टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संत सेवरिन स्कूल के 380 नंबर बूथ पर डाला अपना वोट, एनडीए के 400 पार पर किया यह कटाक्ष

पटना : टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने पटना के कदम कुआं स्थित संत सेवरिन स्कूल के 380 नंबर बूथ पर अपना मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे लव सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं वोट देने के बाद टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जनता अपने मत का लोग प्रयोग करें। यह उनका अपना अधिकार है।

वही एनडीए के 400 पार के नारे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सारे नारे हवा हवाई हो जाएंगे। अब उन नारो में कोई दम नहीं है। आज जनता का समर्थन इंडी गठबंधन के साथ है। इंडी गठबंधन को सबका भरपूर समर्थन मिल रहा है इंडी गठबंधन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।  

वही आज हो रहे इंडी गठबंधन के बैठक पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बैठक होनी चाहिए। अगर वह बैठक कर रहे हैं। कुछ लोग आ रहे हैं कुछ लोग नहीं आ रहे हैं। उनके यहां चुनाव है। लेकिन जो तैयारी करनी पड़ती है आपको पहले से तैयारी करनी पड़ती है उस तैयारी के सिलसिले में या उसकी प्रक्रिया यह चल रही है। अच्छी बात है। 

एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा खामोश।

पटना से मनीष प्रसाद

लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अनोखे तरीके से पहुंचे मतदान केंद्र

पटना : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में भी मतदान जारी है। 

हालांकि पटना साहिब में मतदान का प्रतिशत काफी कम है। लोग वोट देने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने प्रयास किया और वाहनों को सजा कर और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान करने के लिए जगत नारायण रोड हाई स्कूल पाटलिपुत्रा पर पहुंचे। 

मतदान करने के बाद लोगों ने बताया कि 5 साल में एक बार सरकार को चुनना है। इसलिए हम लोगों को मतदान करने के लिए घर से निकालना चाहिए। 

कहा कि चाहे कितनी भी गर्मी हो, लेकिन सरकार हमें अच्छी चाहिए। इसलिए हमें मतदान करना होगा। लोगों ने यह भी बताया कि जिस तरह से मतदान प्रतिशत कम है। लोग घरों से बाहर निकले और मतदान जरूर करें।

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव : लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, 75 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर मतदान केन्द्र पहुंच डालीं अपना वोट

पटना : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज राजधानी में पाटलिपुत्र लोकसभा और पटना साहिब लोकसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राजधानी में सुबह-सुबह से ही वोटर बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।  

राजधानी के पटना विमेंस कॉलेज मतदान केंद्र पर काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचे अपना वोट डाल रहे हैं। 

वहीं बूथ संख्या 90 पर वोट डालने के लिए व्हीलचेयर पर 75 वर्षीय महिला भी पहुंची और अपना मतदान किया। वहीं बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मत का प्रयोग किया और लोगों को घर से निकलकर मत देने की अपील की।

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप के साथ अपने मत का किया प्रयोग, किया यह बड़ा दावा

पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित पुस्तकालय भवन के बूथ नंबर 170 पर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ वोट डालने पहुंचे और मतदान का प्रयोग किया।

तेजस्वी यादव ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वह आज मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मतदाताओं से यह कहना चाहते हैं कि जो लोग संविधान आरक्षण और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं और जिन लोगों ने महंगाई बेरोजगारी लाई है उनके खिलाफ वोट का चोट दीजिए। संविधान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया है और कुछ लोग बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। हम लोगों का दायित्व है कि संविधान को बचाया जाए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का माहौल इस बार बदला हुआ है और हर जगह टनाटन टनटन मतदान हो रहा है। पूरे बिहार में महंगाई और बेरोजगारी जिन लोगों ने बढ़ाई है उनके खिलाफ मतदान हो रहा है।

तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि आज 3 बजे इंडिया गठबंधन की बैठक होगी और इसके बाद कुछ निर्णय होगा। एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव का कहना था कि एग्जिट पोल पर कौन भरोसा करता है यह सबको पता है। 4 तारीख को नतीजे आ जाएंगे और सब कुछ साफ हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि 4 तारीख को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और एनडीए की सरकार जाने वाली है। 

