अंबेडकर नगर: पद्म श्री अनवर जलालपुरी द्वारा स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का हुआ चुनाव.. इन्हें मिली जिम्मेदारी
अम्बेडकरनगर।
पद्मश्री अनवर जलालपुरी द्वारा जलालपुर नगर में स्थापित मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का चुनाव शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक के रूप में आई राजकीय इन्टर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना की देख रेख में सम्पन्न हुआ।जिसमें पद्मश्री अनवर जलालपुरी के बड़े बेटे मोहम्मद शहरयार को कार्यकारिणी के सदस्यों ने दुबारा प्रबन्धक/ अध्यक्ष चुना, कार्यकारिणी में कुल चौबीस सदस्य हैं मिर्ज़ा ग़ालिब इन्टर कालेज के पचास वर्षीय इतिहास में आज पहली बार प्रबन्धक/अध्यक्ष मतदान के द्वारा चुना गया।
अभी तक सर्व सम्मत से प्रबंधक चुन लिया जाता था लेकिन आज निर्वतमान प्रबंधक मोहम्मद शहरयार के अलावा एक दावेदार शब्बीर हुसैन पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू बाबा बरुआ दास पी जी कालेज परूईया आश्रम ने भी प्रबन्धक के लिए दावा कर दिया ऐसी स्थित में पर्यवेक्षक रंजना देवी ने मतदान कराने का निर्णय लिया जिसमें चौबीस सदस्यीय कमेटी ने मतदान किया, मतदान में मोहम्मद शहरयार को चौबीस में तेरह मत प्राप्त हुए जबकि शब्बीर हुसैन को मात्र दस वोटों पर सन्तोष करना पड़ा,एक सदस्य तटस्थ रहे जिन्होंने किसी के पक्ष में मतदान नहीं किया उनके मत को पर्यवेक्षक ने नोटा के कालम में लिखा गया।
प्रबन्ध कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मत से चुनाव गया जिसमें डाक्टर अब्बास मेंहदी न्यूरो विशेषज्ञ को उप प्रबन्धक, अज़हर हुसैन को सचिव और गुलाम असगर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
अंबेडकर नगर: सुंदरीकरण के कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण,दिए निर्देश
अम्बेडकरनगर।
जनपद के प्रमुख चौराहों की दशा सुधारने को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने  गौहन्ना चौराहे पर स्थापित की जा रही मूर्ति और सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित को दिशा निर्देश दिए और कार्य में किसी भी प्रकार की गुंजाइश मिलने की दशा में कड़ी हिदायत दी।
डीएम अविनाश सिंह की अभिनव पहल के तहत जनपद अंबेडकर नगर में विगत एक वर्ष में कई चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया है।इसी क्रम में अकबरपुर दोस्तपुर मार्ग पर गौहन्ना चौराहे पर  सैनिक की मूर्ति लगाई जा रही है।चल रहे  सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा संबन्धित अधिकारियो को सौंदर्यीकरण कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:सीआरपीएफ जवान की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत,परिजनों में कोहराम
वाराणसी में मार्ग दुर्घटना में हुई सीआरपीएफ जवान की मौत गांव पहुंचा शव, पसरा मातम परिजनों ने उठाई शहीद का दर्जा और राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की मांग परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

अंबेडकर नगर: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए तीन हुए घायल, चालक हुआफरार
हादसे में तीन लोगों को आई चोटें, एक की हालत गंभीर अफरा तफरी का लाभ उठा कर चालक फरार भागने के प्रयास में कार खेत में जाकर पलटी

अंबेडकर नगर:श्रद्धा पूर्वक याद किए गए डॉ मुख़र्जी, नगर अध्यक्ष के निर्देशन में जगह-जगह हुए कार्यक्रम
अंबेडकर नगर।
भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को विभिन्न बूथों पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। जलालपुर नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में एकत्रित हुए भाजपाईयों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में बूथ संख्या 216 पर वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सोनी, 62 पर नगर महामंत्री विकाश निषाद, 225 पर नगर उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल ,204 पर नगर मंत्री अमित गुप्त,203 पर नगर मंत्री सतनाम सिंह, 232 पर नगर उपाध्यक्ष शीतल सोनी आदि ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने बताया कि डॉ मुखर्जी के सपने एक राष्ट्र, एक विधान, एक प्रधान को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके पद चिह्नों पर चलते हुए जम्मूकश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया। अन्य नेताओं ने भी डॉ. मुखर्जी के जीवन चरित्र और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर बूथों पर कार्यक्रम के दौरान प्रकाश डाला। राष्ट्र सेवा के लिए उनके द्वारा स्थापित मानकों पर चलते हुए बताए गए रास्ते पर संकल्प लिया गया।इस अवसर पर
अंबेडकर नगर:सुनसान गली से बरामद हुआ नवयुवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नशे का आदी बताया जा रहा युवक कबाड़ बीन कर करता था नशे का इंतजाम समाजसेवियों ने उठाई नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज टांडा कोतवाली क्षेत्र की घटना

