saraikela

Jun 06 2024, 18:37

दक्षिण पूर्व रेलवे में आज आद्रा मंडल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस


सरायकेला : रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज आद्रा मण्डल के संरक्षा संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार (लेवल क्रासिंग) फाटक जागरुकता दिवस मनाया गया , जिसका उद्देश्य रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा को बढ़ावा देना और लेवल क्रॉसिंग के अनुचित उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता बढ़ाना है ।  

इस मौके पर दक्षिण पुर्व रेलवे के आद्रा मंडल का संरक्षा संगठन द्वारा 6 जून 2024 को मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर गेटमैनों, सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए संरक्षा अभियान चलाया गया । 

इस दौरान पंपलेट का वितरण किया गया । गेटमैन, सड़क उपयोगकर्ताओं तथा आम जनता की काउंसलिंग कि गई , उन्हे जानकारी दी गई की बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना दंडनीय अपराध है । ऐसे में धैर्य रखें और फाटक खुलने पर ही रेलवे ट्रैक को पार करें । रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयर फोन का उपयोग, मोबाइल फोन पर बात और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं करना चाहिए । 

इस दौरान मंडल के संरक्षा विभाग, सिविल डिफेंस, स्काउट्स एंड गाइड्स, रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर 11,349 नागरिकों/सड़क वाहन चालकों को सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, वाकाथान एवं SMS अभियान आदि का आयोजन किया गया ।

saraikela

Jun 06 2024, 15:00

शंकर महतो के ऊपर भू माफिया द्वारा जान लेवा हमला, टीएमएच अस्पताल में चल रहा है ईलाज


सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनवनी पंचायत के असंबनी गांव में हरी मंदिर के सामने शंकर महतो के ऊपर भू माफिया द्वारा जान लेवा हमला हुआ। टीएमएच अस्पताल में ईलाज चल रहा है, टांगी पत्थर से हमला किया, मर गए समझ कर दुश्मन छोड़ कर भाग निकले । 

घटना स्थल पर क्षत्रिग्रस्त कार संख्या जे एच 05 सीएफ 4279 लाल रंग का गाड़ी घटना स्थल अब भी खड़े है, घटना स्थल पर बड़े पत्थर मौजुद हैं।

 सूत्र के अनुसार चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनवानी पंचायत में भू माफिया का राज चलता है। और फदलोगोड़ा निवासी 45 वर्षीय शंकर महतो स्व० भूत नाथ महतो के पुत्र के साथ दो बलौरो के साथ कुछ लोग आसनबनी गांव पहुंचे थे। और गाली गलौज करने लगा जिसे स्थानीय लोगो घेर लिया ,मार पड़ते ही बाकी दो बलोरों गाड़ी भाग निकले ।और शंकर महतो भाग नही पाया जिसे ताबड़ तोड़ हमला कर दिया ,बाकी दोस्त भाग निकलने ओर शंकर महतो के ऊपर जान लेवा हमला किया गया,मर गए समझ कर उसे छोड़ दिए ।दो दिनो से शंकर महतो द्वारा उक्त गांव में पहुंच कर गाली गोलोज करता था ।जिसे स्थानीय लोगो द्वारा पांच जून की रात्रि उसे समझा दिया । किसने मारा क्यू मारा इसका खुलासा नहीं हो सका।

 घटना रात्रि १० बजे के आसपास बताया जा रहा है ,सूचना मिलने के बाद घायल को परिवार द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मस्तिक ओर बाए हाथ टूटा है। और अंदरूनी चोटे भी है।

चांडिल थाना प्रभारी बरून कुमार यादव ने बताया घटना रात्रि 10 बजे आसपास आसनबनी गांव में दो पक्षों द्वारा विवाद हुआ और घायल शंकर महतो का इलाज टीएमएच चल रहा है। अबतक थाना में मामला दर्ज नही कराया गया ।उनके परिवार द्वारा आने के बाद घटना संबध में विस्तार होगा ।

saraikela

Jun 06 2024, 13:08

पति के लम्बी आयु और सुख समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं आज कर रही बट सावित्री की पूजा