पटना से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव : पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने डाला अपना वोट, जनता से की यह अपील

पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राजधानी पटना स्थित विमेंस कॉलेज बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है। आज मैंने वोट डाला है। देश एक स्थाई सरकार चाहता है वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। एनडीए दे सकता है। 

कहा कि देश को आर्थिक विकास चाहिए। देश को सनातन का सम्मान चाहिए। गरीब किसान, माता-बहनों सबके विकास के लिए बड़े-बड़े और मार्ग खुले। इस शुभ काम को पीएम मोदी ने किया। 

वही सांसद ने कहा कि 4 जून को देश बहुत ही निर्णायक ऐतिहासिक परिणाम देगा। मैंने सभी से अपील किया है आज भी अपील कर रहे है। आज मौसम भी ठीक है। बड़ी संख्या में लोग निकल रहे और निकले। अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का सदुपयोग करें। देश के विकास के रास्ते मे है। देश स्थाई सरकार चाहता है। देश नरेंद्र मोदी से प्यार करता है।

वहीं राहुल गांधी के लिए कहने की वह पीएम बनने जा रहे हैं इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना ठीक नहीं। गठबंधन की बैठक पर कहा कि बड़ी बैठक करें या छोटी बैठक करें। इससे हमको लेना देना नहीं है। देश ने अपनी बैठक करके प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का निर्णय ले लिया है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के कमिश्नर कुमार रवि और आईजी गरिमा मलिक ने किया अपने मतदान का प्रयोग


 

पटना के कमिश्नर कुमार रवि अपनी पत्नी के साथ शास्त्री नगर स्कूल के बी सहाय के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल किए मतदान के बाद कुमार रवि ने पटना जिला प्रशासन के तरफ से मतदान को लेकर किए गए सारे प्रयास की तारीफ करते हुए पटनावासियो से अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की वही पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक ने भी अपने मत का इस्तेमाल की है पटना IG ने लोगों से वोट करने की अपील की है।

लोकसभा चुनाव : बिहार के 8 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने परिवार समेत डाला अपना वोट

पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरु हो गया है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर राजधानी पटना में सुबह से मौसम आज काफी अच्छा है जिसके चलते मतदान केंद्र पर लंबी लाइन देखे जा रही है। बीजेपी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा अपने पुत्र बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और पूरे परिवार के साथ लोयला स्कूल में जाकर मतदान किया। वहीं इनलोगों ने लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। 

बता दें मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बुथों पर लोगों की लंबी कतार लगी है। खासकर महिलाएं और युवा मतदाता लाइन मे लग अपनी बारी का का इंतजार कर रहे है। आज अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। 

चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पारस एचएमआरआई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस (वर्ल्ड नो टोबैको डे) के मौके पर 31 मई को पारस एचएमआरआई, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नो टोबैको डे की इस वर्ष की थीम थी 'प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रेन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेरेंस' यानी ताम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों का संरक्षण। यह जागरूकता कार्यक्रम इसी विषय पर आधारित था। 

इसमें गर्वमेंट मीडिल स्कूल रामजीचक बाटागंज के 5वाँ से 7वाँ कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को विशेष रूप तम्बाकू के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें तम्बाकू से कैसे दूर रहना है, इससे बचाव के लिए क्या-क्या संसाधन और तकनीकें उपलब्ध हैं, इसके क्या दुष्प्रभाव हैं आदि के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जानकारी दी। बच्चों ने इस थीम पर निबंध लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। अच्छा निबंध लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी समेत 50 से अधिक कैडेट्स एंव अलय फातिमा हई कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र एंव छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। 

इस मौके पर पारस एचएमआरआई, पटना के डाइरेक्टर जेनेरल सर्जरी और कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एए हई ने कहा कि अगर बच्चों में तम्बाकू से दूर रहने को लेकर जागरूकता आ जाय तो बहुत फायदा होगा। आमतौर पर यह देखा जाता है कि किशोर और युवा वर्ग अज्ञानतावश या गलत संगत के प्रभाव में आकर तम्बाकू का सेवन करने लग जाते हैं। सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों के सेवन की लत भी इस आयु वर्ग में पकड़ती है।

