कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा का बड़ा दावा : 4 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे पटना साहिब प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद
पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।
वही चुनाव आयोग की ओर से मिली सूचना के अनुसार दोपहर 3 बजे तक ओवरऑल 42.95% मतदान हुआ है। जिसमें पाटलिपुत्र में अबतक बंपर वोटिंग हुई है। यहां 3 बजे तक 49.87% वोट पड़ चुके है। वहीं सबसे कम पटना साहिब में 36.85%, वोट पड़े है।
इसी बीच कुम्हरार से बीजेपी विधायक विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इसबार इन लोगों की जीत काफी बड़ी होगी। खास करके पटना साहिब में चार लाख से अधिक मतों से बीजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे। जबकि इस बार 400 का पार एनडीए के द्वारा जरूर होगा।
वहीं इंडी गठबंधन की आज की बैठक पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ करते रहना चाहिए। वही वह लोग कर रहे हैं। लेकिन वह लोग विपक्ष की भूमिका भी अच्छी तरह से नहीं निभा रहे हैं।
वहीं अरुण कुमार सिन्हा ने साफ कहा कि 400 पार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 01 2024, 21:03