गठबन्धन का 'आइडिया ऑफ इंडिया' सबका साथ-सबका विकास, जबकि इंडी गठबन्धन का सिर्फ 'एम-वाई' : एनडीए

पटना  : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने आज कहा कि एक जून को सातवें चरण का मतदान होना है। हमें यह समझना होगा कि एनडीए गठबन्धन और इंडी गठबन्धन का 'आइडिया ऑफ इंडिया' क्या है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि एनडीए गठबन्धन का आइडिया ऑफ इंडिया सबका साथ-सबका विकास है जबकि इंडी गठबन्धन का सिर्फ मुसलमान है।

भाजपा मीडिया सेंटर में एनडीए के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आलोक ने कहा कि इंडी गठबंधन के दलों को समझना चाहिये कि तुष्टीकरण की राजनीति करते -करते वे कहाँ तक पहुंच गए। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर पहले भी देश का बंटवारा हो चुका है और एक बार फिर इनका आइडिया इस देश को नष्ट करने वाला है।

उन्होंने बिना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि दिल्ली के शहजादे हों या यहां के दोनो शहजादे मुसलमान आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन तक करने की बात कर चुके हैं।

उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मे कई कुशाग्र बुद्धि के लोग पैदा हो चुके हैं जिनका नाम आज भी लोग याद करते हैं, लेकिन 70 साल में देश मे एक ऐसा 'दुर्लभ मूर्ख' भी पैदा हुआ जो वर्षो पुरानी पार्टी को रसातल में ले गया। 2009 में जिस कांग्रेस पार्टी के 206 सांसद थे वह 52 पर इससे पहले 44 पर आ गयी और इस बार 40 से भी नीचे आ जाएगी।

साफ लहजे में श्री आलोक ने कहा कि ऐसा नहीं कि उनका हमसे अलग विचारधारा इसलिए यह बातें हम कह रहे है, स्थिति ऐसी है। आज देश की जनता स्वयं तय कर और संभल  रही है कि देश को दुर्लभ मूर्ख चाहिये कि अद्भुत नेतृत्व वाला पीएम चाहिए जो 23 साल में 23 मिनट छुट्टी नहीं ली। वैसे चार जून को  रिजल्ट आने के बाद ये शहजादे देश छोड़ेंगे, खटाखट, खटाखट।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की 40 सीट के साथ देश मे एनडीए का 400 पार करना तय है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनना सुनिश्चित है।

इधर, प्रेस वार्ता में जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने  राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के शहजादे सालों भर ए टू जेड की बात करते है और जब चुनाव आया तो एम वाई की बात करने लगे। और वाई भी उनके परिवार तक ही सीमित रहता है। उन्होंने कहा कि देश मे कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिसके आठ सदस्य पार्लियामेंट्री  बने हों। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव में इस परिवार का एक सदस्य जरूर होता है।

श्री मंडल ने साफ लहजे में कहा कि इन्हें यादव भी ऐसा चाहिए जो इनका झोला ढो सके। वे किसी यादव को बड़ा नेता नहीं बनना पसंद करते। हाल में ही पूर्णिया में पप्पू यादव के साथ क्या हुआ। शहजादे इतने मजबूर हो गए कि ये पूर्णिया में एनडीए को वोट देने तक की अपील कर दी।

उन्होंने कहा कि आज पटना विश्वविद्यालय में छात्र की हत्या पर किसी राजद के नेता का मुंह नही खुल रहा, क्योंकि आरोपी यादव जाति का है।

इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह प्रभारी सूरज पांडेय ,  प्रदेश प्रवक्ता प्रीति शेखर, सुमित शशांक उपस्थित रहे।
राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर किए गए कटाक्ष पर भड़के चिराग पासवान, कही यह बात

पटना - राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री  पर दिये गए ब्यान कि नरेन्द्र मोदी को परमात्मा ने सिर्फ अडाणी-अंबानी की मदद के लिए पैदा किया है पर चिराग ने कहा  प्रधानमंत्री को 140 करोड़ देशवासियों जिस तरह से गरीब कल्याणकारी की योजनाओं से उनका मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया है।

कहा कि जिन लोगों ने गरीबी हटाओ के नारे को देते रहे पर गरीबी हटाना तो दूर गरीबों को हटाने के लिए इन लोगों ने रणनीतियां तैयार करने शुरू की। आज मेरे प्रधानमंत्री का साथ क्यों गांव में बैठी वह महिलाएं क्यों नहीं देगी। जिसके लिए उन्होंने शौचालय बनाया। क्यों वह महिलाएं साथ नहीं देगी जिनके लिए उज्वला के माध्यम से इन्होंने गैस कनेक्शन देने का काम किया।

