Patna

May 23 2024, 15:53

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने छपरा मामले में भोला यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में दिया ज्ञापन

पटना - भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को छपरा की घटना पर आज ज्ञाप सौंपा छपरा में हुई हिंसा के ख़िलाफ़ भोला यादव और छपरा प्रशासनिक अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौपा गया।

बीजेपी का आरोप है कि भोला यादव हिंसा क्षेत्र के ना विधानसभा न लोक सभा के मतदाता है तो कैसे वहाँ पर मतदान के दौरान गए है। सारण प्रशासन ने भी इन गलतियों को अनदेखा किया है।

आज बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रबंधन विभाग बिहार से इसकी शिकायत की। चुनाव आयोग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

पटना सें मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 14:56

बड़ी खबर : छपरा मामले में पुलिस की विशेष टीम पहुंची राबड़ी आवास

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चुनाव के दौरान छपरा में हुई हत्या मामले की जांच कर रही है एसआईटी की टीम राबड़ी आवास पहुंची है। वहां उपस्थित बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में पूछताछ की। इस दौरान विशेष अधिकारी वहां मौजूद रहे। 

एसआईटी की टीम ने राबड़ी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम वहां से निकल गई। 

बता दें छपरा से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव के दौरान लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के साथ बूथ पर देखी गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों से झड़प हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 12:58

तेजस्वी द्वारा हाजीपुर में चिराग पासवान के हार का दावा किये जाने पर शाहनवाज हुसैन का पलटवार, कहा-अपने पिता रामविलास पासवान के रिकॉर्ड तोडेंगे

पटना - तेजस्वी यादव के द्वारा चिराग पासवान को हाजीपुर में हार की अग्रिम बधाई देने पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सारी मर्यादा तोड़ रहे। चिराग पासवान को अपने मंच से गली सुनवा रहे हैं। रामविलास जी जीतने वोट से जीते थे उससे ज्यादा वोट से इस बार चिराग पासवान हाजीपुर में जीतेंगे। 

उन्होंने कहा कि राजद के नेता उनको हार की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। जिनका ट्रैक रिकॉर्ड है जीरो पर आउट हो जाने का। वह दूसरे को आउट करने की बात कर रहे है। हेलीकॉप्टर में बैठकर गए है लग रहा है जैसे खिलौना मिल गया है और वहां बैठकर कभी केक काटते हैं कभी कहते हैं हमने इतनी सभा कर ली। आपने सभा कर ली आपकी सभा से क्या होता है यह तो एनडीए के एक-एक नेता ने सभा की आपके पास नेता कहा है सिर्फ तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी हमारे पास कई नेता है। इसका मतलब यह है कि राजद के किसी नेता की कोई वैल्यू नहीं है। 

वहीं तेजस्वी के कहने की पवन सिंह पर कार्रवाई दिखावा है उपेंद्र कुशवाहा को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी ने ये किया है, शाहनवाज ने कहा कि अगर तेजस्वी को बहुत हमदर्दी है तो खुद उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन क्यों नहीं कर देते हैं। उपेंद्र कुशवाहा हर हाल में जीतेंगे। 

हेलीकॉप्टर में केक काटे जाने को लेकर भाजपा के नेता शाहनवाज संजय निशान साधा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जीत का केक काटे गले में माला पहन के घूम ले, लेकिन आएगा जीरो ही। राजद पहले भी जीरो था अभी जीरो ही रहेगा ।नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है पूरे देश में हम हैं साढ़े 300 सीट पहुंचने वाले हैं जो दो फेज बचा हुआ है उसमें हम लोग 400 पार जाएंगे। अब तो पीके ने भी कहा है कि वह हमारे कोई समर्थक नहीं है लेकिन उन्होंने कहा है कि बीजेपी को पहले से ज्यादा सीट आ सकती है। 

सारण मामले में रोहिणी पर जो मामला दर्ज हुआ है उसे पर शाहनवाज ने कहा सारण मे जिस तरह से मारपीट की शुरू की। राजद ने लाठी तेल पिलाई हुई लाठी ले लेकर वोट के दिन जब देखा कि राजीव प्रताप रूडी जीत रहे हैं वह लोगों को पीटना शुरू किया। इसी रिएक्शन में फायरिंग हुई। यह जांच का विषय है पुलिस जांच करें कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 11:42

