अंबेडकर नगर:अब तक सोलह लाख बनाए जा चुके आभा खाते..खुद ऐसे करें अप्लाई..
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से चलाए जा रहे आभा कार्ड बनाने के अभियान में अब तेजी आ रही है। अब तक सोलह लाख लोगों के आभा स्वास्थ्य खाते बनाए जा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा आभा कार्ड बनाने के कार्य तेजी के साथ किया जा रहा।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) नाम से एक प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है,जो हर पंजीकृत भारतीय नागरिक का मेडिकल इतिहास रखेगा।इसको बनाने की जिम्मेदारी एएनएम, आशा बहू के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपी गई है। जनपद के 28 लाख नागरिकों की आभा आईडी बनाई जानी है। अब तक 16 लाख लोगोंं का हेल्थ अकाउंट बनाया जा चुका है।
सीएमओ ने बताया कि आभा कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। नागरिक खुद भी अपना हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के जरिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
वहीं यह कार्ड किसी भी नागरिक द्वारा खुद भी बनवाया जा सकता है। इसके लिए एबीडीएम डाॅट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपनी पूरी जानकारी देनी होगी,जिस के बाद की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक 14 अंक का नंबर जारी होगा, जिसके माध्यम से कार्ड धारक कहीं भी अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
May 28 2024, 16:21