*सरकारी अफसर बेपरवाह, आखिरकार कौन होगा मौत का जिम्मेदार?*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज - जनपद के जमुनापार में जहाँ तापमान आग का गोला उगल रहा है तथा जनमानस का जीवन खतरे में है तमाम लोग मौत का शिकार हो चुके परन्तु बिजली और जल विभाग के कहर से विधानसभा क्षेत्र करछना के अरैल मुरादपुर मजरे में पानी एवं बिजली के संकट से जनमानस काफी त्रस्त है।
ग्रामीणों ने जलनिगम के अधिशासी अभियंता दूरभाष पर बात करने की कोशिश की परन्तु उक्त अधिकारी ने फिर संवेदनशील समस्या पर बात करना तो दूर फ़ोन तक नहीं उठाया। स्थानीय ग्रामीण मुजाहिद, जगदीश यादव, प्रियराज यादव, रजिया बेगम ,पाले खान, बाबू जी , नसीमा बेगम, राकेश मौर्या का आरोप है की इसी प्रकार बिजली विभाग के अवर अभियंता से भी बात करने का प्रयास परन्तु उत्तर नहीं मिला। तापमान के कहर से जूझ रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त विभागों के अधिकारी एसी में बैठे मौज ले रहे है तथा उन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नहीं रह गया है।
समाजवादी पार्टी विधानसभा के अध्यक्ष ननकेश बाबू ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता तथा जलनिगम के मुख्य अभियंता को आगाह किया है की यदि पानी एवं बिजली जैसी संवेदनशील समस्याओ पर विचार नहीं किया तथा तत्काल समस्या का निदान किया गया तो समाजवादी पार्टी करछना सम्बंधित कार्यालयों का घेराव करने हेतु सड़को पर उतरेगी जिसकी जिमेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।






प्रयागराज। प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव से शुक्रवार को मीरजापुर में सात होमगार्डों की मौत से अधिकारीगण भी दहल गये। प्रयागराज के जिला कमाण्डेंट अमित कुमार पाण्डेय रात्रि दो बजे मीरजापुर पहुंच कर प्रयागराज के त्रिभुवन सिंह एवं रामकरण सिंह के शव को लाये। जबकि एक होमगार्ड को गम्भीर हालत में लाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।


Jun 01 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k