छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहकारिता निरीक्षकों की हुई पदस्थापना

रायपुर- राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2022 के परिणाम के आधार पर सहकारिता विभाग में चयनित अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नियुक्त उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक तीन वर्ष की परिवीक्षावधि पर की गई है।

सहकारिता निरीक्षक के पद पर जिनकी नियुक्ति की गई है, उनमें शशांक तिवारी को कोरबा, गरिमा शर्मा को जांजगीर-चांपा, नितिन अग्रवाल को दुर्ग, अभिषेक कुमार सिन्हा को रायपुर, रूकसार बानो को मुंगेली, समृद्धि ताम्रकार को महासमुंद, मुकेश कुमार गुप्ता को रायपुर, मनीष कुमार रात्रे को बिलासपुर, सतानंद पाटले को मुंगेली, नितेश कुमार भगत को अंबिकापुर, इन्द्र कुमार को कांकेर, विनायक सिंह को बस्तर, शैलजा खलखो को सूरजपुर, घनेन्द्र कुमार साव को जशपुर और देवव्रत भार्गव को जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही शामिल है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री तोखन साहू ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया और उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू के साथ छत्तीसगढ़ में आवास और शहरी विकास की योजनाओं को गति देने से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू के साथ आए बिलासपुर, लोरमी, तखतपुर, मुंगेली क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

बलौदाबाजार की घटना पर भूपेश बघेल के आरोपों पर राजेश मूणत का पलटवार, कहा-

रायपुर- बलौदाबाजार की घटना को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है. भूपेश बघेल के आरोपों पर विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं, बोलने से पहले तथ्य जान लें. क्या प्रदेश को अशांत करना कांग्रेस की मानसिकता है. यही पूर्व मुख्यमंत्री बोलते थे कि झीरम के दस्तावेज मेरे जेब में हैं. पांच साल सरकार में रहने के बाद झीरम के दस्तावेज नहीं निकल पाए.

विधायक राजेश मूणत ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वोट की राजनीति, जाति-दलों में बांटकर राजनीति करना, क्या कांग्रेस की सोच है. हमेशा कांग्रेस पार्टी न्यूसेंस वाले पक्ष में क्यों खड़ी होती है. अगर ED वाले भ्रष्टाचारियों को पकड़ते हैं, तो कांग्रेस उनके पक्ष में खड़े हो जाती है. कांग्रेसी क्या योजनाबद्ध तरीके से अशांति फैलाना चाहती है. यह पूर्व मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए.

वहीं बिजली बिल मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि पांच साल में जनता ने निपटा दिया, अब आराम करो. साय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि मंत्री पार्टी का कार्यकर्ता ही बनेगा. चिंतामुक्त रहो. वहीं मंत्रियों की नियुक्ति के बाद भाजपा में घमासान मचने वाले कांग्रेस के बयान पर मूणत ने कहा कि कांग्रेस पहला अपना घर देखे, जिस घर के अंदर छप्पन टुकड़े हुए हैं. अपने गिरेबान में झांको, फिर दूसरे के घर में.

शारदा चौक चौड़ीकरण मामले में राजेश मूणत ने कहा कि फोटो छपाते-छपाते सरकार चली गई, महापौर भी जाते-जाते फोटो छपाते चले जाएंगे. 4 करोड़ देकर 139 करोड़ का सर्वे किया. मैने पहले आरोप लगाया था कांग्रेस के कार्यकाल में एक काम रायपुर में नहीं है. कांग्रेस ने केवल भूमिपूजन किया है, कोई काम धरातल नहीं, कोई पर प्लानिंग नहीं. तात्यापारा चाैड़ीकरण के नाम पर 4 करोड़ का प्रावधान किया, लेकिन कहां कितना मुआवजा किस मद से मिलेगा तय नहीं किया.

लुटेरों के हौसले बुलंद, एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए चोर

रायपुर-  रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र में चोर, लुटेरों के हौसले इन दिनों बुलंद है। 21 जून को कारोबारी की बाइक से सात लाख रुपयों से भरा बैग उठाईगिरी करने के बाद शुक्रनार रात ग्राम सरोरा में लगे एटीएम मशीन तक को बदमाश उखाड़कर ले गए।

पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत सरोरा में रोड किनारे स्थित एटीएम मशीन को चोर उखाड़कर ले गए। चोर बकायदा चार पहिया वाहन लेकर आए थे। एटीएम को वाहन में ही लादकर भाग निकले।बैंक प्रबंधन से तिल्दा पुलिस एटीएम मशीन में कितना नगदी भरा था, इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 4.63 लाख रूपये मशीन में भरा गया था।

तिल्दा नेवरा पुलिस के मुताबिक श्रीराम नगर फेस वन शंकरनगर निवासी इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में फ्रेंजाइजी का करने वाले नमन वोरा ने शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत कांपलेक्स सरोरा में स्थापित कंपनी की एटीएम मशीन 26 मार्च से संचालित हो रहा था।

