अंबेडकर नगर:दो अरब की लागत से संवरेंगी सड़कें,विभाग खींच रहा खाका
अंबेडकर नगर में तकरीबन दो अरब रुपये से जिले की आधा सैकड़ा से अधिक मुख्य सड़कों की मरम्मत के साथ ही कई सड़कों को चौड़ा करने को लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही कार्ययोजना शासन को भेज दी जाएगी।इस कार्य से दो लाख से अधिक की आबादी को सुचारु आवागमन में लाभ मिलेगा । लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत सड़क के चौड़ीकरण, नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करने को लेकर जिला मुख्यालय को दिए निर्देश के क्रम में 50 से अधिक सड़कों के नवीनीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।जिस के तहत मया टांडा मार्ग का चौड़ीकरण, अकबरपुर चांदापट्टी दोल्हूपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ, मिझौड़ा यादव मार्ग का चौड़ीकरण, चांदपुर चंदैनी अशरफपुर मार्ग का चौड़ीकरण, एनएच-128 पर अकबरपुर नगर के शहरी क्षेत्र में सड़क का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण, जलालपुर मार्ग पर सिकंदरपुर कुर्कीबाजार शिबलीपुर हेड से अरिया होते हुए जमुनीपुर तक नवीनीकरण, टांडा बसखारी जलालपुर सुरहुरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, महरुआ दोस्तपुर मार्ग का चौड़ीकरण, कटेहरी लाॅक गेट संपर्क मार्ग समेत लगभग 50 मार्गों का सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा।
अंबेडकर नगर:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,परिजनों में कोहराम
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मामला जहांगीरगंज थाना अंतर्गत कटघर बाजार का है। जहां वाराणसी से पीओपी का काम करके लौट रहा अनियंत्रित बाइक सवार विजय पासवान( 26 वर्ष)पुत्र पुदई निवासी सुतहरपारा थाना जहांगीरगंज ठेले से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के सहयोग से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर: अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों पर कसा पुलिसिया शिकंजा,तीन गिरफ्तार
मालीपुर थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई सरदर्द बने वाहन चोरों को किया गिरफ्तार वाहन के पुर्जे,इंजन और कटी फटी बॉडी हुई बरामद सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने दी जानकारी

अंबेडकर नगर: एग्जिट पोल और सियासी हालात को लेकर स्ट्रीटबज ने पूछे सवाल,लोगों ने साझा की "मन की बात"
एग्जिट पोल और सियासी बयानों के बीच उलझा मतदाताओं का मन, जमकर बयान बाजी के बीच संगीन हो रहे सियासी हालात स्ट्रीट बज ने लोगों से पूछे हालात प्रदेश सचिव,कांग्रेस सोशल मीडिया बृजेश सिंह यादव समेत बोले लोग

अंबेडकर नगर:चुनाव ड्यूटी से इनकार करने वाले शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
अंबेडकर नगर।
चुनाव में ड्यूटी से इन्कार करना शिक्षक को महंगा पड़ा। विभाग ने करवाई करते हुए शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के भदोही प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जितेंद कुमार दुबे की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगाई गई थी, लेकिन बार-बार पत्राचार के बावजूद उन्होंने बीमारी का बहाना बताकर चुनाव ड्यूटी से इन्कार कर दिया।इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था और कार्यालय संबद्ध किया।अब खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध कर्मचारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए जलालपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
अंबेडकर नगर:सीएचसी में इलाज करा रहे चार की मौत,स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर लगाएगी पता
अंबेडकर नगर।
भीषण गर्मी के बीच अस्पताल में इलाज करा रहे चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया।सीएमओ ने सीएचसी का दौरा कर जानकारी ली वहीं स्वास्थ्य महकमा आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सीएचसी जलालपुर में तीन लोगों ने दिन में तो एक महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। लोगों ने गर्मी से मौत की आशंका जताई है पर महकमे ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार किया है।
बताया जाता है कि कन्नूपुर स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी कर रही गायत्री बाई को अचानक तबीयत खराब होने पर उसके पति ने सीएचसी में भर्ती कराया।इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पति ने बताया कि पत्नी को दिल की बीमारी थी।
सीएमओ डॉ राजकुमार संग महकमे के लोग सीएचसी पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और अधीक्षक से पूछताछ की। मौतों के संबंध में कहा कि जांच कर पता किया जाएगा कि मौतें कैसे हुईं।इस से पहले अस्पताल में बुजुर्ग सुरता देवी, राम उजागिर, फूलचन्द की मौत हो गयी थी। परिजन तेज गर्मी और लू के कारण तबीयत खराब होना बता रहे हैं जबकि स्वास्थ्य महकमा इस पर कुछ बोलने  को तैयार नहीं है।
अंबेडकर नगर:नौतपा की गर्मी में सड़क पर उतरे सीओ संग कोतवाल..लोगों में बांटा ओआरएस -पानी,की ये अपील
जलालपुर सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सड़क पर उतरे पुलिस कर्मी,गर्मी में राहत दिलाने का किया प्रयास कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों ने लोगो में किया ओआरएस-पानी का वितरण लोगों को किया सचेत,की मेडिकल एडवाइजरी के पालन की अपील

अंबेडकर नगर:नौतपा के सितम से मचा हाहाकार..गर्मी ने तोड़ा बीते आठ वर्ष का रिकॉर्ड
चिलचिलाती गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव बीते आठ सालों में 45.10 डिग्री सर्वाधिक दर्ज किया गया तापमान लोग बेहाल,बताया परेशानियों का हाल

अंबेडकर नगर में कर्मचारी संघ ने उठाई शपथ,प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ पदाधिकारियो संग कार्यकर्ता रहे मौजूद

अंबेडकर नगर:ट्रेन में सफर कर रही महिला की मौत..परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
ट्रेन में सफर कर रही गैर प्रांत की महिला यात्री की मौत होने से हड़कंप मच गया।बिगड़ी हुई तबियत के मद्देनजर महिला को स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार
आंध्र प्रदेश की महिला यात्री हेमवती अपने घर वालों के साथ वाराणसी से अयोध्या जा रही थी। एकाएक तबीयत बिगड़ने पर महिला को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी।
महिला और उसके परिजन किस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं जीआरपी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।