Bahraich1

May 30 2024, 18:48

आगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तेज धूप एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद के अन्तर्गत संचालित समस्त आगनबाडी केन्द्रों में 30 मई 15 जून 2024 ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चें आते है। बच्चों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

डीएम ने बताया कि अवकाश अवधि में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को वजन, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों, वीएचएसएनडी सत्र, आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच, संदर्भन के साथ-साथ ड्राई राशन (टीएचआर) का वितरण तथा अन्य शासकीय एवं विभागीय कार्य नियमित रूप से सम्पादित किये जायेंगे। डीएम ने सभी सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देश दिया है कि अवकाश अवधि में कोई भी कार्मिक सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत कराये बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

Bahraich1

May 30 2024, 18:47

मतगणना के लिए आयोग द्वारा नामित किये गये तीन प्रेक्षक

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नामित कर दिये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के लिए आई.ए.एस. अधिकारी अनिल राज राय को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी का मोबाइल नम्बर 9717279623 है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व 283-नानपारा हेतु आई.ए.एस. अधिकारी अमनदीप बंसल को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर जिला प्राबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मोबाइल नम्बर 8318473750 है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए एस.सी.एस. अधिकारी सुश्री रूपश्री के. को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सहायक अभियन्ता, उ.प्र. लघु उद्योग निर्माण निगम लिमिटेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मोबाइल नम्बर 9450531248 व सिंचाई निर्माण मण्डल, कल्पीपारा बहराइच श्रीमती विजय लक्ष्मी अम्बेडकर का मोबाइल नम्बर 9305381719 है।

Bahraich1

May 29 2024, 20:01

बहराइच : बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रूपए लेकर उचक्के फरार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के तकिया रखौना गांव निवासी एक ग्रामीण ने बुधवार को बैंक से डेढ़ लाख रुपये नगदी निकाली। इसके बाद वह डिक्की में रखकर घर गया। घर के सामने आवाज देने पर वह बाइक खड़ी कर किसी से बात करने लगा। इसी दौरान रुपयो भरा बैग लेकर उचक्के फरार हो गए।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तकिया रखौना निवासी कुतुबुद्दीन पुत्र बकरीदी का खाता इंडियन बैंक शाखा मटेरा कला में संचालित है। बुधवार को कुतुबुद्दीन बैंक से पैसा निकालने के लिए अपनी बाइक से गया। बैंक से डेढ़ लाख रुपया निकालने के बाद उसने बैग बाइक की डिग्गी में रख दिया। इसके बाद वापस घर जाने लगा। घर पहुंचने पर उसने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी और एक परिचित के आवाज देने पर शरीफ के पिता से बात करने लगा।

इसी दौरान बाइक के डिक्की खोलकर रुपयों भरा बैग लेकर उचक्के फरार हो गए। इसकी सूचना कुतुबुद्दीन ने थाने में दी। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने चौक चौराहा पर वाहनों की जांच शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

May 29 2024, 20:00

बहराइच: बैंक मित्रों ने कमीशन कम करने का किया विरोध, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के विभिन्न बैंकों में तैनात बैंक मित्रों का कमीशन कम कर दिया गया है। इसको लेकर बैंक मित्रों में नाराजगी है। सभी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया।

इंडियन बैंक के बैंक मित्र बुधवार दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे बैंक मित्रों ने कहा कि सभी 15 वर्षों से इंडियन बैंक की शाखा में सभी बैंक मित्र के पद पर कार्यरत है। इंडियन बैंक की ओर से बैंक मित्रों को कमीशन, स्ट्रक्चर फिक्स डिपाजिट, इंसेंटिव और ट्रांजैक्शन कमीशन मिलता रहा है। लेकिन अब बिना किसी सूचना के इसे बंद कर दिया गया है, यह बैंक मित्रों के हित में नहीं है। सभी ने पुराने कमीशन स्ट्रक्चर को लागू करने की मांग की।

