कांग्रेस नेता शकील अहमद का बड़ा बयान : इसबार सत्ता से बाहर होगी बीजेपी, अपनी भाषा से पीएम पद की गरिमा को धूमिल कर रहे मोदी
पटना - कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने बीजेपी पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी जो कह रही है वह हो नहीं सकता है। 4 जून के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि भाजपा की सत्ता समाप्त हो चुकी है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने-अपने घर चले जाएंगे।
![]()
उन्होने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार में चुनावी सभा करेंगे। वहीं बिहार में कल 27 मई को राहुल गांधी तीन जगह चुनावी सभा करेंगे।
![]()
भाजपा द्वारा लगाए गये आरोप कि आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को ठगने का काम कांग्रेस ने किया है। इसपर उन्होने कहा कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है। पूरे देश में जनगणना करने की मांग बिहार से शुरू हुई थी। मगर बीजेपी ने मना कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि आरक्षण का हितैषी कौन है और विरोधी कौन है। बीजेपी के लोग अनर्गल बयान पगलाहट में दे रहे हैं।हम लोग आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की बात कर चुके हैं चुनाव में।
पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का शब्द जो चुनावी सभा में सामने आ रहा है वह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है। मुजरे का शब्द प्रयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री।
जदयू सांसद संजय झा के बयान कि जातीय जनगणना का विरोध कांग्रेस और ममता बनर्जी ने किया था। इसपर उन्होंने कहा कि संजय झा झूठ बोल रहे है और झूठ बोलने वाले लोग के साथ है। अभी जहां है वह वही रहेष इधर-उधर ना सोच आने-जाने के लिए।
पटना से मनीष प्रसाद
May 26 2024, 14:40