saraikela

May 27 2024, 10:48

नालसा एवं झालसा द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



सरायकेला : नालसा एवं झालसा व माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व आदरणीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देश पर अनुमण्डंलीय विधिक सेवा समिति चांडील की और से PLV कार्तिक गोप ने ग्राम राणी डीह गाँव में ग्रामीण के साथ नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम किया गया l सभी ग्रामवासियो एवं महिलाओं एवं बडों के भी देश के भविष्य और तरक्की के लिए नशा सबसे बड़ी रुकावट है। नशा एक अभिशाप है, पर लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा और नशा एक बहुत ही भयंकर गंदगी है, जो की दिन प्रति दिन समाज मे धुए की तरह फैलती जा रही है । नशा करना तो दुर नशा करने के लिए प्रेरित करना भी एक घोर पाप है | नशे से एक घर ही नही अपितु सारा समाज भी खाई मे डुबता नजर आता है जो केवल एक जीव की ही नही बल्कि सारे समाज की बर्बादी है। नशे के कारण लोग दिन प्रति दिन हिंसा,शोषण,बलात्कार,दुर्घटना जैसै अमानवीय कृत्य हो रहे है. इसलिए हमे नशे से दुर करने के लिए उन्हे समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए जिससे समाज खुशहाल जीवन बिता सकेगा। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आईए इसे हमसब एकजुटता प्रयास करें। नशा ek सामाजिक समस्या है जो dimak की तरह समाज परिवार और देश को विनाश की ओर ले जाता है !नशा करना अर्थात आत्महत्या करना है।इससे परिवार के परिवार nasty हो जाता है उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति मानसिक और एवं शारीरिक स्थिति खराब हो जाती है और एक दिन वह बुरी तरह बर्बाद हो जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित ठाकुर दास गोप रानी गोप अनुरुद्ध गोप कामदेव गोप आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!

saraikela

May 26 2024, 19:16

झालीवुड स्टार मोनिका सिंह ने भी किया मताधिकार का प्रयोग


सरायकेला : राष्ट्र के नवनिर्माण में आम से खास व्यक्तियों ने भी मताधिकार का प्रयोग कर अपना कर्तव्य निर्वहन किया। राढ बंगला, संताली, उड़िया, भोजपुरी आदि भाषाओं के झालीवुड के मशहुर अभिनेत्री मोनिका सिंह ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मताधिकार के संबंध में कहा कि राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने हेतु अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक लोकतांत्रिक समझा जाता है। इस प्रकार हमारा देश संसार के लोकतांत्रिक देशों में सबसे बड़ा है क्योंकि हमारे यहां मताधिकार प्राप्त नागरिकों की संख्या विश्व में सबसे बड़ी है।

saraikela

May 25 2024, 19:36

सरायकेला :लोकतंत्र के महापार्व पर उमस भरी गर्मी में भी मतदान के प्रति लोगों में रहा रूझान


*ईचागढ़ विधानसभा में 75.96 हुआ मतदान* सरायकेला : 42 डिग्री सेल्सियस का तापमान, धूप से शरीर में जलन का अनुभव हो रहा था, उमस से लोग बेहाल। फिर भी मतदान के प्रति ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।



चिलचिलाती धूप में घंटों कतार में खड़े रहकर मतदाताओं ने राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा के मतदाताओं ने जमकर भागीदारी सुनिश्चित किया 75.96 मतदान हुआ। नए वोटरों में उमंग और बुजुर्गों में मतदान के लिए काफी उत्साह रहा। प्रथम बार वोट देने वाले वोटर रघुनाथपुर निवासी विशाखा माहली ने मतदान के उद्देश्य के संबंध में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार मौलिक अधिकार है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां मताधिकार से ही देश की विकास का दिशा और दशा तय करती है। भारत में 18 वर्ष उम्र सीमा पार करने के बाद मताधिकार का अधिकार प्राप्त करता है। 2024 के लोकसभा चुनाव में नए मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा। सीमा योगी ने कहा कि मताधिकार राष्ट्र के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। मतदान से राष्ट्र का नवनिर्माण होगा। सुनीता माझी ने कहा कि पहला बार लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में वोट देने में काफी अच्छा लगा। बदलाव होना चाहिए युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना सरकार सुनिश्चित करें। सुभद्रा सिंह ने कहा गांव व देश की विकास के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। सीमा योगी ने कहा कि प्रथम बार मतदान कर आनंद महसूस हो रहा है।

saraikela

May 25 2024, 19:35

13 बर्ष के बाद आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण महिलाओ व पुरुष वोटर मतदान किया


