Patna

Jun 01 2024, 09:11

लोकसभा चुनाव : बिहार के 8 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने परिवार समेत डाला अपना वोट

पटना : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरु हो गया है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर राजधानी पटना में सुबह से मौसम आज काफी अच्छा है जिसके चलते मतदान केंद्र पर लंबी लाइन देखे जा रही है। बीजेपी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा अपने पुत्र बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और पूरे परिवार के साथ लोयला स्कूल में जाकर मतदान किया। वहीं इनलोगों ने लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। 

बता दें मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बुथों पर लोगों की लंबी कतार लगी है। खासकर महिलाएं और युवा मतदाता लाइन मे लग अपनी बारी का का इंतजार कर रहे है। आज अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। 

चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 31 2024, 16:26

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पारस एचएमआरआई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस (वर्ल्ड नो टोबैको डे) के मौके पर 31 मई को पारस एचएमआरआई, पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नो टोबैको डे की इस वर्ष की थीम थी 'प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रेन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेरेंस' यानी ताम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों का संरक्षण। यह जागरूकता कार्यक्रम इसी विषय पर आधारित था। 

इसमें गर्वमेंट मीडिल स्कूल रामजीचक बाटागंज के 5वाँ से 7वाँ कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को विशेष रूप तम्बाकू के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें तम्बाकू से कैसे दूर रहना है, इससे बचाव के लिए क्या-क्या संसाधन और तकनीकें उपलब्ध हैं, इसके क्या दुष्प्रभाव हैं आदि के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जानकारी दी। बच्चों ने इस थीम पर निबंध लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। अच्छा निबंध लिखने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी समेत 50 से अधिक कैडेट्स एंव अलय फातिमा हई कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र एंव छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। 

इस मौके पर पारस एचएमआरआई, पटना के डाइरेक्टर जेनेरल सर्जरी और कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एए हई ने कहा कि अगर बच्चों में तम्बाकू से दूर रहने को लेकर जागरूकता आ जाय तो बहुत फायदा होगा। आमतौर पर यह देखा जाता है कि किशोर और युवा वर्ग अज्ञानतावश या गलत संगत के प्रभाव में आकर तम्बाकू का सेवन करने लग जाते हैं। सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों के सेवन की लत भी इस आयु वर्ग में पकड़ती है।

डॉ. एए हई ने बच्चों से कहा कि आपके फेफड़े और हड्डियां समेत कई अंग अभी विकसित हो रहे हैं। उनमें ताम्बकू को सहन की क्षमता नहीं है। हार्मोनल प्रोडक्शन और रिप्रोडक्टिव हेल्थ भी इससे प्रभावित होते हैं। डॉ. एए हई ने कहा कि ताम्बाकू में लगभग 69 ऐसे पदार्थ होते हैं जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर पनपने के कारण बन सकते हैं।

कार्यक्रम में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के महासचिव डॉ. शेखर केसरी ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 370 लाख बच्चे किसी न किसी रूप में ताम्बाकू का सेवन करते पाए गए। ये बच्चे 13 से 15 साल के थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें लड़कियां का अनुपात कमतर नहीं है। यह बहुत ही चिंताजनक बात है और इसपर बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों में ई-सिगरेट को लेकर एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि इसका नुकसान नहीं है और इसके कारण इसका उपयोग इनदिनों बढ़ता जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

Patna

May 31 2024, 13:14

पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, ईवीएम लेकर मतदानकर्मी बूथों के लिए होने लगे रवाना

पटना - कल लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में पटना के दो संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान होना है। जिसके लिए मतदान अधिकारी आज मतदान सामग्री और ईवीएम बीबी पैट लेकर मतदान केंद्र की तरफ रवाना होने लगे हैं।

 

मतदान कर्मी सभी मतदान सामग्री लेकर सुरक्षा बलों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं। आज शाम 4:00 तक सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र में पहुंचकर वहां से जिला कंट्रोल रूम को एसएमएस भेज देना है कि मतदान पोलिंग पार्टी पहुंच गयी है। 

 

कल 7:00 बजे सुबह से लेकर 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 19:14

आखिरी चरण के चुनाव मे बीजेपी को पस्त कर देगी देश की जनता : तेजस्वी यादव

पटना : आज आख़िरी चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार भी समाप्त हो गया। अब आखिरी चरण के चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर देगी।

चिराग पासवान के उनको सनातन विरोधी कहने पर तेजस्वी ने कहा कि इस भाषा को नहीं बोलेंगे तो वह क्या बोलेंगे ? अब तो पूरा उनका रंग रूप आरएसएस वाला हो गया है। भाजपा के रंग में है इसी तरह का बात बोलेंगे। मेरे धर्म पर सवाल उठा रहे हैं और मुझको वह सनातन विरोधी बता रहे हैं। मेरा नाम क्या है? वो पिछड़ो को बोल रहे हैं कि पिछड़े सनातन विरोधी हैं। ओबीसी के लोग चुनाव में बताएंगे चिराग पासवान को। 

