Patna

May 30 2024, 17:59

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, राजद जीरो था और जीरो है और जीरो ही रहेगा

पटना – लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया। इस बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। इसमे पर शक की कोई गुंजाइश नहीं है।

कहा कि पूरे देश के जनता से अपील करता हूं कि भारी वोट से एनडीए के उम्मीदवारों को जिताइए। देश में मोदी की सरकार बन रही है। मोदी को जीतने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है। राजद जीरो था जीरो है और जीरो ही रहेगा। हम लोग भारी वोट से जीत रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि पाटलिपुत्र और पटना साहिब की सीट भी हम लोग जीत रहे हैं। मेरा सब लोगों से अपील है खास करके राजधानीवासियों से कि एनडीए के पक्ष में वोट करें। हमारे उम्मीदवारों को जिताये। पूरे देश में विपक्षियों में फ्रस्ट्रेशन है। पिछली बार राजद हो गया था जीरो, इस बार ममता हो जाएगी जीरो, अखिलेश यादव भी हो जाएंगे जीरो। इस बार बहुत सी एनडीए एलाइंस की पार्टी जीरो पर आउट हो जाएगी। आएंगे मोदी, जीतेंगे मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम लोग को पूरा भरोसा है कि देश की जनता बदलाव करेंगी। इसपर शाहनवाज ने कहा मल्लिकार्जुन गिनती गिन रहे। खरगे साहब अब मोदी कितनी सीट जीत रहे है ये गिनती करे। खड़गे साहब अपनी चिंता करें। इस चुनाव के बाद कांग्रेसी खड़गे साहब को हटा देंगी। 

प्रधानमंत्री साधना करें, तभी कांग्रेस को दिक्कत। कांग्रेस नहीं चाहती कि कोई सनातनी हिंदू धर्म का व्यक्ति अपने धर्म पर चले। प्रधानमंत्री अपने धर्म पर चल रहे है इसमें भी कांग्रेस को ऐतराज है। 

ममता बनर्जी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी साधना करें लेकिन मीडिया को दूर रखें। इसपर शाहनवाज ने कहा कि क्या ममता से पूछ कर नरेंद्र मोदी साधना करेंगे। ममता बनर्जी मीडिया का कवरेज पाने के लिए पैर में प्लास्टर लगा लेती है। इस बार उल्टा खेल हो गया ममता बनर्जी के साथ। इस बार राजद की तरह ममता बनर्जी भी जीरो पर आउट हो जाएंगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 13:55

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, 300 सीट से ज्यादा सीट जीत इंडिया गठबंधन की बनने जा रही सरकार

पटना – लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण मे है। 1 जून को अंतिम सातवें चरण का मतदान होना है। वहीं 4 जून को मतो की गिनती होगी। उससे पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से केन्द्र मे अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। सत्ताधारी एनडीए जहां 400 सीट के पार का दावा कर रही है। वहीं विपक्ष 300 से ज्यादा सीट जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने का दावा कर रही है। 

इसी कड़ी में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और 300 सीट से ज्यादा हम लोग जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री की तीन महबूबा उनको सत्ता में आने से रोक रही है। वह तीन महबूबा है महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी। इन तीनों से प्रधानमंत्री को प्रेम है और यही तीनों महबूबा मुझको सत्ता में आने से रोक चुकी है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन से हमने कहा है कि 4 जून के बाद से चाचा हमारे निर्णय लेंगे। उस दिन से वह चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं और सरकार का काम राज्यपाल देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं निर्देश जारी कर रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि जदयू अपनी सीटों पर लगी हुई है और भाजपा अपनी सीटों पर लगी हुई है। यह अंतर दिख रहा है कि 4 जून के बाद बड़ा फैसला होगा।

 

प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो ध्यान लगाए लेकिन मीडिया और कैमरा को दूर रखें। जिससे बाधा नहीं उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने और शूटिंग करने जा रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 11:24