आज से पहले बीमारी घर में आती थी तो लोग अपनी जमीन गिरवी रखकर महिला अपने जेवर रखकर इलाज कराती थी। वह परिवार जिनको पांच-पांच लाख रुपये आयुष्मान के माध्यम से मुख्य इलाज मिला क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ नहीं देगा। वह 81 करोड लोग जिनका प्रतिमाह 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने मिल रहा है क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ नहीं देगा। वह गरीब किसान जिसको किसान सम्मन निधि के द्वारा डायरेक्ट खाते में पैसे आ रहा है क्यों वह मेरे प्रधानमंत्री का साथ जब मेरे प्रधानमंत्री ने देश के बड़ी आबादी के लिए जब इतने कार्य किए हैं तो यह विश्वास हम लोगों का है और इस विश्वास को वह लोग नहीं समझ पाएंगे। जिन लोगों ने इन लोगों को सिर्फ लूटने का काम किया है।

लगातार गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे परेशान हो रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही है इस बात को बिहार सरकार सुनिश्चित करें। ऐसी घटना जिस तरीके से स्वाभाविक रूप से गर्मी बढ़ रही और बच्चों के स्कूल में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए अगर छुट्टी की घोषणा करनी चाहे तो वह भी करनी चाहिए। जो भी अधिकारी इसमें है बाधक है उसे पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद
पटना के जनसभा में योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के नेता शकील अहमद का पलटवार, कहा-विकास की क्यों नही करते बात

पटना – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटना में आयोजित सभा में कहा था कि बीजेपी गौ रक्षक पार्टी है। गौ रक्षा के लिए आप लोग बीजेपी को वोट दीजिए। योगी के उस बयान पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान अपनी प्रतिक्रिया दिया है और कहा कि भाजपा  विकास के मुद्दे पर वोट क्यों नहीं मांग रही।

कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर देश में वोट की अपील कर रही है। देश में युवा बेरोजगार है। गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है, उसपर बीजेपी बात नहीं कर रही। योगी आदित्यनाथ देश के जनता के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। जनता का पेट भाषण से नहीं राशन से भरता है।भाजपा नेता का इस देश के एकता अखंड का तोड़ने को लेकर इतिहास में बीजेपी का नाम दर्ज किया जाएगा।

कांग्रेस और राजद में औरंगजेब की आत्मा आ चुकी है योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी सभा पटना में बात कही थी। जिस पर शकील अहमद ने कहा योगी आदित्यनाथ अज्ञानी आदमी है। देश में सोने पर 3% टैक्स लगता है और आटा चावल किताब कॉपी पर 18%। आज सत्ता में रह कर बीजेपी के लोग को राहत देने की जगह टैक्स लग रही है।। कांग्रेस और राजद अंग्रेज के रास्ते पर चलने वाली पार्टी बता रही है। 5 किलो अनाज जनता को दे रहे हैं मगर उसे अनाज को बनाने के लिए जो समान है। उस पर टैक्स लगा के लोगों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ नफरत फैलाने के सिवा बीजेपी और कुछ काम नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कांग्रेस औरंगजेब के रास्ते पर नहीं चल रही है बीजेपी उसी रास्ते पर चल रही है।

पटना से मनीष प्रसाद
4 जून का रिजल्ट देखकर तेजस्वी यादव को जाना पड़ सकता है हॉस्पिटल : डॉ. संजय जायसवाल
पटना : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 4 जून को लोकसभा का रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी यादव को अस्पताल जाना पड़ सकता है।

आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि पीएम मोदी गरीबों के सही मायने में मसीहा है और जो सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं वही पीएम पर बकवास बयान दे सकते हैं।

वही तेजस्वी यादव के द्वारा ये कहे जाने पर कि 4 जून के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे इसको लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि 4 जून के बाद तेजस्वी यादव भारत में रहेंगे या छुट्टी मनाने सिंगापुर जाएंगे या इटली जाएंगे। तेजस्वी यादव अपना चिंता करें, लेकिन जो स्थिति अभी है उसके बाद सचमुच में उनको अस्पताल की जरूरत पड़ेगी 4 जून का रिजल्ट देखकर।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के द्वारा योगी आदित्यनाथ पर बयान दिए जाने पर संजय जायसवाल ने बयान देते हुए कहा जिस तरह से अपहरण कर्ताओं और हत्यारो को राष्ट्रीय जनता दल सहयोग करती रही है, वैसे लोगों के लिए योगी आदित्यनाथ बर्दाश्त के लायक हो ही नहीं सकते।

पटना से मनीष प्रसाद
छात्र हर्ष राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, इस मामले को लेकर घटना को दिया गया था अंजाम

पटना : पटना लॉ कॉलेज में दिन दहाड़े छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है और कई लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। प्रारंभिक तौर पर पिछले साल डांडिया नाइट के समय विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आई है। कहा कि जो अभियुक्त पकड़ा गया है वह लाइनर का काम किया था। मामले की जांच के साथ-साथ अन्य़ लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस की हरबिंदु पर जांच चल रही है। पटना से मनीष प्रसाद
हम लोग एनडीए के ईमानदार और वफादार सहयोगी, पीएम मोदी हमेशा रहेंगे हमारे नेता : पशुपति पारस

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आज अपने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस-वार्ता का आयोजन कर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि देश में 6 चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है और आखरी चरण का चुनाव होने वाला है। 

