सरायकेला : झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक में चांडिल में जेल बनाने की मांग उठी
*
सरायकेला : झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से चांडिल में जेल बनाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. चांडिल अनुमंडल में कोर्ट खुले दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जेल नहीं बनने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जेल बनाये जाने की मांग चांडिल अनुमंडल के कोर्ट में मामला होने के बाद भी लोगों को सरायकेला जेल का चक्कर लगाना पड़ता हैं।
विशेषकर बेल संबंधित मामलों में अधिवक्ताओं को खासा परेशान होना पड़ता है. बताया कि चांडिल में जल्द जेल बनाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग उठाई जाएगी. जनहित के मुद्दों में सरकारी बाबूओं के साथ जनप्रतिनिधि बनेंगे पार्टी.
जलाड़ो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि जनहित से जुड़े कई मुद्दों को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूरा किया गया है. कई विकास योजनाओं में भी याचिका दर्ज कराई जाती रही है. जिसमें अबतक केवल संबंधित विभाग के अधिकारियों को ही पार्टी बनाया जाता था लेकिन अब इन याचिकाओं में सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद, मुखिया जैसे जनप्रतिनिधियों को भी पार्टी बनाया जाएगा।
Jun 02 2024, 19:48