अंबेडकर नगर:पुरानी रंजिश में दुकानदार की पिटाई,मामला पहुंचा थाने
पुरानी रंजिश में बाइक सवार तीन युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दिया, जिसमें दुकानदार को चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के पत्राभार गांव निवासी सुनील यादव की रामनगर पुरानी बाजार में निखिल विल्डिंग मैटेरियल नाम से दुकान है।मंगलवार को सुनील यादव अपनी दुकान पर बैठे थे।
आरोप है कि इसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे।पिटाई में सुनील यादव को शरीर के कई हिस्से में चोटे आई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी वैभव यादव पुत्र दशरथ गिरजेश यादव पुत्र अज्ञात एवं एक अन्य अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अंबेडकर नगर: झांसा देकर शातिरों ने ठगे रुपए..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अंबेडकर नगर।
रुपये निकालकर बैंक से बाहर आए विद्यालय लिपिक को दो लाख रुपये का झांसा देकर 50 हजार की नकली करेंसी थमा कर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अर्जुन प्रसाद आलापुर के रामनगर कस्बे के बहरामपुर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगभग साढ़े तीन बजे अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाले। बैंक से उन्हें 500 रुपये की एक गड्डी मिली थी। वह जैसे ही बैंक से बाहर आए तो उनके पास दो युवक पहुंचे और उन्हें ज्यादा रुपयों का झांसा देते हुए बोले कि दोनों ने कहीं से दो लाख रुपये चुराए हैं। दो लाख रुपये ले लीजिए और अपने खाते में बाद में जमा कर लीजिएगा। मौके पर निकाला गया 50 हजार रुपया हमको दे दीजिए। शेष रुपये बाद में हम ले लेंगे। लालच में फंसे लिपिक शातिर युवकों के झांसे में आ गए। दोनों ठग युवकों ने लिपिक को 500-500 रुपये की चार गड्डियां पकड़ा दीं और लिपिक द्वारा निकाले गए 50 हजार रुपये लेकर भाग गए। लिपिक घर पहुंचकर देखा तो सभी नोट नकली थे। आनन फानन आलापुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। निरीक्षक राकेश ने बताया कि बैंक के साथ ही कस्बे में लगे सीसी कैमरों के जरिए ठगी करने वाले युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर: बारात में डांस के दौरान चले लात घूंसे,लाठी डंडे..पुलिस तक जा पहुंचा मामला..और फिर...
दरवाजे पर आई बारात में बारातियों और गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया।जमकर लाठी डंडों और लात घूंसो से मारपीट हुई,नतीजे में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं।मामला पुलिस तक पहुंचा और
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र अहिरौली के गांव भवानीपुर के मजरे चितवईयां के रंजीत कुमार की बहन की शादी में इब्राहिमपुर से बारात आई थी।देर रात द्वारपूजा कार्यक्रम के दौरान बाराती हंसी खुशी के माहौल में डांस कर रहे थे। इसी बीच कन्या पक्ष के गांव के विनय कुमार व बारात में आए इब्राहिमपुर के गांव दुर्गापुर के रविकांत के बीच डांस को लेकर विवाद हो गया। नाराज रविकांत गाली देने लगा। विरोध करने पर विनय पर हमला कर दिया। बचाव करने पहुंचे प्रवेश पर भी हमला कर दिया, इससे दोनों घायल हो गए। मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। विनय की तहरीर पर पुलिस ने इब्राहिमपुर थाने के दुर्गापुर गांव निवासी रविकांत, ऋषव,अभिनव और सूरज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अंबेडकर नगर:मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की मौत..आरोपियों को पुलिस ने दिखाई जेल की राह
सड़क पटाई के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला कमलेश (70) की इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस ने आरोपी सुनील एवं उसकी चाची सीता के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर थाना अंतर्गत सिकरोहर गांव में प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर पैमाइश के बाद जेसीबी मशीन से चकमार्ग की पटाई के दौरान गांव के राजाराम के घर के पास चकमार्ग को अधिक चौड़ा करने को लेकर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
आरोप है कि सुनील एवं उसकी चाची सीता ने राजाराम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में आए राजाराम की पत्नी कमलेश को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राजाराम की तहरीर लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार की सुबह गंभीर रूप से घायल महिला कमलेश (70) वर्ष की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इससे परिवार में कोहराम मच गया। सीओ सुरेश कुमार मिश्र ने गांव पहुंचे ग्रामीणों से मामले के बारे में पूछताछ कर पुलिसकर्मियों को जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने के साथ ही जेल भेज दिया गया
अंबेडकर नगर:झगड़े का निकला दर्दनाक अंजाम...घर से कुछ मीटर दूर मिला पति का शव
पत्नी से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर घर से निकले युवक का महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चरी के खेत से संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने सब देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मामला टांडा कोतवाली अंतर्गत रामपुर कला गांव का है।जहां 38 वर्षीय अशोक का बीती शाम को पत्नी से झगड़ा हुआ जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया। बुधवार सुबह अशोक का शव घर से कुछ दूर स्थित चरी के खेत से बरामद हुआ।शव पर चोट के कोई निशान दिखाई नहीं पड़ रहे थे,हालांकि प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक नाक से खून निकला हुआ दिखाई पड़ा।