इसके साथ ही बैंक मित्रों का कमीशन माह के एक से 5 तारीख तक दिलाने, महंगाई के हिसाब से बैंक मित्रों का कमीशन बढ़ाने, जन सुरक्षा स्कीम में सीमित लक्ष्य देने और बैंक मित्रों से अन्य कार्य न करवाने की मांग को लेकर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति चौरसिया को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में बैंक मित्र मौजूद रहे।

Bahraich1

May 29 2024, 19:59

खरीफ सीज़न के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं गुणवत्ता युक्त बीज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि खरीफ 2024-25 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध है। श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद में कृषि विभाग के पास अब तक धान एनडीआर-2064 आधारीय, एनडीआर-2065 आधारीय/प्रमाणित, पन्त-26 आधारीय, एनडीआर-993011, सीआर-310 आधारीय, सरयू-52 आधारीय, धान एचयूआर-917 प्रमाणित, बीपीटी-5204 प्रमाणित, उर्द एवं मूंग प्रमाणित, मूंगफली आधारीय प्रजाति के बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषकों हेतु बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि खरीफ 2024-25 हेतु धान मोटा (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 4193=00 व आधारीय के लिए रू. 4330=00, धान महीन (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 4223=00 व आधारीय के लिए रू. 4360=00, धान बासमती (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 6534=00 व आधारीय के लिए रू. 6780=00, उर्द (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 13765=00 व आधारीय के लिए रू. 14450=00, मूंग (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 14314=00 व आधारीय के लिए रू. 15040=00 तथा मूंगफली (समस्त प्रजाति) प्रमाणित बीज के लिए रू. 10406=00 व आधारीय के लिए रू. 11370=00 प्रति कुण्टल बिक्री दर निर्धारित की गयी है। उक्त बीज़ों की बिक्री पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है।

जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों को सलाह दी है कि खरीफ 2024-25 में अपने खेतों की बुआई/रोपाई के लिए बीज प्राप्त करने हेतु अपने ब्लाक के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड से पीओएस मशीन के माध्यम से बीज पर देय अनुदान (ऐटसोर्स सब्सिडी) कृषक अंश का भुगतान कर गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त करें तथा बीज क्रय की रसीद राजकीय कषि बीज भण्डार प्रभारी से अवश्य प्राप्त करें। इस प्रकार किसान भाई अनुदान का लाभ तत्काल प्राप्त करें। श्री पाण्डेय ने बताया कि बीज़ों की बिक्री पर सरकार द्वारा देय अनुदान अधिकतम 50 प्रतिशत अथवा 10 वर्ष से अधिक की प्रजाति पर रू. 1300=00 प्रति कुण्टल अनुमन्य है।

श्री पाण्डेय ने कृषकों को सुझाव दिया है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने हेतु जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गुणवत्तायुक्त बीज कय कर खेतों की बुआई/रोपाई करें। बुआई से पूर्व खेत की गर्मी की जुताई अवश्य की जाय तथा बीज की बुआई से पूर्व बीज शोधन अवश्य किया जाय। इसके लिये ट्राइकोडर्मा 05 ग्राम प्रति किग्रा०, कार्बन्डाजिम 50 प्रतिशत 02 ग्राम प्रति किग्रा०, थीरम 2.5 ग्राम प्रति किग्रा० बीज के साथ मिलाकर बीज शोधन अवश्य किया जाय। माह में अधिक तापमान होने के कारण किसान भाई धान बीज की नर्सरी सायं को ही डालें तथा उसकी सिंचाई सायं को ही करें। धान नर्सरी की सिंचाई दिन मे कदापि न की जाये क्योंकि नर्सरी में पानी भरे होने से तापमान के कारण पानी गर्म होने की दशा में नर्सरी गलने की सम्भावना अधिक रहती है। जिस कारण किसान भाई को नर्सरी गलने के कारण क्षति का सामना करना पड़ सकता है।

Bahraich1

May 28 2024, 19:54

यू.के. रॉयल अवार्ड विनर आरती ने डीएम से की भेंट

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जनपद के विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत बभनी सैदा निवासी पिंक ई-रिक्शा चालक लन्दन में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड प्राप्त करने के उपरान्त सोमवार को जनपद पहुंच गई है। जनपद पहुंचने पर रिक्शा चालक आरती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंट की।

