तेजस्वी के सीएम नीतीश एकबार फिर मारेंगे पलटी पर चिराग ने किया पलटवार, कहा-हार के डर से बोल सीएम के नाम का कर रहे गलत प्रचार
पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा ये बयान देने की 4 जून के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेंगे पार्टी को बचाने के लिए चिराग ने कहा कि आप अपनी हार से इतना ज्यादा डर गए हैं कि अब मुख्यमंत्री का नाम कहीं ना कहीं वोटर को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
उनकी कोशिश है कि आखिरी चरण के मतदान में वोटर को प्रभावित कर दिया जाए यह कहकर कि चुनाव के बाद इधर आएंगे ही। जबकि मेरे मुख्यमंत्री बार-बार डंके की चोट पर इस बात को कह चुके हैं कि अब इन लोगों के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है। उसके बाद इन बातों का या मेरे मुख्यमंत्री जी के नाम का गलत इस्तेमाल करना कहां तक उचित है।
कहा कि अगर आपको अपनी रणनीति पर विश्वास नहीं है। अगर आपको इस बात का विश्वास नहीं है कि जो कैंपेनिंग आप ने किया है जनता उस कैंपेन में आपका साथ देगी। इसलिए आप लोगों को भ्रमित करने की सोच के साथ मेरे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता यह बात पूरी तरीके से समझती है। आप लाख बोल लीजिए चुनाव के बाद यह होगा वह होगा, लेकिन कुछ नहीं होगा। चुनाव के बाद विधानसभा का चुनाव होगा और उसमें भी एनडीए की सरकार आएगी इसमें कोई दो मत नहीं।वही
राजधानी में लॉ स्टूडेंट की हुई हत्या पर चिराग पासवान ने कहा कि हत्या जैसे जधन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में मेरी भी मांग बिहार सरकार से है कि इसकी जांच हो मेरी जानकारी में जो मुख्य आरोपी है उसकी गिरफ्तारी भी आज हुई है। शिक्षा के मंदिर में इस तरीके के घटना को अंजाम दिया जाना इस तरीके की घटना के लिए कोई स्थान नहीं। ऐसे में कारण कोई भी हो जो भी दोषी हो ना सिर्फ उसको गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि उसकी कड़ी से करी उसकी सजा दी जानी चाहिए।
पटना से मनीष प्रसाद
May 28 2024, 18:50