सरायकेला : रांची लोकसभा निर्वाचन 2024 की चुनाव छ्ठे चरण में सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के हेंसकोचा पंचायत के बूथ संख्या 222 एवं 227 में मतदान 2009 बर्ष में होने के बाद, 2024 लोकसभा चुनाव में इस पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आज मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपने परिवार के सदस्य के साथ बहुमूल्य मतदान कर देश को मजबूत करने की भागीदारी निभाया। विगत 13 बर्ष के बाद आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण महिला व पुरुष वोटर को 15 किलोमीटर दूर जंगल होते हुए मतदान करने के लिए पालना गांव पहुंचते थे ओर मतदान केंद्र मतदान करते आए, नक्सल प्रभावित होने कारण इस क्षेत्र में आज तक विकास भी नही हुआ है। पत्रकार द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया आपके गांव में मतदान केंद्र होने से आपको 30 किलो मीटर दूरी जाना नही पड़ेगा किसी एक व्यक्ति अपना पक्ष नही रखा ? आज निर्वाचन पदाधिकारी की प्रयास से इस क्षेत्र में लोकतंत्र का हनन होने से बचा। आज भी लोग डरे हुए हे।

saraikela

May 25 2024, 13:38

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे जी ने किया मतदान,

सरायकेला : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के बूथ संख्या 229 पर मतदान करने के बाद जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता से भाजपा के सीसीपक्ष में मतदान कर श्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए श्री विद्युत वर्ण महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

saraikela

May 25 2024, 09:03

सरायकेला : रांची लोक सभा क्षेत्र चांडिल अनुमंडल मे मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बूथों में लगी लंबी झारखंड*

रांची लोक सभा चुनाव के छठे चरण में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आज चुनाव सुबह से शुरू हुआ है, सुबह से महिलाएं और पुरुष विभिन्न बूथ पर लम्बी कतारें लगाए मतदान करने का इतंजार कर रहे है। कड़ी सुरक्षा के बीच मरदान लिया जा रहा हे।साथ ही शांति पूर्ण मतदान हो रहा है

saraikela

May 24 2024, 18:35

ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे आज से शुरू हुआ हुआ रूद्राभिषेक महायज्ञ, 25 मई तक चलेगा



सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से सटे पर्वत श्रृंखला की कुरली गांव के जंगल की तराई ओर सुवर्णरेखा तट में बसे यह प्राचीन कालीन जयदा मंदिर प्रसिद्ध है । जहां श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन पूजा अर्चना करने पहुंचते हैँ और जयदा बूढ़ा बाबा की असीम कृपा से सभी भक्तो का मांगे गए मानो कामना पूरा गया है । जूना अखाड़ा जायदा मंदिर के ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे आज से शुरू हुआ हुआ रूद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन 25 मई तक चलेगा । उक्त जानकारी जायदा महंत श्री केशवानंद सरस्वती बाबा ने दी है। रूद्राभिषेक महायज्ञ देवघर बैद्यनाथ धाम से आमंत्रित पुजारी ओम प्रकाश, शास्त्री ओर प्रदीप पांडेय उनके सायोगी पुजारियों के द्वारा धार्मिक विधिविधान ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित होंगा , 26 मई रविवार को समापन हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।

saraikela

May 24 2024, 18:34

रांची लोस क्षेत्र से कुड़मी उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो को वोट देने का निर्णय लिया कुड़मी समाज :प्रभात कुमार महतो



सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज के जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध कराने एवं प्रकृति धर्म कोड की मांग को लेकर रेल टेका, डहर छेंका, रैलियां, धरना प्रदर्शन, जनसभाएं आदि कार्यक्रमों के द्वारा सरकार को वर्षों से अवगत कराया गया। परंतु अब तक किसी भी सरकार ने चाहे राज्य हो या केंद्र सरकार कुड़मी मुद्दा का हल नहीं किया। इसलिए जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक के लिए उग्रतर आंदोलन जारी रहेगी। वर्तमान में चुनाव पर असर डालकर आंदोलन को प्रदर्शित किया जा रहा है। जो भी पार्टी या उम्मीदवार कुड़मियों के हित में बात करेंगे उन्हें ही हमारे समुदाय से वोट मिलेंगी। रांची लोकसभा से देवेंद्रनाथ महतो रांची लोकसभा से प्रखर, जुझारू एवं कर्मठ कुड़मी उम्मीदवार को वोट देने का निर्णय लिया गया। इस मामले में हम सभी पार्टी को नहीं वल्कि उम्मीदवार को देखकर वोट देंगे । उन्होंने कहा कि आज 73 वर्षों से हमारी मांगों को सभी सरकारों ने नजरअंदाज करते हुए अब तक हमारे समुदाय को हासिए में रखने का काम किया है। इसलिए हम सभी ऐसे उम्मीदवारों को वोट करने जा रहे हैं जो हमारी बातों को संसद में तथ्य एवं तत्परता के साथ रखने का काम करेंगे, रांची लोकसभा से पढ़े-लिखे एवं तेज तर्रार कर्मठ एवं जुझारू कुड़मी उम्मीदवार को ही हमारे समाज के लोगों ने इस बार वोट देने का मन बना लिया है एवं उन्हें जिताने का भी काम करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के लिए हम सबों का भरोसा उठ चुका है । इसलिए हम लोग कुड़मी समाज की ओर से बंगाल में 6 कैंडिडेट उतारा है। इनमें से पुरुलिया सीट से समाज के मूल मानता अजीत प्रसाद महतो लोकसभा चुनाव जीतने की स्थिति में है,वहीं झाड़ग्राम से सूर्य सिंह बेसरा दमदार प्रतिद्वंद्वी के रूप में माना जा रहा है।इस तरह से हम सभी आदिवासी कुड़मी समाज के समर्थक ने रांची लोकसभा के कुड़मी प्रत्यासी को तन, मन,धन से जिताने का ठाना है और हम सभी सार्थक देवेंद्र नाथ महतो को भारी मतों से विजय बनायेंगे।