शनिवार सुबह 6.50 बजे ग्राम सरोरा के सरपंच बीआर वर्मा ने जोनल मैनेजर कवलजीत सिंह को काल करके जानकारी दी कि एटीएम मशीन को रात में कोई उखाड़कर ले गया है।जोनल अधिकारी से घटना के बारे में सूचना मिलते ही नमन ने घटनास्थल आकर देखा।एटीएम मशीन गायब और मेन फ्रेम वग्लास टूटा हुआ था।सीसीटीवी कैमरा तक चोर साथ ले गए।एटीएम मशीन में चार लाख 63 हजार 300 रुपये था।

माॅब लिंचिंग में पहली गिरफ्तारी, आरोपी मकान में बाहर से ताला लगाकर छिपा हुआ था, एसआईटी ने पकड़ा

रायपुर- राजधानी के आरंग क्षेत्र में 7 जून की रात हुई माॅब लिंचिंग और तीन लोगों की मौत मामले में पुलिस ने एक आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से दुर्ग के एक मकान में छिपा हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने मकान के गेट पर बाहर ताला लगावा दिया था। आरोपी की सूचना मिलते ही एसआईटी की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ा गया।

दरअसल, 7 जून की रात मृतक चांद मिया पिता नौशाद खान (23) निवासी सहारनपुर UP अपने साथी सद्दाम खान व गुड्डू खान के साथ ट्रक सीजी/07/सीजी/3929 में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग की तरफ रांग साईड से जा रहे थे। इसी दौरान तस्करी की सूचना पर महासमुंद की ओर से दर्जन भर युवक ट्र्क का पीछा करते हुए आ रहे थे। युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रूकवाया। ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर चांद मिया की मृत्यु हो गई थी। गुडडू खान और सद्दाम खान को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान गुडडू खान एवं सद्दाम खान की भी मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 421/24 दर्ज किया था।

आरोपियों को पकड़ने SIT का गठन

एसएसपी संतोष सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए 14 सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुताई गई। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। जिसमे से एक आरोपी आरोपी हर्ष मिश्रा को पकड़ा गया।

महिला मित्र के घर छिपा हुआ था आरोपी

सद्दाम खान की मृत्यु के बाद से आरोपी हर्ष मिश्रा पकड़े जाने के डर से दुर्ग बोरसी स्थित महिला मित्र के घर में छिपा हुआ था। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने कमरे के बाहर से ताला लगाकर अन्दर था। एसआईटी की टीम द्वारा गिरफ्तार कर धारा 304, 308, 34 भादवि.के तहत न्यायालय ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – हर्ष मिश्रा पिता सुदेश मिश्रा उम्र 23 साल निवासी बैजनाथ पारा आर्य समाज मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर जिला रायपुर ।

साय मंत्रिमंडल के रिक्त पदों को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- एक दर्जन से ज्यादा दावेदार, मचेगा बवंडर…

रायपुर- साय मंत्रिमंडल के दो खाली पदों को भरे जाने का इंतजार प्रदेश की जनता के साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कर रही है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जैसे ही इन पदों पर नियुक्ति होगी, भाजपा में बवंडर मचना तय है. एक दर्जन से अधिक नेता दावेदार हैं, और सीट दो ही है. जैसे ही शपथ ग्रहण होगा, भाजपा में अस्थिरता आनी चालू हो जाएगी.

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से चर्चा में विधानसभा के मानसून सत्र में कानून में संभावित बदलाव को लेकर कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से निष्क्रिय है. कानून में संशोधन करना, चलती योजनाओं को बदलना, यही सरकार का लक्ष्य है. 6 महीने में सरकार का कोई भी विजन नहीं दिखा है. गोठान योजना को बंद कर गौ अभयारण्य की बात कर रहे हैं. युवाओं को बेरोजगार भत्ता, महिलाओं को काम मिल रहा था, वह बंद कर दिया. पुराने कानून बदलने की बात कर रहे हैं, पहले जो कानून बने हैं, उसे अच्छे से लागू कर लें.

सुशील आनंद शुक्ला ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी बदलने की चल रही चर्चा को महज अफवाह बताते हुए कहा कि यह फैसला आलाकमान को करना है. इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार पीसीसी चीफ बैज पर लगातार आक्रमण कर रही है. जब भाजपा विपक्ष में थी, तो उन्होंने ने भी अध्यक्ष और प्रभारी बदले थे. वे हम पर टिप्पणी न करें.

कांग्रेस संचार प्रमुख ने विद्युत के बढ़े हुए दाम और बिजली कटौती को लेकर किए जाने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि छत्तीसगढ़ के हर कस्बे से बिजली कटौती की जा रही है. दाम में भी बढ़ोतरी की गई है. कई इलाकों में 3-4 दिनों तक बिजली नहीं आती. कांग्रेस सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित होगी.

वहीं शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण की मांग पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में सड़क चौड़ीकरण के काम को लंबित रखा. कांग्रेस के कार्यकाल में तकनीकी दिक्कतों को दूर किया गया. मुआवजे को लेकर आंकलन किया गया, लेकिन आचार संहिता की वजह से काम अधूरा रह गया. हम उम्मीद करते हैं भाजपा के कार्यकाल में ये काम पूरा होगा.