डीएम मोनिका रानी ने यू.के. रॉयल अवार्ड से सम्मानित होने पर आरती को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर बधाई दी तथा अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर आरती का मुंह मीठा कराया। डीएम ने आरती से कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने से अब आप जिले की महिलाओं के रोल मॉडल बन गई हैं। उन्होंने आरती का आहवान किया कि आकांक्षात्मक जिले की अधिक से अधिक महिलाओं स्वावलाम्बन के लिए प्रेरित करें।

उल्लेखनीय है कि अपने गांव पहुंचने पर परिवार के साथ-साथ ग्रामवासियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ परम्परागत ढंग से घर आयी बेटी का स्वागत कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम का मान बढ़ाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर गांव में एक समारोह आयोजित कर ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा आरती को सम्मानित भी किया गया।

Bahraich1

May 28 2024, 19:52

31 अगस्त तक प्रजननशील मछलियों को मारना, पकड़ना और बेचना दण्डनीय




महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कोई भी व्यक्ति 01 जून से 31 अगस्त 2024 तक न तो प्रजननशील मछलियों को पकड़ेगा, न ही मारेगा और न ही बेचेगा, जब तक कि उसके पास मत्स्य विभाग द्वारा निर्गत वैध लाइसेंस न हो। इसके साथ 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक मत्स्य जीरा अथवा अंगुलिका (2 से 10 इंच) आकार की मछली न तो पकड़ी जायेगी और नही बेची जायेगी। उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु में भारतीय मेजर कार्प मछलियां कतला, रोहू, नैन एवं कारौच तथा विदेशी कार्प ग्रासकार्प, सिल्वर कार्प व कामन कार्प के प्रजनन काल को देखते हुए इन मछलियों के सम्वर्धन एवं संरक्षण हेतु उ.प्र. मत्स्य अधिनियम 1948 के प्राविधानों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना अपरिहार्य हो गया है।




जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश उन सभी जलाशयों, नदियों की समस्त जल धाराओं पर प्रभावी होगा जो जनपद बहराइच की सीमा में है, और जिला मजिस्ट्रेट बहराइच द्वारा यथाविध व्यक्तिगत अथवा धार्मिक नहीं घोषित किए गये है। मछलियों के सम्वर्धन एवं संरक्षण हेतु कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ अथवा कृषि रक्षा एवं व्यापारिक कार्य में प्रयुक्त होने वाले विषैले रसायन से मछली नहीं मारेगा और न ही मारने का प्रयास करेगा और न ही निर्देशित क्षेत्र के प्राकृतिक बहाव को रोकने हेतु कोई अवरोध नही लगायेगा, और न ही ऐसा करके मत्स्य जीरा अंगुलिका और मछली पकडेगा अथवा नष्ट करेंगा और न ही पकड़ने अथवा नष्ट करने का प्रयास करेगा। आदेशों के उल्लंघन में लगाये गये अवरोधक सामग्रियों, पकड़े गये मत्स्य जीरा एवं मछली जब्त कर ली जायेगी तथा यह कृत्य उ.प्र. मत्स्य अधिनियम 1948 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Bahraich1

May 28 2024, 19:51

सेवानिवृत्त हो रहे मण्डलायुक्त को जिले में दी गई भावभीनी विदाई

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। आसन्न 31 मई 2024 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र को कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में आयोजित समारोह में जिले के अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के लिए धर्म पत्नी डॉ. सुधा मिश्र, प्रोफेसर के.जी.एम.जी.पी.जी. कालेज लखनऊ के साथ पधारे आयुक्त श्री मिश्र का कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने पर डीएम मोनिका रानी, एसपी बृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी, एसपी बृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी,बीएसए अव्यक्त राम तिवारी,बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने आयुक्त श्री मिश्र के कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

