Patna

May 26 2024, 12:47

कांग्रेस नेता शकील अहमद का बड़ा बयान : इसबार सत्ता से बाहर होगी बीजेपी, अपनी भाषा से पीएम पद की गरिमा को धूमिल कर रहे मोदी

पटना - कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने बीजेपी पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी जो कह रही है वह हो नहीं सकता है। 4 जून के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि भाजपा की सत्ता समाप्त हो चुकी है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपने-अपने घर चले जाएंगे।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार में चुनावी सभा करेंगे। वहीं बिहार में कल 27 मई को राहुल गांधी तीन जगह चुनावी सभा करेंगे। 

भाजपा द्वारा लगाए गये आरोप कि आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को ठगने का काम कांग्रेस ने किया है। इसपर उन्होने कहा कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है। पूरे देश में जनगणना करने की मांग बिहार से शुरू हुई थी। मगर बीजेपी ने मना कर दिया। इससे साफ पता चलता है कि आरक्षण का हितैषी कौन है और विरोधी कौन है। बीजेपी के लोग अनर्गल बयान पगलाहट में दे रहे हैं।हम लोग आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की बात कर चुके हैं चुनाव में।

पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का शब्द जो चुनावी सभा में सामने आ रहा है वह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है। मुजरे का शब्द प्रयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री।  

जदयू सांसद संजय झा के बयान कि जातीय जनगणना का विरोध कांग्रेस और ममता बनर्जी ने किया था। इसपर उन्होंने कहा कि संजय झा झूठ बोल रहे है और झूठ बोलने वाले लोग के साथ है। अभी जहां है वह वही रहेष इधर-उधर ना सोच आने-जाने के लिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 26 2024, 11:58

खेसारी लाल यादव पहुंचे पटना एयरपोर्ट, काराकट से निर्दलिए प्रत्याशी पवन सिंह को लेकर कही यह बात

पटना – भोजपुरी फिल्म के जाने-माने अभिनेता खेसारी लाल यादव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने काराकट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलिए प्रत्याशी भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की जमकर तारीफ की। 

पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह शेर है। अकेले शेर मैदान में है उसे किसी की जरूरत नहीं है। राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं। पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है

बीजेपी पार्टी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा कि पवन सिंह शेर है और अकेले चुनाव जीतेगा। पवन सिंह के समर्थन में मैं भी काराकट जाऊंगा। रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 26 2024, 11:44

पटना में कास्मेटिक गाईनीकोलॉजिस्ट का इंटरनेशनल कांफ्रेंस का हुआ आयोजन, देश-विदेश के विशेषज्ञों का हुआ जुटान

पटना - इंडियन एसोसियेशन आफ कास्मेटिक गाईनीकालाजी व पटना आब्सटेट्रिक्स एंड गाईनीलाजिकल सोसाइटी के सौजन्य से रविवार को एक निजी होटलमें इंटरनेशनल कांफ्रेंस इंडियन रिजेनेरेटिव एंड एस्थेटिक गाइनोकोलाजी 2024 आयोजन किया गया अवसर पर सचिव डॉमिनी आनंद ने कहा कि बिहार की महिलाओं को भी अब प्रसव बाद जटिलता और सौंदर्य समाधान का लाभ मिलेगा। 

कॉस्मेटिक रीजनरेटिव और एस्थेटिक गायनोकोलॉजी में क्रांतिकारी प्रगति पर केंद्रित सम्मेलन में आयोजन सचिव डॉमिनी आनंद ने कहा कि प्रसव बाद की जटिलता , मूत्र मार्ग में संक्रमण, रजोनिवृति जैसी परेशानी झेल रहे ,बिहार की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।  

ख्यातिप्राप्त चिकित्सक का यहां शामिल होना इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मूत्र असंयम और प्रसव के बाद की जटिलताओं जैसे संक्रमण, योनि में ढीलापन और सूखापन सहित विभिन्न मुद्दों के लिए गैर इनवेसिव उपचारों पर बात की गई। इसके अतिरिक्त, यह रजोनिवृत्ति के पूर्व व बाद के चरणों के दौरान महिलाओं में प्रचलित क्रोनिक मूत्र पथ संक्रमण के उपचार के संबंध में भी बात की गई। ये स्थितियाँ, जो आमतौर पर महिलाओं को प्रभावित करती हैं, उनके जीवन की गुणवत्ता, आत्मविश्वास और कामुकता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं। आईआरएजी कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य इन चुनौतियों से सटीक तरीके से निपटने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान और नवीन दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। यह इन दुर्बल परिस्थितियों से पीड़ित विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के लिए गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है।

