Prayagraj

Jun 01 2024, 19:54

विश्व हिन्दू परिषद जिला यमुनापार की हिन्दु बैठक प्रखण्ड कोरांव के बड़े हनुमान मंदिर आजाद नगर सायं 4 बजे संपन्न हुआ

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव नगर के एक हिन्दु बालिका साक्षी के साथ लव जिहाद अपहरण हत्या के सम्बंध के बिन्दुओ पर चर्चा हुआ ।

कोरांव / कोरांव प्रभारी श्री राकेश भारती जी को संज्ञान कराते हुए कड़ी कार्यवाही करने का पीड़ित परिवार के साक्षी को बरामद करने की मांग किया गया ।

इस कार्यक्रम में पूर्व धर्मरक्षक काशी प्रांत महंत रविनाथ जी जिला प्रशासनिक प्रमुख विरेन्द्र, नारायण स्वरूप ,अंशु ,पुनीत मिश्रा ,आदर्श दुबे ,अनिल तिवारीजिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद उपाध्याय जिला मंत्री श्री रवि तिवारी जी जिला सह मंत्री विवेक केसरवानी बजरंग दल जिला संयोजक शुभम पांडे,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Prayagraj

Jun 01 2024, 19:53

*सरकारी अफसर बेपरवाह, आखिरकार कौन होगा मौत का जिम्मेदार?*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - जनपद के जमुनापार में जहाँ तापमान आग का गोला उगल रहा है तथा जनमानस का जीवन खतरे में है तमाम लोग मौत का शिकार हो चुके परन्तु बिजली और जल विभाग के कहर से विधानसभा क्षेत्र करछना के अरैल मुरादपुर मजरे में पानी एवं बिजली के संकट से जनमानस काफी त्रस्त है।

ग्रामीणों ने जलनिगम के अधिशासी अभियंता दूरभाष पर बात करने की कोशिश की परन्तु उक्त अधिकारी ने फिर संवेदनशील समस्या पर बात करना तो दूर फ़ोन तक नहीं उठाया। स्थानीय ग्रामीण मुजाहिद, जगदीश यादव, प्रियराज यादव, रजिया बेगम ,पाले खान, बाबू जी , नसीमा बेगम, राकेश मौर्या का आरोप है की इसी प्रकार बिजली विभाग के अवर अभियंता से भी बात करने का प्रयास परन्तु उत्तर नहीं मिला। तापमान के कहर से जूझ रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त विभागों के अधिकारी एसी में बैठे मौज ले रहे है तथा उन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

समाजवादी पार्टी विधानसभा के अध्यक्ष ननकेश बाबू ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता तथा जलनिगम के मुख्य अभियंता को आगाह किया है की यदि पानी एवं बिजली जैसी संवेदनशील समस्याओ पर विचार नहीं किया तथा तत्काल समस्या का निदान किया गया तो समाजवादी पार्टी करछना सम्बंधित कार्यालयों का घेराव करने हेतु सड़को पर उतरेगी जिसकी जिमेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।

Prayagraj

Jun 01 2024, 19:49

*विभागीय सेवा-नियमावली का परिपालन करवाने हेतु वचनबद्ध मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज अपने सम्वर्गीय साथी राकेश कुमार सिंह नौढिया उपरहार शंकरगढ़ के यहाँ पहुँचकर अपने सम्वर्गीय साथी सहित समूचे परिवार का कुशल-क्षेम जाना और दोनों ही साथी एक-दूसरे से गले मिले।अभिव्यक्त कराते चले कि जिला मंत्री एवं श्री सिंह के बीच अभिन्नात्मक मैत्रिक-सम्बन्ध है और यह भी समझ सकते हैं कि दोनों ही दो-जिस्म एक जान हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने स्पष्ट कराया कि हमारे लघु सिंचाई विभाग में सहायक बोरिंग टेक्नीशियन/बोरिंग टेक्नीशियन के लिए सेवा का नियम यह है कि स०बो०टे०/बो०टे० दिन-प्रतिदिन की डायरी रखेंगे जिसे प्रत्येक सप्ताह अवर अभियंता लघु सिंचाई अवलोकन करेंगे एवं इनकी उपस्थिति पंजिका एवं भ्रमण पंजिका अवर अभियंता स्तर पर रहेगी जिसका अवलोकन समय-समय पर खण्ड विकास अधिकारी कर सकेंगे साथ ही साथ अवर अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा इनकी उपस्थिति प्रमाणित करने तथा खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर के उपरान्त इनके वेतन का आहरण किया जाएगा परन्तु इस विभागीय सेवा-नियमावली का परिपालन वर्तमान समय में जनपद के किसी भी विकास खण्ड में नही हो रहा है जिससे समस्त सम्वर्गीय साथी के अन्तःकरण में आक्रोश की भावना उत्पन्न है।

जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि इस बावत वे विभागीय अधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के समक्ष लिखित एवं मौखिक पक्ष रख चुके हैं पर अभीतक कोई हल नही निकला है।जिला मंत्री ने भी स्पष्ट कराया कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है जिसमें चुनाव आचार-संहिता भी लगी है।चुनाव आचार-संहिता समाप्त होते ही पुनः इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रखकर इनका परिपालन करवाने के लिए संगठन बाध्य होगा।

जिला मंत्री ने अपने सम्वर्गीय साथी के माता-पिता से आशीर्वाद लिया कि वे इस मुद्दे को सफल बना सके।श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमसभी सम्वर्गीय साथी अपने संगठन के साथ कंधे से कन्धा लगाकर खड़े हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्ग के जो भी सेवा-नियमावली है उसका अक्षरशः पालन होना चाहिए।इस अवसर समाजसेवी चन्द्रभान सिंह, समाजसेवी राममनु बिन्द, नारेन्द्र बहादुर सिंह,दिवाकर सिंह,मंगला प्रसाद सिंह,शंकर प्रसाद सिंह एवं तीरथ प्रकाश सिंह सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 01 2024, 19:25

*शास्त्री पुल पर बिजली के खंभे झुककर राहगीरों को कर रहे सलाम, जिम्मेदारों का क्या*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज जिसे कुंभ नगरी के नाम से भी जाना जाता है, भारत के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों में से एक है। यहां हर 12 साल में महाकुंभ और हर 6 साल में अर्धकुंभ व हर वर्ष माघ मेले का आयोजन होता है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर स्नान करने आते हैं। इस ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बावजूद, प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं की स्थिति काफी चिंताजनक है।

शास्त्री पुल पर लगे बिजली के खंभों की दुर्दशा से जिम्मेदार लोगों की लापरवाही उजागर होती है। शास्त्री पुल, जो कि गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है, शहर की महत्वपूर्ण यातायात धारा का एक अहम हिस्सा है। यहाँ से प्रतिदिन लाखो लोग गुजरते हैं, लेकिन, बिजली के खंभों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यहाँ से गुजारने वाले यात्री कभी भी हादसे का शिकार हो सकते है।

शास्त्री पुल पर लगे बिजली के खंभे झुककर राहगीरों को "सलाम" कर रहे हैं। यह नजारा न केवल हास्यास्पद है, बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है। खंभों के झुकने से यह साफ पता चलता है कि वे अपने आधार पर मजबूती से खड़े नहीं हैं और किसी भी वक्त गिर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह हादसा किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इससे राहगीरों की जान पर बन सकती है और भारी नुकसान भी हो सकता है।

इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए, यह सवाल उठता है कि जिम्मेदार क्या कर रहे है? यह सवाल और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम यह देखते हैं कि प्रयागराज को कुंभ नगरी के रूप में विशेष महत्व प्राप्त है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। अगले वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होना है जिसको लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने कई सौ करोड़ रूपये का बजट स्वीकृति किया है।

शास्त्री पुल पर बिजली के खंभों की इस हालत को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही न केवल जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी को उजागर करती है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता पर भी सवाल उठाती है।

बिजली के खंभों की इस दुर्दशा से कई संभावित खतरे उत्पन्न होते हैं। सबसे पहले, यदि खंभा गिरता है, तो वह किसी भी राहगीर या वाहन पर गिर सकता है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है। इसके अलावा, बिजली की तारें भी टूट सकती हैं, जिससे बिजली का करंट फैल सकता है और यह और भी खतरनाक हो सकता है।

ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि प्रशासन तुरंत इस ओर ध्यान दे और जरूरी कदम उठाए। इन खंभों की मरम्मत या उन्हें बदलने का काम तुरंत शुरू होना चाहिए ताकि इस खतरे को टाला जा सके।

