ ये काम..नहीं तो रुक जाएगी पेंशन..

अम्बेडकरनगर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति के मृत्यु के उपरांत मिलने वाले विधवा पेंशन के लाभार्थियों के लिए उनका आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरूरी हो गया है। अगर लाभार्थियों ने आधार एवं मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से जल्द लिंक नहीं कराया तो उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आधार से लिंक बैंक खाते में ही पेंशन की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। जिन लाभार्थियों का आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर बैंक खातों से लिंक होंगे। उन्हीं लाभार्थियों को पेंशन प्रदान किया जाना संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विधवा पेंशन के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है।

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:46

अंबेडकर नगर: करंट की चपेट में आए व्यक्ति की मौत..परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
हैंड पंप में उतरे करंट की चपेट में आने से 49 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अधेड़ को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र के गौरा महमदपुर गांव का है। जहां हैंडपाइप से पानी निकलते समय यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि गांव निवासी राम उजागर 49 वर्ष हैंड पाइप से पानी निकाल रहे थे तभी अचानक विद्युत करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:44

अंबेडकर नगर:टांडा में हुआ बुलडोजर एक्शन...मचा हड़कंप
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई तहसील और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई गिराया अवैध निर्माण अंबेडकर नगर जनपद की टांडा नगर पालिका क्षेत्र का मामला

ambedkarnagr.sb

Jun 25 2024, 11:40

अंबेडकर नगर:प्रार्थना सभा में देर से पहुंचे तो शिक्षको की नही खैर..विभाग ने किए इंतजाम..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
प्रार्थना के बाद विद्यालय पहुंचने वाले।शिक्षकों की अब खैर नहीं।अनुशासन बनाए रखने लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासो के तहत अब प्रार्थना सभा में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।
सुबह देर से पहुंचने वाले शिक्षकों पर निगरानी होगी। अब प्रार्थना सभा की फोटो खींचकर अफसरों के वाट्सएप ग्रुप पर भेजने का निर्देश दिया गया है।वही प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा। सभी शिक्षकों का प्रार्थना स्थल की एक फोटो खींचनी होगी। इस फोटो को प्रार्थना खत्म होते तुरंत खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा। टैबलेट में भी फोटो सुरक्षित रखना होगा।
परिषदीय स्कूलों की प्रार्थना सभा को खासी अहमियत होगी। यह व्यवस्था वर्ष 2024 25 के नए शैक्षिक कैलेंडर में शामिल की गई है तथा शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्य को इसका अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया है। नए कैलेंडर के अनुसार कक्षा एक से आठ तक छात्रों का सतत मूल्यांकन भी किया जाना है।

ambedkarnagr.sb

Jun 24 2024, 13:08

अंबेडकर नगर:असली किन्नरो ने वसूली करते नकली को पकड़ा,जमकर की धुलाई
अंबेडकर नगर।
नकली किन्नर को वसूली करते हुए असली किन्नरों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।मामला अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है।बीते कुछ दिनों से नकली किन्नरों द्वारा किन्नर बनकर वसूली के कई मामले सामने आए जिनकी क्षेत्र में जमकर चर्चा भी हुई। आलापुर तहसील क्षेत्र में असली किन्नर अपना आशियाना बना कर रहते हैं जो लोगों के सुख-दुख में शरीक होते हैं।वहीं बीच बीच में नकली किन्नर जाकर वसूली करने लगते हैं जिसके बाद मारपीट की नौबत भी आ जाती है।ऐसे ही एक मामले में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में नकली किन्नर को असली किन्नरों ने पकड़ा और पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।बताया जाता है कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह नकली किन्नर है नाम विशाल है, वह आजमगढ़ जिले के भीमवर चंद पट्टी हैदराबाद का रहने वाला है।वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है।

