अंबेडकर नगर:सीएचसी में इलाज करा रहे चार की मौत,स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर लगाएगी पता
अंबेडकर नगर।
भीषण गर्मी के बीच अस्पताल में इलाज करा रहे चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया।सीएमओ ने सीएचसी का दौरा कर जानकारी ली वहीं स्वास्थ्य महकमा आधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
सीएचसी जलालपुर में तीन लोगों ने दिन में तो एक महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। लोगों ने गर्मी से मौत की आशंका जताई है पर महकमे ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार किया है।
बताया जाता है कि कन्नूपुर स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी कर रही गायत्री बाई को अचानक तबीयत खराब होने पर उसके पति ने सीएचसी में भर्ती कराया।इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पति ने बताया कि पत्नी को दिल की बीमारी थी।
सीएमओ डॉ राजकुमार संग महकमे के लोग सीएचसी पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और अधीक्षक से पूछताछ की। मौतों के संबंध में कहा कि जांच कर पता किया जाएगा कि मौतें कैसे हुईं।इस से पहले अस्पताल में बुजुर्ग सुरता देवी, राम उजागिर, फूलचन्द की मौत हो गयी थी। परिजन तेज गर्मी और लू के कारण तबीयत खराब होना बता रहे हैं जबकि स्वास्थ्य महकमा इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
Jun 01 2024, 15:03