अंबेडकर नगर: अपर सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मी,कार्रवाई की गिरी गाज
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच,लोगों को मिल रही सुविधाओ और टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए निकले अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने  अलग अलग हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित मिले स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटने के साथ साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ के निरीक्षण के दौरान हेल्थ वेलनेस सेंटर बरघाभिउरा में सीएचओ लघिमा पटेल व एएनएम सीमा शुक्ला अनुपस्थित मिलीं।
पूर्व के निरीक्षण में भी दोनों अनुपस्थित मिली थीं। इस पर अपर सीएमओ ने दोनों का जून माह का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। बताया जाता है कि मई माह में हुए निरीक्षण में भी दो अनुपस्थित मिली थीं। इस पर मई माह का वेतन रोका गया था।
अंबेडकरनगर: हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना,लाखों का पार किया सामान और नगदी
पुलिस को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद चोरों ने  तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की कीमत के जेवर तथा नगदी पार कर दिया।एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव का है। जहां परमेश्वरपुर में चोरों नें रिटायर्ड सूबेदार मेजर रामसजीवन मिश्र के घर में घुसकर दरवाजे तथा अलमारी के लकार का ताला तोड़कर बहू पुत्री तथा पत्नी के लाखों रुपए की कीमत के जेवर व 2 लाख रुपए की नगदी पार कर दिया। वहीं सुतहरपारा गांव में चोरों नें पूर्व प्रधान जगन्नाथ यादव के घर को भी निशाना बनाया और जेवर तथा 20 हजार रुपए की नगदी पार कर दिया।दु:साहसी चोरों ने बीच गांव में सुभाष मिश्र के घर में घुसकर हजारों रुपए की नगदी व 50 हजार रुपए की कीमत के जेवर पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। डिप्टी एसपी आरबी सिंह ने भी घटनास्थलों का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकरनगर में भीषण सड़क दुर्घटना.. दो की मौत, कई घायल
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर अकबरपुर मार्ग पर कसेरुआ के पास हुआ हादसा आमने-सामने हुई ऑटो और मारुति वैन में टक्कर गाड़ियों के उड़े परखच्चे, दो की हुई मौत घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

अंबेडकर नगर:वापस आई चुनाव ड्यूटी में गई बसें,यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
अंबेडकर नगर जनपद के उन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है जो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस से यात्रा करते हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे जनपद के लिए गईं 20 बसें अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में वापस पहुंच गई हैं।शेष के पांच जून को बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए 20 बसें वाराणसी समेत अन्य जनपद में चली गई थीं। एक जून को मतदान के बाद दो जून को बसों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि जो चार बसें पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कर्मियों को लेकर गई थीं उनकी वापसी अब तक नहीं हो सकी है। संबंधित बसों के पांच जून को अकबरपुर बस स्टेशन पहुंचने की संभावना है।
अंबेडकर नगर:चुनावी समर में नोटा के सामने हारे पांच प्रत्याशी,हुई जमानत जब्त
अंबेडकर नगर।
लोकसभा के चुनावी रण में उतरे कुल पांच शूरवीरों से अधिक का जनमत नोटा को मिला है।यह प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। लोकसभा चुनाव के चुनावी संग्राम में डटे आठ उम्मीदवारों में इंडी गठबंधन की जीत हुई एवं दूसरे स्थान पर भाजपा तथा बसपा तीसरे पायदान सिमट गई।ये तीनो दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। इस चुनाव में नोटा को कुल 7,448 वोट जनता ने दिए। इसके सापेक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विवेक कुमार को महज 1,850 वोट,मूल निवासी समाज पार्टी से नीलम सिंह को 4,331 वोट, भागीदारी पार्टी (पी) के रामनरेश प्रजापति को 3,410 वोट, पीस पार्टी की शबाना खातून को 3,990 वोट एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के जावेद अहमद सिद्दीकी को 3,860 वोट ही मिल सके हैं। इनकी जमानत जब्त हुई है।
अंबेडकर नगर:पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्यारोपी,आला कत्ल बरामद
अंबेडकर नगर।
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों को आला कत्ल बरामद करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
हंसवर थानाक्षेत्र के सैदपुर लेडुआ डीह में सोते हुए सुनील कुमार पुत्र स्व.दयाराम की बांस से पीट कर हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया।पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और हत्यारोपी धनश्याम, अम्ब्रेश व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि बीते रविवार को सैदपुर लेडुआडीह से धीरज की बारात आलापुर थानाक्षेत्र के माडरमऊ गई थी, जहां सैदपुर लेडुआ गाँव के ही लोगों की आपस मे लड़ाई हो गई थी और बारात वापस आने के बाद रात्रि में जब सुनील कुमार सो रहा था तो बांस के एक दुकड़े से उसके सर पर गंभीर चोट देकर मौत के घाट उतार दिया गया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी धनश्याम, अम्ब्रेश व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं आलाकत्ल भी बरामद कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
अंबेडकर नगर: आधी आबादी ने चुनाव में दिखाई मजबूत धमक,जानिए आंकड़े
अंबेडकर नगर।
हर चुनाव से पहले महिला वोटरों को घर से निकलने के लिए विशेष रणनीति बनाकर मतदान के लिए प्रेरित करने के प्रयासों के उलट इस बार आधी आबादी ने लोकसभा चुनाव में अपनी सशक्त धमक दर्ज कराई है।पुरुषों के मुकाबले मतदान में बाजी मरते हुए महिलाओं ने इस बार अपना सांसद चुनने के लिए पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। 2221 महिलाओं ने पुरुषों के सापेक्ष ज्यादा मतदान किया था। अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर इस बार 19,11,297 कुल मतदाता थे। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 9,15,421 थी जबकि पुरुषों की संख्या 9,95,843 रही। थर्डजेंडर के मतदाता 33 रहे। 25 मई को यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन ने मतदान कराया। इसमें 5,89,568 महिलाओं ने मतदान किया था। पुरुषों की भागीदारी 5,87,347 रही। ऐसे में 2221 महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया।जाहिर तौर पर ऐसे में नया सांसद चुनने में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कहीं अधिक रही।
अंबेडकर नगर में सपा के हाथ लगी जीत की चाबी, सपा विधायक लालजी वर्मा अब अंबेडकरनगर सांसद
दिलचस्प मुकाबले में सपा ने बड़े अंतर से भाजपा को हराया बसपा के गढ़ में वोटो को तरसी बसपा, तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष सपा प्रत्याशी ने जनता जनार्दन को दिया धन्यवाद बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में दर्ज हुआ नाम

अंबेडकर नगर :सपा ने भाजपा पर बनाई बड़ी बढ़त, समर्थकों में उत्साह
अंबेडकर नगर 12वें राउंड की मतगणना पूरी...
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से करीब 85693 वोट से आगे...सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को मिले 251203 वोट भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को 165510 तथा बसपा प्रत्याशी कमर हयात को मिले 81347 वोट..
लालजी वर्मा 85693वोट से आगे
अंबेडकर नगर: पांचो विधानसभाओ में सपा का दबदबा, बढ़त में सपा प्रत्याशी
अंबेडकर नगर
12वें राउंड की मतगणना पूरी
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने बढ़ाई बढ़त
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से करीब 85693 वोट से आगे चल रहे सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा 251203,भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय 165510,बसपा प्रत्याशी कमर हयात 81347 लालजी वर्मा 85693वोट से आगे