पूर्व सीएम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष के 300 सीट जीतने वाले बयान पर कसा तंज, कहा- हार के डर से फ्रस्टेशन में तेजस्वी कर रहे ऐसी बात

पटना - बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के 300 सीट जीतकर इंडी गठबनंधन सरकार बनाने जा रही पर कटाक्ष किया है। आज पटना एयरपोर्ट पर मांझी ने कि कहा हारने वाला कभी कहता है कि हम हार रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वो लोग फ्रस्ट्रेटेड हो गए हैं इसलिए कभी हिंसा का सहारा ले रहे है और तनाव फैला रहे हैं। वही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर मांझी ने कहा वो तो शादी भी किए थे तो हनीमून हेलीकॉप्टर में मनाए थे ,उनका तो यही है। 

वही मांझी ने छपरा घटना को लेकर कहा काफी दुखद घटना है और इसमें खासकर विपक्षी लोग हिंसा फैला रहे हैं , लायन आर्डर ठीक था उसको बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन ये जांच का विषय है जांच हो हम यह मांग करते हैं और जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 10:18

200 सभाएं करने पर तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में काटा केक, मुकेश सहनी भी रहे साथ

पटना : लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकश सहनी का हेलीकॉप्टर के अंदर की गतिविधियां खूब सामने आ रही है। पिछले दिनों मछली रोटी खाते और फिर फल का सेवन करते विडियो सामने आया था। अब केक काटते हुए विडियो सामने आया है। 

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी केक काटते हुए नजर आ रहे है। इसमें केक पर 200 लिखा हुआ है और मुकेश सहनी कह रहे हैं कि आपने 200 सभा कर ली। इस पर तेजस्वी यादव कर रहे हैं कि मुझे तो इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि मैंने 200 सभाएं कर ली है।

फिर तेजस्वी यादव ने केक काटा और कहा कि यह केक बिहार के जनता के नाम से है और हम बिहार के जनता के नाम से ही यह केक काट रहे हैं। तेजस्वी कर रहे है कि नफरत के बाजार को खत्म करेंगे और हम लोग प्यार के बाजार को लाएंगे। हमारी सरकार बनेगी इसी खुशी में केक काटा गया है।  

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 23 2024, 09:32

आज से पटना के मैरीन ड्राइव में 4 दिवसीय ड्रोन शो का होगा आयोजन, गूंजेगा मोदी संग बिहार, 'फिर एक बार मोदी सरकार
पटना : बिहार की राजधानी पटना ने एक अनूठे कार्यक्रम की तैयारी कर ली है। यह तैयारी है बिहार में हुए अब तक के विकास कार्यों की जानकारी देने की। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया पर भले ही प्रचार- प्रसार ने जोर पकड़ ली है। लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिए 'ड्रोन' एक सशक्त माध्यम है, जिसका प्रयोग अब होने जा रहा है। जी हां, देश में अब तक हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा ड्रोन बताएगा। इसके लिए मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी है। समस्त बिहारवासी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं। मोदी जी के द्वारा महिलाओ के उत्थान के कार्यों के कारण महिलाओं में मोदी जी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। पिछले 10 वर्षो मे मोदी जी ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी और बिहारवासियो के बीच इस प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पटना स्थित मैंरीन ड्राइव पर प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जायगा। इस कार्यक्रम के द्वारा बिहार के गौरवपूर्ण इतिहस को भी दर्शाया जायगा। 23 मई सायं 6:15 बजे से पटना के मैंरीन ड्राइव पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक प्रतिदिन सायं 6:15 बजे होगा। इस प्रस्तुति में ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में दिखाई जायेगी विविध कलाकृतियां जो पटना के लोगों का मन मोहित करेंगी। इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नेनो केटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मेनुफेक्चर किया है। प्रत्येक ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है। यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनूठे अंदाज को प्रस्तुत करता है। 26 मई तक मरीन ड्राइव आने वाले सभी दर्शक इस ड्रोन शो के साक्षी बनेंगे। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 14:19

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अंगरक्षकों का किया जा रहा है दुरुपयोग, हम लोग इसकी जांच की मांग करते हैं : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिली सुरक्षा का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।

 छपरा मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। भ्रष्टाचार ही लालू प्रसाद जी का गहना है और जिस तरह का तांडव छपरा में हुआ इन लोगों ने करवाया है। एक-एक बूथ को बार-बार डिस्टर्ब करने और जनता को उकसाने का काम किया है।