पीएम और गृह मंत्री के प्रहार से तिलमिला गया है विपक्ष, 6 चरण के चुनाव के बाद उखड़ चुकी है उनकी सांस : प्रभाकर मिश्रा

डेस्क : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। जिसके प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम जाएगा। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है। इसी बीच बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का बड़ा बयान सामने आया है। 

उन्होंने कहा है कि चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज प्रचार भी होगा और परिवार वादी दलों पर प्रहार भी होगा। इस चुनाव की एक खास बात यह भी है कि घमंडिया गठबंधन की नीति और उनके नेता बेनकाब हो चुके हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रहार से विपक्षी दलों के नेता तिलमिलाए हुए हैं। विपक्ष कि सांस 6 चरणों में ही उखड़ चुकी है और अंतिम चरण में घमंडिया गठबंधन की सांस थमने वाली है। 

कहा है कि असल में एनडीए गठबंधन के नेता चुनाव में ना प्रचार करते हैं ना प्रहार। सिर्फ जनता से संवाद करते हैं। वही संवाद विपक्ष के लिए प्रहार हो जाता है क्योंकि जनता से संवाद सच पर आधारित होता है। यह सच है कि विपक्षी कुनबा परिवारवादी भ्रष्टाचारियों और तुष्टिकरण पर चलने वालों की जमावड़ा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 30 2024, 10:19

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के दिए आदेश

पटना - मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में पटना के जिलाधिकारी ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है। स्कूल बंद करने को लेकर तत्काल समुचित कार्रवाई करें 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने की आदेश दिए थे। उसके बाद कल रात एक आदेश निकल गया पटना के जिलाधिकारी की तरफ से। 

जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल बंद करने को लेकर अपने स्तर से कार्रवाई करें और तुरंत जिला पदाधिकारी को सूचित करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 29 2024, 21:33

फ्रेजर रोड की सूर्य अपार्टमेंट के 10वा तल्ले पर लगी आग, प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

राजधानी में भीषण गर्मी के बीच आग लगी की घटनाएं भी लगातार हो रही है राजधानी के फ्रेजर रोड के सूर्य अपार्टमेंट के 9 में मंजिले पर अपार्टमेंट में आग लग गई आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है लेकिन 10 में मंजिल पर आग लगे होने के कारण आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 20 से अधिक दमकल के गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है आग बुझाने का काम चल रहा है अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी के भी जान माल का नुकसान होने खबर नहीं है दमकल के हाइड्रोलिक सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

पटना से मनीष

Patna

May 29 2024, 17:59

गठबन्धन का 'आइडिया ऑफ इंडिया' सबका साथ-सबका विकास, जबकि इंडी गठबन्धन का सिर्फ 'एम-वाई' : एनडीए

पटना  : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने आज कहा कि एक जून को सातवें चरण का मतदान होना है। हमें यह समझना होगा कि एनडीए गठबन्धन और इंडी गठबन्धन का 'आइडिया ऑफ इंडिया' क्या है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि एनडीए गठबन्धन का आइडिया ऑफ इंडिया सबका साथ-सबका विकास है जबकि इंडी गठबन्धन का सिर्फ मुसलमान है।

भाजपा मीडिया सेंटर में एनडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आलोक ने कहा कि इंडी गठबंधन के दलों को समझना चाहिये कि तुष्टीकरण की राजनीति करते -करते वे कहाँ तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर पहले भी देश का बंटवारा हो चुका है और एक बार फिर इनका आइडिया इस देश को नष्ट करने वाला है।

उन्होंने बिना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि दिल्ली के शहजादे हों या यहां के दोनो शहजादे मुसलमान आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन तक करने की बात कर चुके हैं।

उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मे कई कुशाग्र बुद्धि के लोग पैदा हो चुके हैं जिनका नाम आज भी लोग याद करते हैं, लेकिन 70 साल में देश मे एक ऐसा 'दुर्लभ मूर्ख' भी पैदा हुआ जो वर्षो पुरानी पार्टी को रसातल में ले गया। 2009 में जिस कांग्रेस पार्टी के 206 सांसद थे वह 52 पर इससे पहले 44 पर आ गयी और इस बार 40 से भी नीचे आ जाएगी।

