Patna

May 23 2024, 18:31

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मीशा भारती के पक्ष में आज पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कीं रोड शो, कहीं यह बात

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीशा भारती के पक्ष में रोड शो कीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा बेरोजगारी और महंगाई से आमजन परेशान है। 10 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा ने गरीबों ,शोषितों, वंचितों के हक़ और अधिकार के लिए कोई काम नहीं किया है। जिस कारण लोग मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना चुके हैं , ये बातें आज फुलवारी शरीफ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान और रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने कहीं। 

       

इन्होंने आगे कहा कि देश में परिवर्तन की बयार चल रही है, और इस बार पाटलिपुत्र की जनता ने भी परिवर्तन का मन बना लिया है। जिस तरह से लोगों का समर्थन और विश्वास इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल को मिल रहा है उससे भाजपा और एनडीए के खेमे में घबराहट और बेचैनी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है और इसी बेचैनी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री सहित बिहार के सभी मंत्री सहित भाजपा और एनडीए के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। बावजूद इसके तेजस्वी प्रसाद यादव का ये लोग मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।

राबड़ी देवी ने कहा कि 17 महीने के महागठबंधन सरकार के कार्यों की प्रशंसा हर ओर की जा रही है और लोगों का विश्वास और समर्थन राजद और इंडिया गठबंधन के प्रति मजबूत हुआ है। पाटलिपुत्र की जनता डॉक्टर मीसा भारती के साथ खड़ी है ,क्योंकि 10 वर्षों में पाटलिपुत्र के संसद ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है,और नरेंद्र मोदी की तरह सिर्फ जुमलाबाजी और लोगों को भ्रम में रखकर कर धोखा दिया।

    

राबड़ी देवी ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर 24 जन वचन को पूरा किया जाएगा। और इसके लिए महिलाओं के खाते में रक्षाबंधन के दिन से एक लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही नौजवानों को 15 अगस्त से 2024 को एक करोड़ नौकरी दी जाएगी। और रसोई गैस₹500 तथा बिजली 200 यूनिट तक मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा गरीबों, किसानों तथा मजदूरों के हित में योजनाओं को सरजमीन पर उतारा जाएगा और किसानों के आय को दोगुना किया जाएगा।

इस अवसर पर फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री श्रीमती अभालता फुलवारी शरीफ के प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी रोड शो में शामिल थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 16:48

बिहार के लिए चुनाव प्रचार के लिए अनोखा शो : नितिन नवीन


पटना, उत्तर प्रदेश के बनारस के बाद भाजपा बिहार में अब इस चुनाव प्रचार में ड्रोन को उतारने जा रही है। इसी के मद्देनजर पटना के मरीन ड्राइव पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत गुरुवार की शाम को होगी। डिजिटल तंत्र को अब प्रचार में जोड़ा है। पहला ड्रोन शो बनारस में हुआ था, उसके बाद यह पटना में हो रहा है।

मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि चुनाव प्रचार में भाजपा ने एक नई चीज को जोड़ा है। इसके तहत पटना मरीन ड्राइव पर लोग चार दिनो तक ड्रोन शो देख सकेंगे। इस ड्रोन शो के जरिए लोग मोदी सरकार के 10 साल में किए गए विकासकार्यों को परिलक्षित करेगा तथा बिहार में विकास की बढ़ती रफ्तार को देख सकेंगे। बिहार की संस्कृति से भी रूबरू होंगे। देश ने मोदी जी कार्यकाल में जो विकास के नए आयाम जोड़े है वह भी लोग देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह एक अनोखा शो होगा। युवाओं के लिए यह खासकर आकर्षक होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना युवाओं को डिजिटल से जोड़ने की रही है। इसी के तहत यह शो होगा। 

नवीन ने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा 10 साल बेमिसाल की ही एक कड़ी है। यह शो प्रतिदिन शाम 6.30 से एक घंटे तक चलेगा। गुरुवार को शो के शुभारंभ के मौके पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया जी उपस्थित रहेंगे। 

ड्रोन शो आसमान से 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी। विविध कलाकृतियां पटना के लोगों का मन मोहित करेंगी। 

इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मेनुफेक्चर किया है।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता पीयूष शर्मा ,राकेश पोद्दार और अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।

Patna

May 23 2024, 15:53

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने छपरा मामले में भोला यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में दिया ज्ञापन

पटना - भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को छपरा की घटना पर आज ज्ञाप सौंपा छपरा में हुई हिंसा के ख़िलाफ़ भोला यादव और छपरा प्रशासनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

