तेजस्वी के सीएम नीतीश एकबार फिर मारेंगे पलटी पर चिराग ने किया पलटवार, कहा-हार के डर से बोल सीएम के नाम का कर रहे गलत प्रचार

पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा ये बयान देने की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे पार्टी को बचाने के लिए चिराग ने कहा कि आप अपनी हार से इतना ज्यादा डर गए हैं कि अब मुख्यमंत्री का नाम कहीं ना कहीं वोटर को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उनकी कोशिश है कि आखिरी चरण के मतदान में वोटर को प्रभावित कर दिया जाए यह कहकर कि चुनाव के बाद इधर आएंगे ही। जबकि मेरे मुख्यमंत्री बार-बार डंके की चोट पर इस बात को कह चुके हैं कि अब इन लोगों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है। उसके बाद इन बातों का या मेरे मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत इस्तेमाल करना कहां तक उचित है। 

कहा कि अगर आपको अपनी रणनीति पर विश्वास नहीं है। अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं है कि जो कैंपेनिंग आप ने किया है जनता उस कैंपेन में आपका साथ देगी। इसलिए आप लोगों को भ्रमित करने की सोच के साथ मेरे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता यह बात पूरी तरीके से समझती है। आप लाख बोल लीजिए चुनाव के बाद यह होगा वह होगा, लेकिन कुछ नहीं होगा। चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होगा और उसमें भी एनडीए की सरकार आएगी इसमें कोई दो मत नहीं।वही

राजधानी में लॉ स्टूडेंट की हुई हत्या पर चिराग पासवान ने कहा कि हत्या जैसे जधन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में मेरी भी मांग बिहार सरकार से है कि इसकी जांच हो मेरी जानकारी में जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी भी आज हुई है। शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के घटना को अंजाम दिया जाना इस तरीके की घटना के लिए कोई स्थान नहीं। ऐसे में कारण कोई भी हो जो भी दोषी हो ना सिर्फ उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि उसकी कड़ी से करी उसकी सजा दी जानी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

आगामी गतका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन को लेकर बैठक की गई

पटना - गतका एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, महासचिव भोला कुमार थापा , बिहार के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव के मौजूदगी में संघ के बैठक का आयोजन हुआ। 

जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।बिहार के विभिन्न जिलों में गतका खेल का और उच्च स्तरीय विकास कैसे हो अभी निर्णायक एवं प्रशिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी किस तरह से की जाए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत गतका खेल में बिहार के खिलाड़ियों की सहभागिता को लेकर भी चर्चा हुई।  

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिले से खिलाड़ी पटना आ रहे हैं। 

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के 14 में जो आए हैं वह 24 में जाएंगे बयान पर लेसी सिंह का पलटवार, वो भविष्यवक्ता हैं क्या

पटना : तेजस्वी यादव के बयान की 14 में जो आए हैं वह 24 में जाएंगे पर जदयू नेत्री लेसी सिंह ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा की वह भविष्यवक्ता है क्या? जनता मालिक है लोकतंत्र में। जनता जो चाहेगी वही होगा।

NDA के पक्ष में जनता मन बना चुकी है। वर्तमान एनडीए के पक्ष में जनता मतदान कर रही। अब लास्ट चरण है। जनता का मूड और समर्थन स्पष्ट है। इसलिए जो भविष्यवक्ता वह अपना भविष्यवाणी करते रहे। 4 तारीख को सभी जो भविष्यवक्ता है वह सामने आ जाएगा। जनता के समर्थन की सच्चाई है कि भविष्यवक्ता की सच्चाई कितनी सही हैं । 

अमित शाह ने कहा है कि 40 सीट भी राहुल गांधी को नहीं आएगी। इस पर लेसी सिंह ने कहा वह सही कह रहे हैं। उनको देश की जनता उनके परिवार कांग्रेस को चार पांच दशक तक देश में शासन चलाने का समर्थन दिया। इधर भी 10 साल रहे और लोगों का परिवारवाद और भ्रष्टाचार से अलग हो ही नहीं सकते। 