 

उन्होंने बताया कि देश विदेश के करीब 150 कास्मेटिक गाईनीकोलॉजिस्ट पटना में पहली बार आयोजित हो रहे इंटरनेशनल कांफ्रेस के बाद कार्यशाला का आयोजन सन हास्पिटल में किया जाएगा।  

इस कांफ्रेस में इंटरनेशनल फैकल्टी डॉसिवेल उस्टनल, डॉबाहारेह अरबाबी, थाईलैंड की डॉ नॉपवारी चान्त्वांग, अमेरिका के डॉ एम सलमान प्लास्टिक सर्जन अपने ज्ञान व अनुभव साझा किया। साथ ही डॉग रिमा श्रीवास्तव, डॉप्रवीण अग्रवाल, डॉविद्या पंचोलिया, डॉनितेश प्रजापति भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ प्रो शांति राय, गेस्ट आफ आनर डॉप्रमिला मोदी व डॉसुषमा पांडेय व आयोजन की अध्यक्षता डॉगरिमा श्रीवास्तव ने किया।  कांफ्रेंस के उद्देश्य के संबंध में डॉमिनी आनंद ने बताया कि कास्मेटिक गाईनीकाॅलाॅजी का पूरी दुनिया में विस्तार हो रहा है और इसका लाभ बिहार की महिलाओं को भी मिले। योनि कायाकल्प, लैबियोप्लास्टी और अन्य काॅस्मेटिक चिंताओं के लिए सर्जिकल और गैर सर्जिकल प्रक्रियाओं में नवीनतम शोध और तकनीकों को साझा करने के लिए यह कांफ्रेंस आयोजित की गयी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 26 2024, 10:38

पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत ने किया रोड शो, मां पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी रही साथ

पटना : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर सभी दल और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटे है। 

इसी कड़ी में पटना साहिब सीट कांग्रेस के प्रत्याशी अंशुल अभिजीत ने आज रोड शो किया गया। इस रोड शो में इनकी मां कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमारी भी मौजूद रही। 

वहीं मीरा कुमार ने अंशुल अभिजीत के जीत का दावा करते हुए कहा कि पटना को नंबर वन शहर बनाना है। पटना के लोग बहुत ही सक्षम है और बहुत ही ज्ञानवान है और यहां पर मैं अभी गरीब बस्ती में से आ रही हूं बहुत गरीब लोग रहते हैं पटना को बहुत आगे बढ़ाना है। 

उन्होने कहा कि 15 साल से बिहार में एनडीए का शासन है लेकिन कुछ नहीं किया। पटना को पूरी तरह से विकसित करना है। इतनी बेरोजगारी है यहां के लोगों के पीछे धकेल दिया गया है। नौकरी के के लिए लोग भटक रहे हैं। इस बार कमल को उखाड़ कर फेंक देना है और पंजा को जिताना है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 25 2024, 17:36

छठे चरण मे हो रही अच्छी वोटिंग, हार के डर से परेशान पीएम मोदी बार-बार आ रहे बिहार ; मुकेश सहनी

डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। वहीं 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा और 4 जून को काउंटिग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व का समापन हो जायेगा। सातवें चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार चरण पर है। सभी दल के नेता अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाने रहे और विपक्ष पर जनता के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगा रहे है। 

इसी कड़ी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। आज एकबार फिर पीएम के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री परेशान हो चुके हैं वह समझ चुके हैं कि हम हार रहे हैं इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं।  

ओवैसी के बिहार आगमन और गिरिराज के ओवैसी के टिपण्णी पर वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा है कि लोकतंत्र का पर्व चल रहा है। सबको चुनाव प्रचार करने का हक है । कोई आए कोई जाए इसमें डिबेट करने की क्या बात है। 