बीजेपी का आरोप है कि भोला यादव हिंसा क्षेत्र के ना विधानसभा न लोक सभा के मतदाता है तो कैसे वहाँ पर मतदान के दौरान गए है। सारण प्रशासन ने भी इन गलतियों को अनदेखा किया है।

आज बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रबंधन विभाग बिहार से इसकी शिकायत की। चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

पटना सें मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 14:56

बड़ी खबर : छपरा मामले में पुलिस की विशेष टीम पहुंची राबड़ी आवास

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चुनाव के दौरान छपरा में हुई हत्या मामले की जांच कर रही है एसआईटी की टीम राबड़ी आवास पहुंची है। वहां उपस्थित बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में पूछताछ की। इस दौरान विशेष अधिकारी वहां मौजूद रहे। 

एसआईटी की टीम ने राबड़ी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम वहां से निकल गई। 

बता दें छपरा से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव के दौरान लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के साथ बूथ पर देखी गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों से झड़प हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 12:58

तेजस्वी द्वारा हाजीपुर में चिराग पासवान के हार का दावा किये जाने पर शाहनवाज हुसैन का पलटवार, कहा-अपने पिता रामविलास पासवान के रिकॉर्ड तोडेंगे

पटना - तेजस्वी यादव के द्वारा चिराग पासवान को हाजीपुर में हार की अग्रिम बधाई देने पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सारी मर्यादा तोड़ रहे। चिराग पासवान को अपने मंच से गली सुनवा रहे हैं। रामविलास जी जीतने वोट से जीते थे उससे ज्यादा वोट से इस बार चिराग पासवान हाजीपुर में जीतेंगे। 

उन्होंने कहा कि राजद के नेता उनको हार की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। जिनका ट्रैक रिकॉर्ड है जीरो पर आउट हो जाने का। वह दूसरे को आउट करने की बात कर रहे है। हेलीकॉप्टर में बैठकर गए है लग रहा है जैसे खिलौना मिल गया है और वहां बैठकर कभी केक काटते हैं कभी कहते हैं हमने इतनी सभा कर ली। आपने सभा कर ली आपकी सभा से क्या होता है यह तो एनडीए के एक-एक नेता ने सभा की आपके पास नेता कहा है सिर्फ तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी हमारे पास कई नेता है। इसका मतलब यह है कि राजद के किसी नेता की कोई वैल्यू नहीं है। 

वहीं तेजस्वी के कहने की पवन सिंह पर कार्रवाई दिखावा है उपेंद्र कुशवाहा को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी ने ये किया है, शाहनवाज ने कहा कि अगर तेजस्वी को बहुत हमदर्दी है तो खुद उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन क्यों नहीं कर देते हैं। उपेंद्र कुशवाहा हर हाल में जीतेंगे। 

हेलीकॉप्टर में केक काटे जाने को लेकर भाजपा के नेता शाहनवाज संजय निशान साधा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीत का केक काटे गले में माला पहन के घूम ले, लेकिन आएगा जीरो ही। राजद पहले भी जीरो था अभी जीरो ही रहेगा ।नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है पूरे देश में हम हैं साढ़े 300 सीट पहुंचने वाले हैं जो दो फेज बचा हुआ है उसमें हम लोग 400 पार जाएंगे। अब तो पीके ने भी कहा है कि वह हमारे कोई समर्थक नहीं है लेकिन उन्होंने कहा है कि बीजेपी को पहले से ज्यादा सीट आ सकती है। 

सारण मामले में रोहिणी पर जो मामला दर्ज हुआ है उसे पर शाहनवाज ने कहा सारण मे जिस तरह से मारपीट की शुरू की। राजद ने लाठी तेल पिलाई हुई लाठी ले लेकर वोट के दिन जब देखा कि राजीव प्रताप रूडी जीत रहे हैं वह लोगों को पीटना शुरू किया। इसी रिएक्शन में फायरिंग हुई। यह जांच का विषय है पुलिस जांच करें कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 11:42

पूर्व सीएम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष के 300 सीट जीतने वाले बयान पर कसा तंज, कहा- हार के डर से फ्रस्टेशन में तेजस्वी कर रहे ऐसी बात