Prayagraj

Jun 01 2024, 19:19

*रोपे जाएंगे 25 लाख से अधिक पौधे, डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कौशाम्बी-जिलाधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद कौशाम्बी को कुल 25 लाख 70 हजार 760 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें वन विभाग को 892700 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण विभाग को 32700, ग्राम्य विकास विभाग को 9 लाख 63 हजार, राजस्व विभाग को 15000, पंचायतीराज विभाग को 95 हजार, नगर विकास को 23 हजार, लोक निर्माण विभाग को 13 हजार, जल शक्ति विभाग को 13 हजार, कृषि विभाग को 1 लाख 88 हजार, पशु पालन विभाग को 9000, सहकारिता विभाग को 4200, उद्योग विभाग को 18000, उर्जा विभाग को 6860, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 9200, बेसिक शिक्षा को 12000, प्रावधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 5000, स्वास्थ्य विभाग को 13000, परिवहन विभाग को 1800, उद्यान विभाग को 115000, गृह/पुलिस विभाग को 6300 एवं जल निगम (ग्रामीण) को 1 लाख 30 हजार लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियां को कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष स्थल का चिन्हीकरण कर वृक्षारोपण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के किनारे जैविक खेती कर रहें कृषकों/संस्थाओं एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत किये जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह एवं उपायुक्त मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य समबन्धित अधिकारीगण तथा सदस्य जिला गंगा समिति विनय पण्डा उपस्थित रहें।

Prayagraj

Jun 01 2024, 11:16

प्रयागराज में ड्यूटी करने गये होमगार्डों की हीटवेव से हुई मौत

प्रयागराज। प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव से शुक्रवार को मीरजापुर में सात होमगार्डों की मौत से अधिकारीगण भी दहल गये। प्रयागराज के जिला कमाण्डेंट अमित कुमार पाण्डेय रात्रि दो बजे मीरजापुर पहुंच कर प्रयागराज के त्रिभुवन सिंह एवं रामकरण सिंह के शव को लाये। जबकि एक होमगार्ड को गम्भीर हालत में लाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

जिला कमाण्डेंट ने शनिवार की सुबह वार्ता कर बताया कि एक होमगार्ड के दाह संस्कार में श्रृंग्वेरपुर जा रहे हैं। जबकि दूसरे का शव उसके गांव भिजवा दिया गया। उन्होंने दुःखी मन से बताया कि सूचना मिलते ही रात्रि दो बजे मीरजापुर पहुंच गया। वहां पहुंच कर सभी को हीटवेव से सावधान रहने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि इस दैवीय प्रकोप से सभी को बचने की जरूरत है और सावधान रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जबकि आज सातवें चरण का अंतिम मतदान हो रहा है। फिलहाल कई स्थानों से ड्यूटी करने गये अन्य मृतक होमगार्डों से अधिकारीगण भी हलाकान, परेशान और दुःखी हैं।

Prayagraj

May 31 2024, 17:15

होटलों और शादी में पनीर सेवन से परहेज़ ही स्वास्थ्य का बचाव

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

सिंथेटिक पनीर में जहां ह्रदय पर दुष्प्रभाव डालने वाले पाम ऑयल का उपयोग किया जाता है वहीं चीन से आयातित प्रोटीन पाउडर का उपयोग किया जाता है ताकि पनीर की वसा( चिकनाई) को दर्शित किया जा सके, ऐसे में किसी होटल के विरोध में नही अपितु जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके, इसलिए जन साधारण से आगृह है कि वे प्रायः पनीर के सेवन से परहेज़ करके अपने स्वास्थ्य की रक्षा को संकल्पित होंगे तो ही सिंथेटिक पनीर के उत्पादन में स्वत: कमी आ जायेगी।

पनीर बनाने की प्रक्रिया समझिए

नकली पनीर बनाने के 2 तरीके है पहला दूध में से सारा क्रीम निकाल लिया जाता है सप्रेटा दूध जो बचा उसमे अरारोट मिलाया जाता है फिर उसमे GM's नाम का केमिकल मिलाया जाता है जो उसको मुलायम करता है उसके बाद चिकनाई के लिए उसमें पाम ऑयल मिक्स किया जाता है फिर उसको फाड़ के पनीर तैयार कर लिया जाता दूसरा तरीका होता है दूध के पाउडर से पानी में मिक्स करके दूध बनाया जाता है फिर उसके बाद उसमें फॉर्मलीन नाम का एक केमिकल ऐड किया जाता है पाम तेल डालकर उसको भी फाड़ लिया जाता है और पनीर तैयार किया जाता है यह पनीर खाने में बहुत ज्यादा नुकसान करता है आपको हार्ट ब्लॉकेज डायबिटीज और दुनिया भर की सास के संबंधित बीमारियां पैदा करता है।

पनीर मूल्य का अंतर

अगर सही दूध से पनीर निकला जाए तो 1 किलो दूध में सिर्फ मात्र डेढ़ सौ ग्राम पनीर निकलता है और ₹60 से 70₹ किलो दूध है यानी के 600₹ से ₹700 के दूध में डेढ़ किलो पनीर और मार्केट में पनीर बिकता है 440 रुपये किलो, जबकि होटल वालों को 220 रुपए किलो पनीर की आपूर्ति ही उसके सिंथेटिक होने को प्रमाणित करने में सक्षम है।