सम्राट ने कहा कि इतने अंगरक्षक कैसे इनको मिल गए, किस आधार पर। लालू प्रसाद जी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है। राबड़ी देवी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इसलिए इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 12:44

कांग्रेस अध्यक्ष ने द्वारा पीएम को झूठों का सरदार बताए जाने पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा-अभी से हार के हताशा में मल्लिकार्जुन खड़गे

पटना ; कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता बोलते थे अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि हार का रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं।

चिराग ने कहा कि इनको भी पता चल रहा है कि 5 चरणों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं। हम लोग इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को होने वाले मतदान में हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है।

नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है। धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हार समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में है। अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है। छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा खो देंगे। क्योंकि इनको अपनी हार दिख रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 12:41

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कई जगहों पर बीजेपी ही एनडीए प्रत्याशी को हराने की चल रही चाल

पटना : लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीत चुके है। अब अंतिम दो चरणों के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से ताबड़-तोड़ चुनाव प्रचार किये जा रहे है। साथ-साथ केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे भी किए जा रहे है। वहीं एक-दूसरे के बयान पर तंज कसने का सिलसिला भी जारी है।  

इसी कड़ी में लोक जनशक्ति (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि पांचवें चरण तक 300 से ज्यादा सीट एनडीए जीत चुकी है और छठे साथ में चरण तक 400 से ज्यादा सीट जीतकर हम लोग सरकार बनाने जा रहे तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हाजीपुर से हार के लिए चिराग पासवान को मुबारकबाद। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चिराग पासवान को हरा रहे हैं और कुछ और लोग भी हैं जो उनको हरा रहे हैं।

 

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के भाजपा से निष्कासन पर तेजस्वी यादव ने कहा यह भाजपा की उपेंद्र कुशवाहा जी को हराने की साजिश है। अंदर ही अंदर भाजपा पवन सिंह को मदद कर रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पटना आते हैं तो कुछ खास लोगों को बुलाया जा रहा है रात के अंधेरे में और उन्हें निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी हम लोगों को है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषण सुन लीजिए। थक चुके हैं डर चुके हैं हताश हो चुके हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 21 2024, 19:34

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान : इंडिया गठबंधन 300 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है, एनडीए को 240 सीट आना भी मुश्किल

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 300 सीट जीतकर इंडी गठबंधन केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है। एनडीए को 240 सीट आना भी मुश्किल है। दरअसल तेजस्वी ने यह बयान प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार लालू परिवार पर हमले किए जाने पर दिया है। उन्होंने कहा कि उनको पता है कि इंडिया गठबंधन 300 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की 400 सीट की तो बात छोड़िए 240 मिलना उनको मुश्किल हो रहा है। वहीं उन्होंने छपरा वाली घटना पर कहा कि कुख्यात अपराधी ने गोली चलाई है। तत्काल उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार वालों के साथ पूरा राजद परिवार खड़ा है और उन्हें हम पार्टी की तरफ से आर्थिक सहायता भी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि यह उचित समय नहीं है कुछ कहने का लेकिन समय आने पर इसका जवाब उचित तरीके से दिया जाएगा। जो लोग लाखों से हार रहे हैं वह यह कर रहे हैं। हम इन चीजों का भी ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं। वहीं जब उनसे मीडिया ने पूछा कि सिवान में प्रधानमंत्री ने जय श्री राम का नारा लगाया है। इस पर उन्होंने कहा कि क्या बातें इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। हमारे मन में भी राम है भगवान मन में बैठे हैं। इसमें हमारे लिए कोई चिंता की बात नहीं है ।हमको अपने कर्म पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले आते थे लालू लालू करते थे। अब आने पर तेजस्वी तेजस्वी करते हैं। आप काम की बात करिए 10 साल में क्या दिया अगले 5 साल में क्या देंगे। राजीव प्रताप रूडी के द्वारा सोशल मीडिया पर यह लिखे जाने पर कि आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग हैं समझ जाइए। क्या कहते हैं यह बहुत ही विचित्र बात है। हमने यह भी सुना है कि उन्होंने ऐसा कहा है कि और भी गोलियां चलेगी। पढ़ा लिखा व्यक्ति ऐसा कहता है तो हार की डर से वह विचलित हो चुका हैं। पटना से मनीष प्रसाद