देश की जनता समझ चुकी है। इसलिए 40 तो बहुत हो गया उससे भी बहुत कम आएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के विरोध में आज छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज


पटना : लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में आज सैकड़ो की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे। 

बीएन कॉलेज से निकले हुए छात्र कारगिल चौक पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को कारगिल चौक पर तैनात किया गया था।

छात्रों के प्रदर्शन को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र नही माने।

जिसके बाद छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इससे पहले छात्रों ने आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पटना से मनीष प्रसाद

4 जून का इंतजार कीजिए हमारे चाचा बड़ा फैसला ले सकते हैं : तेजस्वी यादव

 

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने का संकेत दिया है। 

आज मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा जो है पिछड़ो की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। 4 जून तक इंतजार कीजिए,कोई बड़ा फैसला जरूर लेंगे।

वहीं इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम उसमें जाएंगे। वहीं पटना लॉ कॉलेज के छात्र की हत्या पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत दुखद है। लायन आर्डर के हालात जब से एनडीए की सरकार आई है बद से बदतर हो गई है। इन लोगों का प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से छात्र को मारा गया है। उनके परिवार के प्रति संवेदना है।लेकिन जो दोषी है उसको सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी होनी चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

भारत में सारे पाप के लिए कोई जिम्मेवार है तो वह है कांग्रेस : सम्राट चौधरी

पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि सारे पाप के लिए देश में कोई जिम्मेदार है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। 75 वर्ष की आजादी के बाद जिस पार्टी ने 55 साल राज किया हो। जिनकी चार-चार पीढ़ियां देश पर राज किया हो। उसके बाद अगर कोई प्रश्न उठा रहा है तो सबसे बड़े दोषी कोई है तो राहुल गांधी जी का परिवार है। जिसने 70 वर्ष तक भारत को लूटने का काम किया। 

वही पटना लॉ कॉलेज मे छात्र की हुई हत्या पर सम्राट चौधरी ने कहा कार्रवाई हो रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस

पटना : राजधानी कंकड़बाग के वीकर सेक्शन पार्क स्थित मनोकामना चित्रगुप्त मंदिर का दूसरा स्थापना उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

चित्रांश परिवार के मौजूदगी में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई।

 स्थापना उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस समारोह में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के सिन्हा, पटना के महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन समेत कई नामी गिरामी में लोगों ने हिस्सा लिया। 

पूजा कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं पर राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा के बहुत अच्छी बात है कि मंदिर के निर्माण के बाद आसपास के लोगों में काफी जागृति आई है लोगों में आस्था बढ़ रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पटना, जानिए क्या कहा

पटना: मोहन यादव ने कहा सभी राज्यों में सबसे जीवंत राजनीतिक चेतना वाला राज्य बिहार बिहार की धरती पर आकर आनंद से मन भर जाता है

और चुनाव के वक्त जब हम यहां आ रहे हैं स्वाभाविक रूप से आखरी चरण का चुनाव बचा है 

मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज मैंने राम कृपाल यादव रवि शंकर प्रसाद के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया ।

प्रातः काल बनारस में सीधा यही आया और निश्चित रूप से मोदी में माहौल है भारतीय जनता पार्टी का प्रचंड बहुमत से तीसरी बात सरकार बनने के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे हैं ।

और जिस प्रकार का वातावरण चल रहा है हम उम्मीद करेंगे कि भारत को दुनिया को नंबर वन देश बनाने के लिए मोदी जो लगे है जनता उनके साथ दिलो जान से है और बिहार में भी गठबंधन के माध्यम से हम सारी की सारी सीट जीत की तरफ आगे बढ़ाना है यह शुभकामनाएं है.

