ambedkarnagr.sb

Jun 09 2024, 13:38

अंबेडकर नगर: कटेहरी में बढ़ी राजनीतिक हलचल, उपचुनाव की आहट
अंबेडकर नगर।
लालजी वर्मा की जीत के साथ ही कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियों में बढ़ोत्तरी हो गई है।सपा, बसपा व भाजपा के संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष में लामबंदी में जुटना शुरू हो गए हैं। कटेहरी से मौजूदा विधायक सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा के सांसद चुन लिए जाने के चलते विधानसभा उपचुनाव तय हो गया है। वे बतौर सपा प्रत्याशी 93524 मत पाकर विधायक बने थे। भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी उस समय निषाद पार्टी की तरफ से भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़े थे। 85828 मत पाकर वे 7696 मतों से चुनाव हार गए थे। लालजी वर्मा इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर कटेहरी से ही विधायक बने थे। तब भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े अवधेश द्विवेदी 6287 मतों के अंतर से पीछे रह गए थे।
चुनावी सुगबुगाहट के बीच यहा चुनाव लड़ने को लेकर अभी से ही तगड़ी दावेदारी शुरू हो गई है।दावेदारों में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, अवधेश द्विवेदी के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू आदि का नाम मुख्य रूप से शामिल है।वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि सपा के एक वरिष्ठ नेता भाजपा और भाजपा के एक नेता सपा के संपर्क में हैं। उधर सपा व बसपा की तरफ से भी आधा दर्जन से अधिक दावेदारों ने उपचुनाव की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है।

ambedkarnagr.sb

Jun 09 2024, 13:34

अंबेडकरनगर: भोली भाली महिलाओं को इलाज के नाम पर बरगलाया, ठगे लाखों के जेवरात
शातिर ठगों ने फैलाया जाल, ननद भौजाई हुई शिकार झांसा देकर ठगे लाखों के जेवरात,चंपत हुए ठग बीमारी के इलाज के बहाने फैलाया जाल, शिकार हुई महिलाएं पुलिस से लगाई गुहार,सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:37

अंबेडकर नगर:चुनाव में हार के बाद मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा जिलाध्यक्ष,दिए सवालों के जवाब
भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने दिए सवालों के जवाब लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कही बड़ी बात चुभते सवालों के दिए जवाब

ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:31

अंबेडकर नगर:में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां मुकम्मल, कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा
अंबेडकर नगर।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं, जिस पर 8124 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र में किसी भी दशा में कक्ष निरीक्षक या जो भी अनुमन्य न हो, वह मोबाइल फोन का उपयोग परीक्षा केंद्र पर नहीं कर सकेगा। गर्मी को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पीने की पानी की व्यवस्था, महिलाओं के लिए अलग से गेट पर जांच की व्यवस्था और चिकित्सकीय सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों को की तैनाती के साथ-साथ हर परीक्षा केंद्र पर एक उपनिरीक्षा के हेड कांस्टेबल दो कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है। परीक्षा सुबह 9 से 12तक प्रथम पाली और अपराध 2बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में संपन्न होगी । डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जायेगी,जिसकी पूरी तैयारी के निर्देश सम्बंधित को दिये गए हैं,विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षा केंद्र की व्यवस्था, शुचिता सम्बन्धी मानक आदि का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।

ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:26

अंबेडकर नगर: सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद की सुस्त चाल,अंतिम समय सीमा में महज कुछ दिन शेष
अंबेडकर नगर।
गेंहू की खरीद अब महज चंद दिनों में अंतिम पड़ाव पर होगी लेकिन आंकड़ों के मुताबिक खरीद इस बार पिछले वर्ष के स्तर को भी नहीं छू सकी है।विभाग के सचल केंद्रों समेत तमाम प्रयासों के बावजूद पसरे सन्नाटे के बीच इक्का दुक्का किसान अपनी उपज बेचने ही क्रय केंद्रों का रुख कर रहे हैं।

खाद्य विपणन विभाग के 25 केंद्रों पर 3376.65 मीट्रिक टन, पीसीएफ के 40 केंद्र पर 2931.12 मीट्रिक टन व नैफेड के चार केंद्रों पर 51.55 मीट्रिक टन, पीसीयू के छह केंद्र पर 328.63 मीट्रिक टन, पंजीकृत सहकारी समिति के पांच केंद्र पर 202.85 मीट्रिक टन, यूपीएसएस के छह केंद्रों पर 262.10 मीट्रिक टन, मंडी समिति का एक केंद्र पर 368.40 मीट्रिक टन व भारतीय खाद्य निगम के पांच केंद्रों पर कुल 981.90 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 65 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित है।
विभाग द्वारा समर्थन मूल्य 2,275 रुपये के साथ 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है, जबकि आढ़ती भाड़ा व पल्लेदारी के 2,350 रुपये प्रति क्विंटल देकर किसानों से घर पहुंचकर खरीद कर रहे हैं।इसे कम खरीद की बड़ी वजह माना जा रहा।

ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:20

अंबेडकर नगर:नदी में डूबे बालक का शव बरामद, दो युवतियों की तलाश जारी
सरयू नदी के चांडीपुर घाट पर स्नान के दौरान हुई थी दुर्घटना गहरे पानी में जाने से लापता हुए थे एक बालक और दो युवतियां स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ ने शुरू की थी तलाश बालक का मिला शव,युवतियों की जारी है तलाश

ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:05

अंबेडकर नगर:तीसरी बार एनडीए सरकार बनने की खुशी में भाजपा मुख्यालय पर खूब बजे ढोल ताशे,मनाया गया जश्न
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर मनाया गया जश्न प्रत्याशी रितेश पांडेय रहे मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष समेत दिग्गज भाजपाइयों ने साझा की खुशियां

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:31

अंबेडकर नगर: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने विपक्ष को बनाया निशाना,जमकर निकाली भड़ास
जलालपुर विधानसभा में एक निजी कार्य से आए थे सुभासपा प्रमुख कांग्रेस और सपा गठबंधन पर जमकर चलाए जुबानी तीर मुसलमानों को लेकर जमकर निकाली भड़ास संविधान बचाओ के विपक्ष के मुद्दे पर कसा तंज

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:09

अंबेडकरनगर: रील बनाते समय गहरे पानी में हुई युवती लापता,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
रील बनाने के शौक के चलते आए दिन हादसों की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती है। ऐसा ही एक हादसा तब हुआ जब रील बनाते समय लड़की नदी में डूब गई जिसका सुराग नहीं लग पा रहा है।
एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट में पड़ोसी जनपद गोरखपुर के बेलघाट थाना अंतर्गत सिसवा बाबू निवासी शीतल पुत्री रामचंद्र अपने दोस्तों के साथ रील बना रही थी।रील बनाते समय लड़की नदी के गहरे पानी में चली गई, जिसका सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पा रहा है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:06

अंबेडकर नगर में नदी में नहाते समय भाई बहन समेत तीन लापता, परिजनों में कोहराम
सरयू नदी में स्नान करने गए परिवार के तीन लोग डूबे स्थानीय गोताखोरों की टीम कर रही तलाश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने लिया जायजा परिजनों के करुण क्रंदन से नम हुई आंखें राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चांडीपुर घाट का मामला