Prayagraj

May 31 2024, 17:14

मृतक के परिजनो सहित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम, आवागमन बंद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।कोरांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बास लखनपुर मे बुधवार के दिन नहर के पास पेड़ के नीचे युवक का शव मिला था ग्राम प्रधान लखनपुर राजेश कुमार के द्वारा कोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती को तत्काल सुचना दी गयी थी वही सूचना पर बड़ोखर चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने पीड़ित परिवारो से मुलाकात कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए मिली जानकारी के अनुसार भोगन गांव निवासी रमेश पुत्र छोटेलाल आदिवासी उम्र लगभग 28 वर्ष की सग्दिध परिस्थितियों में शव मिला था और लोगो में हत्या जैसी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है जैसे ही भोगन पहुंचा वहीं पीड़ित परिवारो सहित ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित रहा ।

परिजनो ने बताया कि गांव के ही दो लोग हमारे लड़के को बुलाकर ले गए थे और वही लोग मेरे बेटे को मार डाला है मृतक रमेश के तीन छोटे छोटे बच्चे है।वही थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि भोगन के ही दो लोगो के खिलाफ जय प्रकाश पटेल और धनंजय सिंह पटेल के खिलाफ 302 और एसटी,एससी जैसी सगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दोनो की गिरफ्तारी की गई है और दोनो को जेल भेजा जाएगा मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Prayagraj

May 31 2024, 17:12

नैनी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते समय संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल हुआ चोरी

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। पवन प्रभात समाचार पत्र के संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल हुआ चोरी।

 बताते चलें कि संपादक पवनेश पवन उपाध्याय द्वारा नैनी स्थित काजीपुर मोड़ नैनी पर सायं लगभग 7:00 बजे पवन प्रभात समाचार पत्र का ऑफिस बंद करने के बाद सब्जी खरीदने हेतु सब्जी मंडी चले गए। जहां पर सब्जी खरीदते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा पवन प्रभात समाचार पत्र के संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल चोरों ने पार कर दिया जिसका नंबर 9695 303268 चालू था। 

जिसकी लिखित सूचना संपादक द्वारा इलाकाई थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज को सोमवार के ही दिन सायं लगभग 9:00 बजे लिखित तहरीर दे दी गई है। अब देखना है कि इलाकाई पुलिस दी गई तहरीर के आधार पर क्या कार्यवाही करती है।

Prayagraj

May 31 2024, 17:11

लगातार थाने के रवैये के खिलाफ खबरें प्रकाशित होने से नाराज थाना प्रभारी ने मिट्टी खनन कारोबारियों से मिलकर रची साजिश, तीन पत्रकारों के खिलाफ मु

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज: कौंधियारा थाना प्रभारी ने अपने छवि को धूमिल ना होने पाये और क्षेत्र से अवैध धन वसूली होती रहे, थाना प्रभारी की नियत व सोंच पर पानी फेरने वाले तीन क्षेत्रीय पत्रकारों के ऊपर मिट्टी बेचने वाले कारोबारी से शिकायत पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

अनिल बिंद रैपर से मिट्टी खोद कर 500 रूपये ट्रैक्टर ट्राली बेचकर थाने में 2500 से 3000 रूपये प्रति दिन देकर खुले आम सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर बेची जाती है!मिट्टी बेचने वाले अनिल विंद पुत्र बंशी लाल विंद मवैया थाना कौंधियारा का रहने वाला है। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करवाने के पीछे कई रहस्य है।

पहला तो कौंधियारा थाना प्रभारी बदनाम हो रहे थे, दूसरा क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं होगा तो थाने में बैठे पुलिस कर्मियों की जेब खर्चे कैसे चलेंगे। पत्रकारों की लड़ाई अब क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, गांजा कारोबार, स्मैक कारोबार, चोरों को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ने का कारोबार आदि अन्य के खिलाफ शुरू होगी कौंधियारा थाने की पुलिस से नियम व शर्तों के अधीन रहने की लड़ाई! कोई भी शिकायत हो तो थाने पर फोन मत लगाओ सीधे कमिश्नरेट यमुनानगर में तैनात ईमानदार उच्च पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास सूचना दे।

तब जाकर कौंधियारा थाना प्रभारी व क्षेत्र के अवैध कारोबार करने वाले डरेंगे व सुधरेंगे।