इस संबंध में मृतक के भाई राज कपूर ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं सूचना पर पहुंचे कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।
अंबेडकरनगर में सहचर सेवा समिति ने बड़े मंगल पर किया आयोजन, पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया प्रसाद वितरण
ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल को जलालपुर में सहचर सेवा समिति के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने हिस्सा लेते हुए श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा।विशाल माता जागरण समिति एवम सहचर सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने 46 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी के बावजूद जमकर उत्साह दिखाया और सुन्दर काण्ड से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन घंटो तक राहगीरों के बीच प्रसाद शरबत वितरण के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन समिति से जुड़े भाजपा नेता डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल बड़े मंगलवार पर  कार्यक्रम कर श्री हनुमान जी की कृपा से आम जनमानस को प्रसाद वितरण किया जाता है, इस प्रकार सेवा कार्य कार्यक्रम से आम जनमानस की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। बीते कई वर्षों से अनवरत आयोजन का हिस्सा बन रहे सभासद अनुज सोनकर ने कहा कि बजरंगबली की कृपा से ही संकटों का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती है,साथ ही सेवा भाव से किए गए कार्यों से पुण्यलाभ भी होता है,ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेवा भाव से आगे आना चाहिए। आयोजन से जुड़े संस्था अध्यक्ष बीजेपी नेता पंकज वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नगर जलालपुर के व्यस्ततम चौराहे में शुमार जमालपुर चौराहे समेत अन्य प्रमुख चौराहे पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करने की बात कही ।
इस अवसर पर सभासद आशीष सोनी,विपिन पाण्डेय, सुलभ वर्मा, प्रवीण अग्रहरी, अमन वर्मा, दीपेश चतुर्वेदी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे
अंबेडकर नगर:विवाहिता की प्रेमी संग ससुरालियों ने की विदाई..सुखांत रहा मामला
शादी के बाद लड़की की ससुराल मिलने पहुंचा प्रेमी ससुरालियों को हुआ शक,रिश्तेदार बनकर आए प्रेमी को बनाया बंधक विवाहिता ने प्रेम प्रसंग को स्वीकारा तो पति ने किया साथ रहने से इंकार लिखापढ़ी के साथ हुई प्रेमी के साथ विवाहिता की विदाई

अंबेडकर नगर:डीएम एसपी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण,दिए निर्देश
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक अमले और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा संबंधी व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की ताकीद की।
आपको बता दे कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है।
सुरक्षा संबंधी व्यवस्था तथा इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश  सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने  राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद सुरक्षा बल के जवानों और व्यवस्था में तैनात कर्मचारियो से  वार्ता की और इंतजामों की बाबत दिशा निर्देश दिए।
अंबेडकर नगर:अब तक सोलह लाख बनाए जा चुके आभा खाते..खुद ऐसे करें अप्लाई..
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से चलाए जा रहे आभा कार्ड बनाने के अभियान में अब तेजी आ रही है। अब तक सोलह लाख लोगों के आभा स्वास्थ्य खाते बनाए जा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा आभा कार्ड बनाने के कार्य तेजी के साथ किया जा रहा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) नाम से एक प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है,जो हर पंजीकृत भारतीय नागरिक का मेडिकल इतिहास रखेगा।इसको बनाने की जिम्मेदारी एएनएम, आशा बहू के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी गई है। जनपद के 28 लाख नागरिकों की आभा आईडी बनाई जानी है। अब तक 16 लाख लोगोंं का हेल्थ अकाउंट बनाया जा चुका है।
सीएमओ ने बताया कि आभा कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। नागरिक खुद भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के जरिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

वहीं यह कार्ड किसी भी नागरिक द्वारा खुद भी बनवाया जा सकता है। इसके लिए एबीडीएम डाॅट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी,जिस के बाद की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक 14 अंक का नंबर जारी होगा, जिसके माध्यम से कार्ड धारक कहीं भी अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
अंबेडकर नगर:फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव,फैली सनसनी
संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव,फैली सनसनी बसखारी थाना क्षेत्र की घटना,मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस अधिकारियों ने किया दौरा,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस