ambedkarnagr.sb

Jun 08 2024, 13:05

अंबेडकर नगर:तीसरी बार एनडीए सरकार बनने की खुशी में भाजपा मुख्यालय पर खूब बजे ढोल ताशे,मनाया गया जश्न
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर मनाया गया जश्न प्रत्याशी रितेश पांडेय रहे मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष समेत दिग्गज भाजपाइयों ने साझा की खुशियां

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:31

अंबेडकर नगर: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने विपक्ष को बनाया निशाना,जमकर निकाली भड़ास
जलालपुर विधानसभा में एक निजी कार्य से आए थे सुभासपा प्रमुख कांग्रेस और सपा गठबंधन पर जमकर चलाए जुबानी तीर मुसलमानों को लेकर जमकर निकाली भड़ास संविधान बचाओ के विपक्ष के मुद्दे पर कसा तंज

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:09

अंबेडकरनगर: रील बनाते समय गहरे पानी में हुई युवती लापता,परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
रील बनाने के शौक के चलते आए दिन हादसों की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती है। ऐसा ही एक हादसा तब हुआ जब रील बनाते समय लड़की नदी में डूब गई जिसका सुराग नहीं लग पा रहा है।
एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट में पड़ोसी जनपद गोरखपुर के बेलघाट थाना अंतर्गत सिसवा बाबू निवासी शीतल पुत्री रामचंद्र अपने दोस्तों के साथ रील बना रही थी।रील बनाते समय लड़की नदी के गहरे पानी में चली गई, जिसका सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पा रहा है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:06

अंबेडकर नगर में नदी में नहाते समय भाई बहन समेत तीन लापता, परिजनों में कोहराम
सरयू नदी में स्नान करने गए परिवार के तीन लोग डूबे स्थानीय गोताखोरों की टीम कर रही तलाश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने लिया जायजा परिजनों के करुण क्रंदन से नम हुई आंखें राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चांडीपुर घाट का मामला

ambedkarnagr.sb

Jun 07 2024, 12:00

अंबेडकर नगर में हादसा,एक युवक की गई जान दूसरा गंभीर घायल
अंबेडकर नगर
यातायात नियमों की अवहेलना और तेज रफ्तार का शौक वाहन चालकों पर भारी पड़ रहा है। तमाम यातायात जागरूकता की कोशिशें के बावजूद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे।
बीती देर रात तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के डिवाइडर पर चढ़ कर दुर्घटना का शिकार हो गई। UP 42 AW 7070 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार सवार सौरभ सिंह और प्रद्युमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पर तत्काल पहुंचे टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को टांडा सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद दोनों घायलों को महामाया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल दोनों युवकों में से एक युवक की मौत की सूचना है। टांडा कोतवाली पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार को क्रेन के सहारे टांडा कोतवाली लेकर खड़ा किया एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

ambedkarnagr.sb

Jun 06 2024, 17:17

अंबेडकर नगर:फंदे से लटकती मिली कई दिन पुरानी लाश,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर में क्लास रूम में फंदे से लटकते एक युवक का शव देखे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस कपड़े तथा बैग में मिले कागजात के आधार पर युवक के शव की शिनाख्त कर सकी।
युवक की पहचान अमर बहादुर पुत्र राजितराम निवासी रामनगर बेनीपूरा के रूप में हुई है। अमर बहादुर ने बीते 21 मई को एक युवती पर चाकू से हमला बोल दिया था,जिसके बाद वह गायब चल रहा था।मामले में पुलिस नें युवक पर जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज किया था।आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि शव 15-18 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है,मामले में जांच की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jun 06 2024, 12:48

अंबेडकर नगर: अपर सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी,कार्रवाई की गिरी गाज
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच,लोगों को मिल रही सुविधाओ और टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए निकले अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने  अलग अलग हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित मिले स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटने के साथ साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ के निरीक्षण के दौरान हेल्थ वेलनेस सेंटर बरघाभिउरा में सीएचओ लघिमा पटेल व एएनएम सीमा शुक्ला अनुपस्थित मिलीं।
पूर्व के निरीक्षण में भी दोनों अनुपस्थित मिली थीं। इस पर अपर सीएमओ ने दोनों का जून माह का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। बताया जाता है कि मई माह में हुए निरीक्षण में भी दो अनुपस्थित मिली थीं। इस पर मई माह का वेतन रोका गया था।

ambedkarnagr.sb

Jun 06 2024, 12:41

अंबेडकरनगर: हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना,लाखों का पार किया सामान और नगदी
पुलिस को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद चोरों ने  तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की कीमत के जेवर तथा नगदी पार कर दिया।एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव का है। जहां परमेश्वरपुर में चोरों नें रिटायर्ड सूबेदार मेजर रामसजीवन मिश्र के घर में घुसकर दरवाजे तथा अलमारी के लकार का ताला तोड़कर बहू पुत्री तथा पत्नी के लाखों रुपए की कीमत के जेवर व 2 लाख रुपए की नगदी पार कर दिया। वहीं सुतहरपारा गांव में चोरों नें पूर्व प्रधान जगन्नाथ यादव के घर को भी निशाना बनाया और जेवर तथा 20 हजार रुपए की नगदी पार कर दिया।दु:साहसी चोरों ने बीच गांव में सुभाष मिश्र के घर में घुसकर हजारों रुपए की नगदी व 50 हजार रुपए की कीमत के जेवर पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। डिप्टी एसपी आरबी सिंह ने भी घटनास्थलों का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Jun 05 2024, 17:06

अंबेडकरनगर में भीषण सड़क दुर्घटना.. दो की मौत, कई घायल
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर अकबरपुर मार्ग पर कसेरुआ के पास हुआ हादसा आमने-सामने हुई ऑटो और मारुति वैन में टक्कर गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दो की हुई मौत घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

ambedkarnagr.sb

Jun 05 2024, 15:26

अंबेडकर नगर:वापस आई चुनाव ड्यूटी में गई बसें,यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
अंबेडकर नगर जनपद के उन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है जो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस से यात्रा करते हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे जनपद के लिए गईं 20 बसें अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में वापस पहुंच गई हैं।शेष के पांच जून को बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए 20 बसें वाराणसी समेत अन्य जनपद में चली गई थीं। एक जून को मतदान के बाद दो जून को बसों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि जो चार बसें पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कर्मियों को लेकर गई थीं उनकी वापसी अब तक नहीं हो सकी है। संबंधित बसों के पांच जून को अकबरपुर बस स्टेशन पहुंचने की संभावना है।