अंबेडकर नगर:सीएम अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत हो रहा रजिस्ट्रेशन,चल रही प्रवेश परीक्षा की तैयारियां
अंबेडकर नगर।
पैसे के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग न कर पाने वाले युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित CM अभ्युदय योजना के तहत बच्चो को जेई, नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री में कोचिंग दी जाती है।बीते सात जून से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम समयसीमा पंद्रह जून है।
इसके बाद 26 और 27 जून को एंट्रेंस परीक्षा होगी। 28 को परिणाम आने के बाद 1 जुलाई से कोचिंग सत्र शुरू होगा।
योजना के तहत आईएएस, पीसीएस, पीपीएस, यूपी एसएसएससी, जेई, बीएड, टेट, सुपर टेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसमें वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो एंट्रेंस परीक्षा पास करेंगे।
अभ्युदय योजना के तहत फ्री में कोचिंग दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कमर कस ली है।इसके लिए बीएनकेबी पीजी कॉलेज का केंद्र के रूप में निर्धारण हो गया है।
Jun 14 2024, 16:02