अंबेडकर नगर:प्रार्थना सभा में देर से पहुंचे तो शिक्षको की नही खैर..विभाग ने किए इंतजाम..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
प्रार्थना के बाद विद्यालय पहुंचने वाले।शिक्षकों की अब खैर नहीं।अनुशासन बनाए रखने लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासो के तहत अब प्रार्थना सभा में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।
सुबह देर से पहुंचने वाले शिक्षकों पर निगरानी होगी। अब प्रार्थना सभा की फोटो खींचकर अफसरों के वाट्सएप ग्रुप पर भेजने का निर्देश दिया गया है।वही प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा। सभी शिक्षकों का प्रार्थना स्थल की एक फोटो खींचनी होगी। इस फोटो को प्रार्थना खत्म होते तुरंत खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा। टैबलेट में भी फोटो सुरक्षित रखना होगा।
परिषदीय स्कूलों की प्रार्थना सभा को खासी अहमियत होगी। यह व्यवस्था वर्ष 2024 25 के नए शैक्षिक कैलेंडर में शामिल की गई है तथा शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्य को इसका अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया है। नए कैलेंडर के अनुसार कक्षा एक से आठ तक छात्रों का सतत मूल्यांकन भी किया जाना है।
अंबेडकर नगर:असली किन्नरो ने वसूली करते नकली को पकड़ा,जमकर की धुलाई
अंबेडकर नगर।
नकली किन्नर को वसूली करते हुए असली किन्नरों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।मामला अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है।बीते कुछ दिनों से नकली किन्नरों द्वारा किन्नर बनकर वसूली के कई मामले सामने आए जिनकी क्षेत्र में जमकर चर्चा भी हुई। आलापुर तहसील क्षेत्र में असली किन्नर अपना आशियाना बना कर रहते हैं जो लोगों के सुख-दुख में शरीक होते हैं।वहीं बीच बीच में नकली किन्नर जाकर वसूली करने लगते हैं जिसके बाद मारपीट की नौबत भी आ जाती है।ऐसे ही एक मामले में राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में नकली किन्नर को असली किन्नरों ने पकड़ा और पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।बताया जाता है कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह नकली किन्नर है नाम विशाल है, वह आजमगढ़ जिले के भीमवर चंद पट्टी हैदराबाद का रहने वाला है।वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसे जानकारी नहीं है।
अंबेडकर नगर: टूटा हाई टेंशन तार,चपेट में आए दो मवेशी मरे.. मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
हाईटेंशन लाइन के करंट से टांडा नगर के कश्मीरिया निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम बली यादव की एक गाय व एक भैंस की मौत से क्षेत्र वासियों में रोष फैल गया।
पीड़ित ने कार्रवाई हेतु तहरीर देते हुए बताया कि उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा बनाए गए गोदाम के पास लगे विद्युत खंभे से हाईटेंशन का जर्जर तार टूट कर गोदाम के चारो तरफ के कटीले तार पर गिर गया। तार के माध्यम से करंट वहां पर बरसात के फैले हुए पानी के माध्यम से मवेशियों के पास गया जिससे प्रार्थी के दो मवेशियों की मौत हो गई।प्रार्थी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देखकर अल्ट्राटेक कंपनी के प्रबंधक के विरुद्ध FIR दर्ज कर क्षतिपूर्ति की मांग की है। अलीगंज थाना अध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों को वंशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
अंबेडकर नगर:कुर्की करने गई थी पुलिस टीम..फिर ऐसे दबोचा गया आरोपी
अंबेडकर नगर।
दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति कुर्क करने गैर जनपद पहुंची पुलिस के समक्ष आरोपी ने समर्पण कर दिया। जिसे जेल भेज दिया गया है। वाराणसी जिले के लोहता थाना के बसखरिया निवासी बसंत लाल अकबरपुर के शहजादपुर कस्बे में किराए के मकान में रहकर व्यवसाय करता था। मई 2023 में शहजादपुर निवासिनी एक विवाहिता का अपहरण कर फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में थी लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट प्राप्त किया। न्यायालय के आदेश पर उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के साथ गई टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंची।पिता से मिलकर आरोपी के हिस्से की संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी। पिता ने बताया कि आरोपी घर पर ही मौजूद है। पुलिस आरोपी को घर से हिरासत में लेकर अकबरपुर ले आई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अंबेडकर नगर: पद्म श्री अनवर जलालपुरी द्वारा स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का हुआ चुनाव.. इन्हें मिली जिम्मेदारी
अम्बेडकरनगर।