वहीं छठे चरण के चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि अच्छी वोटिंग हो रही है । सब कोई मतदान कर रहा है । कही कही से वोट बहिष्कार की खबरे आ रही हैं । हम चाहते है अधिकारी लोगो की समस्या को सुने । प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री परेशान हो चुके हैं । वो समझ चुके हैं कि इस बार हार रहे हैं इसलिए बिहार आ रहे हैं । बिहार के लोग और युवा हमारे साथ हैं ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 25 2024, 16:18

आर. के.सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को पटना हवाई अड्डे पर किया स्वागत


आज पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया ।

 इस मौके पर श्री सिन्हा ने मोटे अनाजों पर किये जा रहे कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने आर के सिन्हा द्वारा मोटे अनाज पर किए जा कार्यों की सराहना की।

Patna

May 25 2024, 12:58

ओवैसी आए या कोई और, हम लोग बिहार में 40 के 40 सीट जीत रहे हैं, तेजस्वी अभी गा लें गान, चुनाव परिणाम के बाद पड़ेगा रोना : शाहनवाज हुसैन

पटना – बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है। शाहनवाज ने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि तेजस्वी यादव अब गाना भी गाने लगे हैं। आजकल भाषण के जगह वह गाना गाने लगे हैं। चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा। 

कहा कि राजद गाना-रोना कर रही है इसका मतलब है कि खाता भी नहीं खुल पाएगा। पिछली बार जीरो थे। इस बार भी जीरो हो जाएंगे। इसलिए भी अब गाना रोना शुरू हो गया है। आपको सिर्फ गाना दिख रहा है कई लोगों को रोना भी दिख रहा है ।

उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हम लोग 400 के पास जा रहे हैं। हमारी जीत तय है। हम लोग जो ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे उसका भी विरोध किया था कांग्रेस के लोगों ने। कांग्रेस की आदत है वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं। हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं। सब के लिए बराबरी चाहते हैं । 

वहीं ओवैसी आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ओवैसी आ जाए या कोई आ जाए 40 से 40 तक हम लोग ही दिखने वाले हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 25 2024, 12:16

असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी का संविधान को खत्म करने का है इरादा

पटना - एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी के इराद सही नहीं है। यदि फिर वह सत्ता मे आई तो पक्का यह दो काम करेगी। 

आज पटना पहुंचे ओवैसी ने कहा कि तीसरी मर्तबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पीएम नहीं बने इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं। 

वही अमित शाह के द्वारा यह कहने की 400 के पार हमें सीट दीजिए हम लोग मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे। इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह तो पक्का आरक्षण को खत्म कर देंगे। संविधान को भी खत्म कर देंगे वह सब उनके इरादे हैं। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 24 2024, 21:11

स्मृति ईरानी ने पटना के कंकड़बाग में रवि शंकर प्रसाद के लिए लोगों से वोट देने की अपील की

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना पहुंची थी और राजधानी के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में पटना साहिब के बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में सभा की और जनता से रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील भी की। 

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा ।स्मृति ईरानी ने कहा बिहार मे नेता सनातनीयों का अपमान नवरात्र के समय मे करते है।

विपक्ष द्वारा सनातनीयों के अपमान करने पर भरकी नेता ने विपक्ष को चेतावनी दी की और बताया की सनातनी किसी के छेड़ने पर उसका जवाब देते है।

पटना साहिब मे सातवे चरण मे मतदान है और खुद प्रधानमंत्री ने पटना साहिब मे रोड शो किया था यही नही तमाम बड़े नेता भी बिहार पहुंच रहे है सातवे चरण मे चुनाव प्रचार करेंगे

Patna

May 24 2024, 20:34

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे चिराग पासवान

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे ।

 लगभग आधे घंटे चिराग मुख्यमंत्री आवास रहे जहाँ उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की । 

मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में क्या क्या रणनीति रही और आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दे और 40 सीटों पर कैसे हमारी गठबंधन जीतें इन्ही सब मुद्दों पर चर्चा हुई

साथ ही तेजस्वी के टन टना टन वाले बयान पर कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी को थोड़ा गंभीर रहना चाहिए । गाना शोभा नहीं देता ।