साफ लहजे में श्री आलोक ने कहा कि ऐसा नहीं कि उनका हमसे अलग विचारधारा इसलिए यह बातें हम कह रहे है, स्थिति ऐसी है। आज देश की जनता स्वयं तय कर और संभल  रही है कि देश को दुर्लभ मूर्ख चाहिये कि अद्भुत नेतृत्व वाला पीएम चाहिए जो 23 साल में 23 मिनट छुट्टी नहीं ली। वैसे चार जून को  रिजल्ट आने के बाद ये शहजादे देश छोड़ेंगे, खटाखट, खटाखट।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की 40 सीट के साथ देश मे एनडीए का 400 पार करना तय है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनना सुनिश्चित है।

इधर, प्रेस वार्ता में जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने  राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के शहजादे सालों भर ए टू जेड की बात करते है और जब चुनाव आया तो एम वाई की बात करने लगे। और वाई भी उनके परिवार तक ही सीमित रहता है। उन्होंने कहा कि देश मे कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिसके आठ सदस्य पार्लियामेंट्री  बने हों। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव में इस परिवार का एक सदस्य जरूर होता है।

श्री मंडल ने साफ लहजे में कहा कि इन्हें यादव भी ऐसा चाहिए जो इनका झोला ढो सके। वे किसी यादव को बड़ा नेता नहीं बनना पसंद करते। हाल में ही पूर्णिया में पप्पू यादव के साथ क्या हुआ। शहजादे इतने मजबूर हो गए कि ये पूर्णिया में एनडीए को वोट देने तक की अपील कर दी।

उन्होंने कहा कि आज पटना विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या पर किसी राजद के नेता का मुंह नही खुल रहा, क्योंकि आरोपी यादव जाति का है।

इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह प्रभारी सूरज पांडेय ,  प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर, सुमित शशांक उपस्थित रहे।

Patna

May 29 2024, 14:44

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर किए गए कटाक्ष पर भड़के चिराग पासवान, कही यह बात

पटना - राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री  पर दिये गए ब्यान कि नरेन्द्र मोदी को परमात्मा ने सिर्फ अडाणी-अंबानी की मदद के लिए पैदा किया है पर चिराग ने कहा  प्रधानमंत्री को 140 करोड़ देशवासियों जिस तरह से गरीब कल्याणकारी की योजनाओं से उनका मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया है।

कहा कि जिन लोगों ने गरीबी हटाओ के नारे को देते रहे पर गरीबी हटाना तो दूर गरीबों को हटाने के लिए इन लोगों ने रणनीतियां तैयार करने शुरू की। आज मेरे प्रधानमंत्री का साथ क्यों गांव में बैठी वह महिलाएं क्यों नहीं देगी। जिसके लिए उन्होंने शौचालय बनाया। क्यों वह महिलाएं साथ नहीं देगी जिनके लिए उज्वला के माध्यम से इन्होंने गैस कनेक्शन देने का काम किया।

आज से पहले बीमारी घर में आती थी तो लोग अपनी जमीन गिरवी रखकर महिला अपने जेवर रखकर इलाज कराती थी। वह परिवार जिनको पांच-पांच लाख रुपये आयुष्मान के माध्यम से मुख्य इलाज मिला क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ नहीं देगा। वह 81 करोड लोग जिनका प्रतिमाह 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने मिल रहा है क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ नहीं देगा। वह गरीब किसान जिसको किसान सम्मन निधि के द्वारा डायरेक्ट खाते में पैसे आ रहा है क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ जब मेरे प्रधानमंत्री ने देश के बड़ी आबादी के लिए जब इतने कार्य किए हैं तो यह विश्वास हम लोगों का है और इस विश्वास को वह लोग नहीं समझ पाएंगे। जिन लोगों ने इन लोगों को सिर्फ लूटने का काम किया है।

लगातार गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे परेशान हो रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही है इस बात को बिहार सरकार सुनिश्चित करें। ऐसी घटना जिस तरीके से स्वाभाविक रूप से गर्मी बढ़ रही और बच्चों के स्कूल में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए अगर छुट्टी की घोषणा करनी चाहे तो वह भी करनी चाहिए। जो भी अधिकारी इसमें है बाधक है उसे पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 29 2024, 13:37

पटना के जनसभा में योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के नेता शकील अहमद का पलटवार, कहा-विकास की क्यों नही करते बात

पटना – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटना में आयोजित सभा में कहा था कि बीजेपी गौ रक्षक पार्टी है। गौ रक्षा के लिए आप लोग बीजेपी को वोट दीजिए। योगी के उस बयान पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान अपनी प्रतिक्रिया दिया है और कहा कि भाजपा  विकास के मुद्दे पर वोट क्यों नहीं मांग रही।

कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर देश में वोट की अपील कर रही है। देश में युवा बेरोजगार है। गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है, उसपर बीजेपी बात नहीं कर रही। योगी आदित्यनाथ देश के जनता के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। जनता का पेट भाषण से नहीं राशन से भरता है।भाजपा नेता का इस देश के एकता अखंड का तोड़ने को लेकर इतिहास में बीजेपी का नाम दर्ज किया जाएगा।

कांग्रेस और राजद में औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी सभा पटना में बात कही थी। जिस पर शकील अहमद ने कहा योगी आदित्यनाथ अज्ञानी आदमी है। देश में सोने पर 3% टैक्स लगता है और आटा चावल किताब कॉपी पर 18%। आज सत्ता में रह कर बीजेपी के लोग को राहत देने की जगह टैक्स लग रही है।। कांग्रेस और राजद अंग्रेज के रास्ते पर चलने वाली पार्टी बता रही है। 5 किलो अनाज जनता को दे रहे हैं मगर उसे अनाज को बनाने के लिए जो समान है। उस पर टैक्स लगा के लोगों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ नफरत फैलाने के सिवा बीजेपी और कुछ काम नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कांग्रेस औरंगजेब के रास्ते पर नहीं चल रही है बीजेपी उसी रास्ते पर चल रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 29 2024, 13:36

4 जून का रिजल्ट देखकर तेजस्वी यादव को जाना पड़ सकता है हॉस्पिटल : डॉ. संजय जायसवाल
पटना : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 4 जून को लोकसभा का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी यादव को अस्पताल जाना पड़ सकता है।

आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के सही मायने में मसीहा है और जो सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं वही पीएम पर बकवास बयान दे सकते हैं।

वही तेजस्वी यादव के द्वारा ये कहे जाने पर कि 4 जून के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे इसको लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि 4 जून के बाद तेजस्वी यादव भारत में रहेंगे या छुट्टी मनाने सिंगापुर जाएंगे या इटली जाएंगे। तेजस्वी यादव अपना चिंता करें, लेकिन जो स्थिति अभी है उसके बाद सचमुच में उनको अस्पताल की जरूरत पड़ेगी 4 जून का रिजल्ट देखकर।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के द्वारा योगी आदित्यनाथ पर बयान दिए जाने पर संजय जायसवाल ने बयान देते हुए कहा जिस तरह से अपहरण कर्ताओं और हत्यारो को राष्ट्रीय जनता दल सहयोग करती रही है, वैसे लोगों के लिए योगी आदित्यनाथ बर्दाश्त के लायक हो ही नहीं सकते।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 29 2024, 10:31

छात्र हर्ष राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, इस मामले को लेकर घटना को दिया गया था अंजाम

पटना : पटना लॉ कॉलेज में दिन दहाड़े छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है और कई लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। प्रारंभिक तौर पर पिछले साल डांडिया नाइट के समय विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आई है। कहा कि जो अभियुक्त पकड़ा गया है वह लाइनर का काम किया था। मामले की जांच के साथ-साथ अन्य़ लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस की हरबिंदु पर जांच चल रही है। पटना से मनीष प्रसाद