पारस ने कहा कि हमारी पार्टी को भले ही एक सीट भी ना मिली हो, लेकिन हम लोग एनडीए के ईमानदार और वफादार सहयोगी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के जो भी उम्मीदवार हैं उनके साथ हमारी पार्टी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खड़ी है और देश में नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई प्रधानमंत्री नहीं है। 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछली बार बिहार में हमने 39 सीट लाया था इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि एनडीए 40 में 40 लाए। हमें टिकट नहीं मिला हमारे साथ अन्याय हुआ है। लेकिन देश के हित में नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और हमेशा रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के सीएम नीतीश एकबार फिर मारेंगे पलटी पर चिराग ने किया पलटवार, कहा-हार के डर से बोल सीएम के नाम का कर रहे गलत प्रचार

पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा ये बयान देने की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे पार्टी को बचाने के लिए चिराग ने कहा कि आप अपनी हार से इतना ज्यादा डर गए हैं कि अब मुख्यमंत्री का नाम कहीं ना कहीं वोटर को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उनकी कोशिश है कि आखिरी चरण के मतदान में वोटर को प्रभावित कर दिया जाए यह कहकर कि चुनाव के बाद इधर आएंगे ही। जबकि मेरे मुख्यमंत्री बार-बार डंके की चोट पर इस बात को कह चुके हैं कि अब इन लोगों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है। उसके बाद इन बातों का या मेरे मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत इस्तेमाल करना कहां तक उचित है। 

कहा कि अगर आपको अपनी रणनीति पर विश्वास नहीं है। अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं है कि जो कैंपेनिंग आप ने किया है जनता उस कैंपेन में आपका साथ देगी। इसलिए आप लोगों को भ्रमित करने की सोच के साथ मेरे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता यह बात पूरी तरीके से समझती है। आप लाख बोल लीजिए चुनाव के बाद यह होगा वह होगा, लेकिन कुछ नहीं होगा। चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होगा और उसमें भी एनडीए की सरकार आएगी इसमें कोई दो मत नहीं।वही

राजधानी में लॉ स्टूडेंट की हुई हत्या पर चिराग पासवान ने कहा कि हत्या जैसे जधन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में मेरी भी मांग बिहार सरकार से है कि इसकी जांच हो मेरी जानकारी में जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी भी आज हुई है। शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के घटना को अंजाम दिया जाना इस तरीके की घटना के लिए कोई स्थान नहीं। ऐसे में कारण कोई भी हो जो भी दोषी हो ना सिर्फ उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि उसकी कड़ी से करी उसकी सजा दी जानी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

आगामी गतका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन को लेकर बैठक की गई

पटना - गतका एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, महासचिव भोला कुमार थापा , बिहार के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव के मौजूदगी में संघ के बैठक का आयोजन हुआ। 

जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।बिहार के विभिन्न जिलों में गतका खेल का और उच्च स्तरीय विकास कैसे हो अभी निर्णायक एवं प्रशिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी किस तरह से की जाए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत गतका खेल में बिहार के खिलाड़ियों की सहभागिता को लेकर भी चर्चा हुई।  

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिले से खिलाड़ी पटना आ रहे हैं। 

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के 14 में जो आए हैं वह 24 में जाएंगे बयान पर लेसी सिंह का पलटवार, वो भविष्यवक्ता हैं क्या

पटना : तेजस्वी यादव के बयान की 14 में जो आए हैं वह 24 में जाएंगे पर जदयू नेत्री लेसी सिंह ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा की वह भविष्यवक्ता है क्या? जनता मालिक है लोकतंत्र में। जनता जो चाहेगी वही होगा।

NDA के पक्ष में जनता मन बना चुकी है। वर्तमान एनडीए के पक्ष में जनता मतदान कर रही। अब लास्ट चरण है। जनता का मूड और समर्थन स्पष्ट है। इसलिए जो भविष्यवक्ता वह अपना भविष्यवाणी करते रहे। 4 तारीख को सभी जो भविष्यवक्ता है वह सामने आ जाएगा। जनता के समर्थन की सच्चाई है कि भविष्यवक्ता की सच्चाई कितनी सही हैं । 

अमित शाह ने कहा है कि 40 सीट भी राहुल गांधी को नहीं आएगी। इस पर लेसी सिंह ने कहा वह सही कह रहे हैं। उनको देश की जनता उनके परिवार कांग्रेस को चार पांच दशक तक देश में शासन चलाने का समर्थन दिया। इधर भी 10 साल रहे और लोगों का परिवारवाद और भ्रष्टाचार से अलग हो ही नहीं सकते। 

देश की जनता समझ चुकी है। इसलिए 40 तो बहुत हो गया उससे भी बहुत कम आएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के विरोध में आज छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज


पटना : लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में आज सैकड़ो की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे। 

बीएन कॉलेज से निकले हुए छात्र कारगिल चौक पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को कारगिल चौक पर तैनात किया गया था।

छात्रों के प्रदर्शन को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र नही माने।

जिसके बाद छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इससे पहले छात्रों ने आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पटना से मनीष प्रसाद