अंबेडकर नगर :सपा ने भाजपा पर बनाई बड़ी बढ़त, समर्थकों में उत्साह
अंबेडकर नगर 12वें राउंड की मतगणना पूरी...
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से करीब 85693 वोट से आगे...सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को मिले 251203 वोट भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय को 165510 तथा बसपा प्रत्याशी कमर हयात को मिले 81347 वोट..
लालजी वर्मा 85693वोट से आगे
अंबेडकर नगर: पांचो विधानसभाओ में सपा का दबदबा, बढ़त में सपा प्रत्याशी
अंबेडकर नगर
12वें राउंड की मतगणना पूरी
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने बढ़ाई बढ़त
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय से करीब 85693 वोट से आगे चल रहे सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा 251203,भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय 165510,बसपा प्रत्याशी कमर हयात 81347 लालजी वर्मा 85693वोट से आगे
अंबेडकर नगर:सपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त,पांच चक्र की मतगणना पूरी
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भाजपा के रितेश पांडे पर बढ़त रखी बरकरार तीसरे नंबर पर पहुंची बसपा कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच चल रही गिनती भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर

अंबेडकर नगर में सपा ने भाजपा से ली बढ़त, परिणाम पर लोगों की टंगी निगाहें
सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा रितेश पांडेय से चल रहे आगे चुनाव परिणाम पर लोगों की लगी हुई है निगाहें सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर कड़े सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना

अंबेडकर नगर में प्रारंभ हुई मतगणना,पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
आठ प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला दो से तीन बजे तक परिणाम आने की उम्मीद सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम

अंबेडकर नगर:अदालत ने खारिज की गैंगस्टर आरोपियों की जमानत अर्जी..जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
माननीय अदालत ने गैंगस्टर के आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।इनके खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं।
हंसवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। इससे पहले इन सभी पर एक महिला के किशोर पुत्र के फर्जी जन्म तिथि वाला आधार कार्ड तैयार कर धोखे से बैनामा करा लेने का केस दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया।
इन्हीं में से दो आरोपियों हंसवर निवासी अभिमन्यु मौर्य व प्रदुम्मन मौर्य ने विशेष गैंगस्टर कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ मजबूती से साक्ष्य रखा।
विशेष न्यायाधीश परविन्द कुमार ने इस पर दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
अंबेडकर नगर:दो अरब की लागत से संवरेंगी सड़कें,विभाग खींच रहा खाका
अंबेडकर नगर में तकरीबन दो अरब रुपये से जिले की आधा सैकड़ा से अधिक मुख्य सड़कों की मरम्मत के साथ ही कई सड़कों को चौड़ा करने को लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही कार्ययोजना शासन को भेज दी जाएगी।इस कार्य से दो लाख से अधिक की आबादी को सुचारु आवागमन में लाभ मिलेगा । लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत सड़क के चौड़ीकरण, नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करने को लेकर जिला मुख्यालय को दिए निर्देश के क्रम में 50 से अधिक सड़कों के नवीनीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।जिस के तहत मया टांडा मार्ग का चौड़ीकरण, अकबरपुर चांदापट्टी दोल्हूपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ, मिझौड़ा यादव मार्ग का चौड़ीकरण, चांदपुर चंदैनी अशरफपुर मार्ग का चौड़ीकरण, एनएच-128 पर अकबरपुर नगर के शहरी क्षेत्र में सड़क का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण, जलालपुर मार्ग पर सिकंदरपुर कुर्कीबाजार शिबलीपुर हेड से अरिया होते हुए जमुनीपुर तक नवीनीकरण, टांडा बसखारी जलालपुर सुरहुरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ दोस्तपुर मार्ग का चौड़ीकरण, कटेहरी लाॅक गेट संपर्क मार्ग समेत लगभग 50 मार्गों का सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा।
अंबेडकर नगर:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,परिजनों में कोहराम
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मामला जहांगीरगंज थाना अंतर्गत कटघर बाजार का है। जहां वाराणसी से पीओपी का काम करके लौट रहा अनियंत्रित बाइक सवार विजय पासवान( 26 वर्ष)पुत्र पुदई निवासी सुतहरपारा थाना जहांगीरगंज ठेले से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर: अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों पर कसा पुलिसिया शिकंजा,तीन गिरफ्तार
मालीपुर थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई सरदर्द बने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार वाहन के पुर्जे,इंजन और कटी फटी बॉडी हुई बरामद सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने दी जानकारी

अंबेडकर नगर: एग्जिट पोल और सियासी हालात को लेकर स्ट्रीटबज ने पूछे सवाल,लोगों ने साझा की "मन की बात"
एग्जिट पोल और सियासी बयानों के बीच उलझा मतदाताओं का मन, जमकर बयान बाजी के बीच संगीन हो रहे सियासी हालात स्ट्रीट बज ने लोगों से पूछे हालात प्रदेश सचिव,कांग्रेस सोशल मीडिया बृजेश सिंह यादव समेत बोले लोग