पटना - बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के 300 सीट जीतकर इंडी गठबनंधन सरकार बनाने जा रही पर कटाक्ष किया है। आज पटना एयरपोर्ट पर मांझी ने कि कहा हारने वाला कभी कहता है कि हम हार रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वो लोग फ्रस्ट्रेटेड हो गए हैं इसलिए कभी हिंसा का सहारा ले रहे है और तनाव फैला रहे हैं। वही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर मांझी ने कहा वो तो शादी भी किए थे तो हनीमून हेलीकॉप्टर में मनाए थे ,उनका तो यही है। 

वही मांझी ने छपरा घटना को लेकर कहा काफी दुखद घटना है और इसमें खासकर विपक्षी लोग हिंसा फैला रहे हैं , लायन आर्डर ठीक था उसको बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन ये जांच का विषय है जांच हो हम यह मांग करते हैं और जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 10:18

200 सभाएं करने पर तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में काटा केक, मुकेश सहनी भी रहे साथ

पटना : लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकश सहनी का हेलीकॉप्टर के अंदर की गतिविधियां खूब सामने आ रही है। पिछले दिनों मछली रोटी खाते और फिर फल का सेवन करते विडियो सामने आया था। अब केक काटते हुए विडियो सामने आया है। 

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी केक काटते हुए नजर आ रहे है। इसमें केक पर 200 लिखा हुआ है और मुकेश सहनी कह रहे हैं कि आपने 200 सभा कर ली। इस पर तेजस्वी यादव कर रहे हैं कि मुझे तो इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि मैंने 200 सभाएं कर ली है।

फिर तेजस्वी यादव ने केक काटा और कहा कि यह केक बिहार के जनता के नाम से है और हम बिहार के जनता के नाम से ही यह केक काट रहे हैं। तेजस्वी कर रहे है कि नफरत के बाजार को खत्म करेंगे और हम लोग प्यार के बाजार को लाएंगे। हमारी सरकार बनेगी इसी खुशी में केक काटा गया है।  

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 09:32

आज से पटना के मैरीन ड्राइव में 4 दिवसीय ड्रोन शो का होगा आयोजन, गूंजेगा मोदी संग बिहार, 'फिर एक बार मोदी सरकार
पटना : बिहार की राजधानी पटना ने एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है। यह तैयारी है बिहार में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी देने की। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार- प्रसार ने जोर पकड़ ली है। लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए 'ड्रोन' एक सशक्त माध्यम है, जिसका प्रयोग अब होने जा रहा है। जी हां, देश में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा ड्रोन बताएगा। इसके लिए मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी है। समस्त बिहारवासी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं। मोदी जी के द्वारा महिलाओ के उत्थान के कार्यों के कारण महिलाओं में मोदी जी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। पिछले 10 वर्षो मे मोदी जी ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी और बिहारवासियो के बीच इस प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पटना स्थित मैंरीन ड्राइव पर प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जायगा। इस कार्यक्रम के द्वारा बिहार के गौरवपूर्ण इतिहस को भी दर्शाया जायगा। 23 मई सायं 6:15 बजे से पटना के मैंरीन ड्राइव पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक प्रतिदिन सायं 6:15 बजे होगा। इस प्रस्तुति में ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी विविध कलाकृतियां जो पटना के लोगों का मन मोहित करेंगी। इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मेनुफेक्चर किया है। प्रत्येक ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है। यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनूठे अंदाज को प्रस्तुत करता है। 26 मई तक मरीन ड्राइव आने वाले सभी दर्शक इस ड्रोन शो के साक्षी बनेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 14:19

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अंगरक्षकों का किया जा रहा है दुरुपयोग, हम लोग इसकी जांच की मांग करते हैं : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिली सुरक्षा का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।

 छपरा मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। भ्रष्टाचार ही लालू प्रसाद जी का गहना है और जिस तरह का तांडव छपरा में हुआ इन लोगों ने करवाया है। एक-एक बूथ को बार-बार डिस्टर्ब करने और जनता को उकसाने का काम किया है।

सम्राट ने कहा कि इतने अंगरक्षक कैसे इनको मिल गए, किस आधार पर। लालू प्रसाद जी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है। राबड़ी देवी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इसलिए इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 12:44

कांग्रेस अध्यक्ष ने द्वारा पीएम को झूठों का सरदार बताए जाने पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा-अभी से हार के हताशा में मल्लिकार्जुन खड़गे

पटना ; कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता बोलते थे अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि हार का रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं।

चिराग ने कहा कि इनको भी पता चल रहा है कि 5 चरणों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं। हम लोग इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को होने वाले मतदान में हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है।

नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है। धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हार समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में है। अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है। छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा खो देंगे। क्योंकि इनको अपनी हार दिख रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद