ambedkarnagr.sb

Jun 01 2024, 13:59

अंबेडकर नगर:नौतपा की गर्मी में सड़क पर उतरे सीओ संग कोतवाल..लोगों में बांटा ओआरएस -पानी,की ये अपील
जलालपुर सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सड़क पर उतरे पुलिस कर्मी,गर्मी में राहत दिलाने का किया प्रयास कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों ने लोगो में किया ओआरएस-पानी का वितरण लोगों को किया सचेत,की मेडिकल एडवाइजरी के पालन की अपील

ambedkarnagr.sb

Jun 01 2024, 12:37

अंबेडकर नगर:नौतपा के सितम से मचा हाहाकार..गर्मी ने तोड़ा बीते आठ वर्ष का रिकॉर्ड
चिलचिलाती गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव बीते आठ सालों में 45.10 डिग्री सर्वाधिक दर्ज किया गया तापमान लोग बेहाल,बताया परेशानियों का हाल

ambedkarnagr.sb

Jun 01 2024, 12:04

अंबेडकर नगर में कर्मचारी संघ ने उठाई शपथ,प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ पदाधिकारियो संग कार्यकर्ता रहे मौजूद

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 15:21

अंबेडकर नगर:ट्रेन में सफर कर रही महिला की मौत..परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर।
ट्रेन में सफर कर रही गैर प्रांत की महिला यात्री की मौत होने से हड़कंप मच गया।बिगड़ी हुई तबियत के मद्देनजर महिला को स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार
आंध्र प्रदेश की महिला यात्री हेमवती अपने घर वालों के साथ वाराणसी से अयोध्या जा रही थी। एकाएक तबीयत बिगड़ने पर महिला को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी।
महिला और उसके परिजन किस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं जीआरपी ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 15:12

अंबेडकर नगर:डकैती के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सजा,जानिए मामला
अंबेडकर नगर।
सीजेएम न्यायालय ने डकैती के दोषी को सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के साथ साथ ही पांच सौ रुपये का अर्थदंड लगाया है। वर्ष 2014 में जलालपुर के संजय कुमार गौड़ के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।पीड़ित संजय ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना में आजमगढ़ के महाराजगंज के जूड़ा खुर्द गांव के प्रदीप मौर्य समेत अन्य का नाम सामने आया था,जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।न्यायालय में सुनवाई के दौरान पुलिस ने साक्ष्य व गवाहों को पेश किया। अधिवक्ता ने अपनी दलीलें पेश की।अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता की दलीलों से संतुष्ट होते हुए साक्ष्यों के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने डकैत के खिलाफ सात वर्ष के आश्रम कारावास और पांच सौ रुपए अर्थदंड लगाए जाने के आदेश दिए।

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 15:06

अंबेडकर नगर:फर्जी राशन लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी..विभाग कर रहा ये काम
राशन वितरण प्रणाली में फैली अनियमितताओं पर नकेल कसने को लेकर विभाग द्वारा कई प्रयास किए जा रहे। ई पास मशीन और बायोमेट्रिक के बाद अब
फर्जी ढंग से बढ़ी यूनिट के आधार पर कोटे से राशन लेने वालों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जहां पूर्व में ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जाता था तो बीते अप्रैल से ई-वेइंग मशीन द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जाने लगा।
वहीं अब जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय के अनुसार राशनकार्डधारक परिवार के प्रत्येक सदस्य को ई वेइंग मशीन द्वारा बायोमेट्रिक जांच करानी होगी।जिले में 1120 कोटे से कुल चार लाख तीन हजार 693 राशनकार्डधारक जबकि 18 लाख 52 हजार 182 यूनिट हैं। इसमें पात्र गृहस्थी के 3लाख 37 हजार 755, परिवार के 15 लाख 87 हजार 405 यूनिट जबकि अंत्योदय के 65,938 परिवार के 2लाख 64हजार 777 यूनिट हैं।

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 14:50

अंबेडकर नगर में आमने सामने दो कारों की जबरदस्त टक्कर, भाजपा नेता समेत कई घायल
अंबेडकर नगर।
दो कारों में आमने-सामने की भिडंत में न केवल दुर्घटना का शिकार हुआ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हंसवर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के निकट शुक्रवार को हुए हादसे में दो कारें आपस में जा भिड़ीं।टक्कर की आवाज पर स्थानीय लोग जा पहुंचे।
दुर्घटना में भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया,भाजपा नेता राधेश्याम चौहान तथा दूसरे वाहन में सवार उमेश चंद्र व चार अन्य लोगों को चोटें आई हैं। मार्ग दुर्घटना में कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हुए,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 14:47

अम्बेडकरनगर : हीट वेव से चढ़ा ट्रांसफार्मर को बुखार,पानी से इलाज का वीडियो हुआ वायरल
भीषण गर्मी के प्रकोप से लगातार बढ़ रहा तापमान,जबाब दे रहे ट्रांसफार्मर.. कलेसर विद्युत उपकेंद्र से ट्रांसफार्मर को पानी के सहारे ठंडा करने का वीडियो आया सामने.. सोशल मीडिया वायरल वीडियो में समरसेबुल की पाइप से डाला जा रहा है पानी

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:24

अंबेडकर नगर:सनसनीखेज प्रकरण में अड़े परिजन,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...जानिए मामला
युवती को चाकू मार कर घायल करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिलने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हो गए।
सनसनी का सबब बने इस प्रकरण में मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी रामकिशन के पुत्र मोहित गौड़ का शव बसखारी बाजार स्थित एक दुकान में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला था। युवक का पैर घुटने से जमीन पर मुड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए, जहां परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस रात 11 बजे तक दाह संस्कार करने के लिए मनुहार करती रही, किंतु परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस रात में लौट गई। बुधवार की सुबह मृतक मोहित के पिता राम किशन ने मालीपुर पुलिस को श्याम प्रसाद उर्फ झिनकू, नीतू, नीतू के भाई और उसकी बहनों के विरुद्ध बेटे की हत्या कर शव को अपने ही दुकान में लटकाने की तहरीर दी।जिस पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:19

अंबेडकर नगर:दबंगो ने विद्युत कर्मी को पोल से खींचा,दी गालियां...पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बिजली कर्मी की तहरीर पर दो के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े देवसरा फीडर के उसरहा गांव में बीते मंगलवार की शाम टीजी सेकंड प्रभाकर मौर्य,संविदा लाइनमैन दीपचंद, घनश्याम व अन्य के साथ राजस्व वसूली के दौरान टीम निवासी अशोक यादव के घर पहुंची और बकाया 52726 रुपये के सापेक्ष कुछ रुपया जमा करने की बात कही, किंतु उपभोक्ता रुपया जमा करने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिससे लाइनमैन दीपचंद खंभे पर चढ़कर केबिल काटने जाने लगा। इसी बीच केबिल कटने से नाराज अशोक यादव और उसके सहयोगी हरकेश यादव ने लाइनमैन को जाति सूचक गाली गलौज देते हुए खंभे से नीचे खींच दिया। विद्युत कर्मियों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव किया और तहरीर कोतवाली में देने की बात कहकर वापस लौट आई जिसके बाद प्रभाकर मौर्य ने दीपचंद, सिद्धार्थ सिंह, घनश्याम के हस्ताक्षर से दोनों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।