अंबेडकर नगर:दो अरब की लागत से संवरेंगी सड़कें,विभाग खींच रहा खाका
अंबेडकर नगर में तकरीबन दो अरब रुपये से जिले की आधा सैकड़ा से अधिक मुख्य सड़कों की मरम्मत के साथ ही कई सड़कों को चौड़ा करने को लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही कार्ययोजना शासन को भेज दी जाएगी।इस कार्य से दो लाख से अधिक की आबादी को सुचारु आवागमन में लाभ मिलेगा । लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत सड़क के चौड़ीकरण, नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करने को लेकर जिला मुख्यालय को दिए निर्देश के क्रम में 50 से अधिक सड़कों के नवीनीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।जिस के तहत मया टांडा मार्ग का चौड़ीकरण, अकबरपुर चांदापट्टी दोल्हूपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ, मिझौड़ा यादव मार्ग का चौड़ीकरण, चांदपुर चंदैनी अशरफपुर मार्ग का चौड़ीकरण, एनएच-128 पर अकबरपुर नगर के शहरी क्षेत्र में सड़क का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण, जलालपुर मार्ग पर सिकंदरपुर कुर्कीबाजार शिबलीपुर हेड से अरिया होते हुए जमुनीपुर तक नवीनीकरण, टांडा बसखारी जलालपुर सुरहुरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ दोस्तपुर मार्ग का चौड़ीकरण, कटेहरी लाॅक गेट संपर्क मार्ग समेत लगभग 50 मार्गों का सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा।
Jun 04 2024, 13:33