saraikela

May 24 2024, 18:08

सुखराम हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव 2024 में देशवासियों से मतदान करने का किया अपील



सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने शुक्रवार को होटल राहुल पैलेस में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में देशवासियों से अपील करते हैं कि मतदान निश्चित रूप से करें। राष्ट्र का नवनिर्माण के लिए, देश के युवाओं का विकास के लिए, किसानों का विकास के लिए, महंगाई से त्रस्त जनताओं को मुक्ति देने के लिए, बेरोजगारी दूर करने के लिए इन मुद्दों पर चिंतन मंथन कर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपना भविष्य कैसे सुधरेगा, आने वाले पीढ़ी कैसे सुरक्षित रहेगा इन विषय पर भी सोचें। उन्होंने कहा कि देश खतरे की ओर बढ़ रहा है, संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरा में है। देश का संविधान व लोकतंत्र कैसे बचेगा इन विषय पर विचार कर मतदान करें। विगत दस साल के दरम्यान इस देश में तानाशाही शासन देखा गया है। बिना वजह बिना कारण विपक्ष के उपर ईडी, सीबीआई एवं इनकम टैक्स का कारवाई कराया जा रहा है भविष्य में काफी घातक सिद्ध होगा और देश का विकास की गति रूक जायेगी। राजनीतिक दलों में वापस में द्वंद होगा जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का जो रिपोर्ट आया है मतदान के दिन मतदान का जो प्रतिशत दिखाया गया है, उसके दुसरे दिन अन्य प्रतिशत दिखाया गया उसके बाद फिर एक फाइनल रिपोर्ट दिखाया गया। देश के जनता को संदेह है कि चुनाव में गड़बड़ी किया गया है। देश के बुद्धिजीवियों ने इस मामले को न्यायालय में ले गए हैं न्यायालय इसे संज्ञान में लेकर फाइनल रिपोर्ट में एक करोड़ सात लाख मत बढ़ाकर दिखाया गया है इस पर उचित निर्णय लें जिससे जनता का विश्वास न्याय प्रणाली पर बना रहें। यह चुनाव देश को बचाने का और राजनीति को स्वच्छ रखने का है। इसलिए सभी देशप्रेमी नागरिक चिंतन मंथन कर मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर कृष्णदास महतो, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू आदि उपस्थित थे।

saraikela

May 24 2024, 16:37

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के लिए मतदान पदाधिकारियों,कर्मियों को किया गया रवाना



सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए आज पूर्वाह्न 6 बजे से मतदान पदाधिकारियों/ कर्मियों के बीच नियुक्ति-पत्र, मतदान सामग्री एवं EVM, VVPAT का वितरण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसके लिए काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में मतदान कर्मियों के सुविधा के मद्देनज़र अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे, जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह 6 बजे ही केंद्र पर पहुंच गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष टोप्पो एवं विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ। मतदान दल के परिसर में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। *50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के निमित्त 340 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी हुए रवाना* संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गये थे जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया। पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था। आज 340 पोलिंग पार्टियां, 37 माइक्रो ऑब्जर्वर , 40 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 340 मतदान केंद्र के लिए कुल 1360 मतदान कर्मी को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कमरों, स्टॉल, वाहन पार्किंग, ई.वी.एम. तथा समाग्री वितरण का स्थल निरिक्षण कर सम्बन्धित पदाधिकारी को कई बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहें मतदान दल के कई सदस्यों से वार्ता की तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।