डीएम मोनिका रानी ने कहा कि मण्डलायुक्त की मानवीय संवेदना, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक सरोकार एवं कुशल प्रशासनिक क्षमता के कारण श्री मिश्र का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। डीएम ने कहा कि आयुक्त के सहज व्यक्तित्व के कारण आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। डीएम ने कहा कि मण्डलायुक्त की विशेष खूबी यह है कि जब भी कोई अच्छा कार्य होता है तो एक वरिष्ठ अधिकारी, संरक्षक एवं परिवार के मुखिया के नाते हमेशा हौसला अफजाई भी करते हैं। इस सन्दर्भ में डीएम ने कहा कि जनपद में आयोजित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान की आयुक्त की ओर से सराहना मिलने से जिले के अधिकारियों को और अच्छा करने की प्रेरणा मिली।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व उनकी धर्म पत्नी डॉ. सुधा मिश्र ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम व एसपी सहित सभी अधिकारियों का आभार ज्ञापित किया। आयुक्त श्री मिश्र ने जिले के अधिकारियों को सीख दी कि सरकारी सेवा को एक अवसर की तरह से लें। सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के नाते हमें एक ओर जहां अधिकार मिले हैं कुछ जिम्मेदारियां भी दी गई हैं। हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि सेवाकाल के दौरान हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुॅचा सकें। कार्यक्रम

का संचालन शिक्षक कवि संतोष कुमार सिंह ने किया।

Bahraich1

May 28 2024, 19:50

बहराइच: युवक ने खेत में लगा लिया फांसी का फंदा, जांच में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के बिराहिमडीहा गांव निवासी एक युवक ने गन्ने के खेत में फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर सीओ के साथ थानाध्यक्ष पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिराहिमडीहा निवासी नानबाबू यादव (22) पुत्र राजेश यादव का शव गांव में स्थित गन्ने के खेत में फंदे से लटकता मिला।

शव मिलने की सूचना मिलने पर मां और बहन रोते बिलखते खेत पहुंची। घर के पीछे स्थित दूसरे किसान के खेत में गमछे से शव लटक रहा था। पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। सीओ रूपेंद्र गौड़, थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय, एसएसआई विंदेश्वरी प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

सीओ ने परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया। इसके बाद शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां ने बताया कि बेटे ने नित्य क्रिया के लिए जाने की बात कही थी। इसके बाद शव फंदे से लटकता मिला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

May 28 2024, 19:22

बहराइच: छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले अभियुक्तों को 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच नगर क्षेत्र के निवासी दो अभियुक्तों को नाबालिग बालिका पर एसिड फेंकने के आरोप में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने मंगलवार को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्तों को एक-एक लाख के अर्थदंड से दंडित भी किया है।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते 21 दिसंबर 2020 की शाम करीब सवा पांच बजे शहर के मोहल्ला चांदपुरा स्थित एक कोचिंग से पढ़कर 17 वर्षीय छात्रा अपने घर के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दुलदुल हाउस के पास शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी ऐहतशाम उर्फ सद्दाम और थाना दरगाह शरीफ के गुल्लावीर कालोनी निवासी सुहेल उर्फ पीके बाबा ने नाबालिग छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ तेजाब फेंक दिया था।

घटना में पीड़ित छात्रा के पिता ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया था। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि विवेचना अधिकारी योगेंद्र कुमार ने घटना का नजरी नक्शा तैयार कर आरोपपत्र 19 मार्च 2021 को सक्षम न्यायालय को सौंपा था। विवेचनाअधिकारी द्वारा सौंपे गए आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की कोर्ट ने मुकदमें की सुनवाई शुरू की।

शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने मुकदमें में 19 अगस्त 2021 से एक मार्च 2024 तक साक्ष्यों का परीक्षण कर घटना में अभियुक्तगणों को दोषी करार देते हुए 17 मई 2024 को निर्णय सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोर्ट ने अभियुक्तगणों की सजा पर अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस सुनने के बाद अभियुक्तगणों को बीस-बीस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए एक-एक लाख के अर्थदंड से दंडित किया है। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि अर्थदंड अदा न करने की स्थित अभियुक्तगणों को दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतना होगा।