वहीं चिराग पासवान के अयोध्या जाने पर कहा कि बस एक टिकी रखना बाकी रह गया है। तेजस्वी के व्हीलचेयर पर सवाल उठाए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि उन्ही के अस्पताल में इलाज कराएंगे। अपने पूरे चुनाव में तेजस्वी ने कूल 251 सभाएं की। इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव दिन प्रतिदिन बढ़ा है। एनडीए ने सोचा था कि 7 चरण में चुनाव कराएंगे तो फायदा उनको होगा, लेकिन फायदा हमने उठा लिया। पूरे तरीके से जनता गोलबंद हो गई। उनके झूठ के एजेंडों को जनता समझ चुकी है। जो सही में मुद्दा है उसपर बात नही कर रहे है। चिराग पासवान हो या और कोई हो भाजपा के लोग कोई नौकरी के बारे में बात किया है क्या। कोई बोला है क्या कि बिहार के लिए विजन क्या है। हम लोगों ने बताया लोगों को । नौकरी का महंगाई पर हम क्या करेंगे ।गरीबी हम कैसे हटाएंगे । लोगों को आर्थिक न्याय कैसे दिलाएंगे । बोलो क्या बोलते रहे हैं । हम लोग को गाली देते रहे हैं ।कन्याकुमारी में पीएम मोदी के ध्यान पर तेजस्वी ने कहा कि मोदी का हर एक काम स्क्रिप्ट होता है । फोटोशूट होता है उनको मूवी करना होता है ल। रील बनाना होता है नौजवानों को मोदी जी से एक चीज सीखना चाहिए कि रील कैसे बनाया जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 18:20

मैं अपने प्रधानमंत्री का हनुमान, मैं भी जा रहा हूं अयोध्या प्रभू श्री राम के चरणों में ध्यान लगाने : चिराग पासवान

पटना – सातवें के चरण का अंतिम चुनाव प्रचार है के बाद पटना लौटे सांसद चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि 40 लोकसभा में प्रचार करने के बाद जो अनुभव हुआ। जिस तरीके से लोग प्रधानमंत्री जी और हमारी सरकार पर भरोसा रख रहा है यह बहुत बड़ा कारण है जो हम लोगों के विश्वास को मजबूत करता है। 4 तारीख को जब परिणाम आएंगे 40 की 40 सीट हम जीतेंगे। 

कहा कि एक स्ट्रांग अंडर करंट महसूस किया जा रहा है। जो लोग कह रहे हैं कि कोई लहर नहीं है। 2019 में भी राजद-कांग्रेस यही बोल रहे थे कोई लहर नहीं है कोई वेब नहीं है ब्लोअर की हवा चल रही है। परिणाम में हमने देखा कि कैसे 2014 से बेहतर परिणाम 2019 मिले। इसलिए एक स्ट्रांग अंडर करंट इस बार भी है। 

वही खुद के अयोध्या और प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी जाने के मामले मे विपक्ष के सवाल पर चिराग ने कहा लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं। जो सनातन को गाली देने का काम करते हैं जो लोग मानते ही नहीं। वह इन भावनाओं को नहीं समझेंगे मेरे प्रधानमंत्री किस सोच के साथ वहां जा रहे हैं। मेरे प्रधानमंत्री ध्यान लगा रहे हैं। देश की जनता को जानने का हक है वह कहां पर है क्या कर रहे है। ऐसे में इस बात की राजनीति करना क्यों। ध्यान लगाने जा रहे हैं। भाषण देते हैं तो आपको ऐतराज होता है, बिहार आते हैं तब आपको ऐतराज होता है, ध्यान लगाने क्यों जा रहे हैं इस पर ऐतराज हो रहा है। मैं उन्हीं का हनुमान हूं मैं भी ध्यान लगाने जा रहा हूं प्रभु श्री राम के चरणों में।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 17:59

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, राजद जीरो था और जीरो है और जीरो ही रहेगा

पटना – लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया। इस बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इसमे पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है।

कहा कि पूरे देश के जनता से अपील करता हूं कि भारी वोट से एनडीए के उम्मीदवारों को जिताइए। देश में मोदी की सरकार बन रही है। मोदी को जीतने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है। राजद जीरो था जीरो है और जीरो ही रहेगा। हम लोग भारी वोट से जीत रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि पाटलिपुत्र और पटना साहिब की सीट भी हम लोग जीत रहे हैं। मेरा सब लोगों से अपील है खास करके राजधानीवासियों से कि एनडीए के पक्ष में वोट करें। हमारे उम्मीदवारों को जिताये। पूरे देश में विपक्षियों में फ्रस्ट्रेशन है। पिछली बार राजद हो गया था जीरो, इस बार ममता हो जाएगी जीरो, अखिलेश यादव भी हो जाएंगे जीरो। इस बार बहुत सी एनडीए एलाइंस की पार्टी जीरो पर आउट हो जाएगी। आएंगे मोदी, जीतेंगे मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम लोग को पूरा भरोसा है कि देश की जनता बदलाव करेंगी। इसपर शाहनवाज ने कहा मल्लिकार्जुन गिनती गिन रहे। खरगे साहब अब मोदी कितनी सीट जीत रहे है ये गिनती करे। खड़गे साहब अपनी चिंता करें। इस चुनाव के बाद कांग्रेसी खड़गे साहब को हटा देंगी। 