अंबेडकर नगर:सड़क हादसे में नवयुवक की इलाज के दौरान मौत परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
यातायात सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने और दंडात्मक कार्रवाइयों के बावजूद सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन सुनाई पड़ रहे सड़क हादसे की घटनाओं की इसी कड़ी में 18 वर्षीय नवयुवक अपनी जान से हाथ धो बैठा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम आलापुर जहांगीरगंज बसखारी मार्ग पर बाइक सवार युवक रवि पुत्र रमाशंकर निवासी चौधरीपुर दूसरी बाइक से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों ने उसे अस्पताल भेजा।आजमगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। नवयुवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में इस हृदय विदारक घटना से मातम पसर गया। बताया जाता है कि 18 वर्षीय रवि ने चार-पांच महीने पहले ही मोटरसाइकिल चलाना शुरु किया था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंबेडकर नगर में करोड़ों की ठगी,पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार
अंबेडकर नगर।
रियल स्टेट कारोबार और निजी कंपनियों में निवेश के नाम पर 11 करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी ने सीओ टांडा को केस दर्ज कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।टांडा कोतवाली के पेठिया गांव के निरंकार तिवारी ने बताया कि अलीगंज थाने के मुसहा गांव के रहने वाले शादाब आलम और शाने आलम अंसारी से उनकी मुलाकात वर्ष 2018 में हुई।दोनों ने खुद को कई कंपनियों का एमडी और सीएमडी बताया। साथ ही लखनऊ में रियल स्टेट का कारोबार करने की जानकारी दी। दोनों ने रियल स्टेट और निजी कंपनियों में धन निवेश करके दोगुना रकम कमाने का झांसा दिया। निरंकार तिवारी के मुताबिक दोनों भाइयों के बहकावे में आकर उन्होंने 17 लाख 50 हजार रुपये उन्हें दे दिए।उनके अलावा जाफरगंज के कजरीनंदापुर गांव के गौतम से 12 लाख 50 हजार रुपये, पलई गांव के अनुराग राना से 17 लाख 65 हजार, अलीगंज के मो. साजिद से 10 लाख रुपये हड़प लिए। यही नहीं हरेंद्र कुमार, तौसीफ अहमद, इनायत उल्लाह, मथुरा प्रसाद, रफीक अहमद, मो. शाजिद उर्फ डिप्पू, अमरेश कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, इसरार अहमद, अफजल, रामू मौर्या, सोमनाथ वर्मा, ताबीज, राजेश कुमार त्रिपाठी, ऋभम सिंह, मकसूद अहमद, ममता, मालती देवी समेत करीब 100 लोगों से 11 करोड़ की ठगी की गई।फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने टांडा कस्बे में ऑफिस खोल रखा था। जब लोगों ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो वे बीते दिनों ऑफिस में ताला बंद करके भाग निकले। पीड़ितों ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस में प्रदर्शन कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टांडा के कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आदेश मिलते ही केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अंबेडकर नगर:हौसला बुलंद चोरों ने अंजाम दिया चोरी की वारदात,लाखों का पार किया सामान
चार दरवाजों का ताला तोड़ चोर उठा ले गए सूट केस और बॉक्स घर से दूर गन्ने के खेत से बरामद हुए कपड़े और टूटे सूटकेस,बॉक्स लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ किया साफ पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर,जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकर नगर:डीएम दरबार पहुंचा लद्दाख ग्लेशियर में तैनात सेना का जवान,की शिकायत
जलालपुर तहसील के जीवत अली खुर्रम गांव का मामला पत्थर नसब होने के बावजूद बाउंड्री नही करा पा रहा जवान दबंगो की दबंगई के आगे बेबस हुआ जवान डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन