ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:24

अंबेडकर नगर:ससुराल जाने के लिए निकले युवक की मिली लाश..परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा शव,मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 13:19

अंबेडकर नगर:झाड़ियों से बरामद हुई युवक की लाश..पुलिस छानबीन में जुटी
अंबेडकर नगर।
सड़क किनारे उगी झाड़ियों से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
प्रकरण बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी दरगाह मार्ग का है जहां कोल्ड स्टोरेज के पास झाड़ियों से 26 वर्षीय प्रिंस वर्मा निवासी भेड़िया नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का शव मिला। संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना पर परिजन और ग्रामीणों सहित कस्बा इंचार्ज प्रेम बहादुर हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल रविकांत आदि ने पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:41

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद हुई औचक छापेमारी,कई अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ शुरू हुए अभियान से हड़कंप मच गया।सभी तहसीलों के सभी ब्लॉक में चलाए गए अभियान के दौरान कार्रवाई की जद में कई अस्पताल आए।
बीते दिनों जच्चा बच्चा की मौत के बाद,पूर्व में भी आई शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को स्थानीय सरकारी चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी की टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा एक साथ अपने-अपने क्षेत्र में सघन जांच की गयी। इस मौके पर टाण्डा, जलालपुर, अकबरपुर, आलापुर व उपजिलाधिकारी की टीम द्वारा जांच में कुल 17 प्राइवेट अस्पतालों व पैथोलॉजी सेन्टरों को नियम विरूद्ध संचालित होना पाया गया जिनके खिलाफ सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 8 को 2 दिवस के अन्दर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी तीमारदार झोलाछाप डाक्टरों और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न करायें। उन्होनें इस तरह से संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों के बारें में लोगों से अवगत कराने को भी कहा है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:37

अंबेडकर नगर में चली तबादला एक्सप्रेस,कई थानेदार इधर से उधर
अंबेडकर नगर।
पुलिस महकमे की तबादला एक्सप्रेस में कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है।देर शाम जारी हुई सूची के अनुसार
अलीगंज थानाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह का बाराबंकी तबादला होने के कारण बेवाना थानाध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ल को अलीगंज थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी ऑफिस में तैनात पीआरओ प्रेम चन्द्र को बेवाना थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को जन सुनवाई सेल भेजा गया है जबकि हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को अहिरौली थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है,वही हंसवर थाना की ज़िम्मेदारी साइबर थाना प्रभारी रहे संजय कुमार पांडेय को दी गई है तथा मॉनिटरिंग सेल प्रभारी दर्शन यादव को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। बसखारी थाना पर तैनात एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना को किछौछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 19 2024, 12:34

अंबेडकर नगर: उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आग...चर्चा का बाजार गर्म
अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय में लगी आग के बाद जहां विभाग के सूत्रों द्वारा नुकसान न होने का दावा किया जा रहा वहीं क्षेत्र में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।बता दें कि मंगलवार देर शाम उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में लगी आग से हड़कंप मच गया। कार्यालय में अचानक धूआं उठने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटों में परिवर्तित हो गया। दफ्तर में मौजूद अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मच गयी। उनके द्वारा तत्काल अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी। कुछ ही देर में पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर एक तरफ जहां आम जनमानस में चर्चा है कि आग से सरकारी अभिलेख जो जलकर राख हो गये। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह आग जिस दिशा में जनरेटर रखा गया है वहीं शार्ट सर्किट की चिनगारी से लगी और इर्द-गिर्द रखे कूड़ें के सामान धू-धू कर जलने लगा।

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 18:15

ब्रेकिंग अंबेडकर नगर: आरटीओ ऑफिस में लगी भीषण आग,फायरकर्मी कर रहे मशक्कत
अम्बेडकरनगर RTO ऑफिस में लगी भीषण आग RTO ऑफिस से जुड़े रिकॉर्ड जलकर खाक होने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी आग लगने का कारण अज्ञात

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 13:21

अंबेडकर नगर:अवैध संचालित अस्पतालों के विरुद्ध एक्शन में प्रशासन..हुई कार्रवाई
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के बाद अवैध अस्पतालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।अकबरपुर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया ।इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा छापेमारी कर अंबेडकर नगर के सिकंदरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गुल्ली की गिरफ्तारी के साथ क्लीनिक भी सीज कर दिया गया,इसके साथ ही डॉक्टर इंद्रावती का भी क्लीनिक सीज किया गया। अकबरपुर एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि बसखारी में हुई घटना को देखते हुए यह अभियान जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है अभी तक जनपद के विभिन्न स्थानों में चार अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें अस्पताल पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया आगे भी अभियान जारी रहेगा जिससे अवैध संचालित अस्पताल क्लिनिक को बंद कराया जा सके।

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 12:56

अंबेडकर नगर:अस्पताल सीज,चिकित्सक गिरफ्तार.. जच्चा बच्चा की मौत के मामले में हुआ एक्शन
अंबेडकर नगर।
अवैध रूप से संचालित अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बीते रविवार को 24 वर्षीय प्रसूता रीना देवी पत्नी राजन और नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। नाराज परिजनों ने बसखारी अकबरपुर मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया था।जहां उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ था।
इस मामले में जहां सीएमओ ने आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल को सील कर दिया था वही पुलिस मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में थी।
बसखारी प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, कांस्टेबल रणधीर सिंह,कृष्णकांत ठाकुर की टीम ने अस्पताल संचालक आरोपी डॉक्टर मूलचंद मौर्य को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 12:51

अंबेडकर नगर: छिनैती में वांछित बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबेडकर नगर।
राजेसुल्तानपुर थाने की पुलिस टीम ने बीते दिनों हुई लूट और छिनैती की घटनाओं में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
 पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वांछित आरोपी भानू प्रताप शर्मा उर्फ राहुल शर्मा पुत्र शिवप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम कोहड़ाभाट(इमिलिया) थाना राजेसुल्तानपुर व शिवम पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी ग्राम देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपियों को शंकरपुर पुल तिराहा के पास से 34 हज़ार रुपये व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी रहा है।इनके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कांस्टेबल रामईश्वर यादव,  कांस्टेबल कृष्णानन्द यादव, स्वाट टीम  का0 दिव्यांश यादव  का0 विपिन सिंह राठौर शामिल रहे।

ambedkarnagr.sb

Jun 18 2024, 12:49

अंबेडकर नगर: आम तोड़ रहे किशोर की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर मौत,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय किशोर हाई वोल्टेज लाइन के गुजर रहे तार की चपेट में आकर झुलस गया। किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रकरण आलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर औरांव गांव का है। जहां गांव में ही पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय 12 वर्षीय किशोर यश निषाद पुत्र पिंकू निषाद गुजर रहे तार में प्रवाहित हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और नायब तहसीलदार राज कपूर ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।