प्रधानमंत्री साधना करें, तभी कांग्रेस को दिक्कत। कांग्रेस नहीं चाहती कि कोई सनातनी हिंदू धर्म का व्यक्ति अपने धर्म पर चले। प्रधानमंत्री अपने धर्म पर चल रहे है इसमें भी कांग्रेस को ऐतराज है। 

ममता बनर्जी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी साधना करें लेकिन मीडिया को दूर रखें। इसपर शाहनवाज ने कहा कि क्या ममता से पूछ कर नरेंद्र मोदी साधना करेंगे। ममता बनर्जी मीडिया का कवरेज पाने के लिए पैर में प्लास्टर लगा लेती है। इस बार उल्टा खेल हो गया ममता बनर्जी के साथ। इस बार राजद की तरह ममता बनर्जी भी जीरो पर आउट हो जाएंगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 13:55

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, 300 सीट से ज्यादा सीट जीत इंडिया गठबंधन की बनने जा रही सरकार

पटना – लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण मे है। 1 जून को अंतिम सातवें चरण का मतदान होना है। वहीं 4 जून को मतो की गिनती होगी। उससे पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से केन्द्र मे अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। सत्ताधारी एनडीए जहां 400 सीट के पार का दावा कर रही है। वहीं विपक्ष 300 से ज्यादा सीट जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने का दावा कर रही है। 

इसी कड़ी में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और 300 सीट से ज्यादा हम लोग जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री की तीन महबूबा उनको सत्ता में आने से रोक रही है। वह तीन महबूबा है महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी। इन तीनों से प्रधानमंत्री को प्रेम है और यही तीनों महबूबा मुझको सत्ता में आने से रोक चुकी है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से हमने कहा है कि 4 जून के बाद से चाचा हमारे निर्णय लेंगे। उस दिन से वह चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं और सरकार का काम राज्यपाल देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं निर्देश जारी कर रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि जदयू अपनी सीटों पर लगी हुई है और भाजपा अपनी सीटों पर लगी हुई है। यह अंतर दिख रहा है कि 4 जून के बाद बड़ा फैसला होगा।

 

प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो ध्यान लगाए लेकिन मीडिया और कैमरा को दूर रखें। जिससे बाधा नहीं उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने और शूटिंग करने जा रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 11:24

पीएम और गृह मंत्री के प्रहार से तिलमिला गया है विपक्ष, 6 चरण के चुनाव के बाद उखड़ चुकी है उनकी सांस : प्रभाकर मिश्रा

डेस्क : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। जिसके प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम जाएगा। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है। इसी बीच बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का बड़ा बयान सामने आया है। 

उन्होंने कहा है कि चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज प्रचार भी होगा और परिवार वादी दलों पर प्रहार भी होगा। इस चुनाव की एक खास बात यह भी है कि घमंडिया गठबंधन की नीति और उनके नेता बेनकाब हो चुके हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रहार से विपक्षी दलों के नेता तिलमिलाए हुए हैं। विपक्ष कि सांस 6 चरणों में ही उखड़ चुकी है और अंतिम चरण में घमंडिया गठबंधन की सांस थमने वाली है। 

कहा है कि असल में एनडीए गठबंधन के नेता चुनाव में ना प्रचार करते हैं ना प्रहार। सिर्फ जनता से संवाद करते हैं। वही संवाद विपक्ष के लिए प्रहार हो जाता है क्योंकि जनता से संवाद सच पर आधारित होता है। यह सच है कि विपक्षी कुनबा परिवारवादी भ्रष्टाचारियों और तुष्टिकरण पर चलने वालों की जमावड़ा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 10:19

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के दिए आदेश

पटना - मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में पटना के जिलाधिकारी ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है। स्कूल बंद करने को लेकर तत्काल समुचित कार्रवाई करें 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने की आदेश दिए थे। उसके बाद कल रात एक आदेश निकल गया पटना के जिलाधिकारी की तरफ से। 

जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल बंद करने को लेकर अपने स्तर से कार्रवाई करें और तुरंत जिला पदाधिकारी को सूचित करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 29 2024, 21:33

फ्रेजर रोड की सूर्य अपार्टमेंट के 10वा तल्ले पर लगी आग, प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

राजधानी में भीषण गर्मी के बीच आग लगी की घटनाएं भी लगातार हो रही है राजधानी के फ्रेजर रोड के सूर्य अपार्टमेंट के 9 में मंजिले पर अपार्टमेंट में आग लग गई आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है लेकिन 10 में मंजिल पर आग लगे होने के कारण आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 20 से अधिक दमकल के गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है आग बुझाने का काम चल रहा है अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी के भी जान माल का नुकसान होने खबर नहीं है दमकल के हाइड्रोलिक सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

पटना से मनीष