नीट को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

NEET में हुई गड़बड़ी के NEET पीजी परीक्षा के रद्द करने पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार की कारवाइयों से लग रहा है कि बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है. नीट पर जनमत से केद्र सरकार घबराई हुई है, नीट पीजी की परीक्षा को रद्द किया है, लेकिन नीट यूजी की परीक्षा को रद्द नहीं किया गया. परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठेगा, तो छात्रों का भविष्य अंधकार होगा.

सराफा कारोबारी से 18 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी

बिलासपुर- शहर में एक सराफा कारोबारी से 18 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल, आरोपी ने बैंक में बंधक फ्लैट को बेचने का झांसा देकर सराफा कारोबारी से ठगी की है. आरोपी की सराफा व्यापारी से उसकी दुकान में खरीदारी के दौरान जान पहचान हुई थी, जिसका फायदा उठाकर उसने ठगी को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक गोंड़पारा निवासी सराफा व्यापारी दीपक सोनी के दुकान में उसलापुर श्याम रेसीडेंसी निवासी अभिषेक तिवारी ज्वेलरी की खरीददारी करने आता था. लंबे समय से दुकान में खरीददारी करने से उनके बीच घरेलू संबंध बन गए थे. इस बीच अभिषेक ने उधारी में जेवर खरीदना शुरू कर किश्तों में भुगतान करने लगा. उधार की रकम बढ़ जाने पर दुकान संचालक ने पैसा मांगा, तो उसने अपना फ्लैट बेचकर उधार की रकम चुका देने का आश्वासन दिया. दोनों के बीच बातचीत में आरोपी अभिषेक ने फ्लैट को दीपक से बेचने का सौदा तय किया और दीपक सोनी ने उसे 5 लाख 50 हजार एडवांस दे दिया.

उसके बाद किश्तों में 18 लाख 50 हजार रुपए दे दिए, लेकिन अभिषेक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा रहा था. उन्होंने इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि फ्लैट बैंक में बंधक है और कुर्क कर नीलाम कर दिया है. इसके बाद ज्वेलरी शॉप संचालक दीपक सोनी ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित दीपक ने सिविल लाइन थाने में अभिषेक तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से जोरदार बारिश

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज सुबह से कई जिलों में बारिश हो रही है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद एक दो दिन मौसम साफ रहेगा।

शनिवार को पाटन में सबसे ज्यादा 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। डौंडीलोहारा में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80 मिलीमीटर, बालोद में 70 मिलीमीटर, अंबागढ़ चौकी में 60 मिलीमीटर, नगरी और मरवाही में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होती रही।

रायपुर में मानसून पहुंचने के बाद आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। शनिवार को रायपुर में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया था कि रायपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

प्रदेश के 9 जिलों में औसत बारिश

प्रदेश के 9 जिलों में औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। बालोद, बलोदा बाजार, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़, मुंगेली, नारायणपुर और रायपुर में औसत बारिश हुई है। बाकी जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मां की स्मृति में किया वृक्षारोपण, लोगों से प्रकृति को बचाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की

लोरमी- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत बिलासपुर लोकसभा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने एक वृक्ष मां के नाम का अपने गृह ग्राम से आज शुरूआत किया है. उन्होंने मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत अपने गृह ग्राम डिंडौरी में एक वृक्ष अपने मृत मां की स्मृति के नाम में लगाया है.

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अपनी जन्मभूमि और अपने निवास पर माता जी की स्मृति में नील का वृक्षारोपण किया. जिसका बड़े होने तक इसका पूरी देखभाल में खुद करूंगा. इस दौरान उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि हम सबको एक-एक वृक्ष प्रकृति को बचाने के लिए अवश्य लगाना चाहिए हम सबको पौधारोपण के साथ ही देखभाल का काम भी करना चाहिए.

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है कि एक वृक्ष मां के नाम यानी एक पेड़ मां के नाम लगाना है चाहे जीवित अवस्था में मां हो तो उन्हें लेकर के एक पेड़ लगाना है. इसके साथ ही यदि मां की मृत्यु हो गई है तो उनकी स्मृति के नाम से एक वृक्ष लगाने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व में लिया गया है जिसके तहत केंद्रीय बिलासपुर लोकसभा के सांसद और एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम डिंडोरी में आज वृक्षारोपण किया है. बता दें वृक्षारोपण के बाद राज्य मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आज देर शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा-2024 पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी

रायपुर-  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनर्गणना के कुल एक हजार 84 आवेदन एवं पुनर्मूल्यांकन के कुल 9 हजार 876 आवेदन इस प्रकार कुल 10 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए थे। मण्डल द्वारा जारी परिणाम में पुनर्गणना के 153 एवं पुनर्मूल्यांकन के 4 हजार 284 इस प्रकार कुल 4 हजार 437 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है। पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।