ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 14:50

अंबेडकर नगर में आमने सामने दो कारों की जबरदस्त टक्कर, भाजपा नेता समेत कई घायल
अंबेडकर नगर।
दो कारों में आमने-सामने की भिडंत में न केवल दुर्घटना का शिकार हुआ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हंसवर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के निकट शुक्रवार को हुए हादसे में दो कारें आपस में जा भिड़ीं।टक्कर की आवाज पर स्थानीय लोग जा पहुंचे।
दुर्घटना में भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया,भाजपा नेता राधेश्याम चौहान तथा दूसरे वाहन में सवार उमेश चंद्र व चार अन्य लोगों को चोटें आई हैं। मार्ग दुर्घटना में कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हुए,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 31 2024, 14:47

अम्बेडकरनगर : हीट वेव से चढ़ा ट्रांसफार्मर को बुखार,पानी से इलाज का वीडियो हुआ वायरल
भीषण गर्मी के प्रकोप से लगातार बढ़ रहा तापमान,जबाब दे रहे ट्रांसफार्मर.. कलेसर विद्युत उपकेंद्र से ट्रांसफार्मर को पानी के सहारे ठंडा करने का वीडियो आया सामने.. सोशल मीडिया वायरल वीडियो में समरसेबुल की पाइप से डाला जा रहा है पानी

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:24

अंबेडकर नगर:सनसनीखेज प्रकरण में अड़े परिजन,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...जानिए मामला
युवती को चाकू मार कर घायल करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी लाश मिलने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हो गए।
सनसनी का सबब बने इस प्रकरण में मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी रामकिशन के पुत्र मोहित गौड़ का शव बसखारी बाजार स्थित एक दुकान में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला था। युवक का पैर घुटने से जमीन पर मुड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए, जहां परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस रात 11 बजे तक दाह संस्कार करने के लिए मनुहार करती रही, किंतु परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस रात में लौट गई। बुधवार की सुबह मृतक मोहित के पिता राम किशन ने मालीपुर पुलिस को श्याम प्रसाद उर्फ झिनकू, नीतू, नीतू के भाई और उसकी बहनों के विरुद्ध बेटे की हत्या कर शव को अपने ही दुकान में लटकाने की तहरीर दी।जिस पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:19

अंबेडकर नगर:दबंगो ने विद्युत कर्मी को पोल से खींचा,दी गालियां...पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बिजली कर्मी की तहरीर पर दो के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े देवसरा फीडर के उसरहा गांव में बीते मंगलवार की शाम टीजी सेकंड प्रभाकर मौर्य,संविदा लाइनमैन दीपचंद, घनश्याम व अन्य के साथ राजस्व वसूली के दौरान टीम निवासी अशोक यादव के घर पहुंची और बकाया 52726 रुपये के सापेक्ष कुछ रुपया जमा करने की बात कही, किंतु उपभोक्ता रुपया जमा करने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिससे लाइनमैन दीपचंद खंभे पर चढ़कर केबिल काटने जाने लगा। इसी बीच केबिल कटने से नाराज अशोक यादव और उसके सहयोगी हरकेश यादव ने लाइनमैन को जाति सूचक गाली गलौज देते हुए खंभे से नीचे खींच दिया। विद्युत कर्मियों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव किया और तहरीर कोतवाली में देने की बात कहकर वापस लौट आई जिसके बाद प्रभाकर मौर्य ने दीपचंद, सिद्धार्थ सिंह, घनश्याम के हस्ताक्षर से दोनों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:11

प्रचंड गर्मी के बीच तेज आंधी ने बढ़ाई परेशानी,गर्मी से बेहाल हुए लोग
जगह-जगह तेज आंधी का प्रकोप,कई जगह गिरे पेड़ और विद्युत पोल विशाल पेड़ गिरने से घंटो बाधित रहा यातायात विद्युत विभाग,पुलिस और नगर पालिका की टीम ने की कड़ी मशक्कत,बहाल हुई बिजली और यातायात जलालपुर में बिजलीकर्मियों के हौसले की लोग दे रहे दाद

ambedkarnagr.sb

May 30 2024, 15:02

अंबेडकर नगर:जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दिखाई जेल की राह
बीते दिनों बहुचर्चित रहे मामले में हुई पुलिसिया कार्रवाई कोचिंग पढ़कर लौट रहे छात्रों पर दबंगो ने किया था हमला एक नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ था मुकदमा नामजद और प्रकाश में आए आरोपियों पर कसा जैतपुर पुलिस ने शिकंजा