पद्मश्री अनवर जलालपुरी द्वारा जलालपुर नगर में स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का चुनाव शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक के रूप में आई राजकीय इन्टर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना की देख रेख में सम्पन्न हुआ।जिसमें पद्मश्री अनवर जलालपुरी के बड़े बेटे मोहम्मद शहरयार को कार्यकारिणी के सदस्यों ने दुबारा प्रबन्धक/ अध्यक्ष चुना, कार्यकारिणी में कुल चौबीस सदस्य हैं मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज के पचास वर्षीय इतिहास में आज पहली बार प्रबन्धक/अध्यक्ष मतदान के द्वारा चुना गया।
अभी तक सर्व सम्मत से प्रबंधक चुन लिया जाता था लेकिन आज निर्वतमान प्रबंधक मोहम्मद शहरयार के अलावा एक दावेदार शब्बीर हुसैन पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू बाबा बरुआ दास पी जी कालेज परूईया आश्रम ने भी प्रबन्धक के लिए दावा कर दिया ऐसी स्थित में पर्यवेक्षक रंजना देवी ने मतदान कराने का निर्णय लिया जिसमें चौबीस सदस्यीय कमेटी ने मतदान किया, मतदान में मोहम्मद शहरयार को चौबीस में तेरह मत प्राप्त हुए जबकि शब्बीर हुसैन को मात्र दस वोटों पर सन्तोष करना पड़ा,एक सदस्य तटस्थ रहे जिन्होंने किसी के पक्ष में मतदान नहीं किया उनके मत को पर्यवेक्षक ने नोटा के कालम में लिखा गया।
प्रबन्ध कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मत से चुनाव गया जिसमें डाक्टर अब्बास मेंहदी न्यूरो विशेषज्ञ को उप प्रबन्धक, अज़हर हुसैन को सचिव और गुलाम असगर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
अंबेडकर नगर: सुंदरीकरण के कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश
अम्बेडकरनगर।
जनपद के प्रमुख चौराहों की दशा सुधारने को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने  गौहन्ना चौराहे पर स्थापित की जा रही मूर्ति और सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिए और कार्य में किसी भी प्रकार की गुंजाइश मिलने की दशा में कड़ी हिदायत दी।
डीएम अविनाश सिंह की अभिनव पहल के तहत जनपद अंबेडकर नगर में विगत एक वर्ष में कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया है।इसी क्रम में अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग पर गौहन्ना चौराहे पर  सैनिक की मूर्ति लगाई जा रही है।चल रहे  सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा संबन्धित अधिकारियो को सौंदर्यीकरण कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:सीआरपीएफ जवान की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत,परिजनों में कोहराम
वाराणसी में मार्ग दुर्घटना में हुई सीआरपीएफ जवान की मौत गांव पहुंचा शव, पसरा मातम परिजनों ने उठाई शहीद का दर्जा और राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की मांग परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

अंबेडकर नगर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए तीन हुए घायल, चालक हुआफरार
हादसे में तीन लोगों को आई चोटें, एक की हालत गंभीर अफरा तफरी का लाभ उठा कर चालक फरार भागने के प्रयास में कार खेत में जाकर पलटी

अंबेडकर नगर:श्रद्धा पूर्वक याद किए गए डॉ मुख़र्जी, नगर अध्यक्ष के निर्देशन में जगह-जगह हुए कार्यक्रम
अंबेडकर नगर।
भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को विभिन्न बूथों पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। जलालपुर नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में एकत्रित हुए भाजपाईयों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में बूथ संख्या 216 पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी, 62 पर नगर महामंत्री विकाश निषाद, 225 पर नगर उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल ,204 पर नगर मंत्री अमित गुप्त,203 पर नगर मंत्री सतनाम सिंह, 232 पर नगर उपाध्यक्ष शीतल सोनी आदि ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने बताया कि डॉ मुखर्जी के सपने एक राष्ट्र, एक विधान, एक प्रधान को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके पद चिह्नों पर चलते हुए जम्मूकश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया। अन्य नेताओं ने भी डॉ. मुखर्जी के जीवन चरित्र और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर बूथों पर कार्यक्रम के दौरान प्रकाश डाला। राष्ट्र सेवा के लिए उनके द्वारा स्थापित मानकों पर चलते हुए बताए गए रास्ते पर संकल्प लिया गया।इस अवसर पर
अंबेडकर नगर:सुनसान गली से बरामद हुआ नवयुवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नशे का आदी बताया जा रहा युवक कबाड़ बीन कर करता था नशे का इंतजाम समाजसेवियों ने उठाई नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज टांडा कोतवाली क्षेत्र की घटना