पटना से मनीष

1 तारीख को होने वाली इंडी बैठक पर चिराग ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

पटना: राहुल के बिहार आने पर चिराग पासवान ने कहा बहुत देर कर दी हुजूर आते आते अब तो अंतिम चरण है अब आने से कोई फायदा भी नहीं है यह लोग जान चुके हैं कि बिहार में कम से कम इनका कुछ नहीं होने वाला है सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं उसके लिए फिर दिखा रहे हैं बाद में कोई है ना बोले कि इतना बड़ा राज्य बिहार जहां से देश की राजनीति की दशा और दिशाएं होती है वहां पर यह लोग गए ही नहीं यह सिर्फ दिखाने के लिए हम लोग गए थे यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए आ रहे हैं बिहारी से इनका कोई लेना-देना नहीं है ।

1 तारीख को इंडी बैठक पर चिराग ने कहा समीक्षा बैठक क्या कर रहे है जो लोग चुनाव से पहले एक साथ नहीं आ पाए चुनाव में सीटों का बंटवारा एक साथ नहीं कर पाए वह लोग 1 तारीख को बैठेंगे समीक्षा करेंगे की कितनी सीटों पर 300 प्लस सीटों पर चुनाव जीत रहे और प्रधानमंत्री कौन होगा इनका सिर्फ भोकाल है ताकि सातवें चरण के मतदान पर इसका असर पड़े हकीकत है होना जाना कुछ नहीं और यह लिखकर ले लीजिए कि इस बार एनडीए की सरकार सबसे ज्यादा इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों से इस बार हम लोग सरकार बना रहे हैं सातवे चरण का मतदान इस बात पर मोहर लगा चुका है सातवें चरण एक औपचारिकता है तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 32 साल के युवा से प्रधानमंत्री डर गए हैं।

चिराग पासवान ने कहा इतना गुरुर किसी को नहीं होना चाहिए 32 साल के युवा को 70 साल के व्यक्ति वह अपने अनुभव से कर रहे है मैं हमेशा उम्र का तजुर्बे का उनके सम्मान करने का पक्षधर रहा हूं मेरे प्रधानमंत्री आपको धमकी नहीं दे रहे हैं आपके सुझाव दे रहे हैं और जो प्रत्यक्ष है उसकी जानकारी दे रहे हैं क्या आप पर क्या बेल का मामला नहीं चल रहा है जमीन नौकरी के बदले जमीन का तमाम मामलों में और आपके परिवार के लोग नही है क्या अगर कोई प्रधानमंत्री अपने अनुभव से आपके सुझाव दे रहा है तो उसको मानना चाहिए ना कि इस तरीके से किसी की उम्र का मजाक करना चाहिए ।

 अपने आप को युवा नेता कहते है जेपी आंदोलन में आपके पिता भी युवा नेता थे मेरे पिताजी भी युवा थे उम्र का यह पहिया चलता रहता है किसी के उम्र को लेकर इस तरह से कटाक्ष करना अच्छी बात नहीं है।।

पटना से मनीष

पटना एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर किया तीखा प्रहार

पटना: मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा कहा इतना काली पोत कर कोई आदमी इतना बेशर्म होगा लाज शर्म सब छोड़ चुके हैं सुप्रीम कोर्ट ने माथा पर उनके लिख दिया यह चोर है इसको ज्यादा दिन की मोहलत नहीं दिला सकते लेकिन विक्टिम कार्ड खेल लो इसलिए कालिख पुते चेहरे से बाहर आया है।

इतना फ्रस्ट्रेशन में आ गय कि अपने घर में एक महिला को जो सांसद है उसी को पिटवाया पटक पटक कर उसे महिला को मारा 

और जिसने मारा उसके पक्ष में जाकर सड़क पर खड़ा हो गए

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के जनता ने अपने नजर से अपने दिल से भी गिरा दिया है।

अब अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्टाचारी एक अपराधी है ,गुस्सा बहुत आ रहा है उनको अब उनके साथ कोई खड़ा नहीं मिलता है ,पैसा लेकर देश तोड़ने की साजिश की और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले के साथ एक दिन घूम रहे थे कोई आया नहीं अपना शटर बंद करके दुकानदार भी चले गए दिल्ली की यह कहानी अब उसका नाम किसी को अच्छा नही लगता है।

पटना से मनीष प्रसाद