अंबेडकर नगर:सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर,शुरू हुई कटान..आशंकित हुए किसान
अंबेडकर नगर।
सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिस से माझा क्षेत्र में कटान शुरू हो गई है, कटान से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, माझा कम्हरिया गांव पर भी कटान का खतरा बढ़ता जा रहा है।
आलापुर तहसील क्षेत्र के माझा कम्हरिया व कम्हरिया में सरयू नदी के किनारे कटान से हर वर्ष किसानों के खेत नदी में समाहित हो जाते हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
जबकि, किसान हर वर्ष कटान रोके जाने की मांग प्रशासन से करते रहते हैं। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा सका, जिससे कटान रोकी जा सके।
विगत वर्ष कटान रोकने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने करोड़ों की ड्रेजर मशीन खरीदी थी। इसी मशीन से साढ़े तीन किलोमीटर लंबी नदी की धारा की खोदाई कराई गई थी।हालांकि तब भी विगत वर्ष सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर के समय कटान होने से लगभग 400 बीघा खेत सरयू नदी में समाहित हो गए थे।
इस वर्ष भी ड्रेजर मशीन से सरजू नदी में धारा को परिवर्तित करने का कार्य किया गया है।
Jun 17 2024, 13:29