ambedkarnagr.sb

Jun 24 2024, 13:05

अंबेडकर नगर: टूटा हाई टेंशन तार,चपेट में आए दो मवेशी मरे.. मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
हाईटेंशन लाइन के करंट से टांडा नगर के कश्मीरिया निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम बली यादव की एक गाय व एक भैंस की मौत से क्षेत्र वासियों में रोष फैल गया।
पीड़ित ने कार्रवाई हेतु तहरीर देते हुए बताया कि उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा बनाए गए गोदाम के पास लगे विद्युत खंभे से हाईटेंशन का जर्जर तार टूट कर गोदाम के चारो तरफ के कटीले तार पर गिर गया। तार के माध्यम से करंट वहां पर बरसात के फैले हुए पानी के माध्यम से मवेशियों के पास गया जिससे प्रार्थी के दो मवेशियों की मौत हो गई।प्रार्थी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देखकर अल्ट्राटेक कंपनी के प्रबंधक के विरुद्ध FIR दर्ज कर क्षतिपूर्ति की मांग की है। अलीगंज थाना अध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों को वंशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jun 24 2024, 12:50

अंबेडकर नगर:कुर्की करने गई थी पुलिस टीम..फिर ऐसे दबोचा गया आरोपी
अंबेडकर नगर।
दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति कुर्क करने गैर जनपद पहुंची पुलिस के समक्ष आरोपी ने समर्पण कर दिया। जिसे जेल भेज दिया गया है। वाराणसी जिले के लोहता थाना के बसखरिया निवासी बसंत लाल अकबरपुर के शहजादपुर कस्बे में किराए के मकान में रहकर व्यवसाय करता था। मई 2023 में शहजादपुर निवासिनी एक विवाहिता का अपहरण कर फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में थी लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट प्राप्त किया। न्यायालय के आदेश पर उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ गई टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंची।पिता से मिलकर आरोपी के हिस्से की संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी। पिता ने बताया कि आरोपी घर पर ही मौजूद है। पुलिस आरोपी को घर से हिरासत में लेकर अकबरपुर ले आई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ambedkarnagr.sb

Jun 24 2024, 12:43

अंबेडकर नगर: पद्म श्री अनवर जलालपुरी द्वारा स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का हुआ चुनाव.. इन्हें मिली जिम्मेदारी
अम्बेडकरनगर।
पद्मश्री अनवर जलालपुरी द्वारा जलालपुर नगर में स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का चुनाव शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक के रूप में आई राजकीय इन्टर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना की देख रेख में सम्पन्न हुआ।जिसमें पद्मश्री अनवर जलालपुरी के बड़े बेटे मोहम्मद शहरयार को कार्यकारिणी के सदस्यों ने दुबारा प्रबन्धक/ अध्यक्ष चुना, कार्यकारिणी में कुल चौबीस सदस्य हैं मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज के पचास वर्षीय इतिहास में आज पहली बार प्रबन्धक/अध्यक्ष मतदान के द्वारा चुना गया।
अभी तक सर्व सम्मत से प्रबंधक चुन लिया जाता था लेकिन आज निर्वतमान प्रबंधक मोहम्मद शहरयार के अलावा एक दावेदार शब्बीर हुसैन पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू बाबा बरुआ दास पी जी कालेज परूईया आश्रम ने भी प्रबन्धक के लिए दावा कर दिया ऐसी स्थित में पर्यवेक्षक रंजना देवी ने मतदान कराने का निर्णय लिया जिसमें चौबीस सदस्यीय कमेटी ने मतदान किया, मतदान में मोहम्मद शहरयार को चौबीस में तेरह मत प्राप्त हुए जबकि शब्बीर हुसैन को मात्र दस वोटों पर सन्तोष करना पड़ा,एक सदस्य तटस्थ रहे जिन्होंने किसी के पक्ष में मतदान नहीं किया उनके मत को पर्यवेक्षक ने नोटा के कालम में लिखा गया।
प्रबन्ध कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मत से चुनाव गया जिसमें डाक्टर अब्बास मेंहदी न्यूरो विशेषज्ञ को उप प्रबन्धक, अज़हर हुसैन को सचिव और गुलाम असगर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।