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर में सुहागिन महिलाओ द्वारा वट सावित्री पूजा की गयी। यह पुजा पति के लंबी आयु और परिवार की सुख शांति  के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा वरगद के पेड़ के नीचे  की  जाती है।

हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का बेहद महत्व होता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक  जीवन के लिए ये व्रत रखती है। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत को मनाया जाता है।

वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है।

हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत रखा  जाता है वट सावित्री
इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं इसके साथ ही विधिवत तरीके से वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा करते हैं इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करने के बाद ही अपने व्रत को खोलती है।

वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके करवा चौथ की तरह की पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं ।

saraikela

Jun 06 2024, 11:08

आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु अगामी 09 जून (रविवार) को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।*

सरायकेला : आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच LC गेट सं०-KA-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु प्रातः 09:30 से 17:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर shadow bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल हेतु 5:00 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 09.06.2024 लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रदद् की गई ट्रेन (1) 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (2) 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (3) 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (4) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (6) 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू -09.06.2024 को रद्द रहेगी। (7) 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (8)08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 09 जून को रद्द रहेगी। ** शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन** (1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.06.2024 को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी। (2) 08173 (आसनसोल-टाटा) मेंमु दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी। (3)08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.06.2024 को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी। (4)18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। (5) 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। मार्ग परिवर्तन (1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.06.2024 को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी। पुनः निर्धारित की गई ट्रेन (1) 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिनांक- 09.06.2024 को दिघा से 06 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।

saraikela

Jun 06 2024, 11:07

आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु अगामी 09 जून (रविवार) को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।

सरायकेला : आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच LC गेट सं०-KA-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु प्रातः 09:30 से 17:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर shadow bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल हेतु 5:00 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 09.06.2024 लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रदद् की गई ट्रेन (1) 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (2) 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (3) 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (4) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (6) 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू -09.06.2024 को रद्द रहेगी। (7) 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (8)08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 09 जून को रद्द रहेगी। ** शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन** (1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.06.2024 को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी। (2) 08173 (आसनसोल-टाटा) मेंमु दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी। (3)08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.06.2024 को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी। (4)18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। (5) 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। मार्ग परिवर्तन (1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.06.2024 को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी। पुनः निर्धारित की गई ट्रेन (1) 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिनांक- 09.06.2024 को दिघा से 06 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।

saraikela

Jun 05 2024, 18:57

आद्रा मंडल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ।"

आद्रा: आद्रा मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर आद्रा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शपत ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला सहित मंडल के विभिन्न विभागो के अधिकारिगण सहित मंडल कार्यालय के कर्मचारियों भी सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, उन्हें पर्यावरण के संरक्षण के प्रति शपत ग्रहण करवाया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पौधरोपण कार्यकर्म में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, गुड-शेडो, विभागीय कार्यालयों, हेल्थ-यूनिट तथा आवासीय परिसरों पर बैनर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा बड़े पैमाने पर पौधरोपण (लगभग-20 हजार ) एवं स्वच्छता जैसी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न NGO संस्थानों ने भी स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

saraikela

Jun 05 2024, 18:54

सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने किया वृक्षारोपण



जलवायु परिवातर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने हेतु वृक्षारोपण आवश्यक- उपायुक्त

सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला दण्डधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, उप-विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार एवं प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत (सहायक दण्डधिकारी एवं सहायक समहर्ता) के द्वारा संयुक्त रुप से समाहरणालय भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

 उपायुक्त के निदेशानुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

          

इस दौरान उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी वही इस मौक़े पर सभी को अपने घर या अपने आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा वृक्षारोपण सिर्फ दिवस पर ही नहीं हमें हर समय करना है ताकि जलवायु में हो रहें परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोका जा सके, उससे बचा जा सकें।

मौक़े पर जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jun 05 2024, 17:02

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया


सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर जी के नेत्व में नारायण आईटीआई में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।