डॉ. एए हई ने बच्चों से कहा कि आपके फेफड़े और हड्डियां समेत कई अंग अभी विकसित हो रहे हैं। उनमें ताम्बकू को सहन की क्षमता नहीं है। हार्मोनल प्रोडक्शन और रिप्रोडक्टिव हेल्थ भी इससे प्रभावित होते हैं। डॉ. एए हई ने कहा कि ताम्बाकू में लगभग 69 ऐसे पदार्थ होते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर पनपने के कारण बन सकते हैं।

कार्यक्रम में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के महासचिव डॉ. शेखर केसरी ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 370 लाख बच्चे किसी न किसी रूप में ताम्बाकू का सेवन करते पाए गए। ये बच्चे 13 से 15 साल के थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें लड़कियां का अनुपात कमतर नहीं है। यह बहुत ही चिंताजनक बात है और इसपर बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों में ई-सिगरेट को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि इसका नुकसान नहीं है और इसके कारण इसका उपयोग इनदिनों बढ़ता जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, ईवीएम लेकर मतदानकर्मी बूथों के लिए होने लगे रवाना

पटना - कल लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में पटना के दो संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान होना है। जिसके लिए मतदान अधिकारी आज मतदान सामग्री और ईवीएम बीबी पैट लेकर मतदान केंद्र की तरफ रवाना होने लगे हैं।

 

मतदान कर्मी सभी मतदान सामग्री लेकर सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं। आज शाम 4:00 तक सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र में पहुंचकर वहां से जिला कंट्रोल रूम को एसएमएस भेज देना है कि मतदान पोलिंग पार्टी पहुंच गयी है। 

 

कल 7:00 बजे सुबह से लेकर 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 

पटना से मनीष प्रसाद

आखिरी चरण के चुनाव मे बीजेपी को पस्त कर देगी देश की जनता : तेजस्वी यादव

पटना : आज आख़िरी चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया। अब आखिरी चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर देगी।

चिराग पासवान के उनको सनातन विरोधी कहने पर तेजस्वी ने कहा कि इस भाषा को नहीं बोलेंगे तो वह क्या बोलेंगे ? अब तो पूरा उनका रंग रूप आरएसएस वाला हो गया है। भाजपा के रंग में है इसी तरह का बात बोलेंगे। मेरे धर्म पर सवाल उठा रहे हैं और मुझको वह सनातन विरोधी बता रहे हैं। मेरा नाम क्या है? वो पिछड़ो को बोल रहे हैं कि पिछड़े सनातन विरोधी हैं। ओबीसी के लोग चुनाव में बताएंगे चिराग पासवान को। 

वहीं चिराग पासवान के अयोध्या जाने पर कहा कि बस एक टिकी रखना बाकी रह गया है। तेजस्वी के व्हीलचेयर पर सवाल उठाए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि उन्ही के अस्पताल में इलाज कराएंगे। अपने पूरे चुनाव में तेजस्वी ने कूल 251 सभाएं की। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव दिन प्रतिदिन बढ़ा है। एनडीए ने सोचा था कि 7 चरण में चुनाव कराएंगे तो फायदा उनको होगा, लेकिन फायदा हमने उठा लिया। पूरे तरीके से जनता गोलबंद हो गई। उनके झूठ के एजेंडों को जनता समझ चुकी है। जो सही में मुद्दा है उसपर बात नही कर रहे है। चिराग पासवान हो या और कोई हो भाजपा के लोग कोई नौकरी के बारे में बात किया है क्या। कोई बोला है क्या कि बिहार के लिए विजन क्या है। हम लोगों ने बताया लोगों को । नौकरी का महंगाई पर हम क्या करेंगे ।गरीबी हम कैसे हटाएंगे । लोगों को आर्थिक न्याय कैसे दिलाएंगे । बोलो क्या बोलते रहे हैं । हम लोग को गाली देते रहे हैं ।कन्याकुमारी में पीएम मोदी के ध्यान पर तेजस्वी ने कहा कि मोदी का हर एक काम स्क्रिप्ट होता है । फोटोशूट होता है उनको मूवी करना होता है ल। रील बनाना होता है नौजवानों को मोदी जी से एक चीज सीखना चाहिए कि रील कैसे बनाया जाए।

पटना से मनीष प्रसाद