ambedkarnagr.sb

May 29 2024, 15:04

अंबेडकर नगर:पुरानी रंजिश में दुकानदार की पिटाई,मामला पहुंचा थाने
पुरानी रंजिश में बाइक सवार तीन युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दिया, जिसमें दुकानदार को चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के पत्राभार गांव निवासी सुनील यादव की रामनगर पुरानी बाजार में निखिल विल्डिंग मैटेरियल नाम से दुकान है।मंगलवार को सुनील यादव अपनी दुकान पर बैठे थे।
आरोप है कि इसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे।पिटाई में सुनील यादव को शरीर के कई हिस्से में चोटे आई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी वैभव यादव पुत्र दशरथ गिरजेश यादव पुत्र अज्ञात एवं एक अन्य अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 29 2024, 14:28

अंबेडकर नगर: झांसा देकर शातिरों ने ठगे रुपए..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अंबेडकर नगर।
रुपये निकालकर बैंक से बाहर आए विद्यालय लिपिक को दो लाख रुपये का झांसा देकर 50 हजार की नकली करेंसी थमा कर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अर्जुन प्रसाद आलापुर के रामनगर कस्बे के बहरामपुर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगभग साढ़े तीन बजे अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले। बैंक से उन्हें 500 रुपये की एक गड्डी मिली थी। वह जैसे ही बैंक से बाहर आए तो उनके पास दो युवक पहुंचे और उन्हें ज्यादा रुपयों का झांसा देते हुए बोले कि दोनों ने कहीं से दो लाख रुपये चुराए हैं। दो लाख रुपये ले लीजिए और अपने खाते में बाद में जमा कर लीजिएगा। मौके पर निकाला गया 50 हजार रुपया हमको दे दीजिए। शेष रुपये बाद में हम ले लेंगे। लालच में फंसे लिपिक शातिर युवकों के झांसे में आ गए। दोनों ठग युवकों ने लिपिक को 500-500 रुपये की चार गड्डियां पकड़ा दीं और लिपिक द्वारा निकाले गए 50 हजार रुपये लेकर भाग गए। लिपिक घर पहुंचकर देखा तो सभी नोट नकली थे। आनन फानन आलापुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। निरीक्षक राकेश ने बताया कि बैंक के साथ ही कस्बे में लगे सीसी कैमरों के जरिए ठगी करने वाले युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

May 29 2024, 14:08

अंबेडकर नगर: बारात में डांस के दौरान चले लात घूंसे,लाठी डंडे..पुलिस तक जा पहुंचा मामला..और फिर...
दरवाजे पर आई बारात में बारातियों और गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया।जमकर लाठी डंडों और लात घूंसो से मारपीट हुई,नतीजे में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं।मामला पुलिस तक पहुंचा और
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र अहिरौली के गांव भवानीपुर के मजरे चितवईयां के रंजीत कुमार की बहन की शादी में इब्राहिमपुर से बारात आई थी।देर रात द्वारपूजा कार्यक्रम के दौरान बाराती हंसी खुशी के माहौल में डांस कर रहे थे। इसी बीच कन्या पक्ष के गांव के विनय कुमार व बारात में आए इब्राहिमपुर के गांव दुर्गापुर के रविकांत के बीच डांस को लेकर विवाद हो गया। नाराज रविकांत गाली देने लगा। विरोध करने पर विनय पर हमला कर दिया। बचाव करने पहुंचे प्रवेश पर भी हमला कर दिया, इससे दोनों घायल हो गए। मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। विनय की तहरीर पर पुलिस ने इब्राहिमपुर थाने के दुर्गापुर गांव निवासी रविकांत, ऋषव,अभिनव और सूरज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

May 29 2024, 14:00

अंबेडकर नगर:मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की मौत..आरोपियों को पुलिस ने दिखाई जेल की राह
सड़क पटाई के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला कमलेश (70) की इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने आरोपी सुनील एवं उसकी चाची सीता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना अंतर्गत सिकरोहर गांव में प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर पैमाइश के बाद जेसीबी मशीन से चकमार्ग की पटाई के दौरान गांव के राजाराम के घर के पास चकमार्ग को अधिक चौड़ा करने को लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
आरोप है कि सुनील एवं उसकी चाची सीता ने राजाराम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में आए राजाराम की पत्नी कमलेश को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राजाराम की तहरीर लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार की सुबह गंभीर रूप से घायल महिला कमलेश (70) वर्ष की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इससे परिवार में कोहराम मच गया। सीओ सुरेश कुमार मिश्र ने गांव पहुंचे ग्रामीणों से मामले के बारे में पूछताछ कर पुलिसकर्मियों को जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने के साथ ही जेल भेज दिया गया