 इस अवसर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की थी।

 इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। यह कई गैर-सरकारी संगठनों, व्यवसायों, सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है और पर्यावरण का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्राथमिक आउटरीच दिवस का प्रतिनिधित्व करता है। 

5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।तभी से ही यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, टिकाऊ विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है।विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक आउटरीच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है। प्रत्येक वर्ष, कार्यक्रम ने पर्यावरणीय कारणों की वकालत करने के लिए व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों, समुदायों, सरकारों और मशहूर हस्तियों के लिए एक थीम और मंच प्रदान किया है।

वृक्षारोपण निम्न लोगों ने भाग लिऐ आदरणीय रवींद्र नाथ महतो, समाज सेवी उत्तम दास, समाज सेवी बिद्धाधर गोप, समाज सेवी प्रशांत गोप, समाज सेवी समीर मंडल, समाज सेवी भास्कर दास, श्री पद मंडल, निर्मल गोप, और संस्थान के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

saraikela

Jun 05 2024, 16:16

झारखंड आंदोलनकारी रहे स्व०गोलक बिहारी मांझी के 8 वें पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि


सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी रहे स्व०गोलक बिहारी मांझी का 8 वें पुण्यतिथि पर चांडिल प्रखण्ड के मानिकुइ गांव में झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल, स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने स्व० गोलक बिहारी मांझी के स्मृति पर श्राद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर स्व० गोलक बिहारी के धर्मपत्नी बिजली मांझी, केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कू, मांझी पारगाना महाल के सचिव श्यामल मारडी,देश पारगाना रामेश्वर बेसरा,या योगेश्वर बेसरा, हाड़ीराम सोरेन,डोमन बास्के, महावीर हांसदा, राजेन टुडु,अजय सोरेन,मनोज सिंह,रही बेसरा, भास्कर टुडू, शंकर हांसदा, नारायण किस्कू, राजेश मांझी जगदीश माडी॑ आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jun 05 2024, 13:49

राजनगर निवासी चार्मी मुर्मू को जाना जाता है लेडी टार्जन के रूप में, उन्होंने अब तक लगभग 30 लाख पेड़ लगाया


सरायकेला : जिला के राजनगर निवासी चार्मी मुर्मू लेडी टार्जन जिन्होंने अब तक लगभग 30 लाख पेड़ लगा चुकी है और हर वर्ष जो है कि एक लाख पेड़ लगती है अपने साथ महिला समूह की महिलाओं को भी हर वर्ष पेड़ लगाने का प्रेरणा देती है जिससे पर्यावरण भी बचेगा ओर जलावन के लिए लकड़ी ओर जंगल होने पर ज्यादा से ज्यादा वर्षा भी होगा।

 पर्यावरण बचेगा तो लोग बचेगे 

 विश्व पर्यावरण दिवस के अबसर पर राजनगर की रहने वाली पद्मश्री पुस्कार से नवाजी गई चार्मी मुर्मू महिला वनों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की मजबूत करने के लिए अपने वन क्षेत्र में पहल से पेड़ लगाने का कार्य किया पेड़ लगाने से पहले जमीन पर रंगों की रंगोली बनाई फिर पेड़ लगया जिसमें वन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में गांव के महिलाओ के द्वारा जंगल में वृक्षों की पूजा की गई ।

सभी ग्रामीणों ने पेड़ों की रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ लगाया और लोगों ने शपथ ली कि न पेड़ काटेंगे न काटने देंगे। ग्रामीणों को पेड़ों की कटाई और जंगलों को हो रहे नुकसान से पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी भी दी।

कहा कि जंगल में अगर पेड़ सुरक्षित नहीं होंगे तो बारिश कम होगी, और इसका सीधा प्रभाव हम सभी को होगा वायुमंडल में तापमान बढ़ते जायेगा। बर्तमान पूरी दुनिया में बढ़ते तापमान सभी ने एहसास किया है । इसे रोकने का सिर्फ एक ही उपाय है, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं। इस बारिश के मौसम में हर ग्रामीण कम से कम दो पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया गया।